25/08/2025
मोक्षधाम शान्तिवन द्रोबड़ी घाट पिपली* का जल्दी ही शुरू होगा निर्माण कार्य
जोगिन्दरनगर ( पिपली ) :- उपमंडल की ग्राम पंचायत पिपली में *मोक्षधाम शान्तिवन द्रोबड़ी घाट पिपली* का निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू कर दिया जायेगा ! यह जानकारी पंचायत पिपली के गाँव ढ़गौण से संबंध रखने वाले एवं सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत भूपिन्द्र पाल ठाकुर ने दी ! उन्होने बताया कि मोक्षधाम के निर्माण के लिए लगभग *20 लाख* रूपये की लागत का प्राक्कलन तैयार किया गया है , जिसमें सभी सुविधाएँ शामिल होंगी ! इस मोक्षधाम में गाँव सलेरा -1 , सलेरा -2 , ढ़गौण , कनेहड़ , पिपली -1 , पिपली-2 व बढ़ू शामिल हैं ! उन्होने बताया कि मोक्षधामी कमेटी का गठन भी शीघ्र कर दिया जायेगा ! मोक्षधाम निर्माण कार्य के लिए कुछ दानी सज्जनों ने सहयोग राशि दान की है !
*दानदाताओं की सूची :-
01. भूपिन्द्र पाल ठाकुर ( ढ़गौण )- 100000 रूपये !
02. अर्जुन सिंह ( सलेरा )- 11000 रूपये !
03. हरिराम ( सलेरा )- 10000 रूपये !
04. रोशन लाल ( कनेहड़ ) -21000 रूपये !
05. करणवीर ( बढ़ू )-21000 रूपये !
06. नेत्र सिंह वर्मा ( बढ़ू ) - 11000 रूपये !
07. अमर चन्द ( पिपली ) - 11000 रूपये !
08. राजेश कुमार ( सलेरा ) - 11000 रूपये !
09. खेम सिंह ( सलेरा ) - 5000 रूपये !
10. गौरी दत्त ( ढ़गौण ) - 5000 रूपये !
11. कांशी राम ( ढ़गौण ) - 5000 रूपये !
12. तुलसी राम ( पिपली ) - 5000 रूपये !
13. भूमि सिंह ( सलेरा ) - 5000 रूपये !
उन्होने बताया कि अन्य लोगों ने भी सहयोग राशि देने की बात कही है ! भूपिन्द्र पाल ठाकुर ने सभी दानी सज्जनों से अपील की है कि वो इस पुण्य कार्य में भाग लें व मोक्षधाम निर्माण कार्य के लिए अपना सहयोग दें ! उन्होने कहा कि मोक्षधाम एक ऐसा स्थान है जंहा पर अंतिम संस्कार किया जाता है ! मोक्षधाम का निर्माण कार्य करवाना और इसमें सहयोग देना एक पुण्य कार्य है ,जो न केवल एक महत्वपूर्ण सेवा है , बल्कि धर्म और समाज के प्रति एक महत्वपूर्ण योगदान भी है !