Himachal Live TV

Himachal Live TV Mandi News & Media
(2)

🌹ॐ जय माँ चामुण्डा भगवती ॐ मूल मंदिर मसेरन🌹*जरूरी सूचना***सर्व जनता व हारूओ को सूचित किया जाता है की माँ चामुंडा भगवती क...
25/08/2025

🌹ॐ जय माँ चामुण्डा भगवती ॐ मूल मंदिर मसेरन🌹

*जरूरी सूचना***सर्व जनता व हारूओ को सूचित किया जाता है की माँ चामुंडा भगवती की *जाग होम* माँ के आदेशा अनुसार माँ चामुण्डा भगवती मूल मंदिर मसेरन में प्राचीन प्रथा के अनुसार दिनाँक 27-08-2025 बुधवार को रात्री की जाग की जाएगी और रात को जागरण किया जायेगा और दिनाँक 28-08-2025 वीरवार को 12 बजे दिन की जाग होगी।।।
सभी भगत माँ के दरबार में हाजरी दें और माँ का आश्रीवाद प्राप्त करे।

*जय माँ चामुण्डा भगवती मूल मन्दिर (मसेरन) द्रंग*

25/08/2025

कांडापतन पुल के पास पथर गिरने से ग्यूहणी निवासी अनिल कुमार की आल्टो कार क्षतिग्रस्त

आज तीन दिनों से लगातार भारी बारिश के कारण ग्राम पंचायत लांगणा ग्यूहणी निवासी अनिल कुमार पुत्र बालम राम की ऑल्टो कार नंबर HP01 M 4402 पर कांडापतन पुल के पास पथर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई।
भारी बारिश के कारण जहां कई पंचायतों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा। तो कई जगह घरों में दरार आने से भी लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है। वहीं मौसम विभाग ने भी हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मोक्षधाम शान्तिवन द्रोबड़ी घाट पिपली* का  जल्दी ही शुरू होगा निर्माण कार्यजोगिन्दरनगर ( पिपली ) :- उपमंडल की ग्राम पंचायत...
25/08/2025

मोक्षधाम शान्तिवन द्रोबड़ी घाट पिपली* का जल्दी ही शुरू होगा निर्माण कार्य

जोगिन्दरनगर ( पिपली ) :- उपमंडल की ग्राम पंचायत पिपली में *मोक्षधाम शान्तिवन द्रोबड़ी घाट पिपली* का निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू कर दिया जायेगा ! यह जानकारी पंचायत पिपली के गाँव ढ़गौण से संबंध रखने वाले एवं सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत भूपिन्द्र पाल ठाकुर ने दी ! उन्होने बताया कि मोक्षधाम के निर्माण के लिए लगभग *20 लाख* रूपये की लागत का प्राक्कलन तैयार किया गया है , जिसमें सभी सुविधाएँ शामिल होंगी ! इस मोक्षधाम में गाँव सलेरा -1 , सलेरा -2 , ढ़गौण , कनेहड़ , पिपली -1 , पिपली-2 व बढ़ू शामिल हैं ! उन्होने बताया कि मोक्षधामी कमेटी का गठन भी शीघ्र कर दिया जायेगा ! मोक्षधाम निर्माण कार्य के लिए कुछ दानी सज्जनों ने सहयोग राशि दान की है !

*दानदाताओं की सूची :-

01. भूपिन्द्र पाल ठाकुर ( ढ़गौण )- 100000 रूपये !
02. अर्जुन सिंह ( सलेरा )- 11000 रूपये !
03. हरिराम ( सलेरा )- 10000 रूपये !
04. रोशन लाल ( कनेहड़ ) -21000 रूपये !
05. करणवीर ( बढ़ू )-21000 रूपये !
06. नेत्र सिंह वर्मा ( बढ़ू ) - 11000 रूपये !
07. अमर चन्द ( पिपली ) - 11000 रूपये !
08. राजेश कुमार ( सलेरा ) - 11000 रूपये !
09. खेम सिंह ( सलेरा ) - 5000 रूपये !
10. गौरी दत्त ( ढ़गौण ) - 5000 रूपये !
11. कांशी राम ( ढ़गौण ) - 5000 रूपये !
12. तुलसी राम ( पिपली ) - 5000 रूपये !
13. भूमि सिंह ( सलेरा ) - 5000 रूपये !
उन्होने बताया कि अन्य लोगों ने भी सहयोग राशि देने की बात कही है ! भूपिन्द्र पाल ठाकुर ने सभी दानी सज्जनों से अपील की है कि वो इस पुण्य कार्य में भाग लें व मोक्षधाम निर्माण कार्य के लिए अपना सहयोग दें ! उन्होने कहा कि मोक्षधाम एक ऐसा स्थान है जंहा पर अंतिम संस्कार किया जाता है ! मोक्षधाम का निर्माण कार्य करवाना और इसमें सहयोग देना एक पुण्य कार्य है ,जो न केवल एक महत्वपूर्ण सेवा है , बल्कि धर्म और समाज के प्रति एक महत्वपूर्ण योगदान भी है !

