खबर खास TV

खबर खास TV हर खबर पर खास नजर पहुंचे आप तक
(2)

01/11/2025

हनुमान बाल अखंड कथा - आज कथा का तीसरा दिन l

श्री हनुमंत बाल अखंड पाठ का आयोजन 27 अक्टूबर से किया गया था, जिसके तहत 29 अक्टूबर को भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी। अब 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक गाँव भरान, जिला रोहतक (हरियाणा) में संत श्री रघुवंशी जी द्वारा हनुमान बाल अखंड कथा का आयोजन किया जा रहा है। आज इस पवित्र आयोजन का तीसरा दिन है।

कथा के बाद भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। आप सभी को इस पवित्र आयोजन में शामिल होने के लिए हार्दिक आमंत्रण है।
#हनुमान_कथा #हनुमान_बाल_अखंड_कथा #रोहतक_हरियाणा #भक्ति_भाव #आध्यात्मिक_आयोजन #हनुमान_भक्त #कथा_के_तीसरे_दिन #संत_रघुवंशी_जी #भंडारा_आयोजन #पवित्र_आयोजन #आमंत्रण

01/11/2025

पंडोह लाइव:- जिला मंडी के दयोड गांव में फिर से धंसी जमीन, तीसरी बार फिर पड़ा विशालकाय गड्डा, आसपास के घरों को फिर बना खतरा

01/11/2025

जोगिंदर नगर (नेर) की साल्वी हिमाचल पुलिस भर्ती में तीसरा स्थान हासिल कर मचा रही हैं धूम, आप जरूर सुनें उनकी बातें।

01/11/2025

जोगिंदर नगर (मसौली) की मनीषा चौहान हिमाचल पुलिस भर्ती में टॉप करने के बाद क्या बोली आप जरूर सुने । इनका ओवर ऑल में पहला स्थान है।

31/10/2025

हनुमान बाल अखंड कथा - आज कथा का दूसरा दिन

श्री हनुमंत बाल अखंड पाठ का आयोजन 27 अक्टूबर से किया गया था, जिसके तहत 29 अक्टूबर को भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी। अब 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक गाँव भरान, जिला रोहतक (हरियाणा) में संत श्री रघुवंशी जी द्वारा हनुमान बाल अखंड कथा का आयोजन किया जा रहा है। आज इस पवित्र आयोजन का दूसरा दिन है।

कथा के बाद भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। आप सभी को इस पवित्र आयोजन में शामिल होने के लिए हार्दिक आमंत्रण है।

30/10/2025
30/10/2025

हनुमान बाल अखंड कथा - आज से कथा का आयोजन

श्री हनुमंत बाल अखंड पाठ का आयोजन 27 अक्टूबर से किया गया था, जिसके तहत 29 अक्टूबर को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। अब आज से यानी 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक गाँव भरान, जिला रोहतक (हरियाणा) में संत श्री रघुवंशी जी द्वारा हनुमान बाल अखंड कथा का आयोजन किया जा रहा है।

कथा के बाद भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। आप सभी को इस पवित्र आयोजन में शामिल होने के लिए हार्दिक आमंत्रण है।

29/10/2025

लायंस क्लब धर्मशाला ने जोगिंद्रनगर में वितरित किए 200 कंबल

जोगिंद्रनगर — लायंस क्लब धर्मशाला 321D ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह जोगिंद्रनगर में एक पहल माउंटेन सेवा समिति के सौजन्य से उपमंडल के बरसात से प्रभावित, बेसहारा, गरीब और जरूरतमंद लोगों को 200 कंबल वितरित किए।

इस अवसर पर क्लब के चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष सुनील मनोचा ने बताया कि एक पहल माउंटेन सेवा समिति जोगिंद्रनगर के अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने लायंस क्लब धर्मशाला से संपर्क कर बरसात से हुए भारी नुकसान की जानकारी दी थी। कई लोगों के घर तबाह हो गए, जमीन बह गई और अनेक लोग बेघर हो गए।

उन्होंने बताया कि क्लब ने पहले चरण में जिला चंबा के तीसा, भजराडू और सलूनी क्षेत्रों में आपदा राहत सामग्री — लगभग 800 कंबल और 150 टेंट — वितरित किए थे। दूसरे चरण में जोगिंद्रनगर में 200 कंबल वितरित किए गए। सुनील मनोचा ने आश्वासन दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो क्लब आगे भी जोगिंद्रनगर क्षेत्र में आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए तत्पर रहेगा।

उन्होंने बताया कि लायंस क्लब धर्मशाला, जिसकी स्थापना 1982 में हुई थी, समाज के हर वर्ग की सहायता के लिए समर्पित है। क्लब ने अब तक गरीब छात्राओं को कटिंग-टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर और कंप्यूटर की निःशुल्क ट्रेनिंग देकर करीब 10,000 छात्राओं को रोजगार उपलब्ध करवाया है। इसके अलावा क्लब पिछले 22 वर्षों से सिविल अस्पताल धर्मशाला के सहयोग से प्लास्टिक सर्जरी शिविर आयोजित कर 1300 जरूरतमंदों की निःशुल्क सर्जरी करवा चुका है।

इस अवसर पर एक पहल माउंटेन सेवा समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी जीवन ठाकुर ने लायंस क्लब धर्मशाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब ने एक कॉल पर ही लोगों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया, जो समाजसेवा की सच्ची मिसाल है। उन्होंने आग्रह किया कि जोगिंद्रनगर में भी लायंस क्लब की एक शाखा खोली जाए ताकि क्षेत्र की बेटियों और युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।

कार्यक्रम में लायंस क्लब धर्मशाला के अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह धीमान, महासचिव नसीब सिंह पठानिया, कोषाध्यक्ष प्रजेश मली, पूर्व अध्यक्ष ब्रिज किशोर शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष सुभाष वर्मा, और विभिन्न पंचायतों के प्रधान एवं उपप्रधान उपस्थित रहे।

28/10/2025

उड़ उड़ जाए हनुमान, मुझे श्री राम से मिला दो रे - संत राघुवंशी जी

ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर के संत श्री राघुवंशी जी ने अपने भजन से सबके दिलों पर छाप छोड़ी है। उनका गाया हुआ भजन "उड़ उड़ जाए हनुमान, मुझे श्री राम से मिला दो रे" हर किसी को राम और हनुमान की भक्ति में डूबने पर मजबूर कर देता है।

28/10/2025

बिलासपुर के इतिहास को जीवंत बना गया 'चल मेरी जिंदे नई दुनिया बसाणी', शिवा गुरुकुल के विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने जीता सबका दिल

शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, झंडूत्ता के विद्यार्थियों ने बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) के प्रसिद्ध लोकगीत ‘चल मेरी जिंदे नई दुनिया बसाणी’ की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। यह गीत उस समय की वेदना को दर्शाता है जब पुराना बिलासपुर नगर पानी में डूब गया था और लोगों को अपना सब कुछ छोड़कर नई जिंदगी बसानी पड़ी थी।

Address

Joginder Nagar
175016

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबर खास TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खबर खास TV:

Share