Day Buzz

Day Buzz Speek & Smile

आज की खबर
08/08/2025

आज की खबर

05/08/2025

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में खीर गंगा नदी में भीषण बाढ़ आ गई। मलबे और कीचड़ ने थराली गांव में भारी तबाही मचाई। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आपदा राहत टीमें मौके पर रवाना कर दी गई हैं।

युवक मंडल सरहाना द्वारा"एक पेड़ माँ के नाम" वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया सफल आयोजनजुब्बल (23 जुलाई 2025) नव चेतना यु...
24/07/2025

युवक मंडल सरहाना द्वारा"एक पेड़ माँ के नाम" वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया सफल आयोजन
जुब्बल (23 जुलाई 2025) नव चेतना युवक मंडल सरहाना
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बढाल के मिहाना खड्ड के आस पास के क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को ग्रामवासियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया, जिनमें मुख्यतः देवदार,सजावटी एवं छायादार प्रजातियों को प्राथमिकता दी गई।

युवक मंडल अध्यक्ष श्री यशपाल शर्मा ने बताया कि यह अभियान मातृ सम्मान और प्रकृति संरक्षण का संयुक्त प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “एक मां, एक पेड़” का यह विचार हमें अपनी मातृभूमि और पर्यावरण दोनों के प्रति आभार प्रकट करने का अवसर देता है।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली को बढ़ावा देना था, बल्कि समाज में पर्यावरणीय जागरूकता फैलाना और युवाओं को प्रकृति से जोड़ना भी था।
इस अवसर पर युवक मंडल के अध्यक्ष यशपाल शर्मा सचिव सुशील शर्मा उपाध्यक्ष राकेश दत्त शर्मा सहसचिव प्रमोद शर्मा कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा सदस्य महेश शर्मा नानक चंद शर्मा नंदकिशोर शर्मा राजेंद्र शर्मा प्रीतम शर्मा हैप्पी शर्मा एवं आस्था शर्मा उपस्थित रहे और पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।

विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में यसास संस्था जुब्बल द्वारा मंढोल में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन।विश्व युवा कौशल...
15/07/2025

विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में यसास संस्था जुब्बल द्वारा मंढोल में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन।
विश्व युवा कौशल दिवस (15 जुलाई 2025) के अवसर पर युवा शक्ति अनुसंधान समिति (YSAS), हिमाचल प्रदेश द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम "मेरा युवा भारत (MY Bharat)" एवं "न्यू मॉडल पब्लिक स्कूल, मंढोल " के संयुक्त सहयोग से लोक भवन, मंढोल, तहसील जुब्बल, जिला शिमला में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई, जिसके उपरांत अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत मंढोल के प्रधान श्री चंद्र सिंह रांगटा, कार्यक्रम अध्यक्ष YSAS के राज्य अध्यक्ष श्री यश पाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्री रितेश भीमटा, तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मंडोल के प्रबंधक श्री तरुण ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

संस्था के सचिव श्री धर्मेंद्र ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष यश पाल शर्मा ने युवाओं को कौशल विकास (Skill Development) के महत्व पर संबोधित किया।
एसबीआई प्रबंधक तरुण ठाकुर ने युवाओं को डिजिटलाइजेशन एवं बैंकिंग सेवाओं को अपनाने हेतु जागरूक किया।
मुख्य अतिथि चंद्र सिंह रांगटा ने युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रेरणादायक विचार साझा किए।
कार्यक्रम के समापन पर जुब्बल इकाई के अध्यक्ष श्री पंकज ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इसके पश्चात कार्यक्रम की अगली कड़ी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान ब्लड बैंक रोहड़ू की मेडिकल टीम की उपस्थिति और सहयोग सराहनीय रहा।

इस आयोजन में YSAS के उपाध्यक्ष अखिल पीरटा, सह-सचिव राजपाल, तथा सदस्यगण अमन, आशिमा, हरीश, ध्रुव राठौर एवं कुकू शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस सफल आयोजन के माध्यम से YSAS ने न केवल रक्तदान जैसे पुनीत कार्य को बढ़ावा दिया, बल्कि युवाओं में समाज सेवा, तकनीकी दक्षता एवं जिम्मेदारी की भावना को भी जागृत किया
#रक्तदानजीवनदान

15 जुलाई को मंडोल में किया जाएगा रक्तदान शिविर का आयोजन।विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर  रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा ...
13/07/2025

15 जुलाई को मंडोल में किया जाएगा रक्तदान शिविर का आयोजन।
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है:

🔴 कार्यक्रम: रक्तदान शिविर
📅 तिथि: 15 जुलाई 2025 (मंगलवार)
🕙 समय: प्रातः 10:00 बजे से
📍 स्थान: मुख्यमंत्री लोक भवन, मंडोल, तहसील जुब्बल, जिला शिमला (हि.प्र.)

आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस पुण्य कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें और मानव सेवा के इस पुनीत यज्ञ में सहभागी बनकर इसे सफल बनाएं।

🙏 आपकी उपस्थिति न केवल इस आयोजन की गरिमा बढ़ाएगी, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बनेगी।

सादर –
आयोजक: युवा शक्ति अनुसंधान समिति
सहयोगी संस्थान: NMPS मंडोल व मेरा युवा भारत

#है #है #और

12/07/2025

🔨 कोटखाई के चैंथला में प्रशासन की सख्ती!
अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई शुरू — वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम तेज़।

#कोटखाई #अवैधकब्जा #प्रशासनकीकार्रवाई #वनभूमि

HP Board Holidays: ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 12 जुलाई से 12 अगस्त तक, कुल्लू में 18 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक, शीतकालीन स...
12/07/2025

HP Board Holidays: ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 12 जुलाई से 12 अगस्त तक, कुल्लू में 18 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक, शीतकालीन स्कूलों में 7 से 12 अगस्त 2025 तक और अत्यधिक गर्मी वाले क्षेत्रों जैसे नालागढ़, फतेहपुर, नूरपुर, नगरोटा सूरियां, इंदौरा, पांवटा साहिब और अंब (ऊना) में 3 से 12 अगस्त तक मानसून अवकाश घोषित किया गया है।

शिमला के चैथला में हथियारों पर प्रतिबंध: 11 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक लागूशिमला, हिमाचल प्रदेश में जिला मजिस्ट्रेट ने 11...
11/07/2025

शिमला के चैथला में हथियारों पर प्रतिबंध: 11 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक लागू
शिमला, हिमाचल प्रदेश में जिला मजिस्ट्रेट ने 11 जुलाई, 2025 से 18 जुलाई, 2025 तक चाैंथला गांव, तहसील कोटखाई, जिला शिमला में किसी भी प्रकार के हथियार और गोला-बारूद ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है।
प्रतिबंध क्यों लगाया गया है?
यह निर्णय कोटखाई के उप-मंडल मजिस्ट्रेट और शिमला के पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। रिपोर्टों में कहा गया है कि:
* चाैंथला गांव के निवासियों, विशेष रूप से उच्च न्यायालय के निर्देशों से प्रभावित होने वाले लोगों के पास अग्नि हथियार होने की संभावना है।
* सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और निष्कासन प्रक्रिया को लागू करने वाले अधिकारियों की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है।
* अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी अधिकारियों को अतीत में बेदखली प्रक्रिया को लागू करते समय बाधित करने के उदाहरण सामने आए हैं। इस संवेदनशील स्थिति और पिछली बाधाओं को देखते हुए, कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका है।
आदेश के मुख्य बिंदु:
* किसे प्रतिबंधित किया गया है? चाैंथला गांव, तहसील कोटखाई, जिला शिमला के अधिकार क्षेत्र में सभी व्यक्तियों, निवासियों, संगठनों और गैर-सरकारी संगठनों को।
* क्या प्रतिबंधित है? आर्म्स एक्ट, 1959 के तहत परिभाषित किसी भी प्रकार के अग्नि हथियार और गोला-बारूद।
* किसे छूट है? पुलिस, अर्धसैनिक बल, सुरक्षा बल, सरकारी या अर्ध-सरकारी या अधिकृत सुरक्षा कर्मी जो ड्यूटी पर हैं, जिसमें बैंकों के सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं।
* लाइसेंसधारी हथियारों का क्या होगा? चाैंथला गांव, तहसील कोटखाई, जिला शिमला के लाइसेंसधारी हथियार मालिकों को अपने लाइसेंसशुदा हथियार 12 जुलाई, 2025 को या उससे पहले कोटखाई पुलिस स्टेशन में जमा करने होंगे। ये हथियार 18 जुलाई, 2025 तक जमा रहेंगे।
* प्रवर्तन: यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और 18 जुलाई, 2025 तक लागू रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह आदेश प्रकृति में आपातकालीन है और समय की कमी के कारण इसे एकतरफा रूप से पारित किया गया है और आम जनता को संबोधित किया गया है।

अब इन होटलों का होगा निजीकरण
09/07/2025

अब इन होटलों का होगा निजीकरण

21/06/2025

📚✨ YSAS Academy, Jubbal में प्रवेश प्रारंभ ✨📚
🎯 आपके सपनों की उड़ान यहीं से शुरू होती है!
🔹 गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा
🔹 अनुभवी शिक्षक
🔹 उत्कृष्ट परिणाम

📌 सीमित सीटें — आज ही एडमिशन करवाएं!
📞 संपर्क करें:9816652185,8580760466


Aashima Zinta Yash Sharma Ysas Ngo Day Buzz Yash Pal Sharma YSAS Academy

यसास अकादमी जुब्बल के  छात्र ओरिन सूद ने उत्तीर्ण की अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ।हार्दिक शुभकामनाएं।      Aa...
24/05/2025

यसास अकादमी जुब्बल के छात्र ओरिन सूद ने उत्तीर्ण की अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ।
हार्दिक शुभकामनाएं।

Aashima Zinta Day Buzz Yash Sharma Ysas Ngo YSAS Academy

Address

CHAUHAN BUILDING NEAR PWD REST HOUSE JUBBAL
Jubbal
171205

Telephone

+919816379693

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Day Buzz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Day Buzz:

Share