09/12/2024
बीमा सखी योजना मातृशक्ति के लिए साबित होगी वरदान : गौरव पाडला
कहा : प्रधानमंत्री मोदी ने पानीपत में सखी योजना समर्पित की महिलाओं
कैथल, 9 दिसम्बर (): हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग,संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पानीपत में बीमा सखी योजना भारत सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल का शुभारंभ कर देश व प्रदेश की मातृशक्ति को समर्पित की है, जो देश व प्रदेश की महिलाओं के लिए भविष्य में वरदान साबित होगी। अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौरव पाडला ने कहा कि देश-प्रदेश में भाजपा सरकार का यह उद्देश्य है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलाओं को बीमा के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना रहेगा। योजना के तहत महिलाओं को बीमा क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वे सखी बीमा सलाहकार और एजैंट के रुप में काम करने का मौका मिलेगा। आज पानीपत में लाखों की संख्या में मातृशक्ति सहित पहुंचे कार्यकत्र्ताओं के विशाल जनसैलाब से साफ हो चुका है कि प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है। गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि यह योजना महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी और महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने का काम करेगी। इस योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है और यह महिलाओं के विकास की दिशा में एक ओर बड़ा कदम है। भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की धरा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया था, जिसका असर अब पूरी दुनिया में दिखाई दे रहा है। आज बेटियां कई क्षेत्रों में बेटों को भी पछाड़ चुकी हैं, जो कि प्रदेश व देश के लिए गौरव की बात है। गौरव पाडला ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा भी महिलाओं व बेटियों के लिए योजनाएं चलाई हुई है, जिसका लाभ महिलाओं व बेटियों को सीधा मिल रहा है और प्रदेश सरकार भी बेटियों को उच्च शिक्षा देने के लिए तत्पर हैं। नायब सरकार जनआशाओं के अनुरूप कार्य कर रही है।
फोटो :
गौरव मित्तल पाडला, भाजपा नेता।