
23/04/2025
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राङो की ढाणी, लवेरा खुर्द में परिंडे लगाए गए।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राङो की ढाणी, लवेरा खुर्द के संस्थाप्रधान भगवानाराम ने बताया कि आज विद्यालय प्रबंधन समिति व मानसी कम्प्यूटर संस्थान, जोधपुर के सहयोग से विद्यालय परिसर में चुग्गादान, घोंसले व परिंडे लगाए गए। इस अवसर पर रामधाम के संत श्री भगतीराम, पीईईओ राजेश शर्मा, व्याख्याता चंपालाल खेङापा, सरपंच जेठाराम माचरा, पूर्व सरपंच प्रेमाराम सियोल, हैडकांस्टेबल थानाराम तरङ व शारीरिक शिक्षक विक्रम सियोल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर पिछले वर्ष लगाए परिंडों में प्रतिदिन पानी डालने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन के लिए मानसी कम्प्यूटर संस्थान, जोधपुर के निदेशक नारूराम तरङ द्वारा ईनाम वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पंच धोकलराम, रामनिवास राङ, घेवरराम, पुनाराम, हरकाराम, पांचराम सियोल, जोरा राम, परसाराम तरङ, जेठाराम तरङ, भानाराम, मनोहर सैनी, भंवराराम राङ, लालाराम, मांगाराम तरङ, नेमाराम सैनी, सोमाराम, सहीराम, पुखराज राङ, सुखराम, कुशाल तरङ, रामनिवास सियोल, दिलीप चौधरी आदि ने पक्षियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लिया।