Himachal Live TV

Himachal Live TV Mandi News & Media
(1)

20/06/2025

आर्यन पब्लिक स्कूल ऐहजु "शिक्षा अवार्ड राष्ट्रीय सम्मान" से सम्मानित जानिए क्या कहा निदेशक राजकुमार ठाकुर ने
Shiv Walia

कांगड़ा में मिला  अनोखा जानवर
20/06/2025

कांगड़ा में मिला अनोखा जानवर

20/06/2025

बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखने एवं इससे होने वाले नुकसानों से अवगत करवाने हेतु बहुत शानदार अभिनय👌👌न्यू दिशा विशाल आर्या पब्लिक स्कूल चौंतडा् की पहल Shiv Walia

20/06/2025

किसी भी प्रवासी या बाहरी राज्य के लोगों को अपने मकान किराए में देने से पहले उनका पंजीकरण पुलिस थाना और चौकी में करवाना सुनिश्चित करें- थाना प्रभारी सकिनी कपूर
Shiv Walia

20/06/2025

राष्ट्रीय कथा वाचक अनिल डोहरु जी से खास बातचीत.. इन दिनों मटरु में स्थित श्री राम मंदिर में देवी भागवत कथा का कर रहे हैं गुणगान💐💐💐 Shiv Walia

बहुत बहुत बधाई हो ❤️सोमवार 16 जून 2025 को इन्स्पेक्टर विजय कुमार इंचार्ज हार्मोनी ऑफ द पाइंस,हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्...
18/06/2025

बहुत बहुत बधाई हो ❤️
सोमवार 16 जून 2025 को इन्स्पेक्टर विजय कुमार इंचार्ज हार्मोनी ऑफ द पाइंस,हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा को ग्लोबल प्रेस्टीज अवार्ड्स (Global Prestige Awards) जो कि House of Lords, London UK में दिया गया है,House of Lords, London में ग्लोबल प्रेस्टीज अवार्ड पाकर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने पूरे देश की खाखी को ओर देवभूमि हिमाचल दोनों को गौरवान्वित किया है। यह अवार्ड इन्हें Lord Rami Ranger (Foreign, Commonwealth and Development Affairs, FRSA)द्वारा House of Lords में Internatiation Secretary Mr.DK.Tyagi हाथों दिया गया है*
*इस उपलब्धि पर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु,पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी एवम सभी पुलिस ऑफिसर्स एवम कर्मचारियों का धन्यवाद किया है।संवाददाता शिव वालिया जोगिंदर नगर/ बैजनाथ

18/06/2025

डुघधार के कफलोन गांव के लाल सिंह 15 दिनों से लापता अब तक नहीं लगा कोई सुराग..आप भी कीजिये ढूंढ़ने में सहायता
Shiv Walia

17/06/2025
तानाशाह बन बैठे एक्सियन के खिलाफ जब जिला परिषद सदस्य के साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने मोर्चा खोला तो जिद छोड़ कर लेना पड़ा ज्ञाप...
17/06/2025

