Hindustan Tv 24

Hindustan Tv 24 सच जो आपको जानना जरूरी, आपके विश्वास क? All India News

इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए  #बिजली विभाग को गुमराह, चार युवक गिरफ्तार #बाड़मेर। सोशल मीडिया की होड़ कभी-कभी खतरनाक मोड...
22/08/2025

इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए #बिजली विभाग को गुमराह, चार युवक गिरफ्तार

#बाड़मेर। सोशल मीडिया की होड़ कभी-कभी खतरनाक मोड़ ले लेती है। बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर लूणाराम उर्फ यश उर्फ बाबू तस्कर ने अपने साथियों के साथ मिलकर डिस्कॉम को झूठी सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद करवाई और ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर वीडियो शूट किया। इस वीडियो को एडिट कर 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पर रील के रूप में पोस्ट किया गया।

मामले का खुलासा होने पर डिस्कॉम हरकत में आया और अधिकारियों ने 18 अगस्त को सेड़वा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच में सामने आया कि लूणाराम के मोबाइल से गोविंदराम नामक युवक ने सब-स्टेशन पर फोन कर जंपर में स्पार्किंग होने की झूठी सूचना दी। सूचना पर ड्यूटी पर मौजूद संविदाकर्मी ने बिजली सप्लाई बंद कर दी। इसी दौरान युवकों ने ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर वीडियो शूट किया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद विभाग की छवि धूमिल होने की बात कहते हुए एईएन अनिल विश्नोई ने सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने लूणाराम निवासी शोभाला दर्शन गांव सहित चार युवकों को बीएनएस की धारा 189 में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
#बाबू_तास्कर

19/08/2025

#हवाई_अड्डे वाला #होटल

19/08/2025
13/08/2025

आज #जबलपुर के #मेडिकल #कॉलेज एनाटॉमी डिपार्ट में तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के निर्देश पर जबलपुर #पुलिस द्वारा #देहदान सौंपने वाली आत्माओ को #तिरंगे झंडे में लपेटकर "गार्ड ऑफ ऑनर" दिया गया।इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन महोदय ने बताया कि #संतरामपाल जी #महाराज केवल संत नहीं है आज #भगवान है जो #भारत में इस प्रकार की सेवाएं देकर भारत को नशा मुक्ति, #दहेज मुक्त बनाने जा रहे हैं । इस अवसर पर नरसिंहपुर ,जबलपुर मंडला,गाडरवारा ,कटनी, सिवनी एवं अन्य क्षेत्र की संगत उपस्थित रही।
#न्यूज #जबलपुर #देहदान

08/08/2025

आजकल के साधुओं की प्रेम कथाएं रिलीज होने लग गई हैं
#साधु #बाबा #पाखंडी

08/08/2025

गाँव की सुबह कितनी खूबसूरत होती है! #देशी #राजस्थान #मारवाड़ #गांव

बहन रीना गुर्जर को SBI बैंक में मैनेजर के पद पर चयनित होने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं शिक्षित बेटी विकसित समाज!
08/08/2025

बहन रीना गुर्जर को SBI बैंक में मैनेजर के पद पर चयनित होने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं शिक्षित बेटी विकसित समाज!

मालेगांव विस्फोट मामले में NIA अदालत द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा ...
31/07/2025

मालेगांव विस्फोट मामले में NIA अदालत द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने कल सदन में भी कहा था कि दर्शनशास्त्र के अनुसार हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकते क्योंकि हमारी संस्कृति और हमारी सभ्यता कभी आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देती। लेकिन कांग्रेस के शासन के दौरान, एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए एक शब्दावली गढ़ी गई थी- 'हिंदू आतंकवाद'। हिंदू और आतंक दो विपरीत अवधारणाएं हैं। हिंदू कभी आतंक में विश्वास नहीं करते और हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकते। मेरे लिए - यह अत्यंत संतोष की बात है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने संसद में जो कुछ भी कहा, आज मुंबई की एक अदालत ने भी हिंदू आतंक की अवधारणा को ध्वस्त कर दिया और जो भी 'हिंदू आतंक' के नाम पर आरोपी थे, सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया।

आइसलैंड के समुद्र में स्थित एक छोटे टापू पर बना यह घर दुनिया का सबसे एकांतवासी घर माना जाता है, क्योंकि 4.5 वर्ग किलोमीट...
31/07/2025

आइसलैंड के समुद्र में स्थित एक छोटे टापू पर बना यह घर दुनिया का सबसे एकांतवासी घर माना जाता है, क्योंकि 4.5 वर्ग किलोमीटर के पूरे क्षेत्र में सिर्फ यही एक घर है।

दुबई में स्थापित स्मार्ट सोलर ट्री न केवल मुफ्त वाईफाई और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा प्रदान करते हैं, बल्कि ठंडी छाया भी ...
31/07/2025

दुबई में स्थापित स्मार्ट सोलर ट्री न केवल मुफ्त वाईफाई और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा प्रदान करते हैं, बल्कि ठंडी छाया भी देते हैं। ये पेड़ आधुनिक तकनीक और सुविधा का उत्कृष्ट संयोजन हैं। #दुबई #सोलर #मोबाइल #पेड़ #आधुनिक #सुविधा

 #स्वीडन ने ऐसी सड़कें तैयार की हैं जो चलते हुए  #इलेक्ट्रिक वाहनों को  #वायरलेस चार्ज करती हैं। यह  #तकनीक प्रदूषण मुक्...
31/07/2025

#स्वीडन ने ऐसी सड़कें तैयार की हैं जो चलते हुए #इलेक्ट्रिक वाहनों को #वायरलेस चार्ज करती हैं। यह #तकनीक प्रदूषण मुक्त #भविष्य की दिशा में एक #क्रांतिकारी कदम है।

कलियुग में सतयुग की अनोखी शुरुआत   #कलियुग_में_सतयुग_की_शुरुआत
30/07/2025

कलियुग में सतयुग की अनोखी शुरुआत #कलियुग_में_सतयुग_की_शुरुआत

Address

Jodhpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindustan Tv 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share