सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत

  • Home
  • India
  • Jodhpur
  • सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत

सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत सीरवी समाज की हर न्यूज़ सबसे पहले सही और सटीक न्यूज़ सिर्फ और सिर्फ हमारे वेबसाइट के पेज पर.......... सीरवी समाज की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट‌
(352)

06/10/2025

Live सीरवी स्पोर्ट्स क्लब एवं चैरिटेबल ट्रस्ट (पंजीकृत), मैसूरु* खेल महाकुंभ की पूरी जानकारी ।

*सीरवी समाज के पाँचवें राष्ट्रीय खेल महाकुंभ (2025-2026)*

समग्र उन्नति के लिए चाहिए संतुलनसर्वप्रथम मैं धनतेरस पर्व की बधाई के साथ ही सभी स्वजनों व पाठकों को दीपावली महापर्व की अ...
05/10/2025

समग्र उन्नति के लिए चाहिए संतुलन

सर्वप्रथम मैं धनतेरस पर्व की बधाई के साथ ही सभी स्वजनों व पाठकों को दीपावली महापर्व की अग्रिम शुभकामना देता हूँ। मैं माता महालक्ष्मी से कामना करता हूँ कि वे सभी को स्वस्थ व समृद्ध तथा संस्कारों से....

पढ़े पूरा आलेख निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद👇👇
https://www.seervisamajsampurnbharat.com/article/manoharseervimysuru/

प्रस्तुति :- मनोहर सीरवी सुपुत्र श्री रतनलाल जी राठौड़ जनासनी-साँगावास (कर्नाटक-मैसूर)
पूर्व सम्पादक, सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम

सर्वप्रथम मैं धनतेरस पर्व की बधाई के साथ ही समस्त बन्धुजनों, वरिष्ठ नागरिकों एवं अनुज भाई-बहनों को दीपावली महापर्....

चेन्नई/तांबरम: सीरवी समाज ट्रस्ट, तांबरम (चेन्नई) द्वारा आयोजित 'नवरात्रि महोत्सव' का भव्य आयोजन दिनांक 1 अक्टूबर, बुधवा...
03/10/2025

चेन्नई/तांबरम: सीरवी समाज ट्रस्ट, तांबरम (चेन्नई) द्वारा आयोजित 'नवरात्रि महोत्सव' का भव्य आयोजन दिनांक 1 अक्टूबर, बुधवार को अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और उल्लास के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

पूरे दस दिनों तक मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। समाज के सदस्यों ने माता रानी की भक्ति और आराधना में बढ़-चढ़कर भाग लिया। नवरात्रि का शुभारंभ 23 सितंबर को कलश स्थापना और ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ हुआ था।
प्रतिदिन सायंकाल आरती के उपरांत गरबा-डांडिया का आयोजन किया गया। अनेक सदस्यों ने फलाहार को प्रसाद के रूप में वितरित कर पुण्य लाभ कमाया, वहीं महिलाओं ने समाज की समस्त कन्याओं की पूजा कर उन्हें भोजन करवाया। महिलाओं ने अपनी बचत राशि से नवरात्रि पर्व के अवसर पर मंदिर ट्रस्ट को एक फ्रीज भेंट किया। युवाओं ने मिलकर सामुहिक सहयोग से नवरात्रि के अंतिम दिवस पर महा प्रसादी का आयोजन रखा।
समाज ट्रस्ट की ओर से नवरात्रि के उपलक्ष्य में अखंड उपवास रखने वाले समस्त तपस्वियों का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें कैर, मैथी और पापड़ से उपवास खुलवाया गया। तांबरम ट्रस्ट के सह सचिव मांगीलाल चोयल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस वर्ष के महोत्सव में समाज के लोगों और आस-पास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं की उपस्थिति पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रही, जो उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक है।

30/09/2025

सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट लिंगराजपुरम बैंगलोर होम अष्टमी कार्यक्रम बेंगलुरु से

