Gan Dastak

Gan Dastak media

31/05/2025

लखिमपुर में बाढ़ का कहर
बारिश के बाद रंगा का रुद्र रूप

28/05/2025

बंदरदेवा में एनएच-15 की दयनीय स्थिति

26/05/2025

राष्ट्रभाषा विद्यालय ने मनाया
68वां स्थापना दिवस
Part-2

26/05/2025

राष्ट्रभाषा विद्यालय ने मनाया 68वां स्थापना दिवस

18/04/2025

🔸हारमती में दो वाहनों की सीधी भिड़ंत
🔹तीन लोगों की हालत गंभीर
🔹हारमती पुलिस चौकी अंतर्गत एनएच पर बड़ा हादसा
🔹 स्विफ्ट डिजायर और अल्टो की भिड़ंत, तीन की हालत गंभीर

15/04/2025

जोरहाट में गौ सेवा के साथ रंगाली बिहू आरंभ

17/01/2025

🔶️जोरहाट के जेपीआर तीनाली में गैस पाइपलाइन में आग लगने की घटना
🔸️जोरहाट के जेपीआर तीनाली में गैस पाइपलाइन में आग लगने की घटना हुई।
🔸️आग की वजह से पास में पानी पाइपलाइन पर काम कर रहे एक व्यक्ति का चेहरा झुलस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
🔸️तुरंत ही उस व्यक्ति को जोरहाट मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
🔸️दूसरी तरफ, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

🔶तिब्बत में भूकंप से तबाही                              🔸95 लोगों की मौत व 130 घायल, भारत और नेपाल भी हिला🔸मंगलवार को आए...
07/01/2025

🔶तिब्बत में भूकंप से तबाही

🔸95 लोगों की मौत व 130 घायल, भारत और नेपाल भी हिला
🔸मंगलवार को आए भूकंप का केंद्र तिब्बत था, जहां 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया

🔶विवाह से पहले ही युवती ने खोया पति🔸सड़क हादसे में मंगेतर की करुण मौत                              🔸सेलेंघाट के कुकुराछो...
02/01/2025

🔶विवाह से पहले ही युवती ने खोया पति
🔸सड़क हादसे में मंगेतर की करुण मौत


🔸सेलेंघाट के कुकुराछोवा गांव स्थित कनकलता उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने यह दुर्घटना घटी।

🔸AS33A3801 नंबर की तेज रफ्तार बोलेरो वाहन एक पेड़ से टकरा गई।

🔸नववर्ष की पार्टी मनाने के बाद देर रात घर लौटते समय यह हादसा हुआ।

🔸इस दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक अभिजीत चेतिया की मृत्यु हो गई।

🔸वह सेलेंघाट के दुलिया गांव का निवासी था।

🔸अभिजीत चेतिया की शादी फागुन (फरवरी-मार्च) महीने में तय थी, लेकिन दुर्भाग्यवश नियति ने कुछ और ही लिखा था, और वह शादी के बंधन में बंधने से पहले ही दुनिया छोड़ गया।
🔸यह दुर्घटना उसके परिवार के लिए सब कुछ खत्म कर गई, क्योंकि वह परिवार का इकलौता बेटा था।

🔸दुर्घटना में अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को जेएमसीएच (जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल) में भर्ती कराया गया है।

🔶अखिल असम न्यायिक कर्मचारी संस्था के महासचिव दुर्लभ दास का गृहभूमि पर सम्मान                            🔸ऊपरी असम के पहल...
30/12/2024

🔶अखिल असम न्यायिक कर्मचारी संस्था के महासचिव दुर्लभ दास का गृहभूमि पर सम्मान


🔸ऊपरी असम के पहले व्यक्ति और अखिल असम न्यायिक कर्मचारी संघ के महासचिव, वर्तमान में जोरहाट मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कार्यालय और अदालत के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, दुर्लभ दास को आज जोरहाट जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

🔸आज जोरहाट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में महासचिव को मानस प्रतिम दत्ता ने असम की पहचान, फूलाम गमोसा, और ऋतामणी बोरा ने एक फूल का पौधा भेंट कर सम्मानित किया।

🔸इस स्वागत समारोह में महासचिव ने अपने भाषण में उल्लेख किया कि ऊपरी असम से पहले महासचिव के रूप में नियुक्त होकर जोरहाट की गरिमा को बनाए रखते हुए संघ की कार्य योजनाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

🔸इस कार्यक्रम में समीर रॉय, विजय बिकाश सैकिया, सानीमा सेलेंग, सुभ्रत बरुआ, बिनोद बासफोर, ऋतु प्रवन डोले, अपूर्व बरुआ, मानस प्रतिम दत्ता, और कई अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

🔶पूर्व प्रधानमंत्री ने देश को कहा अलविदा🔸पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन🔸 पीएम मोदी ने उन्हें ...
26/12/2024

🔶पूर्व प्रधानमंत्री ने देश को कहा अलविदा

🔸पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन
🔸 पीएम मोदी ने उन्हें 'भारत के सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक' बताया

21/12/2024

🔸RAPA
🔹See You Tomorrow

Address

Jorhat

Telephone

+919435797151

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gan Dastak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gan Dastak:

Share