,भरमेरा , बनवार सड़क मार्ग पर गाँव बढ़ू के निकट नाले के पास बेहद खराबजोगिन्दरनगर (  ) :- मानसून का दौर जारी है ! भारी बरसा...
25/08/2025

,भरमेरा , बनवार सड़क मार्ग पर गाँव बढ़ू के निकट नाले के पास बेहद खराब

जोगिन्दरनगर ( ) :- मानसून का दौर जारी है ! भारी बरसात के चलते जोगिन्दरनगर की ग्राम पंचायत पिपली में पिपली , बढ़ू ,भरमेरा , बनवार सड़क मार्ग पर गाँव बढ़ू के निकट नाले के पास बेहद खराब हो गया है ! मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण सड़क के एक हिस्से में नाले का सारा पानी आने से सड़क पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है ! स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को बने हुए लगभग 25 वर्ष हो गए है लेकिन गाँव बढ़ू के साथ लगते नाले के पास हर वर्ष इस सड़क मार्ग की दशा बेहद खराब हो जाती है ! बरसात में यह नाला उफान में रहता है ! जिस कारण यंहा से आने-जाने वाले वाहन चालकों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है ! लोगों ने बताया कि इसी नाले में पैदल चलने के लिए एक पुल था जो बीती बरसात को नाले में उफान आने से बह गया था ! अब लोगों को नाले को आर-पार जाने के लिए भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ! स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों व लोकनिर्माण विभाग को इस नाले में पुल निर्माण के लिए अथवा पाइप डालने के लिए भी कई बार अवगत करवाया जा चूका है ! लेकिन अभी तक आश्वाशन के सिवाए कोई कार्यवाही नहीं हुई है ! जिस कारण हर वर्ष इस तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है ! ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व लोकनिर्माण विभाग से जल्द कार्यवाई करने की मांग की है ! ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या न केवल ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब है , बल्कि यह सड़क की सुरक्षा और यातायात के लिए भी खतरा है ! जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान होना आवश्यक है !

आज जोगिंदर नगर के सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद। SDM जोगिंदर नगर ने घोषित किया अवकाश
25/08/2025

आज जोगिंदर नगर के सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद। SDM जोगिंदर नगर ने घोषित किया अवकाश

रॉकी भाई ने 1 सप्ताह पहले बचाई थी तीन युवकों की जान हिमाचल लाइव टीवी की ओर से उनके जज्बे को सलामबैजनाथ के झिकली भेठ के र...
24/08/2025

रॉकी भाई ने 1 सप्ताह पहले बचाई थी तीन युवकों की जान
हिमाचल लाइव टीवी की ओर से उनके जज्बे को सलाम

बैजनाथ के झिकली भेठ के रॉकी / चमन ठाकुर ने तीन युवकों की जान बचाई l झिकली भेठ गांव पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे के किनारे पर है। ‌यहीं नेशनल हाईवे में पुन्न खड्ड पुल है l
रात के अंधेरे में पुन खड्ड पुल से नीचे एक कार गिर गई जिसमें तीन युवक थे l चीख पुकार सुनकर लोग इकट्ठा हो गए कुछ लोग एंबुलेंस को बुलाने लगे कुछ पुलिस को फोन करने लगे परंतु वहां पर खड़े हुए रॉकी ने सोचा कि कार में बच्चे या फैमिली होगी l भारी बरसात के कारण पल के नीचे खड्ड में बहुत पानी था l रॉकी भाई ने पानी में छलांग लगाई और तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला l हिमाचल लाइव टीवी रॉकी भाई के जज्बे को सलाम करता हैl

23/08/2025

हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला मंडी के प्रधान भीम सिंह ठाकुर ने जानिए क्या संघ की विभिन्न मांगों के प्रति और क्या मांग की सरकार से
Shiv Walia

जोगिंदर नगर के विकासखंड चौंतडा् के अंतर्गत ग्राम पंचायत संगनेहड् के चौकी गांव से 26 वर्षीय मोनिका गंभीर बीमारी से जूझ रह...
23/08/2025

