Pratah Khabar Jorhat

Pratah Khabar Jorhat A popular Hindi daily of North East.

जोरहाट में जैनको होंडा के शोरूम का भव्य उद्घाटनजोरहाट 6 अगस्त जोरहाट में ऑटोमोबाइल सेक्टर को मिल रही रफ्तार के बीच आज यह...
08/08/2025

जोरहाट में जैनको होंडा के शोरूम का भव्य उद्घाटन

जोरहाट 6 अगस्त जोरहाट में ऑटोमोबाइल सेक्टर को मिल रही रफ्तार के बीच आज यहां होंडा कंपनी के एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन हुआ। शहर के महात्मा गांधी रोड पर जैनको होंडा के इस विशाल शोरूम का उद्घाटन आज शाम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कंपनी के रीजनल मैनेजर (सेल्स) सचिन डब्लू पवार और रीजनल मैनेजर (सर्विस) समीर रोहतगी के साथ जैनको बिजनेस समूह की प्रमुख सुलोचना देवी पांड्या ने किया। वहीं इस मौके पर जोनल मैनेजर (सेल्स) इरानागौड़ा एमबी और जोनल मैनेजर (सर्विस) अरुण सिरोही विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन और केक काटकर शोरूम के शुभारंभ की घोषणा की गई। इस मौके पर असमिया परंपरा के अनुरूप गायन बायन की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उद्घाटन के बाद आयोजित पत्रकार सम्मेलन में जैनको होंडा के सीईओ निशांत जैन ने बताया कि होंडा का यह शोरूम ग्राहकों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार है। एमजी रोड पर विशाल भूखंड पर बने 2500 वर्गफीट के शोरूम के साथ ही 3500 वर्गफीट में स्मार्ट सर्विस सेंटर और वेयरहाउस को भी यहां एक ही परिसर में संजोया गया है। शोरूम के साथ ही आज सर्विस सेंटर और वेयरहाउस का उद्घाटन भी हुआ। पाउंड आलि (मीठा पुखरी रोड) से दोहरी कनेक्टिविटी के साथ जैनको होंडा की खास लोकेशन इसे औरों से एक कदम आगे रखती है। वहीं सीईओ नितेश जैन ने कहा कि ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता जैनको होंडा में भी बरक़रार रहेगी। नितेश ने बताया कि यह शोरूम एडवांटेज असम में समूह के इन्वेस्टमेंट प्रोपोजल का हिस्सा है और हम कथनी को करनी में बदलने में विश्वास रखते है। उद्घाटन के मौके पर प्रिया जैन, सारिका जैन सहित बड़ी संख्या में समूह के सदस्य और गणमान्य लोग मौजूद थे। मालूम हो कि जैनको समूह ऑयल, शिक्षा, मनोरंजन, खानपान, हॉस्पिटैलिटी, रियल एस्टेट, चाय उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी कर रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में अहम भूमिका निभा रहा है। जैनको ऑटोटेक के जरिए ऑटोमोबाइल सेक्टर में कदम रखने वाला जैनको समूह इसे विस्तार देते हुए आज टू व्हीलर मार्केट में भी उतर गया। आज शोरूम के उद्घाटन पर ग्राहकों को खरीददारी के दौरान उपहार भी दिए गए। कंपनी के अधिकारियों ने चाबियां ग्राहकों को सौंपी। वहीं टेस्ट राइड का मजा भी लोगों ने लिया।

08/08/2025
जोरहाट में जैनको होंडा के भव्य शोरूम का आज विधिवत उद्घाटनकंपनी के शीर्ष अधिकारी रहेंगे मौजूद,  होंडा को मिलेगा जैनको का ...
07/08/2025

