03/10/2025
एसपी उपासना ने क्राइम मीटिंग में दिए सख्त निर्देश: अपराध नियंत्रण, जांच की गुणवत्ता और जवाबदेही पर ज़ोर
कैथल: जिला पुलिस अधीक्षक (SP) उपासना की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस लाइन कैथल में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में डीएसपी और सभी थाना प्रबंधकों (एसएचओ) व चौकी इंचार्ज सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
एसपी उपासना ने अपराध नियंत्रण, अनुसंधान की गुणवत्ता, और जवाबदेही पर विशेष जोर देते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि:
* गंभीर एवं जघन्य अपराधों (हत्या, बलात्कार, पोक्सो आदि) की जांच में तेज़ी लाते हुए अभियुक्तों की तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
* सभी अधिकारी और कर्मचारी क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) को अपडेट रखें।
* थाना-चौकी में आने वाले शिकायतकर्ताओं से मधुर व्यवहार करें और उनके परिवादों पर जल्द कार्रवाई कर न्याय दिलवाएं।
* भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
* नशा मुक्ति अभियान को गति दी जाए और नशा बेचने व करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई व उपचार दोनों सुनिश्चित किए जाएं।
* उद्धघोषित अपराधियों, बेल जम्परों और वांछित अपराधियों की धरपकड़ में तेज़ी लाई जाए।
* ट्रैफिक व्यवस्था (ओवर स्पीड, बुलेट पटाखा, ड्रंकन ड्राइविंग आदि) के मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की जाए और वाहन चालकों को जागरूक भी किया जाए।
* शहर व कस्बों में पुलिस गश्त और उपस्थिति को और प्रभावी बनाया जाए।
एसपी उपासना ने अंत में स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर अधिकारी की जवाबदेही तय होगी। पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता अपराध नियंत्रण और जांच में पारदर्शिता, गति और कानूनी मजबूती है।