Batta Breaking News

एसपी उपासना ने क्राइम मीटिंग में दिए सख्त निर्देश: अपराध नियंत्रण, जांच की गुणवत्ता और जवाबदेही पर ज़ोरकैथल: जिला पुलिस ...
03/10/2025

एसपी उपासना ने क्राइम मीटिंग में दिए सख्त निर्देश: अपराध नियंत्रण, जांच की गुणवत्ता और जवाबदेही पर ज़ोर

कैथल: जिला पुलिस अधीक्षक (SP) उपासना की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस लाइन कैथल में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में डीएसपी और सभी थाना प्रबंधकों (एसएचओ) व चौकी इंचार्ज सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
एसपी उपासना ने अपराध नियंत्रण, अनुसंधान की गुणवत्ता, और जवाबदेही पर विशेष जोर देते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि:
* गंभीर एवं जघन्य अपराधों (हत्या, बलात्कार, पोक्सो आदि) की जांच में तेज़ी लाते हुए अभियुक्तों की तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
* सभी अधिकारी और कर्मचारी क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) को अपडेट रखें।
* थाना-चौकी में आने वाले शिकायतकर्ताओं से मधुर व्यवहार करें और उनके परिवादों पर जल्द कार्रवाई कर न्याय दिलवाएं।
* भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
* नशा मुक्ति अभियान को गति दी जाए और नशा बेचने व करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई व उपचार दोनों सुनिश्चित किए जाएं।
* उद्धघोषित अपराधियों, बेल जम्परों और वांछित अपराधियों की धरपकड़ में तेज़ी लाई जाए।
* ट्रैफिक व्यवस्था (ओवर स्पीड, बुलेट पटाखा, ड्रंकन ड्राइविंग आदि) के मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की जाए और वाहन चालकों को जागरूक भी किया जाए।
* शहर व कस्बों में पुलिस गश्त और उपस्थिति को और प्रभावी बनाया जाए।
एसपी उपासना ने अंत में स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर अधिकारी की जवाबदेही तय होगी। पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता अपराध नियंत्रण और जांच में पारदर्शिता, गति और कानूनी मजबूती है।

03/10/2025

16 अक्टूबर को पहुंचेंगे कलाकार बब्बू मान कैथल पंजाबी सिंगर

03/10/2025

बाबा राजपुरी मेले पर मोहन सिंह राणा ने 29 वां भंडारे का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया

03/10/2025

गांव बात्ता में एकादशी पर बाबा राजपुर का मेला सैकड़ो सालों से भक्तों के बीच अपनी विशेष मान्यता के लिए जाना जाता है।
महंत नरेश पुरी जी महाराज ने कहा बाबा जी का मेला हर साल दशहरे से अगले दिन एकादशी पर सुबह 4:00 बजे से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है

03/10/2025

मछलियां मरने से कैलरम गाँव का तालाब दूषित, पशु बीमार , ग्रामीणों ने सरपंच और ठेकेदार पर लगाया आरोप

दशहरा के शुभ अवसर पर अशोक राणा की तरफ से सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
02/10/2025

दशहरा के शुभ अवसर पर अशोक राणा की तरफ से सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

02/10/2025

भाकियू कार्यकर्ताओं व किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।

धान की खरीद शुरू न होने से गुस्साय किसानों ने मार्कीट कमेटी व हैफेड कार्यालयों पर की तालाबंदी

अभी तक भी कलायत मंडी में मिलर अलाट न होना खरीद कार्य में बन रहा अड़चन

26/09/2025

विदेश में 2 युवकों को बंधक बनाकर फिरौती मांगने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा दोनों पीड़ित युवको को सकुशल करवाया गया रेस्क्यु

विदेश में 2 युवकों को बंधक बनाकर फिरौती मांगने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा दोनों पीड़ित युवको को सकुशल कर...
25/09/2025

विदेश में 2 युवकों को बंधक बनाकर फिरौती मांगने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा दोनों पीड़ित युवको को सकुशल करवाया गया रेस्क्यु