जोरहाट में जैनको होंडा के भव्य शोरूम का आज विधिवत उद्घाटन

कंपनी के शीर्ष अधिकारी रहेंगे मौजूद, होंडा को मिलेगा जैनको का मिदास टच

जोरहाट 6 अगस्त जोरहाट में ऑटोमोबाइल सेक्टर को मिल रही रफ्तार के बीच कल खुलने जा रहा होंडा कंपनी का एक्सक्लूसिव शोरूम इसे एक नई उड़ान देगा। शहर के महात्मा गांधी रोड पर जैनको होंडा का विशाल शोरूम कल दोपहर बाद ग्राहकों के स्वागत में बिछ जायेगा। शहर के प्रतिष्ठित बिजनेस ग्रुप जैनको समूह का यह शोरूम दोपहिया वाहनों के लिए एक मुफीद ठिकाना बनने जा रहा है। कल शाम चार बजे समूह की प्रमुख सुलोचना देवी पांड्या इसका विधिवत उद्घाटन करेंगी। इस मौके पर होंडा कंपनी के रीजनल मैनेजर (सेल्स) सचिन डब्लू पवार और रीजनल मैनेजर (सर्विस) समीर रोहतगी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। वहीं जोनल मैनेजर (सेल्स) इरानागौड़ा एमबी और जोनल मैनेजर (सर्विस) अरुण सिरोही विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्घाटन समारोह में खास तौर पर पहुंच रहे है। उद्घाटन की पूर्वसंध्या पर जैनको समूह के निशांत जैन ने बताया कि होंडा का यह शोरूम ग्राहकों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार है। एमजी रोड पर विशाल भूखंड पर बने 2500 वर्गफीट के शोरूम के साथ ही 3500 वर्गफीट में स्मार्ट सर्विस सेंटर और वेयरहाउस को भी एक ही परिसर में संजोया गया है। पाउंड आलि (मीठा पुखरी रोड) से दोहरी कनेक्टिविटी के साथ जैनको होंडा की खास लोकेशन इसे औरों से एक कदम आगे रखती है। वहीं समूह के नितेश जैन ने कहा कि ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता जैनको होंडा में भी बरक़रार रहेगी। नितेश ने बताया कि यह शोरूम एडवांटेज असम में समूह के इन्वेस्टमेंट प्रोपोजल का हिस्सा है और हम कथनी को करनी में बदलने में विश्वास रखते है। मालूम हो कि जैनको समूह ऑयल, शिक्षा, मनोरंजन, खानपान, हॉस्पिटैलिटी, रियल एस्टेट सहित विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी कर रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में अहम भूमिका निभा रहा है। जैनको ऑटोटेक के जरिए ऑटोमोबाइल सेक्टर में कदम रखने वाला जैनको समूह अब इसे विस्तार देते हुए टू व्हीलर मार्केट में भी उतर रहा है। वहीं दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रसिद्ध होंडा कंपनी कल इस शोरूम के बहाने जैनको समूह के मिदास टच से जुड़ने जा रही है। कल शोरूम के उद्घाटन पर ग्राहकों को खरीददारी के दौरान खास चांदी का सिक्का भी उपहार के तौर पर दिया जाएगा।

दिवंगत समाजसेवी आरसी मालपानी की पत्नी गंगा देवी का निधनजोरहाट 6 अगस्त शहर की धर्मपरायण महिला गंगा देवी मालपानी (91) का आ...
07/08/2025

दिवंगत समाजसेवी आरसी मालपानी की पत्नी गंगा देवी का निधन

जोरहाट 6 अगस्त शहर की धर्मपरायण महिला गंगा देवी मालपानी (91) का आज सुबह उनके केंदुगुड़ी स्थित निवास पर निधन हो गया। समाज की वरिष्ठ महिलाओं में शुमार गंगा देवी वार्धक्यजनित रोगों से पीड़ित थी और आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। दिवंगत समाजसेवी रामचंद्र मालपानी (आरसी) की धर्मपत्नी गंगा देवी के निधन पर श्री मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी प्रबंधन समिति, जोरहाट माहेश्वरी सभा सहित विभिन्न संगठनों और लोगों ने व्यक्तिगत रूप से शोक प्रकट किया है। अपर असम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने गंगा देवी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कठिन समय में समाज को नेतृत्व देने वाले आरसी मालपानी के प्रेरक जीवन संघर्ष की वे साक्षी थी। गंगा देवी अपने पीछे भरपूरा परिवार छोड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार कल दोपहर बाद गड़मुर श्मशान में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री निजूत माइना योजना के दूसरे संस्करण का जोरहाट में भी शुभारंभ जोरहाट 6 अगस्त मुख्यमंत्री डॉक्टर हिमंत विश्व शर...
07/08/2025

