
22/08/2025
इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए #बिजली विभाग को गुमराह, चार युवक गिरफ्तार
#बाड़मेर। सोशल मीडिया की होड़ कभी-कभी खतरनाक मोड़ ले लेती है। बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर लूणाराम उर्फ यश उर्फ बाबू तस्कर ने अपने साथियों के साथ मिलकर डिस्कॉम को झूठी सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद करवाई और ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर वीडियो शूट किया। इस वीडियो को एडिट कर 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पर रील के रूप में पोस्ट किया गया।
मामले का खुलासा होने पर डिस्कॉम हरकत में आया और अधिकारियों ने 18 अगस्त को सेड़वा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच में सामने आया कि लूणाराम के मोबाइल से गोविंदराम नामक युवक ने सब-स्टेशन पर फोन कर जंपर में स्पार्किंग होने की झूठी सूचना दी। सूचना पर ड्यूटी पर मौजूद संविदाकर्मी ने बिजली सप्लाई बंद कर दी। इसी दौरान युवकों ने ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर वीडियो शूट किया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद विभाग की छवि धूमिल होने की बात कहते हुए एईएन अनिल विश्नोई ने सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने लूणाराम निवासी शोभाला दर्शन गांव सहित चार युवकों को बीएनएस की धारा 189 में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
#बाबू_तास्कर