हर गाँव की खबर

हर गाँव की खबर "मेरा गांव मेरी धरोहर"
अपने गांव का हालचाल जानने के लिए लाईक और शेयर करें "हर गांव की ख़बर"। हर ख़बर आप तक।
(2)

बरसात की छुट्टियों होने की की ख़ुशी..... 😊 बच्चों के चेहरों से झलक रही है 😊
12/07/2025

बरसात की छुट्टियों होने की की ख़ुशी..... 😊 बच्चों के चेहरों से झलक रही है 😊

*सामाजिक कार्यकर्ता केके सकलानी जी की जनसेवा की पहल*हिमाचल प्रदेश के लडभड़ोल तहसील के खद्दर पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता...
11/07/2025

*सामाजिक कार्यकर्ता केके सकलानी जी की जनसेवा की पहल*

हिमाचल प्रदेश के लडभड़ोल तहसील के खद्दर पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता केके सकलानी जी ने समाजसेवा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है। अपनी मेहनत से अर्जित आय से वे लोगों की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

बारिश से हुए नुकसान के बाद सकलानी जी जोगिंदर नगर विधान सभा क्षेत्र के प्रभावित लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और अपनी क्षमता के अनुसार उनकी सहायता करेंगे। उनका मृदुभाषी स्वभाव और मिलनसार व्यवहार लोगों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।

सकलानी जी गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने समाज में एक अलग पहचान बनाई है। वे समाजसेवा को अपना प्रथम कर्तव्य मानते हैं और पूरी ईमानदारी से लोगों की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

लडभड़ोल तहसील की ग्राम पंचायत तुलाह के खोर गांव की आराध्या ठाकुर के साथ हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय खास बातचीत क...
11/07/2025

लडभड़ोल तहसील की ग्राम पंचायत तुलाह के खोर गांव की आराध्या ठाकुर के साथ हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय खास बातचीत करते हुए

11/07/2025
हर गांव की ख़बर के व्यवस्थापक राकेश राणा जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां एवं शुभकामनाएं।
10/07/2025

हर गांव की ख़बर के व्यवस्थापक राकेश राणा जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां एवं शुभकामनाएं।

10/07/2025

सतर्क रहें : अगले 24 घंटे में चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर में फ़्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की गई है

10/07/2025

भूकंप से कांपी धरती, दिल्ली-NCR, यूपी से लेकर हरियाणा तक महसूस किए गए झटके l

हिमाचल प्रदेश मंडी जिले के थुनाग त्रासदी : मंडी जिला के जोगेंदर नगर से संबंध रखने वाली बहादुर डा स्वाति वर्मा जी आपके बु...
09/07/2025

हिमाचल प्रदेश मंडी जिले के थुनाग त्रासदी : मंडी जिला के जोगेंदर नगर से संबंध रखने वाली बहादुर डा स्वाति वर्मा जी आपके बुलंद होसलों को सलाम

थुनाग क्षेत्र में आई त्रासदी के बीच आपने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के 40 छात्राओं को बाढ के बीच सुरक्षित बचाया है। और खुद की जान को भी दाव पर लगा दिया, ईश्वर आपको खूब उन्नति प्रदान करे। आप इन दिनों बाई एस प्रमार विश्वविद्यालय हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात होकर अपने दायित्वों को निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कर रहीं है। आप अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर ऐसे ही बढते रहें।

*जेपी नड्डा ने थुनाग और नाचन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा**आपदा की घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है केन्द्र सरक...
09/07/2025

*जेपी नड्डा ने थुनाग और नाचन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा*

*आपदा की घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है केन्द्र सरकार और भाजपा: जेपी नड्डा पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की, ढांढस बंधाया जय राम ठाकुर और राजीव बिंदल भी रहे साथ, एकजुटता दिखाई*

09/07/2025

जिनके घर बह गए
उनको
7 लाख रुपए देगी सरकार
- CM सुक्खू

09/07/2025

कृपया
बारिश में स्कूल जा रहे बच्चों के पास से गाड़ी धीरे निकाले ताकि उनकी ड्रेस कीचड़ से खराब न हो।

Big News:-Himachal Pradesh एकजुटता की मिसाल बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़े हैं सुक्खू और जयराम ठाकुर,  सिराज के चेहरे पर राहत...
09/07/2025

Big News:-Himachal Pradesh एकजुटता की मिसाल बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़े हैं सुक्खू और जयराम ठाकुर,
सिराज के चेहरे पर राहत की मुस्कान लौटाने के लिए दोनों नेताओं ने थुनाग बाजार का लिया जायजा एक साथ*

Address

Joginder Nagar

Telephone

+919914901275

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हर गाँव की खबर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share