23/12/2025
प्रान्तीय आचार्य प्रशिक्षण–2025 सम्पन्न
‘विद्या भारती राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 को प्रभावी रूप से क्रियान्वित कर रही है’ — एससीईआरटी निदेशक
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की प्रान्तीय समिति विद्या भारती सिक्किम द्वारा आयोजित प्रान्तीय आचार्य प्रशिक्षण–2025 सरस्वती विद्या निकेतन, मालबासे–नामंफिग (दक्षिण सिक्किम) में 12 से 19 दिसंबर 2025 तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एससीईआरटी (SCERT), सिक्किम सरकार के माननीय निदेशक डॉ. रबिन छेत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती अपने कार्यों के माध्यम से विद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो कुछ उन्होंने देखा, सुना और अनुभव किया—आचार्य-आचार्याओं को जो विषय पढ़ाए गए तथा शोध वक्ताओं द्वारा जो प्रस्तुतियाँ दी गईं—वे सभी विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के अनुरूप हैं। भारतीय शिक्षा, भारत-केंद्रित दृष्टिकोण, मूल्यबोध आधारित, कौशलात्मक, ज्ञानात्मक, विद्यार्थी-केंद्रित, भारतीय ज्ञान परंपरा एवं आनंददायी शिक्षा जैसे विषय पहले से ही विद्या भारती द्वारा देशभर में क्रियान्वित किए जा रहे थे, जिन्हें अब नीति में समाहित किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विभिन्न समितियों में कार्य कर रहे हैं तथा विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री के. एन. रघुनंदन जी के साथ निरंतर संपर्क में रहते हैं। उन्होंने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से ही शिक्षा नीति का वास्तविक क्रियान्वयन आचार्य, विद्यार्थी एवं कक्षा-कक्ष तक सुनिश्चित किया जा सकता है। विद्या भारती सिक्किम द्वारा शिक्षा क्षेत्र में सिक्किम एवं दार्जिलिंग क्षेत्र में किए जा रहे सतत प्रयास प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय हैं।
इस प्रशिक्षण में सिक्किम एवं दार्जिलिंग क्षेत्र के 30 आचार्य-आचार्याओं ने सहभागिता की। सात दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत कुल 40 सत्र आयोजित किए गए, जिनमें 6 बौद्धिक सत्र, तकनीकी सत्र, उद्घाटन एवं समापन सत्र, शारीरिक एवं योग कालांश शामिल रहे। शिक्षा विभाग, सिक्किम सरकार, एससीईआरटी, सिक्किम विश्वविद्यालय तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से आए वरिष्ठ शोध वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख एवं उनकी टोली, प्रान्त समिति, स्थानीय प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों सहित कुल 11 कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से यह प्रशिक्षण अत्यंत प्रेरणादायी, उत्साहवर्धक, प्रभावी एवं सफल रहा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण की विषयवस्तु का योजनाबद्ध निर्माण किया गया था। इसमें विद्या भारती का संगठनात्मक पक्ष, कार्य पद्धति, लक्ष्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पंच परिवर्तन, गुणवत्तापूर्ण एवं संस्कारयुक्त शिक्षा, आध्यात्मिकता, देशभक्ति तथा कार्यकर्ता निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी व्यापक चर्चा की गई।