29/10/2025
लायंस क्लब धर्मशाला ने जोगिंद्रनगर में वितरित किए 200 कंबल
जोगिंद्रनगर — लायंस क्लब धर्मशाला 321D ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह जोगिंद्रनगर में एक पहल माउंटेन सेवा समिति के सौजन्य से उपमंडल के बरसात से प्रभावित, बेसहारा, गरीब और जरूरतमंद लोगों को 200 कंबल वितरित किए।
इस अवसर पर क्लब के चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष सुनील मनोचा ने बताया कि एक पहल माउंटेन सेवा समिति जोगिंद्रनगर के अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने लायंस क्लब धर्मशाला से संपर्क कर बरसात से हुए भारी नुकसान की जानकारी दी थी। कई लोगों के घर तबाह हो गए, जमीन बह गई और अनेक लोग बेघर हो गए।
उन्होंने बताया कि क्लब ने पहले चरण में जिला चंबा के तीसा, भजराडू और सलूनी क्षेत्रों में आपदा राहत सामग्री — लगभग 800 कंबल और 150 टेंट — वितरित किए थे। दूसरे चरण में जोगिंद्रनगर में 200 कंबल वितरित किए गए। सुनील मनोचा ने आश्वासन दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो क्लब आगे भी जोगिंद्रनगर क्षेत्र में आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए तत्पर रहेगा।
उन्होंने बताया कि लायंस क्लब धर्मशाला, जिसकी स्थापना 1982 में हुई थी, समाज के हर वर्ग की सहायता के लिए समर्पित है। क्लब ने अब तक गरीब छात्राओं को कटिंग-टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर और कंप्यूटर की निःशुल्क ट्रेनिंग देकर करीब 10,000 छात्राओं को रोजगार उपलब्ध करवाया है। इसके अलावा क्लब पिछले 22 वर्षों से सिविल अस्पताल धर्मशाला के सहयोग से प्लास्टिक सर्जरी शिविर आयोजित कर 1300 जरूरतमंदों की निःशुल्क सर्जरी करवा चुका है।
इस अवसर पर एक पहल माउंटेन सेवा समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी जीवन ठाकुर ने लायंस क्लब धर्मशाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब ने एक कॉल पर ही लोगों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया, जो समाजसेवा की सच्ची मिसाल है। उन्होंने आग्रह किया कि जोगिंद्रनगर में भी लायंस क्लब की एक शाखा खोली जाए ताकि क्षेत्र की बेटियों और युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
कार्यक्रम में लायंस क्लब धर्मशाला के अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह धीमान, महासचिव नसीब सिंह पठानिया, कोषाध्यक्ष प्रजेश मली, पूर्व अध्यक्ष ब्रिज किशोर शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष सुभाष वर्मा, और विभिन्न पंचायतों के प्रधान एवं उपप्रधान उपस्थित रहे।