हर गाँव की खबर

हर गाँव की खबर "मेरा गांव मेरी धरोहर"
अपने गांव का हालचाल जानने के लिए लाईक और शेयर करें "हर गांव की ख़बर"। हर ख़बर आप तक।
(1)

15/10/2025

BREAKING कर्मचारियों को 3% DA के ऑर्डर जारी 👇🏻🎉👏💸

हिमाचल प्रदेश के मंडी पुलिस**ट्रैफिक अपडेट: मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग*पंडोह बाइपास से तकोली खंड तक राष्ट्रीय राजमार...
15/10/2025

हिमाचल प्रदेश के मंडी पुलिस*
*ट्रैफिक अपडेट: मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग*

पंडोह बाइपास से तकोली खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा हाल ही में मानसून के मौसम के दौरान कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। मरम्मत और पुनर्स्थापना कार्य को सुगम बनाने के लिए, पंडोह बाइपास से तकोली खंड तक की सड़क 31 अक्टूबर, 2025 तक रात 11:00 बजे से सुबह 04:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी, जैसा कि मंडी के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार है।

आपातकालीन वाहन बंद अवधि के दौरान छूट प्राप्त कर सकते हैं।

आज समीरपूर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर धूमल संग मिलने पहुंचे पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह व मेघना ठाकुर ...
15/10/2025

आज समीरपूर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर धूमल संग मिलने पहुंचे पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह व मेघना ठाकुर 🤝🌟🎉

उपतहसील मकरीडी की ग्राम पंचायत लांगणा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर का पद खाली होने से स्थानीय निवासियो...
15/10/2025

उपतहसील मकरीडी की ग्राम पंचायत लांगणा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर का पद खाली होने से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में यहां तैनात हुईं डॉक्टर अनुष्का यादव का एक महीने के भीतर ही तबादला हो जाने से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं एक बार फिर चरमरा गई हैं। जानकारी के अनुसार डॉक्टर अनुष्का यादव की नियुक्ति से लांगणा पंचायत के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की उम्मीद जगी थी। हालांकि यह राहत कुछ ही दिनों की मेहमान साबित हुई। इस तबादले ने स्थानीय लोगों की मुश्किलों को फिर से बढ़ा दिया है। आजकल क्षेत्र में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है और ऐसे में पीएचसी में डॉक्टर का न होना किसी बुरी खबर से कम नहीं है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भी कई बीमार लोग इलाज के लिए पीएचसी पहुंचे। लेकिन डॉक्टर के न होने के कारण उन्हें फार्मासिस्ट से ही जांच करवानी पड़ी इस स्वास्थ्य केंद्र पर रोजाना 30 से 35 मरीज इलाज के लिए आते हैं। स्थानीय निवासियों राजेश कुमार, राकेश राणा, अनिल कुमार, संजय कुमार आदि ने बताया कि डॉक्टर के अभाव में उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए धर्मपुर, जोगिंदरनगर या लडभड़ोल जैसे दूर-दराज के क्षेत्रों की ओर रुख करने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, बड़ी मुश्किल से यहां एक डॉक्टर की नियुक्ति हुई थी,लेकिन उनके चले जाने का खामियाजा अब हम सभी को भुगतना पड़ रहा है।"
क्षेत्र के लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि जब एक डॉक्टर ने यहां अपनी सेवाएं देनी शुरू ही की थीं,तो उनका तबादला क्यों कर दिया गया। स्थानीय जनता ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि लांगणा के इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द से जल्द स्थायी डॉक्टर की नियुक्ति की जाए।

Himachal Pradesh कांग्रेस पार्टी के नए प्रधान बने रोहित ठाकुर हर गांव की खबर की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं 🎉💐👏💕
15/10/2025

Himachal Pradesh कांग्रेस पार्टी के नए प्रधान बने रोहित ठाकुर हर गांव की खबर की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं 🎉💐👏💕

14/10/2025

हर गांव की ख़बर का क्षेत्र की जनता से सवाल?

आखिर कब तक।
सहनशीलता कब तक।
चुप्पी कब तक
और ये मर मर कर जीना कब तक।

आज क्या हमारे क्षेत्र के लोगो के भले के लिए किसी अवतार की जरूरत आन पड़ी है। क्या हम सब लोग इतने कमजोर है कि हमारी आवाज हमारे हलक से बाहर आने से कतराती है।

क्षेत्र के लोग आज मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे है। सरकार की अनदेखी से सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। नेताओं का आत्मविश्वास लोगो को डरा रहा है। गरीबों के लिए नारे लगाने वाले एक सिनेमा की तरह मनोरंजन कर रहे है?
क्या हमारे महान महानुभाव सिर्फ मनोरंजन का साधन बन कर रह गए हैं। क्या संजीदगी अभी बची बाकी है।

अगर झेलना ही है तो बगावत करने वाले मौन क्यों। जो अपने आपको समाज का मेहरमां मानते हैं। सिर्फ इसलिए कि मैं और मेरा परिवार।