26/09/2025

LIVE 👉 टी दासहरली BANGALORE भंजन सन्ध्या प्रोग्राम. 🔥🚩

26/09/2025

सीरवी सेवा संघ लिंगराजपुरम ट्रस्ट नवरात्रि पंचम दिवस कथा वाचक संत (श्री सरवन राम बापूजी महाराज जोधपुर ) बैंगलोर से लाइव

आज हमारा सीरवी समाज, कई दशकों से तमिलनाडु की इस पावन भूमि को अपनी कर्मभूमि मानकर, यहां के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण और स...
24/09/2025

आज हमारा सीरवी समाज, कई दशकों से तमिलनाडु की इस पावन भूमि को अपनी कर्मभूमि मानकर, यहां के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण और सहयोग की भावना से निवास कर रहा है। हमने इस भूमि को अपनी मातृभूमि के समान स्नेह दिया है और यहां के सांस्कृतिक ताने-बाने के साथ स्वयं को आत्मसात किया है। किंतु, समय के साथ कुछ ऐसी समस्याएं हमारे समक्ष उभर रही हैं, जिन पर तमिलनाडु सीरवी महासभा को गहन विचार-विमर्श करने की आवश्यकता है। हमारी सबसे बड़ी चिंता हमारे बंधुओं के अंतिम संस्कार से जुड़ी है। जब हमारे समाज के किसी प्रियजन का निधन होता है और उनका देहांत इसी कर्मभूमि पर होता है, तो हम उन्हें यहीं की मिट्टी में दफनाते हैं। वर्तमान परिस्थितियों और संवेदनाओं को देखते हुए, हमें यह महसूस हो रहा है कि हमारे समाज को तमिलनाडु में एक अलग श्मशान भूमि की नितांत आवश्यकता है। जब हम किसी अंतिम यात्रा में सम्मिलित होते हैं, तो यह पीड़ादायक अहसास होता है कि हमारे समाज के लिए एक अलग, सम्मानजनक स्थान नहीं है। जिस प्रकार वर्तमान में हमें यहां के लोगों के साथ अंतिम संस्कार की क्रियाएं करनी पड़ती हैं, वह दृश्य देखकर यह विचार मन में आता है कि अग्नि संस्कार (अग्नि डाग) ही अधिक उचित और सम्मानजनक मार्ग है।

इस संदर्भ में, सीरवी समाज मनली द्वारा की गई पहल अत्यंत सराहनीय और अनुकरणीय है, जिसने सामूहिक प्रयासों से इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हमें भी इसी प्रकार की सामूहिक चेतना और एकजुटता के साथ आगे बढ़ना होगा। हमारा विनम्र सुझाव है कि तमिलनाडु के अन्य क्षेत्रों की संस्थानों के सामुहिक सहयोग एवं मिलकर इस पवित्र कार्य के लिए सरकारी नियमों के अनुसार भूमि आवंटित करा सकते हैं, जिससे हमारे समुदाय को भी एक गरिमामय अंतिम आश्रय प्राप्त हो सके।

अतः यह हमारा विनम्र निवेदन है कि दक्षिण भारत में तमिलनाडु सीरवी महासभा,सहित हैदराबाद महासभा, बेंगलोर महासभा के साथ अन्य प्रांतीय महासभा को भी इस गंभीर विषय पर विचार करना चाहिए और हमारे समाज के लिए एक पृथक श्मशान घाट की व्यवस्था हेतु आवश्यक कदम उठाए, ताकि हमारे पूर्वजों को उनकी कर्मभूमि पर भी पूरे रीति-रिवाजों और सम्मान के साथ विदाई दी जा सके।

*प्रस्तुति :- प्रेमाराम मुलेवा सीरवी*

https://www.seervisamajsampurnbharat.com/article/अंतिम-संस्कार-हो-सम्मान-स/

चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु के अनेक शहरों से आई टीमों के जोश और जुनून के बीच, सीरवी स्पोर्ट्स चेन्नई ने अपनी असाधारण खे...
23/09/2025

चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु के अनेक शहरों से आई टीमों के जोश और जुनून के बीच, सीरवी स्पोर्ट्स चेन्नई ने अपनी असाधारण खेल भावना और अद्भुत कौशल का परिचय देते हुए सीरवी समाज शमशाबाद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्मैशिंग प्रतियोगिता की चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। यह वार्षिक आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का एक जीवंत प्रतीक बन गया है।
इस गौरवशाली प्रतियोगिता में, सीरवी स्पोर्ट्स चेन्नई ने अपनी शानदार जीत के साथ विजेता का ताज पहना, वहीं मैसूर की टीम ने उपविजेता का स्थान प्राप्त कर अपने दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली चेन्नई वॉलीबॉल किंग्स ने भी सराहनीय प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।
यह विजय केवल एक टीम की नहीं, बल्कि "खेलेगा सीरवी, जीतेगा सीरवी" के उस नारे की है, जिसे सीरवी समाज ने अपनी खेल भावना से सच कर दिखाया है। सीरवी स्पोर्ट्स चेन्नई की इस विजय में जिन खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, उनके नाम इस प्रकार हैं:
* सुनील सुपुत्र पेमारामजी लचेटा, अय्यापातांगल
* रोहित सुपुत्र कालूरामजी हाम्बड़, एम.जी.आर. नगर
* ललित सुपुत्र दिलीपजी चोयल, एम.जी.आर. नगर
* भरत दिलीपजी सिंदड़ा, नेसापाक्कम
* ललित कालूरामजी परिहारिया, पोरूर
* दिनेश भावरलालजी गहलोत, पराणीपुत्तुर
* नरेश मालारामजी हाम्बड़, पोरूर
* महेंद्र कोनारामजी गहलोत, रामपुरम
इस गौरवमयी जीत पर सीरवी समाज ने टीम को हार्दिक बधाई देते हुए कहा, "आप सभी ने बेहतरीन खेल भावना और समर्पण का परिचय दिया है। आपकी यह विजय सामाजिक भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। आप सभी पर हमें गर्व है!

प्रस्तुति: सुनील लचेटा, अय्यापातांगल
सहयोगी सदस्य- सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम

https://www.seervisamajsampurnbharat.com/news/खेल-और-सौहार्द-का-संगम-राष/

23/09/2025

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार उमांसी लांबा ने एक इंटरव्यू में *सीरवी समाज पर टिप्पणी की,* जिससे विवाद खड़ा हो गया है। एक व्यक्ति ने एक वीडियो के माध्यम से लांबा जाट के बयान का खंडन करते हुए कहा कि लांबा ने सीरवी समाज को जाट समाज से निकला हुआ बताया, जो कि "पूरी तरह से गलत" है।

वीडियो में, व्यक्ति ने सीरवी समाज के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि यह समुदाय गुजरात के पास खारिया खाबड़ क्षेत्र में रहने वाले चौहान, सोलंकी, परमार और परिहार वंशीय राजपूतों से आया है। उन्होंने बताया कि ये राजपूत जालौर के राजा कानड़ देव के साथ मिलकर सोमनाथ मंदिर को लूटने वाले अलाउद्दीन खिलजी के सैनिकों को हराने में सफल रहे थे।

​व्यक्ति ने उमांसी लांबा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और जिस भी न्यूज़ चैनल पर यह इंटरव्यू प्रसारित हुआ है, उसे हटाने का अनुरोध किया है। उन्होंने इस बयान को किसी भी समुदाय के लिए मानहानिकारक और भारतीय कानून के खिलाफ बताया।

बेंगलुरु। खेल और सौहार्द की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए सीरवी समाज द्वारा आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हाल ही मे...
23/09/2025