तानाशाह बन बैठे एक्सियन के खिलाफ जब जिला परिषद सदस्य के साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने मोर्चा खोला तो जिद छोड़ कर लेना पड़ा ज्ञापन और पुलिस व अन्य अफसरों की उपस्थिति में कार्यालय से तुरंत भाग खड़े हुए।
गड़ूही-भौरा-कस की बंद पड़ी सड़क को खुलवाने हेतु जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में ज्ञापन देने आए दो पंचायतों के लोगों का ज्ञापन लेने से लोक निर्माण विभाग के जोगिंदर नगर मण्डल के अधिशाषी अभियंता द्वारा ज्ञापन लेने से इंकार करने तथा उन्हें मिलने के लिए पहले एसडीएम की अनुमति लाने का फरमान जारी करने के विरोध में पुलिस की उपस्थिति में जोरदार प्रदर्शन हुआ।
हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष तथा भराडू वार्ड से जिला परिषद सदस्य कुशाल ने बताया कि एक महीना पहले 16 मई 2025 को गड़ूही-भौरा-कस सड़क बारे संबन्धित गांवों के किसानों व अन्य लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल अधिशाषी अभियंता से मिला था तो उस दिन भी उन्होंने प्रतिनिधिमंडल पर धौंस जमानी शुरू की थी तथा कहने लगे कि किसी राजनीतिज्ञ से मिलो। लेकिन उनके इस रवैये के खिलाफ हमने उनको लताड़ लगाई तो अपने सुर बदलते हुए अधिशाषी अभियंता ने कहा कि इन सारी मांगों को आप अपने लेटर पैड पर लिख कर दे दो। अगली सुबह यानि 17 मई को मैंने उनको इस सड़क के मुद्दे पर दो पन्नों का एक पत्र अपने जिला परिषद के लेटर पैड पर लिख कर दिया तथा उनसे मांग की कि आप स्वयं मौके पर जा कर स्पॉट का निरक्षण कर लें। उसके बाद भी मैंने उनको दो-तीन बार इस बारे में बोला। एक महीना पूरा होने पर भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो आज फिर से दोनों पंचायतों के लोगों का प्रतिनिधिमंडल ने कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और उसके बाद जब 3-4 लोग अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन देने के लिए जाने लगे तो मुख्य गेट पर ही पुलिस ने हमें यह कहते हुए रोक दिया कि अधिशाषी अभियंता ने कहा है कि उन्हें मिलने गेट के अंदर तभी आ सकते हैं यदि एसडीएम से इस संबंध में परमिशन लेटर साथ लाएँगे तो। पुलिस ने जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज को भी गेट के बाहर रोकने की कोशिश की तो कुशाल भारद्वाज ने कहा कि ये पब्लिक ऑफिस है और अधिशाषी अभियंता का व्यक्तिगत घर नहीं है।
इसके बाद जिला परिषद सदस्य ने कहा कि अब 4 लोग नहीं बल्कि सब लोग ज्ञापन देने अंदर जाएँगे और वे सब अंदर प्रवेश कर कार्यालय के बाहर कॉरीडोर में पहुँच गए। वहाँ दरवाजे पर मौजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने बताया कि अभी साहब की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक चल रही है। इसलिए हम सब बिना किसी नारे और शोर शराबे के बाहर फर्श पर बैठकर इंतजार करने लगे ताकि उनकी ऑनलाइन बैठक में कोई बाधा न पड़े। तब तक उक्त एक्सियन ने और भी पुलिस फोर्स कार्यालय में मंगा ली तथा जो पुलिस के अधिकारी और जवान बार-बार अंदर बाहर जा रहे थे वे हमें कहने लगे कि आप पहले एसडीएम से पर्मिशन लेटर लेकर आओ उसके बाद ही आप ज्ञापन देने अंदर जा सकते हैं। इसपर कुशाल भारद्वाज ने कहा कि यह किस कानून में लिखा है कि एक पब्लिक सरवेंट और वह भी एक एक्सियन को 3 पेज का ज्ञापन देने के लिए एसडीएम की पर्मिशन चाहिए होती है। इसके बाद मुझे एसई साहब का फोन आया तो मैंने उन्हें भी इस बारे अवगत करवाया कि एक्सियन बोल रहे हैं कि एसडीएम से लिखित अनुमति पत्र लाये बिना उनके कार्यालय में ज्ञापन देने भी नहीं आ सकते हैं।
कुशाल भारद्वाज ने कहा कि इसके बाद के सारे घटनाक्र की हमने लाइव विडियो भी बनाई तथा नायब तहसीलदार तथा थाना से सहायक निरीक्षक भी मौके पर पहुंचे। कुशाल भारद्वाज ने कहा कि बिना ज्ञापन दिये हम नहीं जाएँगे और हमें जबर्दस्ती रोकने की कोई कोशिश भी न करें। इसके बाद पुलिस के अधिकारियों व अन्य लोगों ने भी एक्सियन को बताया कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि आपसे मिलने के लिए एक जिला परिषद सदस्य और अन्य लोगों को एसडीएम से अनुमति पत्र लाना पड़े। इसके बाद जब एक्सियन की कोई भी टेढ़ी चाल नहीं चल पाई और जब लोग उग्र होने लगे तो तब पुलिस की उपस्थिति में ज्ञापन देने के लिए अंदर बुलाया गया। कुशाल भारद्वाज ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जोगिंदर नगर जैसे महत्वपूर्ण डिवीज़न में एक ऐसे एक्सियन को बिठाया गया है जिसको बात करने की तमीज नहीं है, जिसको अपने कर्तव्यों की परवाह नहीं है और जो तानाशाहों जैसा व्यवहार करता है। यह और भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक्सियन ने चुपचाप ज्ञापन लिया उसको पढ़ने की जहमत नहीं उठाई और जब हमने बोला कि सर इस बारे कुछ तो बात कर लो तो बोलने लगे कि एसएचओ साहब इनको चुप कराओ। इतना कहते ही वे कार्यालय से भाग गए।
कुशाल भारद्वाज ने कहा की उक्त एक्सियन जोगिंदर नगर में बैठकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूरी सरकार को बदनाम कर रहे हैं। ये ऐसे व्यवहार करते हैं जैसे ये जोगिंदर नगर के राजा हों और उनकी मर्जी के बिना मण्डल कार्यालय में कदम भी नहीं रख सकता है। ये वही एक्सियन है जिसके के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मुद्दे सत्तापक्ष और विपक्ष के लोगों ने लगाए हैं। ये वही एक्सियन है जो छोटे-छोटे ठेकेदारों से बहुत ही ज्यादा बदतमीजी करता है और ये मेरी भी समझ से परे है कि हर दिन अपने व्यवहार से प्रदेश सरकार की फजीहत करवाने वाला एक्सियन से किस को फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी अपील करता हूँ कि ऐसे एक्सियन के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाये। अफसर सरकार का चेहरा होते हैं और तमाम किस्म की शिकायतों के बावजूद यदि ऐसा ही अफसर इस डिवीज़न में बिठाना है तो सरकार की छवि भी जनता के बीच ऐसी ही बनेगी।
इसके बाद संबन्धित गांवों के लोगों का प्रतिनिधिमंडल कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में एसडीएम से तथा अधीक्षण अभियंता से भी मिला तथा उनको सारी स्थिति से अवगत करवाया। एसडीएम साहब ने आश्वस्त किया कि वे सड़क खुलवाने बारे जल्दी ही कार्यवाही करेंगे। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने भी कहा कि वे खुद इस बारे संज्ञान लेंगे। कुशाल भारद्वाज ने स्पष्ट कर दिया कि यदि एक सप्ताह के अंदर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो फिर दोनों पंचायतों के लोग अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर देंगे।