कैथल, 25 सितंबर ( ) विदेश में 2 युवकों को बंधक बनाकर फिरौती मांगने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए दोनों पीड़ित युवको को सकुशल रेस्क्यु करवाया गया है। जानकारी देते हुए एसपी उपासना ने बताया कि 7 सितंबर को गांव सिसला निवासी सोमिल सिंह तथा गांव छात्तर जिला जींद निवासी नवीन मोर आस्ट्रेलिया जाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट से शारजहाँ होते हुये तेहरान एयरपोर्ट से कोनार्ट एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। तेहरान व कोनार्ट ईरान देश के इस्लामिक एरिया है। जिन एरिया में पाकिस्तान के आपराधिक किस्म के व्यक्ति आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। जो कोनार्ट एयरपोर्ट से घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों ने उनको पिक कर लिया। उन लडको व उनके वारसान को कहा गया था कि कोनार्ट में दो दिन का स्टे करना होगा तथा उसके बाद आपकी आस्ट्रेलिया जाने की व्यवस्था कर दी जायेगी। पीडित सोमिल व नवीन मोर उपरोक्त व उसके परिजनो के पास आरोपीगण द्वारा तैयार किया हुआ ऑस्ट्रेलिया का नकली वीजा भी भेज दिया गया था ताकि विश्वास हो सके तथा आरोपीगण द्वारा पीड़ितों की एयर टिकट भी खुद ही कराई थी। आरोपीगण द्वारा पीडितों व उसके परिजनों को कहा गया था कि जब आपके लडके आस्ट्रेलिया पहुँच जायें तो उनके पैसे दे देना। प्रत्येक लडके के हिसाब से 22 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। फिर 11 सितंबर को सोमिल व नवीन मोर उपरोक्त के परिजनों पर पीड़ितों के मोबाइल से ही व्हाट्सएप कॉल जाती है कि आपके लडकों का अपहरण कर लिया गया। जिनसे 80 लाख रुपये कि मांग की जाती है तथा साथ ही धमकी दी जाती है यदि आपने 80 लाख रुपये ना दिये तो आपके लडकों को या तो मार दिया जाएगा या फिर अफगानिस्तान वगैरा में बेच दिया जायेगा। फिर लगातार पाकिस्तान के नम्बरों व अन्य नम्बरों से भी काल पीड़ितों के परिजनों पर फिरौती की मांग के लिये काल आती रही। लडकों के टार्चर की विडियो बनाकर लगातार पीडितों के वारसान पर भेजी जा रही थी। इस दौरान पीडितों के परिजनों ने 10 लाख रुपये आरोपी गणों के कहे अनुसार दे दिए। इस दौरान पीड़ित के परिजन तत्तकालीन एसपी आस्था मोदी से मिले। जिन्होंने पीड़ित के परिजनों को आश्वासन दिया कि पुलिस उनकी हर संभव मदद करेगी तथा उनके बच्चों को छुडवा लिया जायेगा। जिस संदर्भ में पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर थाना तितरम में उपरोक्त अभियोग दर्ज किया गया तथा अभियोग की जांच स्पैशल डिटेक्टिव युनिट कैथल को सौंपी गई। एसपी द्वारा केन्द्र के अधिकारियों के माध्यम से तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करके पत्राचार किया गया। दुसरी तरफ से पुलिस टीम द्वारा भी साइबर सैल की मदद से आरोपीगण का काफी डाटा एकत्रित किया गया। पीड़ितों की जान की सुरक्षा के चलते परिजनों द्वारा फिर से 35 लाख रुपये की रकम आरोपीगण के कहने पर दे दी गई। पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ से काम लेते हुए संयम का परिचय दिया गया। जिसके चलते तत्कालीन एसपी के अथक प्रयास व स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश सिंह की अगुवाई में एएसआई तरसेम कुमार की टीम द्वारा सुझबुझ का परिचय देते हुए पीड़ित सोमिल सिहं व नवीन मोर उपरोक्त को 22 सितंबर को तेहरान में भारतीय दूतावास की मदद से रैस्कयु कर लिया गया। जो ईरान में पीड़ितों की डॉक्युमेंट कार्यवाही पूर्ण करके पीड़ितों को भारत के लिये रवाना किया गया। जो आज सुबह पीडित सोमिल सिंह व नवीन मोर उपरोक्त को दिल्ली एयरपोर्ट से रिसीव किया गया। जो आरोपीगण द्वारा पीड़ितों को काफी टॉर्चर किया गया था। जिनका मेडिकल करवाकर संबधित माननीय अदालत में पीड़ितों को पेश करके कथन अंकित किए गए। अब तक जांच में पाया गया कि ईरान में इस प्रकार से भारत के कई जगहों से लडकों को बुलाकर उनका अपहरण किया गया है। सोमिल व नवीन के साथ भी पांच से छ लडके ओर भी थे। जिनके परिजनों ने भी पैसे देकर अपने लड़कों को छुडवाया है। जिनसे भी पुलिस टीम पुछताछ करेगी तथा भारत में जिस भी आरोपी का लिंक इस घटना से पाया जायेगा उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा। किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा। एसपी उपासना ने कहा कि कैथल पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क व प्रतिबद्ध है। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारी प्राथमिकता पीड़ितों को सुरक्षित बाहर निकालना और आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाना है। आमजन से अपील करते हुए कहा कि विदेश जाने की चाह रखने वाले युवा बिना जांच-पड़ताल किए किसी भी एजेंट या व्यक्ति पर भरोसा न करें। केवल अधिकृत ट्रैवल एजेंसी अथवा वैध प्रक्रिया से ही विदेश जाने की योजना बनाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या धोखाधड़ी की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

फोटो नं. 1 – जानकारी देते हुए एसपी उपासना

22/09/2025

शहीद पंकज राणा के घर पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, परिवार को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

मुख्यमंत्री ने शहीद पंकज के पिता शमशेर, बड़े भाई रवि और अन्य परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि देश अपने बहादुर सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

18/09/2025

कलायत में पावर ग्रिड के लिए जमीन अधिग्रहण में बड़ा फर्जीवाड़ा, किसानों की सहमति के लिए मृत व्यक्तियों के भी हस्ताक्षर
किसानों का आरोप है कि 405 किसानों के नाम पर फर्जी सहमति दर्ज की गई है।

12/09/2025

कलायत बिजली निगम दफ्तर के गेट पर सांप के पहुंचने से लोगों ओर कर्मचारियों में डर का माहौल ।

Address

Batta
Kaithal
136117

Telephone

+919068890490

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Batta Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Batta Breaking News:

Share