21/02/2023
नोखा नागरिक संघ, कोलकाता ने नापासर को हरा कर जीता मरुधर क्रिकेट टूर्नामेंट
नोखा नागरिक संघ, कोलकाता की टीम ने आज FC ग्राउंड साल्टलेक, कोलकाता में खेले गये फाइनल मैच में ज़बर्दस्त प्रदर्शन करते हुए नापासर की टीम को 60 रनों से हरा कर मरुधर क्रिकेट टूर्नामेंट जीतते हुए एक नया आयाम स्थापित किया व इतिहास रचा। मरुधर क्रिकेट टूर्नामेंट यहाँ एफसी ग्राउंड कोलकाता में 13 से 20 फ़रवरी तक खेला गया। मरुधर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच नोखा वर्सेस नापासर के मध्य खेला गया जिसमें नोखा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पीछा करते हुए नापासर की टीम 123 रन ही बना पाई और नोखा की टीम 60 रन के बड़े अंतराल से विजय रही | फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच नोखा के जगदीश देवड़ा रहे और मैन ऑफ द सीरीज नोखा के कप्तान ललित मूंदड़ा रहे |
नोखा नागरिक संघ के कोषाध्यक्ष प्रकाश बोहरा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में नोखा, नापासर, मगरा, श्री डूंगरगढ़, सरदारशहर व लायंस क्लब की कुल छह टीमों ने भाग लिया। नोखा नागरिक संघ के मंत्री संतोष राठी ने बताया कि नोखा क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों - ललित मुँधडा - कप्तान, अमन चाँडक - उपकप्तान, मोहित बजाज, दीपक पारीक, माखन बाहेती, श्री गोपाल चाँडक, शशिमोहन राठी, जगदीश देवड़ा, केशव चाँडक, महीराम बिश्नोई, सुरेंद्र जोशी, प्रवीण प्रताणी, दीपक राठी व पीयूष मालानी ने टूर्नामेंट के सभी मैचों में अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। नोखा नागरिक संघ के अध्यक्ष अशोक पारीक ने इस जीत पर सभी नोखा प्रवासियों को बधाई दी व बताया कि नोखा की टीम के लिए खिलाड़ियों के सेलेक्शन से लेकर फाइनल जीतने तक के सफ़र में मरुधर टूर्नामेंट के लिए बनी टीम एनएनएस के प्रकाश गट्टानी, प्रमोद बागड़ी, गजू मुँधड़ा, राजू झँवर, प्रकाश मालानी, किशन राठी, मनीष राठी, शैलेश चाण्डक, दीपक मंत्री सहित सभी नोखा प्रवासियों का सराहनीय सहयोग रहा।