PJS News

PJS News राजनीतिक , सामाजिक और धार्मिक गतिविधियो का सजगत प्रहरी।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राङो की ढाणी, लवेरा खुर्द में परिंडे लगाए गए।राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राङो की ढाणी, लवेरा खुर...
23/04/2025

राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राङो की ढाणी, लवेरा खुर्द में परिंडे लगाए गए।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राङो की ढाणी, लवेरा खुर्द के संस्थाप्रधान भगवानाराम ने बताया कि आज विद्यालय प्रबंधन समिति व मानसी कम्प्यूटर संस्थान, जोधपुर के सहयोग से विद्यालय परिसर में चुग्गादान, घोंसले व परिंडे लगाए गए। इस अवसर पर रामधाम के संत श्री भगतीराम, पीईईओ राजेश शर्मा, व्याख्याता चंपालाल खेङापा, सरपंच जेठाराम माचरा, पूर्व सरपंच प्रेमाराम सियोल, हैडकांस्टेबल थानाराम तरङ व शारीरिक शिक्षक विक्रम सियोल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर पिछले वर्ष लगाए परिंडों में प्रतिदिन पानी डालने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन के लिए मानसी कम्प्यूटर संस्थान, जोधपुर के निदेशक नारूराम तरङ द्वारा ईनाम वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पंच धोकलराम, रामनिवास राङ, घेवरराम, पुनाराम, हरकाराम, पांचराम सियोल, जोरा राम, परसाराम तरङ, जेठाराम तरङ, भानाराम, मनोहर सैनी, भंवराराम राङ, लालाराम, मांगाराम तरङ, नेमाराम सैनी, सोमाराम, सहीराम, पुखराज राङ, सुखराम, कुशाल तरङ, रामनिवास सियोल, दिलीप चौधरी आदि ने पक्षियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लिया।

08/05/2024

बेखौफ अपराधी । लाचार पुलिस।
अपराधी से कांस्टेबल व थानाधिकारी विनती करता दिख रहा है ।
विडियो जोधपुर जिले के खेङापा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है ।

30/05/2023

हिन्दी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आज ही के दिन 1826 में कलकत्ता” में “कानपुर” के रहने वाले वकील पण्डित जुगल किशोर शुक्ल जी ने प्रथम हिन्दी समाचार पत्र “उदन्त मार्तण्ड” का पहला अंक प्रकाशित किया था |

Address

Jodhpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PJS News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PJS News:

Share