जोगिंदर नगर के विकासखंड चौंतडा् के अंतर्गत ग्राम पंचायत संगनेहड् के चौकी गांव से 26 वर्षीय मोनिका गंभीर बीमारी से जूझ रही है मोनिका के पिता राजमल पेशे से दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और परिवार के ऊपर एकाएक विपदा का पहाड़ टूट पड़ा है। मोनिका का रीड की हड्डी में ट्यूमर का टांडा मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन हुआ था, लेकिन ऑपरेशन के बाद मोनिका की हालत और दयनीय हो गयी है वह चलने फिरने में असमर्थ है और शरीर में गहरा घाव है। आज मोनिका को हमारी टीम मनोज लब्बू फिटनेस जिम सुखवाग द्वारा सिविल हॉस्पिटल जोगिंदर नगर दाखिल किया गया है जिसमें उसके घाव की ड्रेसिंग व अन्य दवाइयां व उनका उपचार शुरू हो गया है। साथ ही धन्यवाद करते हैं जोगिंदर नगर विकास मंच के अध्यक्ष केके सकलानी जी का जिन्होंने मोनिका की आर्थिक सहायता के रूप में ₹5000 की धनराशि भेंट की।इस परिवार के लिए मदद की गुहार है आप अपने-अपने स्तर पर इस लड़की की मदद कर सकते हैं आपकी छोटी सी कोशिश दूसरों के जीवन को बचाने में मददगार साबित होगी। साथ ही डॉक्टर के मुताबिक फिजियोथेरेपी से मोनिका धीरे-धीरे ठीक हो सकती है। यह गूगल पे स्कैनर राजमल जी की बहू का साथ ही राजमल जी का कांटेक्ट नंबर भी साझा कर दिया गया है 88944 28163,,,G-PAy Number 8580635794
Shiv Walia

23/08/2025

जानिए क्या कहा पीएनबी के डिप्टी सर्कल हेड राजेंद्र कुमार चौधरी और एलडीएम चंद्र प्रकाश ने... किस तरह से बैंक की विभिन्न योजनाएं पहुंचाई जा रही आम जनमानस तक shiv walia

23/08/2025

पसल पंचायत में पंजाब नेशनल बैंक ने लगाया जागरूकता शिविर 💐बैंक के डिप्टी सर्कल हेड राजेंद्र कुमार चौधरी और एलडीएम चंद्र प्रकाश ने की शिरकत, लोगों को बताई बैंक की विभिन्न योजनाएं Shiv Walia

22/08/2025

सड़क दुर्घटना में घायल बेसहारा गाय लिए घास का प्रबंध करने के लिए महिला मंडल भटेड् की ओर से मधु जी और शिव ग्राम संगठन की ओर से शालू जी का धन्यवाद करता हूं।छोटी सी अपील पर आज सुबह ही मैंने इनसे जिक्र किया कि घायल गाय का इलाज हमारी टीम मनोज लब्बू जी द्वारा करवाया जा रहा है लेकिन हमें इसे खिलाने के लिए घास की दिक्कत आ रही है,,इसलिए आप कुछ कर सकते हैं तो उन्होंने उसी समय हामी भरी और खेतों से घास काटकर सभी महिलाओं ने यह सेवा की। मैं धन्यवाद करता हूं श्रीमती कमला देवी जी का जिन्होंने अपने खेत का घास गौ सेवा के लिए दिया और आप सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद Shiv Walia

जोगिंदर नगर के रोपड़ी कलैहडू के लघां गांव के आयुष ठाकुर ने ऑल इंडिया नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।...
21/08/2025

जोगिंदर नगर के रोपड़ी कलैहडू के लघां गांव के आयुष ठाकुर ने ऑल इंडिया नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। संवाददाता शिव वालिया जोगिंदर नगर/ बैजनाथ/ आयुष ठाकुर का चयन राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए हुआ है।आयुष लेखराज ठाकुर के सुपुत्र हैं। आयुष ने अपनी पढ़ाई न्यू दिशा विशाल आर्या पब्लिक स्कूल चौंतडा् से की है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक पमल चौहान और प्रधानाचार्य शिवानी चौहान ने खुशी जाहिर करते हुए आयुष के माता-पिता को बधाई दी है। पमल चौहान ने कहा कि हर वर्ष विद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में परीक्षाएं उत्तीर्ण कर क्षेत्र,विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन कर रहे हैं आयुष ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

Address

Ladbharol
Joginder Nagar
175016

Telephone

+918351874524

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Live TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal Live TV:

Share