Voice Of Jind • वॉइस ऑफ जींद

Voice Of Jind • वॉइस ऑफ जींद देश ओर प्रदेश की तमाम खबरों के लिए जुड़े "VOICE OF JIND" के साथ ही खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9253878721 99960-46746

17/08/2025

*जुलाना नगर पालिका चैयरमेन के निजी कार्यालय पर एंटी करप्शन विजलेंस ने की रेड। शहर में विकास कार्य करने का काम करने वाले ठेकेदार से पेमेंट करने के बदले कमीशन मांगने के आरोप में विजिलेंस ने भाजपा नेता एवं जुलाना नगर पालिका चैयरमेन डॉ संजय जांगड़ा को 2.27 लाख रुपये नकद लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।*

09/08/2025
जींद में पुलिस SI को लिफ्ट लेना पड़ा भारी: कार सवारों ने 4700 रुपये छीने, बस अड्डे के पास छोड़कर फरार
08/08/2025

जींद में पुलिस SI को लिफ्ट लेना पड़ा भारी: कार सवारों ने 4700 रुपये छीने, बस अड्डे के पास छोड़कर फरार

जुलाना के जै जै यवती गांव में तेल का मिनी टैंकर नियंत्रण होकर खेतो में पलटा ड्राईवर बाल बाल बचा ..
07/08/2025

जुलाना के जै जै यवती गांव में तेल का मिनी टैंकर नियंत्रण होकर खेतो में पलटा ड्राईवर बाल बाल बचा ..

*सीआईए सफीदों टीम ने महिला नशा तस्कर को किया काबु**गांव रोहड से 2 किलो 720 ग्राम चुरा पोस्त सहित एक महिला नशा तस्कर को प...
20/05/2025

*सीआईए सफीदों टीम ने महिला नशा तस्कर को किया काबु*

*गांव रोहड से 2 किलो 720 ग्राम चुरा पोस्त सहित एक महिला नशा तस्कर को पकड़ा*

जिला की सीआईए स्टाफ सफिदों पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सफिदों सीआईए की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ कारवाई करते हुए गांव रोहड से 2 किलो 720 ग्राम चुरा पोस्त सहित एक महिला नशा तस्कर को काबू करने में सफलता हासिल की है।

पकड़ी गई आरोपीया की पहचान जसबीर कौर पत्नी मुखतार सिंह निवासी गांव रोहड के रूप में हुई है।

सीआईए सफीदों इंचार्ज उप निरीक्षक कमल सिंह ने बतलाया कि उनकी एक टीम एएसआई जलोर सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए असंध रोड पर मौजूद थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि आरोपीया जसबीर कौर पत्नी मुखतार सिंह व कुलविन्द्र उर्फ किन्दू पुत्र लद्धा सिंह निवासी गांव रोहड साथ मिलकर अपने घर पर नशीला पदार्थ चुरा पोस्त बेचने का धन्धा करता है और रेड की जावे तो काबू आ सकते हैं जो सीआईए टीम ने खुफिया सूचना बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और खुफिया सुचना अनुसार गाँव रोहड पहुंचे तो मुखबर द्वारा बतलाये हुलिये अनुसार एक महिला चारपाई पर लेटी दिखाई ,परन्तु कुलविन्द्र उर्फ किन्दू पुत्र लद्धा सिंह निवासी गांव रोहड मौका से नदारद मिला जिस पर सीआईए की टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे काबू कर लिया। मौके पर राजपत्रित अधिकारी शालीनी लाठर की हाजिरी में उपरोक्त आरोपी महिला व उसके मकान की तलाशी अमल मे लाई गई। दौराने तलाशी जसबीर कौर उक्त के घर में बने बाऐँ कमरे के अन्दर दरवाजे के पास रखे काले रंग का पौलीथीन मिला जिसको खोल कर चैक किया तो पौलीथीन में नशीला पदार्थ चुरा पोस्त (डोडा पोस्त ) मिला । जो बरामदशुदा चुरा पोस्त का ईलैक्ट्रोनिक्स कांटा से वजन किया तो चुरा पोस्त का वजन 2 किलो 720 ग्राम हुआ।

