Kaithal Abhi Tak

Kaithal Abhi Tak कैथल पर नजर

11/10/2025

कैथल के लोगों के लिए खुशखबरी, खुला Skoda कार शोरूम

11/10/2025

खुशखबरी :-
लग्जरी गाड़ी के शोकिन अब नहीं जाना होगा बाहर,कैथल में खुला Skoda Showroom
Cont .9053777307

05/10/2025
11/09/2025

कैथल कोर्ट में गवाही पर गैरहाजिरी, SHO को रहना पड़ा एक घंटा सलाखों के पीछे

31/08/2025

घग्गर जलस्तर को लेकर कैथल प्रशासन अलर्ट DC प्रीति ने किया दौरा

29/08/2025

कैथल में एंबुलेंस चालकों की हड़ताल मर्चरी के बाहर रखे श••व

20/08/2025

CIA-1 की बड़ी सफलता इतनी चोरीशुदा बाईक सहित आरोपी पकड़ा

04/07/2025

कैथल Verna कार में आए 2 नशा तश्कर ___पुलिस में पकड़े

08/06/2025

कैथल में पटरी पर भागी लड़की क्यों देना चाहती थी जा•न

18/05/2025

"कैथल शहर में अब आपके घर, ऑफिस और स्कूल को मिलेगी मेट्रो सिटी जैसी चमक – सिर्फ VIVA J K STEEL के साथ, 15 से 20 साल की गारंटी के साथ!"
Contact Gourav = 8198979419
Tarsem garg = 9416108581

17/05/2025

कैथल में योगेश शर्मा ने किया टॉप दसवीं क्लास में 500 अंक में से 496 अंक लेकर किया दूसरा स्थान हासिल

दसवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम इस बार 94.50% रहा जबकि पिछले वर्ष 96.70% रहा था इस बार जिले में 13307 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी जिसमें से 12575 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं 523 विद्यार्थी फेल हुए जबकि 209 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है पिछले सत्र की तुलना में इस बार परिणाम में 2% से अधिक की कमी आई है जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी है और जो विद्यार्थी सफल नहीं हो सके उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है

(योगेश शर्मा का शानदार प्रदर्शन )

कलायत के मटौर स्थित शहीद भगत सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र योगेश शर्मा ने हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है योगेश ने 500 में से 496 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है
स्कूल प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया और कार्यक्रम में योगेश को माला पहनाकर और लड्डू खिलाकर सम्मानित किया उनके सहपाठी ने भी उत्साह से उनको बधाई |

(पिता है अकाउंटेंट )

योगेश की मां प्रियंका देवी ग्रहणी और पिता मेहर सिंह एक राइस मिल में अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत है प्रियंका देवी ने कहा कि योगेश की सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापक को और उसकी स्वयं की मेहनत को जाता है उन्होंने बताया कि वह स्वयं केवल साधारण शिक्षा प्राप्त है लेकिन योगेश ने अपनी लगन और अध्यापकों के मार्गदर्शन से यह उपलब्धि हासिल की है पिता मेहर सिंह ने कहा कि माता-पिता केवल सुविधा उपलब्ध करवा सकते हैं उन्होंने योगेश की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए स्कूल प्रबंधन का भी आभार व्यक्त किया है

12/05/2025

कैथल में कार व ट्रक में _____सीवन निवासी हलवाई की

Address

Kaithal
136027

Telephone

+919992201746

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kaithal Abhi Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share