12/05/2025
यज्ञशाला का आज भूमि पूजन किया
वृंदा शर्मा
जींद दैनिक सत समाचार राहुल अहिरका
तपोभूमि ईगराह में एक बड़ी यज्ञशाला के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में मध्य उत्तरी हरियाणा विकास संगठन की युवा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती वृंदा शर्मा व उनके पिता श्री शिव नारायण शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे l इस अवसर पर गांव बुआना , ईगराह तथा अन्य गांव की महिलाएं वह पुरुष उपस्थित रहे l इस अवसर पर पंडित द्वारा पूरे विधि विधान से यज्ञशाला के लिए भूमि पूजन किया गया तथा यज्ञशाला की आधारशिला रखी गई l यह यज्ञशाला काफी बड़ी होगी l ईगराह तपोभूमि के महंत श्री सूर्यानन्द महाराज जी इस यज्ञशाला के लिए बहुत बड़ा तप कर रहे हैं l इस यज्ञशाला के लिए संपूर्ण खर्च श्रीमती वृंदा शर्मा , उनके पिता श्री शिव नारायण शर्मा व उनके परिवार द्वारा उठाया जाएगा l इस अवसर पर श्रीमती वृंदा शर्मा ने कहा कि मेरे दादाजी पंडित श्री रामधारी शर्मा जो गांव बुआना के सरपंच रहे तथा जुलाना ब्लॉक समिति के अध्यक्ष भी रहे तथा मेरी दादी जी श्रीमती शांति देवी जी उनके नाम से हम इस यज्ञशाला का निर्माण करवा रहे हैं l इस अवसर पर महंत श्री सूर्यानन्द महाराज जी ने कहा कि यज्ञशाला के लिए श्रीमती वृंदा शर्मा उनके पिता श्री शिवनारायण शर्मा व उनके पूरे परिवार को मैं भगवान की तरफ से आशीर्वाद व शुभकामनाएं देता हूं कि ये आगे बढ़े l उन्होंने कहा की यज्ञशाला पूर्ण होने के बाद पंडित रामधारी पूर्व सरपंच गांव बुआना व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शांति देवी की यज्ञशाला के द्वार पर जयपुर से बनी मूर्ति स्थापित होगी l आज श्री शिवनारायण शर्मा का पूरा परिवार जो यज्ञशाला की भूमि पूजन के लिए यहां आया हुआ है मैं सभी को साधुवाद देता हूं कि इस तपोभूमि में उनका जो पैसा लगे , भगवान उन्हें दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति प्रदान करें l इस अवसर पर सूबेदार रामधन गांव बुआना, दयाकिशन, ऋषि राम नंबरदार गांव रामराय, संदीप, प्रधान ब्राह्मण सभा नरवाना, ऋषि राम शर्मा प्रधान ब्राह्मण सभा उचाना, श्री कश्मीरी शर्मा प्रधान ब्राह्मण सभा पिल्लुखेडा, राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे l