Himachal Live TV

Himachal Live TV Mandi News & Media
(1)

गांव तैंण के प्रसिद्ध पंडित शेष राम जी का निधन भगवान उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें
17/10/2025

गांव तैंण के प्रसिद्ध पंडित शेष राम जी का निधन
भगवान उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें

कल 18 अक्टूबर शनिवार से होगा चौंतडा् के खेल मैदान में राज्य स्तरीय पंचायत क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज सुप्रसिद्ध ज्योतिष...
17/10/2025

कल 18 अक्टूबर शनिवार से होगा चौंतडा् के खेल मैदान में राज्य स्तरीय पंचायत क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज सुप्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित कैप्टन लेखराज शर्मा करेंगे शुभारंभ💐💐 अलग-अलग जगहों से क्रिकेट टीमें में दिखाएंगे अपना दमखल
shiv Walia

16/10/2025
16/10/2025

राजधानी दिल्ली
प्रेमी ने ली प्रेमिका की जान

विकसित भारत मिशन थीम के अंतर्गत कॉलेज स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न राजकीय महाविद्यालय लड़ भडोल में “विकसित भारत मिशन” थीम के...
15/10/2025

विकसित भारत मिशन थीम के अंतर्गत कॉलेज स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न

राजकीय महाविद्यालय लड़ भडोल में “विकसित भारत मिशन” थीम के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. मुनीष ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंतर्गत समाजशास्त्र विभाग तथा संगीत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता, एकल गान, समूह गान तथा समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनके संयोजक प्रो. संगीता एवं प्रो. अनीता रहीं। भाषण प्रतियोगिता में पल्लवी ने प्रथम स्थान तथा फरहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समूह गान प्रतियोगिता में आसिफ एवं ग्रुप ने प्रथम स्थान तथा मुस्कान एवं ग्रुप ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
एकल गान प्रतियोगिता में साहिल तथा आरती ने क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में कोमल एवं ग्रुप ने प्रथम स्थान तथा आरती एवं ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खेलकूद गतिविधियों के अंतर्गत बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिनके संयोजक प्रो. संजीव रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में रिशांत ने प्रथम स्थान तथा राजीव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. मुनीष ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में टीम भावना, प्रतिस्पर्धात्मक योग्यता तथा सर्वांगीण विकास की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे “विकसित भारत मिशन” की भावना को जीवन में आत्मसात करें। कार्यक्रम का संचालन छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक किया गया तथा अंत में संयोजकों ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

आज समीरपुर में धूमल संग मिलने पहुंचे ठाकुर गुलाब सिंह व मेघना ठाकुर
15/10/2025

आज समीरपुर में धूमल संग मिलने पहुंचे ठाकुर गुलाब सिंह व मेघना ठाकुर

लडभड़ोल में 108 एम्बुलेंस में गुंजी किलकारियां, महिला ने दिया बेटी को जन्मलडभड़ोल,15,अक्टूबर (लक्की शर्मा) लडभड़ोल क्षेत्र ...
15/10/2025

लडभड़ोल में 108 एम्बुलेंस में गुंजी किलकारियां, महिला ने दिया बेटी को जन्म

लडभड़ोल,15,अक्टूबर (लक्की शर्मा)

लडभड़ोल क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस सेवा एक बार फिर गर्भवती महिला के लिए वरदान साबित हुई। एम्बुलेंस कर्मियों ने अपनी सूझबूझ के चलते एम्बुलेंस में एक सफल डिलीवरी करवाकर माँ और नवजात शिशु को नया जीवन दिया है। इस मानवीय कार्य के लिए एम्बुलेंस के कर्मचारियों की पूरे क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। जानकारी के अनुसार, बीती देर रात 12 बजे 108 एम्बुलेंस सेवा को एक आपातकालीन कॉल आई। सूचना मिलते ही लडभड़ोल से एम्बुलेंस टीम मात्र 15 मिनट के भीतर पंडोल गाँव के पास मरीज तक पहुँच गई। गर्भवती महिला जिसकी पहचान झारखंड निवासी सूचित की पत्नी तनुजा देवी के रूप में हुई है। प्रसव पीड़ा से बुरी तरह तड़प रही थी और उसकी हालत लगातार बिगड़ रही थी। अस्पताल ले जाते समय महिला की स्थिति को देखते हुए 108 एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी आशुतोष कुमार और पायलट रवि राणा ने स्थिति की गंभीरता को समझा। उन्होंने बिना समय गंवाए अपने प्रशिक्षण का उपयोग करते हुए चलती एम्बुलेंस में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया। उनके अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। सफल प्रसव के तुरंत बाद जच्चा और बच्चा दोनों को सुरक्षित सिविल अस्पताल लडभड़ोल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उनकी जांच की। अस्पताल के अनुसार माँ और नवजात शिशु दोनों की हालत सामान्य और स्थिर है। ईएमटी आशुतोष कुमार और पायलट रवि राणा के इस साहसिक और सराहनीय कार्य ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में 108 एम्बुलेंस सेवा जीवनदायिनी है।

दीपावली के उपलक्ष पर रविवार को लड़भडोल बाजार खुला रहेगा l यह जानकारी व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र सोनी एवं महासचिव अरु...
15/10/2025

दीपावली के उपलक्ष पर रविवार को लड़भडोल बाजार खुला रहेगा l यह जानकारी व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र सोनी एवं महासचिव अरुण कुमार सूद ने दी l

राजेश राणा जी को हिमाचल लाईव टीवी की ओर से जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं🎂🎂🎂🎂🌹🌹🌹🌹
15/10/2025

राजेश राणा जी को हिमाचल लाईव टीवी की ओर से जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं🎂🎂🎂🎂🌹🌹🌹🌹

मंगलवार को थाना जोगिंदर नगर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई ...
15/10/2025

मंगलवार को थाना जोगिंदर नगर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। संवाददाता शिव वालिया जोगिंदर नगर/ बैजनाथ💐💐💐
पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया तथा उनके कब्जे से कुल **08.46 ग्राम चिट्टा (हेरोइन)** बरामद किया गया है।
जानकारी देते हो थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि इस संबंध में थाना जोगिंदर नगर में **एफ.आई.आर. नं. 175/25 दिनांक 14-10-2025, धारा 21 व 29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम** के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
**गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम व पते इस प्रकार हैं:**1️⃣ **विभोर शर्मा** *गांव एवं डाकघर ध्रुवल**, तहसील **जोगिंदर नगर**, जिला **मंडी (हि.प्र.)**, आयु **32 वर्ष**।
2️⃣ **नीतीश कुमार**, निवासी **गांव ग्रोडू, वार्ड नं. 3**, डाकघर एवं तहसील **जोगिंदर नगर**, जिला **मंडी (हि.प्र.)**, आयु **35 वर्ष**।
थाना जोगिंदर नगर पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और इस दिशा में सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जनता से अपील करती है कि नशे से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें ताकि समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके।

14/10/2025

हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लड़भडोल में TALLENTEX परीक्षा का सफल आयोजन

Address

Ladbharol
Joginder Nagar
175016

Telephone

+918351874524

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Live TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal Live TV:

Share