जिस पर सीआईए टीम सफीदों द्वारा आरोपीयान के खिलाफ मुकदमा नम्बर 143 दिनांक 19.05.2025 धारा 15/29-61-85 एनडीपीएस अधिनियम थाना सदर सफीदो में मुकदमा दर्ज करके आगामी कारवाई थाना सदर सफीदों द्वारा अमल में लाई जा रही है। आरोपी महिला से पूछताछ करके नशा तस्करों की चैन तोड़ने का काम किया जायेगा।

पुलिस प्रवक्ता
जींद।

17/05/2025

राइटिंग कंपटीशन लाइव

12/05/2025

यज्ञशाला का आज भूमि पूजन किया
वृंदा शर्मा

जींद दैनिक सत समाचार राहुल अहिरका

तपोभूमि ईगराह में एक बड़ी यज्ञशाला के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में मध्य उत्तरी हरियाणा विकास संगठन की युवा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती वृंदा शर्मा व उनके पिता श्री शिव नारायण शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे l इस अवसर पर गांव बुआना , ईगराह तथा अन्य गांव की महिलाएं वह पुरुष उपस्थित रहे l इस अवसर पर पंडित द्वारा पूरे विधि विधान से यज्ञशाला के लिए भूमि पूजन किया गया तथा यज्ञशाला की आधारशिला रखी गई l यह यज्ञशाला काफी बड़ी होगी l ईगराह तपोभूमि के महंत श्री सूर्यानन्द महाराज जी इस यज्ञशाला के लिए बहुत बड़ा तप कर रहे हैं l इस यज्ञशाला के लिए संपूर्ण खर्च श्रीमती वृंदा शर्मा , उनके पिता श्री शिव नारायण शर्मा व उनके परिवार द्वारा उठाया जाएगा l इस अवसर पर श्रीमती वृंदा शर्मा ने कहा कि मेरे दादाजी पंडित श्री रामधारी शर्मा जो गांव बुआना के सरपंच रहे तथा जुलाना ब्लॉक समिति के अध्यक्ष भी रहे तथा मेरी दादी जी श्रीमती शांति देवी जी उनके नाम से हम इस यज्ञशाला का निर्माण करवा रहे हैं l इस अवसर पर महंत श्री सूर्यानन्द महाराज जी ने कहा कि यज्ञशाला के लिए श्रीमती वृंदा शर्मा उनके पिता श्री शिवनारायण शर्मा व उनके पूरे परिवार को मैं भगवान की तरफ से आशीर्वाद व शुभकामनाएं देता हूं कि ये आगे बढ़े l उन्होंने कहा की यज्ञशाला पूर्ण होने के बाद पंडित रामधारी पूर्व सरपंच गांव बुआना व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शांति देवी की यज्ञशाला के द्वार पर जयपुर से बनी मूर्ति स्थापित होगी l आज श्री शिवनारायण शर्मा का पूरा परिवार जो यज्ञशाला की भूमि पूजन के लिए यहां आया हुआ है मैं सभी को साधुवाद देता हूं कि इस तपोभूमि में उनका जो पैसा लगे , भगवान उन्हें दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति प्रदान करें l इस अवसर पर सूबेदार रामधन गांव बुआना, दयाकिशन, ऋषि राम नंबरदार गांव रामराय, संदीप, प्रधान ब्राह्मण सभा नरवाना, ऋषि राम शर्मा प्रधान ब्राह्मण सभा उचाना, श्री कश्मीरी शर्मा प्रधान ब्राह्मण सभा पिल्लुखेडा, राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे l

29/04/2025

SCHOOL की कोई गलती नहीं थी हम अपनी गलती एक्सेप्ट करते हैं Mehboob Khan

सौजन्य Rahul Sharma

Address

Julana Jind
Julana
126101

Telephone

+919996046746

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice Of Jind • वॉइस ऑफ जींद posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Voice Of Jind • वॉइस ऑफ जींद:

Share