30/12/2022
जिन परिवारों कीं फैमिली आई डी मे इनकम 1 लाख 80 हजार से ज्यादा है आज तक़रीबन उन सभी परिवारों के पास सरकार कीं तरफ से मैसेज आया होगा कीं आपका पीला राशन कार्ड रद्द कियां जाता है ! ओर उनको डिपो से मिलने वाला राशन भी मिलना बंद हो जाएगा!
मैंने जो मुख्य रूप से देखा है जिन कारणों से इनकम बढ़ी है वे निमन लिखित है :-
जो व्यक्ति ITR भरते है उनकी इनकम 250000 से ऊपर ही वेरीफाई कीं है सरकार ने
जो भी बुढ़ापा, विधवा या विकलांग पेंशन ले रहे है ओर फॅमिली आई डी मे उनका occupation (पेशा ) पेंशनर /रेटायर्ड कियां हुआ है उनकी सरकार ने 500000/- रूपए वेरीफाई कीं है तो पहले उसे CSC पे जा कर ठीक करवाये ओर उसके बाद ADC ऑफिस मे इनकम रीवेरीफाई कीं रिक्वेस्ट डलवाये!
जिन साथियो का फैमिली आई डी मे दिया गया मोबाइल नंबर बंद हो चूका है वो कृपया वो अपना मोबाइल नंबर तुरंत चालू करवाये ओर अगर नही चालू करवा सकते तो उस नंबर को बदलवाए क्यूंकि अगर उस नंबर पे सम्पर्क नहीं होगा तो सरकार आपसे सम्पर्क नहीं कर पायेगी ओर आपकी इनकम सही तरीके से वेरिफाई नहीं हो पायेगी ओर आप फैमिली आई डी से मिलने वाले लाभ से वंचित हो जायेंगे!
आप कभी भी वर्किंग डेज मे 10 से 5 बजे तक लघु सचिवालय स्थित ADC ऑफिस मे ओर CM विंडो वाले केबिन मे अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है!