Real News Express

Real News Express Real News Express

13/05/2025
हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा में जिला कैथल के गांव सियोण माजरा के सरकारी स्कूल के छात्र अर्पणदीप सिंह ने 500 में से 497 ...
13/05/2025

हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा में जिला कैथल के गांव सियोण माजरा के सरकारी स्कूल के छात्र अर्पणदीप सिंह ने 500 में से 497 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया।

05/05/2025
लगातार चौथी बार कुरुक्षेत्र सैनी सभा के प्रधान बनने पर गुरनाम सैनी व उनकी टीम को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
04/05/2025

लगातार चौथी बार कुरुक्षेत्र सैनी सभा के प्रधान बनने पर गुरनाम सैनी व उनकी टीम को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

सहारनपुर के आयुष सैनी पुत्र राजबीर सैनी अगवानहेड़ा सरसावा को रैंक 194 आई ए एस होने पर समाज का गौरव बढ़ाने पर बहुत बहुत ब...
25/04/2025

सहारनपुर के आयुष सैनी पुत्र राजबीर सैनी अगवानहेड़ा सरसावा को रैंक 194 आई ए एस होने पर समाज का गौरव बढ़ाने पर बहुत बहुत बधाई

भारत सरकार का बड़ा फ़ैसला ।पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने लिए कड़े फैसले 1. सिंधु जल समझौता रोका गया ।2. अटारी बॉर्डर ...
23/04/2025

भारत सरकार का बड़ा फ़ैसला ।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने लिए कड़े फैसले
1. सिंधु जल समझौता रोका गया ।
2. अटारी बॉर्डर बंद ।
3. पाकिस्तानी नागरिकों के भारत आने पर रोक ।
4. 48 घंटे में पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ें ।
5. पाकिस्तानी डिप्लोमैट वापस भेजे जाएँगे ।

 #मनदीपकौरसैनी पत्नी  #नरेन्द्रसैनी की सिंचाई विभाग में  #एसडीओ के पद पर नियुक्तबाबैन के गांव खिडक़ी विरान की मनदीप  कौर ...
21/04/2025

#मनदीपकौरसैनी पत्नी #नरेन्द्रसैनी की सिंचाई विभाग में #एसडीओ के पद पर नियुक्त
बाबैन के गांव खिडक़ी विरान की मनदीप कौर सैनी पत्नी नरेन्द्र सैनी की सिंचाई विभाग में एसडीओ के पद पर नियुक्त होने पर गांव में खुशी का माहौल है। गांव की होनहार पुत्रवधु मनदीप कौर सैनी ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में मनदीप कौर सैनी को सिंचाई विभाग में सब डिविजनल ऑफिसर (एसडीओ) के पद पर नियुक्त किया गया है। मनदीप कौर सैनी की इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। मनदीप सैनी की इस बड़ी सफलता पर परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों ने मिठाई बांटी और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। बुजुर्गों ने भी उन्हें अपना आशीर्वाद दिया और उन्हें युवा वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत बताया। मनदीप कौर सैनी के पति नरेंद्र सैनी ने बताया कि मनदीप ने शुरु से ही पढ़ाई में मेहनत की और अपनी मेहनत व सरकार की बिना पर्ची व बिना खर्ची की नीति के बल पर इस मुकाम को हासिल किया।

अब सभी आय वर्ग के परिवार होंगे 'चिरायु', पांच लाख तक का करा सकेंगे मुफ्त उपचार।
19/04/2025

अब सभी आय वर्ग के परिवार होंगे 'चिरायु', पांच लाख तक का करा सकेंगे मुफ्त उपचार।

आज बीजेपी नेता कमलेश ढांडा ने कलायत विधानसभा क्षेत्र में ₹9 करोड़ 72 लाख की लागत से बनने वाली तितरम मोड़ से देवबन कैंची ...
18/04/2025

आज बीजेपी नेता कमलेश ढांडा ने कलायत विधानसभा क्षेत्र में ₹9 करोड़ 72 लाख की लागत से बनने वाली तितरम मोड़ से देवबन कैंची तक की सड़क एवं ₹27.50 लाख की लागत से बनने वाली गांव खेड़ी शेरू से गांव देवबन तक की सड़क का शिलान्यास किया एवं वहां उपस्थित ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनका सहकुशल जाना।

Nayab Saini Mohan Lal Badoli BJP Haryana Phanindranath Sharma Satish Poonia

17/04/2025
राजस्थान सीकर सैनी समाज की युवा लाडली बेटी सरिता सैनी  (सचिव राजस्थान जूडो प्लेयर संगठन) ने हाल ही में देहरादून में आयोज...
17/04/2025

राजस्थान सीकर सैनी समाज की युवा लाडली बेटी सरिता सैनी
(सचिव राजस्थान जूडो प्लेयर संगठन) ने हाल ही में देहरादून में आयोजित जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप द्वारा आयोजित एनडीआईओ परीक्षा में ए ग्रेड रेफरी की डिग्री प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Address

Kaithal
136027

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Real News Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Real News Express:

Share