बगावत हर उस बात पर होना चाहिए जो आपको और आपके अपने अधिकारों से नेताओं की झूठी गप्पों में गुमराह करती हो। आपको वंचित करती हो।
बुजुर्गो की कहावत है कि "बहार आई और चली गई" और दर्द अभी भी मर्ज की तलाश में गुमराह बैठा है। देखते है कौन नेता अपने आपको साबित करने के लिए आगे आता है।



पोषण माह पर भड़ोल में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजितलडभड़ोल की ग्राम पंचायत भड़ोल में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत एक महत्वपू...
14/10/2025

पोषण माह पर भड़ोल में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित

लडभड़ोल की ग्राम पंचायत भड़ोल में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विशेषकर महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना था।

वृत्त पर्यवेक्षक चूडा मणि ने पारंपरिक मोटे अनाज जैसे मंडुआ, मन्दल, बाजरा और कोदरा के सेवन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ये अनाज पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और इनके नियमित सेवन से न केवल शरीर को ऊर्जा मिलती है, बल्कि यह मोटापे जैसी आधुनिक जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को नियंत्रित करने में भी सहायक हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ सुनीता देवी ने अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन और 'पोषण भी पढ़ाई भी' जैसे महत्वपूर्ण अभियानों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के लिए सही पोषण के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के दौरान और शिशु के जन्म के बाद के शुरुआती हजार दिन माँ और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य की नींव रखते हैं। इस दौरान लिया गया पौष्टिक आहार बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस शिविर में ग्रामीणों को स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जानकारी प्रदान की गई, जिससे वे अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें।

14/10/2025

लागणां प्राइमरी हेल्थ सेंटर फिर हुआ अनाथ। डॉक्टर हुआ स्थानांतरित।

हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी कार्यक्रम पर चौंतड़ा में बैठक का आयोजनचौंतड़ा में “हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी” कार्यक्रम ...
14/10/2025

हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी कार्यक्रम पर चौंतड़ा में बैठक का आयोजन

चौंतड़ा में “हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी” कार्यक्रम के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम के संयोजक और जिला अध्यक्ष श्री निहाल चंद शर्मा जी ने की। इस अवसर पर माननीय विधायक प्रकाश राणा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा जी ने स्वदेशी अपनाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने बताया कि “वोकल फॉर लोकल” और “मेक इन इंडिया” जैसे अभियान देश में नई दिशा और आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा दे रहे हैं। वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों के अनुरूप स्वदेशी अपनाना और देश में निर्मित उत्पादों का अधिकाधिक प्रयोग करना अत्यंत आवश्यक है।

मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश राणा जी ने कहा कि स्वदेशी अपनाकर हम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बना सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के संकल्प 2047 में विकसित भारत बनाने में देश की जनता उनके साथ है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अजय सकलानी, मंडल अध्यक्ष प्रवीण, मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष लखविंदर ‘लकी’, सहित सभी जिला मंडी,मंडलों के पदाधिकारी, ग्राम केंद्र अध्यक्ष और अन्य सम्माननीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
゚viralシfypシ゚viralシalシ

14/10/2025

दमदार दिल दिखाया जोगिंदर नगर की नहौली पंचायत के चाभ गांव के हरि सिंह ठाकुर ने, रीढ़ की हड्डी की बीमारी से जूझ रही मोनिका की मदद के लिए 50 हजार की सहायता राशि प्रदान की।

जोगिंदर नगर की चलोटी धार में स्थित में स्थित सुरंगनी माता मंदिर के प्रांगण में हनुमान जी के दर्शन किजिए
14/10/2025

जोगिंदर नगर की चलोटी धार में स्थित में स्थित सुरंगनी माता मंदिर के प्रांगण में हनुमान जी के दर्शन किजिए

Big News:-थाना जोगिंदर नगर पुलिस की Trekker Nest में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाईथाना जोगिंदर नगर पुलिस ने नशे के खिलाफ चल...
14/10/2025

Big News:-थाना जोगिंदर नगर पुलिस की
Trekker Nest में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

थाना जोगिंदर नगर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया तथा उनके कब्जे से कुल 08.46 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विभोर शर्मा पुत्र स्वर्गीय शचिन्दा नंद, निवासी गांव एवं डाकघर ध्रुवल,तहसील जोगिंदर नगर, जिला मंडी और नीतीश कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार, निवासी गांव ग्रोडू, वार्ड नं. 3, डाकघर एवं तहसील जोगिंदर नगर, जिला मंडी के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना जोगिंदर नगर में एफ.आई.आर. नं. 175/25 दिनांक 14-10-2025, धारा 21 व 29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

थाना जोगिंदर नगर पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और इस दिशा में सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जनता से अपील करती है कि नशे से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें ताकि समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके।

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इससे पहले भी शिमला और मंडी में कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है ¹ ² ³.

Address

Joginder Nagar
175015

Telephone

+919914901275

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हर गाँव की खबर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share