16/06/2025

महात्मा श्री शेष राम की तपस्थली मटरू में स्थित श्री राम मंदिर में भजन मंडली द्वारा 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत माता कथा का आयोजन शुरू 23 जून को होगा विशाल भंडारा Shiv Walia

जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा के साथ तहसील लडभडील के क्षेत्र की 20 पंचायतों के समस्त निवासियों की ओर से मिलकर जल शक्ति ...
16/06/2025

जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा के साथ तहसील लडभडील के क्षेत्र की 20 पंचायतों के समस्त निवासियों की ओर से मिलकर जल शक्ति विभाग के प्रति धरना प्रदर्शन किया। उधर, स्थानीय लोगों के जोगिन्दरनगर प्रकाश राणा ने कहा कि यहां के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत उत्पन्न हो चुकी है, जिससे क्षेत्रवासियों का दैनिक जीवन अत्यधिक प्रभावित हो रहा है। यह समस्या इतनी गंभीर हो चुकी है कि स्थानीय स्तर पर लागू की गई जल आपूर्ति योजनाओं का समुचित संचालन एवं निगरानी नहीं हो पा रही है। वही जल शक्ति विभाग कार्यालय तक स्थानीय लोगों और विधायक प्रकाश राणा ने जल शक्ति विभाग के मुर्दाबाद के नारे लगाए और सहायक अभियंता के कार्यालय का भी उन्होंने घेराव किया और जमकर लोगों का बावल वहां उमड पड़ा। स्थानीय लोगों ने खूब हंगामा किया और मौके पर स्थानीय पुलिस को बुलाना पड़ा। विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि जल शक्ति विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी इस ओर उचित ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि कई बार जनता द्वारा इस समस्या से अवगत कराया गया है, फिर भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। इसी कारण हमें जल शक्ति विभाग के लड़भडोल कार्यालय में आकर अपनी समस्याओं को और गंभीरता से उठाने के लिए बाध्य होना पड़ा है। जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए और इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। ताकि भविष्य में ऐसी कोई और परेशानी न उत्पन्न हो, और क्षेत्रवासियों को जल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Address

Ladbharol
Joginder Nagar
175016

Telephone

+918351874524

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Live TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal Live TV:

Share