
08/08/2025
जोरहाट में जैनको होंडा के शोरूम का भव्य उद्घाटन
जोरहाट 6 अगस्त जोरहाट में ऑटोमोबाइल सेक्टर को मिल रही रफ्तार के बीच आज यहां होंडा कंपनी के एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन हुआ। शहर के महात्मा गांधी रोड पर जैनको होंडा के इस विशाल शोरूम का उद्घाटन आज शाम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कंपनी के रीजनल मैनेजर (सेल्स) सचिन डब्लू पवार और रीजनल मैनेजर (सर्विस) समीर रोहतगी के साथ जैनको बिजनेस समूह की प्रमुख सुलोचना देवी पांड्या ने किया। वहीं इस मौके पर जोनल मैनेजर (सेल्स) इरानागौड़ा एमबी और जोनल मैनेजर (सर्विस) अरुण सिरोही विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन और केक काटकर शोरूम के शुभारंभ की घोषणा की गई। इस मौके पर असमिया परंपरा के अनुरूप गायन बायन की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उद्घाटन के बाद आयोजित पत्रकार सम्मेलन में जैनको होंडा के सीईओ निशांत जैन ने बताया कि होंडा का यह शोरूम ग्राहकों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार है। एमजी रोड पर विशाल भूखंड पर बने 2500 वर्गफीट के शोरूम के साथ ही 3500 वर्गफीट में स्मार्ट सर्विस सेंटर और वेयरहाउस को भी यहां एक ही परिसर में संजोया गया है। शोरूम के साथ ही आज सर्विस सेंटर और वेयरहाउस का उद्घाटन भी हुआ। पाउंड आलि (मीठा पुखरी रोड) से दोहरी कनेक्टिविटी के साथ जैनको होंडा की खास लोकेशन इसे औरों से एक कदम आगे रखती है। वहीं सीईओ नितेश जैन ने कहा कि ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता जैनको होंडा में भी बरक़रार रहेगी। नितेश ने बताया कि यह शोरूम एडवांटेज असम में समूह के इन्वेस्टमेंट प्रोपोजल का हिस्सा है और हम कथनी को करनी में बदलने में विश्वास रखते है। उद्घाटन के मौके पर प्रिया जैन, सारिका जैन सहित बड़ी संख्या में समूह के सदस्य और गणमान्य लोग मौजूद थे। मालूम हो कि जैनको समूह ऑयल, शिक्षा, मनोरंजन, खानपान, हॉस्पिटैलिटी, रियल एस्टेट, चाय उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी कर रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में अहम भूमिका निभा रहा है। जैनको ऑटोटेक के जरिए ऑटोमोबाइल सेक्टर में कदम रखने वाला जैनको समूह इसे विस्तार देते हुए आज टू व्हीलर मार्केट में भी उतर गया। आज शोरूम के उद्घाटन पर ग्राहकों को खरीददारी के दौरान उपहार भी दिए गए। कंपनी के अधिकारियों ने चाबियां ग्राहकों को सौंपी। वहीं टेस्ट राइड का मजा भी लोगों ने लिया।