भाजपा ज्योर्तिमठ OBC मोर्चा

  • Home
  • India
  • Joshimath
  • भाजपा ज्योर्तिमठ OBC मोर्चा

भाजपा ज्योर्तिमठ OBC मोर्चा भारतीय जनता पार्टी OBC मोर्चा ज्योर्तिमठ ज़िला चमोली

07/05/2025
भारतीय जनता पार्टी के 46 में स्थापना दिवस के तहत चलने वाले कार्यक्रमों के क्रम में आज गांव/ बस्ती चलो अभियान के कार्यक्र...
12/04/2025

भारतीय जनता पार्टी के 46 में स्थापना दिवस के तहत चलने वाले कार्यक्रमों के क्रम में आज गांव/ बस्ती चलो अभियान के कार्यक्रम में बूथ नंबर- 12 बड़ागांव के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया, पंचायत भवन का भ्रमण किया, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चर्चा की, बस्ती संपर्क किया एवं पंचायती चौक में बूथ अध्यक्ष श्री कृष्णा कमदी जी की अध्यक्षता में चौपाल लगाई! चौपाल में स्वच्छता के संबंध में चर्चा की एवं उपस्थित जनता तथा भारतीय जनता पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ताओं से मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत कर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने मे सहयोग की अपील की! सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने एवं राष्ट्र को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया! इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि के रूप में कृष्णमणि थपलियाल जी, पूर्व नगर महामंत्री श्री अंशुल गुजवाण जी बूूथ अध्यक्ष कृष्णा कमदी जी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री हरीश भंडारी जी, श्री कुशाल कमदी जी, बड़ागांव के गाणियां श्री गोपाल थपलियाल जी, भाजपा कार्यकर्ता श्रीमती दीपा कोहली जी, छात्र नेता श्री अंकेश रावल जी, श्री अंकित फरस्वाण जी श्री हितेश रुपवाल जी, राजकीय इंटर कॉलेज बड़ागांव के छात्र-छात्राएं, सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव के प्रधानाचार्य श्री असवाल जी, विद्यालय परिवार के अध्यापक/ अध्यापिकाएं, विद्यालय के नन्हे मुन्ने भैया बहन एवं बड़ी संख्या में गांव की मातृशक्ति उपस्थिति रही! सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में सफाई अभियान में प्रतिभाग एवं सहयोग जी करने के लिए विद्यालय के आदरणीय प्रधानाचार्य श्री असवाल जी एवं समस्त उपस्थित जनों का कोटि-कोटि धन्यवाद!
🙏🙏🙏💐भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद💐🙏🙏

Highlights

25/01/2025

मतगणना स्थल राजकीय बालिका इण्टर कालेज गोपेश्वर के बाहर।

12/01/2025

भारतीय जनता पार्टी ज्योर्तिमठ के सिंहधार में सभी मातृ शक्तियों ने भाजपा के समर्थन में वोट डालने की अपील की संपूर्ण भ्रमण में सिंहधार से भाजपा सभासद प्रत्याशी Laxmi Shah ji एवं भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवम थपलियाल भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति में सोशल मीडिया प्रभारी अंकित फर्स्वाण जी भी मौजूद रहे।
Nitesh Chauhan
Laxman Singh Rawat Farkiay
Bjp Joytrimath Joshimath
Krishna Mani Thapliyal
Vijay Kaparwan

Address

Joshimath

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भाजपा ज्योर्तिमठ OBC मोर्चा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share