31/10/2025
प
*कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु पुलिस अधीक्षक जींद ने ली पुलिस अधिकारियों बैठक*
उत्कृष्ट कार्य के लिए सीआईए स्टॉफ जींद में तैनात उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार को प्रसस्ति पत्र देकर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने सम्मानित किया ।
पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह (IPS) कि अध्यक्षता में कार्यालय पुलिस अधीक्षक जींद के सभागार में जिले के समस्त डीएसपी, थाना प्रभारियों तथा शाखा प्रभारी अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न अभियानों, लंबित शिकायतों, स्टाफ की तैनाती व्यवस्था तथा पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी एवं जनहितकारी बनाने संबंधी बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक के दौरान नशीले पदार्थों की रोकथाम तथा अवैध हथियारों के दर्ज मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि नशे एवं अवैध हथियारों के मामलों में सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाएं तथा जिला और अंतर-जिला स्तर पर समन्वय स्थापित कर अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करें।
बैठक में थाना स्तर पर लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए एसपी जींद ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि
“हर शिकायत का समयबद्ध निपटारा होना चाहिए, किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर जवाबदेही तय की जाए तथा प्रत्येक लंबित शिकायत की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए।
जनसंतोष को सर्वोपरि मानते हुए, पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देश दिए कि शिकायतों के निपटारे के बाद शिकायतकर्ता से संतुष्टि फीडबैक अवश्य लिया जाए, ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और पारदर्शिता को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
एसपी जींद ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारीयों को माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने बारे सक्त निर्देश दिये ।
उन्होने कहा कि आमजन के प्रति अच्छा व्यवहार तथा बातचित का आचरण अच्छा रखें। जब भी कर्मचारी/अधिकारी किसी विशेष नाका ड्यूटी/ रात्री गस्त / गस्त चैंकिग अथ्वा किसी अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए आवश्यकतानुसार हथियारों के साथ तैनाती सुनिश्चित कि जाए,कोई भी पुलिसकर्मी सार्वजनिक स्थान पर चाहे ड्यूटी पर हो या डयूटी से बहार नशे का सेवन नही करेगा, सभी पुलिसकर्मी साफ –सुथरी व पूर्ण वर्दी को गरिमा और अनुशासन के साथ पहनेंगें उन्होने आगे कहा कि प्रत्येक थाना प्रभारी अपने थाना में परिसर में जनता की सुविधा के लिए प्रतीक्षा कक्ष का निर्माण और स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तत्काल और सख्त कार्रवाई करें ।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सीआईए स्टॉफ जींद में तैनात उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक ने अंत में कहा कि —
“जनता की सेवा, अपराध पर नियंत्रण और पारदर्शीता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।