Asli Khabar

Asli Khabar ख़बर वही जो असली हो।
सम्पर्क करें -0972973576

*कैथल :-  नगर परिषद कैथल में प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के कर्मचारी विशाल गुप्ता व  जे.ई तरुण कुमार को 25 हजार रुपये ...
31/03/2025

*कैथल :- नगर परिषद कैथल में प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के कर्मचारी विशाल गुप्ता व जे.ई तरुण कुमार को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार |

S*F संगठन कैंथल के हल्का अध्यक्ष बने सतीश सैनी जी और उपाध्यक्ष बने अनिल सैनी जी  *मनदीप सैनी कैंथल S*F के चेयरमैन ने दी ...
18/01/2025

S*F संगठन कैंथल के हल्का अध्यक्ष बने सतीश सैनी जी और उपाध्यक्ष बने अनिल सैनी जी

*मनदीप सैनी कैंथल S*F के चेयरमैन ने दी नियुक्त*

सैनी यूथ फेडरेशन के S*F कैथल के मनदीप सैनी ने सतीश सैनी हल्का अध्यक्ष व अनिल सैनी को कैंथल हल्का उपाध्यक्ष पद पर आधिकारिक रूप से नियुक्त दी है। जो संगठन को मज़बूत करने का काम करेंगे।

आपको बता दे कि S*F संगठन लगातार हर जिले के पदाधिकारी बनाकर अपनी नई कार्यकारणी को बना रहा है साथ ही सैनी समाज के युवाओं को राजनीति और सामाजिक तौर पर मज़बूत कर अपने हित के लिए लड़ने और समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

बीमा सखी योजना मातृशक्ति के लिए साबित होगी वरदान : गौरव पाडला कहा : प्रधानमंत्री मोदी ने पानीपत में सखी योजना समर्पित की...
09/12/2024

बीमा सखी योजना मातृशक्ति के लिए साबित होगी वरदान : गौरव पाडला
कहा : प्रधानमंत्री मोदी ने पानीपत में सखी योजना समर्पित की महिलाओं
कैथल, 9 दिसम्बर (): हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग,संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पानीपत में बीमा सखी योजना भारत सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल का शुभारंभ कर देश व प्रदेश की मातृशक्ति को समर्पित की है, जो देश व प्रदेश की महिलाओं के लिए भविष्य में वरदान साबित होगी। अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौरव पाडला ने कहा कि देश-प्रदेश में भाजपा सरकार का यह उद्देश्य है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलाओं को बीमा के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना रहेगा। योजना के तहत महिलाओं को बीमा क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वे सखी बीमा सलाहकार और एजैंट के रुप में काम करने का मौका मिलेगा। आज पानीपत में लाखों की संख्या में मातृशक्ति सहित पहुंचे कार्यकत्र्ताओं के विशाल जनसैलाब से साफ हो चुका है कि प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है। गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि यह योजना महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी और महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने का काम करेगी। इस योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है और यह महिलाओं के विकास की दिशा में एक ओर बड़ा कदम है। भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की धरा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया था, जिसका असर अब पूरी दुनिया में दिखाई दे रहा है। आज बेटियां कई क्षेत्रों में बेटों को भी पछाड़ चुकी हैं, जो कि प्रदेश व देश के लिए गौरव की बात है। गौरव पाडला ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा भी महिलाओं व बेटियों के लिए योजनाएं चलाई हुई है, जिसका लाभ महिलाओं व बेटियों को सीधा मिल रहा है और प्रदेश सरकार भी बेटियों को उच्च शिक्षा देने के लिए तत्पर हैं। नायब सरकार जनआशाओं के अनुरूप कार्य कर रही है।
फोटो :
गौरव मित्तल पाडला, भाजपा नेता।

कैथल का ये लड़का आर्यन जांगड़ा कल से घर नहीं पहुंचा है। इसको ढूंढ़ने के लिए आप भी मदद करें।
21/10/2024

कैथल का ये लड़का आर्यन जांगड़ा कल से घर नहीं पहुंचा है। इसको ढूंढ़ने के लिए आप भी मदद करें।

युवा कांग्रेसी नेता नरेश जांगड़ा ने मंडियों की अव्यवस्था पर भाजपा सरकार को घेरामंडियों में खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप ...
19/10/2024