मुख्यमंत्री निजूत माइना योजना के दूसरे संस्करण का जोरहाट में भी शुभारंभ

जोरहाट 6 अगस्त मुख्यमंत्री डॉक्टर हिमंत विश्व शर्मा की पहल पर छात्राओं का शिक्षा के जरिए सशक्तिकरण, बाल विवाह की रोकथाम जैसे प्रभावी कदम के लिए लागू निजूत माइना योजना के दूसरे संस्करण का आज जोरहाट में भी शुभारंभ हुआ। जेबी विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में आज आयोजित योजना आवेदन पत्र वितरण कार्यक्रम में जोरहाट के विधायक हितेंद्रनाथ गोस्वामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री समाज के हर तबके के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है। छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही बाल विवाह की रोकथाम के लिए इस योजना की शुरूआत उन्होंने की है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति ज्योति प्रसाद सैकिया, जिला आयुक्त जय शिवानी भी मौजूद थे। इसी तरह टियोक सीकेबी कॉलेज में मरियानी के विधायक रूपज्योति कुर्मी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिले के सभी कॉलेजों में इस योजना के आवेदन पत्र आज औपचारिक रूप से वितरित किए गए। मालूम हो कि साल 2024 में जोरहाट जिले में ग्यारहवीं की 2805, स्नातक प्रथम वर्ष की 1483, स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की 235 छात्राओं को इस योजना का लाभ मिला था। इस वर्ष ग्यारहवीं की 2557, बारहवीं की 2805 तथा स्नातक, स्नातकोत्तर एवं बीएड की 6794 छात्राओं को इस योजना में शामिल किया जाएगा। इस तरह कुल बारह हजार एक सौ छप्पन छात्राओं को इस वर्ष योजना का लाभ मिल पाएगा। मालूम हो कि इस योजना के तहत कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं की छात्राओं को 1,000 रुपये प्रति माह, स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं को 1,250 रुपये प्रति माह और स्नातकोत्तर तथा बी.एड. की छात्राओं को 2,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे।

मंत्री अशोक सिंहल ने किया न-बोरा चुक आदर्श अस्पताल का उद्घाटनजोरहाट 5 अगस्त स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा सिंचाई मंत्री ...
07/08/2025

मंत्री अशोक सिंहल ने किया न-बोरा चुक आदर्श अस्पताल का उद्घाटन

जोरहाट 5 अगस्त स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा सिंचाई मंत्री अशोक सिंहल ने आज जोरहाट के कई इलाकों का दौरा कर अलग-अलग योजनाओं का निरीक्षण किया। इस क्रम में मंत्री ने सुबह नेघरेटिंग के बाहगुड़ी, सोगुड़ी इलाके की सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने न-बोरा चुक आदर्श अस्पताल का उद्घाटन किया। मंत्री ने अस्पताल के पंजीयन कक्ष फार्मेसी ओपीडी आदि विभागों का निरीक्षण किया। उद्घाटन के मौके पर मंत्री सिंहल ने कहा कि सरकारी अस्पताल के प्रति जनता की सोच बदली है तथा आशा की नई किरण जगी है। कार्यक्रम में जोरहाट व मरियानी के विधायक हितेंद्रनाथ गोस्वामी व रूपज्योति कुर्मी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर मनोज कुमार चौधरी, संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक माखन सैकिया मौजूद थे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में मंत्री ने तिपमिया आयुषमान आरोग्य मंदिर व नकचारी महात्मा गांधी आदर्श चिकित्सालय का भ्रमण कर सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके बाद आयोजित एक बैठक में मंत्री ने अस्पताल के विभिन्न इंतजामों का पूरा ब्यौरा हासिल किया। उन्होंने आशाकर्मियों के साथ भी संवाद किया। सिंहल ने नकचारी इलाके के चाय बागान इलाकों की स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य आयुक्त को प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने मरियानी में निर्माणाधीन शिराघाटी सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ किया। मंत्री ने तिताबर सरकारी अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान तिताबर के विधायक भास्कर ज्योति बरुआ व जिला आयुक्त जय शिवानी भी मौजूद थे।

एकल वनबंधु महिला समिति ने बांटी रक्षा बंधन की खुशियांजोरहाट 5 अगस्त एकल वनबंधु परिषद की जोरहाट महिला समिति ने कल एकल कार...
07/08/2025

एकल वनबंधु महिला समिति ने बांटी रक्षा बंधन की खुशियां

जोरहाट 5 अगस्त एकल वनबंधु परिषद की जोरहाट महिला समिति ने कल एकल कार्यालय में रक्षा बंधन मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों ने मिलकर सावन के पावन महीने में भजन गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समिति की सदस्याओं ने कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया, जिससे आपसी समन्वय एवं सौहार्द का माहौल बना। सभी कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर राखी बांधी गई। वहीं सभी को उपहार एवं अल्पाहार के पैकेट भी दिए गए। उल्लेखनीय है कि एकल एकल भाई बहनों के साथ रक्षा बंधन का पर्व हर वर्ष समिति इसी अंदाज में मनाती है। इस मौके पर समिति की अध्यक्ष सुमन भड़ेच, सचिव पिंकी अग्रवाल, द्रोपदी देवी अटल, आशा अग्रवाल, सविता मोर सहित कई सदस्याएं मौजूद थी। इस कार्यक्रम के माध्यम से समिति ने सातों संच को समेटते हुए पर्व की शुभकामना दी।

Address

Tarajan
Jorhat

Telephone

+917002384787

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pratah Khabar Jorhat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share