बेंगलुरु। खेल और सौहार्द की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए सीरवी समाज द्वारा आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हाल ही में भव्य समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों को रोमांचक और यादगार मुकाबले देखने को मिले। टूर्नामेंट का सफल संयोजन रमेश जी, रतन जी और राकेश भाई ने किया, जिनके कुशल प्रबंधन की हर तरफ प्रशंसा हुई। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए समाज के कई वरिष्ठ और सम्मानित सदस्य उपस्थित थे, जिनमें सीरवी स्पोर्ट्स क्लब बेंगलुरु के अध्यक्ष सुरेश सैणचा, उपाध्यक्ष अब्बाराम सानपुरा और सचिव ढगलाराम लचेटा प्रमुख थे।

मैदान पर, सभी टीमों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता। सेमीफाइनल में टी. दासहरली ने केंगेरी को शिकस्त दी, जबकि के.आर. पुरम ने होसकोटे को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल का बहुप्रतीक्षित मुकाबला टी. दासहरली और के.आर. पुरम के बीच खेला गया, जहाँ दोनों टीमों ने अपनी पूरी जान लगा दी। अंततः, टी. दासहरली टीम ने अपनी असाधारण खेल भावना का परिचय देते हुए जीत का परचम लहराया। टीम के कप्तान मुकेश ने अपने निर्णायक प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई और 'फाइनल के नायक' का खिताब अपने नाम किया।
विजयी और उपविजेता टीमों को भव्य मोमेंटो और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिसने खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना कर दिया।

विजेता टीम के कप्तान मुकेश ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "यह जीत हमारे सामूहिक प्रयास और एकजुटता का परिणाम है। ऐसे टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं।"
उपविजेता टीम के एक खिलाड़ी ने कहा, "खिताब न जीत पाने के बावजूद, यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हम फाइनल तक पहुँचे। इस टूर्नामेंट ने हमें बहुमूल्य अनुभव दिया है।"

एक सम्मानित दर्शक ने समाज के लिए ऐसे आयोजनों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "इस तरह के आयोजन समाज में एकता, खेल भावना और आपसी भाईचारे को सुदृढ़ बनाते हैं, और युवाओं को आगे बढ़ने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करते हैं।" यह रिपोर्ट क्रिकेट के प्रति सीरवी समाज के जुनून और आपसी सद्भाव की भावना को दर्शाती है।

प्रस्तुति- मादुराम सानपुरा ( बेंगलोर )
सहयोगी सदस्य: सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम

बेंगलुरु। खेल और सौहार्द की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए सीरवी समाज द्वारा आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का ह.....

23/09/2025

दीवान श्री हरिदासजी स्मारक ट्रस्ट महेश्वर का सीधा प्रसारण देखे

प्रतापगढ़ की माटी की बेटी, निर्मा वक्तारामजी भायल, ने कड़ी मेहनत और लगन से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर क...
23/09/2025

प्रतापगढ़ की माटी की बेटी, निर्मा वक्तारामजी भायल, ने कड़ी मेहनत और लगन से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर का पद हासिल कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि संपूर्ण प्रतापगढ़ गाँव और समाज का गौरव बढ़ाया है।

उनकी यह उपलब्धि नारी शक्ति का अनुपम उदाहरण है और यह दर्शाती है कि दृढ़ संकल्प और अथक परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

निर्मा की सफलता उन सभी बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो शिक्षा और करियर में आगे बढ़कर नए कीर्तिमान स्थापित करना चाहती हैं। यह संपूर्ण समाज के लिए हर्ष का विषय है और सभी की ओर से निर्मा को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएँ।
आई माताजी का आशीर्वाद उन पर सदैव बना रहे, और वे इसी लगन व मेहनत से सफलता की नई ऊंचाइयों को छूती रहें।

Address

Aai Mata Temple, Banar Road
Jodhpur
342001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत:

Share