युवा कांग्रेसी नेता नरेश जांगड़ा ने मंडियों की अव्यवस्था पर भाजपा सरकार को घेरा

मंडियों में खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाए सरकार : नरेश जांगड़ा

(कैथल) युवा कांग्रेसी नेता नरेश जांगड़ा खनौदा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और धान की खरीद प्रक्रिया में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मंडियों में धान की खरीद प्रक्रिया बेहद धीमी है, जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जांगड़ा ने मंडियों में उठान की धीमी प्रक्रिया और अव्यवस्थित व्यवस्थाओं पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि किसान अपने धान को बेचने के लिए कई दिनों तक मंडियों में बैठने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह केवल बड़े व्यापारियों और कॉर्पोरेट्स के हितों की चिंता कर रही है, जबकि छोटे किसानों की आवाज को अनसुना किया जा रहा है। नरेश जांगड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के हितों की रक्षा करती आई है और भविष्य में भी किसानों के हक के लिए मजबूती से खड़ी रहेगी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार तुरंत मंडियों में खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाए और किसानों को उनका उचित हक दिलाने का काम करे।

02/07/2024

कैथल के सिग्नस हॉस्पिटल ने ऐसे मनाया डॉक्टर्स डे!

वंचितों की बुलंद आवाज देश के दिग्गज नेता राष्ट्रहित चिंतक लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कुरुक्षेत्र...
01/07/2024

वंचितों की बुलंद आवाज देश के दिग्गज नेता राष्ट्रहित चिंतक लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कुरुक्षेत्र सांसद चौधरी राजकुमार सैनी जी के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
RajKumar Saini

02/06/2024
21/05/2024

अब डांस कर वायरल हो रही नन्ही मायरा ! ❤️

17/05/2024

इंडस की नूर ने कैथल का नाम किया रोशन ! 👍

आंगनवाड़ी वर्करों से किए वादों को भाजपा सरकार जल्द पूरा करें : कमला दयौराकहा : आंगनवाड़ी उसी पार्टी को वोट देगी जो वर्कर...
23/04/2024

आंगनवाड़ी वर्करों से किए वादों को भाजपा सरकार जल्द पूरा करें : कमला दयौरा
कहा : आंगनवाड़ी उसी पार्टी को वोट देगी जो वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देगी
कैथल, 23 अप्रैल : कैथल आंगनवाड़ी वर्कर कमला दयौरा ने केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि वर्ष 2018 में वर्करों व सरकार के बीच हुए समझौते को आज तक लागू नहीं किया गया है और ना ही देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में आंगनवाड़ी वर्करों व सहायिका के बारे में कोई घोषणा की गई है। जिस कारण आंगनवाड़ी वर्करों में सरकार के प्रति भारी रोष है। यहां जारी एक लिखित प्रैस विज्ञिप्त में उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जो भी राजनीतिक दल आंगनवाड़ी वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने का वादा करेगा आंगनवाड़ी वर्कर व सहायिका उसी पार्टी के पक्ष में मतदान करेगी। आंगनवाड़ी वर्कर कमला दयौरा ने कहा कि भाजपा सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा झूठा साबित हुआ है और भाजपा सरकार में आंगनवाड़ी वर्करों पर सरकार ने जमकर अत्याचार किया है और उनकी आवाज व मांगों को सुनने की बजाए कूचलने का काम किया है। आंगनवाड़ी वर्कर लंबे समय से अपने हकों व मांगों को लेकर आंदोलनरत रही है, लेकिन उनकी मांगों को पूरा करने की बजाए हर बार सरकार ने या तो लाठी के दम पर आवाज को दबा दिया या फिर झूठे वादे कर गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वर्करों पर झूठे केस बनाने के साथ उनका रोजगार तक छीना गया है। आज तक भी टर्मिनेट की गई वर्करों का मानदेय नहीं दिया गया है और ना ही झूठे बनाए गए केस रद्द किए गए है। जिस कारण वर्करों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में आंगनवाड़ी वर्करों के मानदेय में 1500/750 की जो बढ़ोतरी की घोषणा की थी, वह आज तक नहीं दिए गए है। भाजपा सरकार जल्द से जल्द वर्करों के साथ किए गए वादे व समझौते को पूरा करें।
फोटो:
कमला दयौरा, आंगनवाड़ी वर्कर।

23/04/2024

भजन सम्राट गायिका अंजलि द्विवेदी एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
Anjali Dwivedi

Address

Kaithal
136027

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Asli Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Asli Khabar:

Share