News Atal Hind

News Atal Hind अटल हिन्द एक समाचार ऐप है जो आपके पड़ोस - आपके राज्य, आपके शहर, आपके जिले से समाचार प्रदान करता है।
https://www.atalhind.com/

पेज़ को Like कीजिए, हमारा साथ दीजिए।
aTAL HIND पर आपको वो ख़बरें देखने को मिलेंगी जो बाकी मीडिया या तो दिखाने से डरता है या उन्हें इस तरह तोड़-मरोड़कर पेश करता है कि वो सरकारों को ना चुभे।
[email protected]
[email protected]

03/06/2025

रील की सनक ने ले ली जान

आगरा : यमुना नदी में किशोरियों के डूबने का दर्दनाक हादसा, हादसे से पहले का वीडियो आया सामने, किशोरियां नहाते समय रील बना रही थी, रील बनाने के बाद हुआ दर्दनाक हादसा, बचाने गईं अन्य किशोरियां भी डूब गईं, 4 की मौके पर मौत, 2 को बचाया गया‌

नीचे वीडियो में चारों मृतक किशोरियां

सतपाल जांबा मन की जनता पागल है ,अंधी है ,आपकी तो आँखे है जहाँ आप झाड़ू लिए खड़े हो वहां गंदगी कहाँ है दिखाई तो दे नहीं रही...
03/06/2025

सतपाल जांबा मन की जनता पागल है ,अंधी है ,
आपकी तो आँखे है जहाँ आप झाड़ू लिए खड़े हो वहां गंदगी कहाँ है दिखाई तो दे नहीं रही ये सब पाखंड छोड़ो और जो असल काम है जनहित के उन्हें करो और करवाओ
ये सब ड्रामा बंद करो
नगर को साफ सुथरा रखना हम सब की साझी जिम्मेदारी : विधायक सतपाल जांबा

HindDIPRO KaithalCMO HaryanaPundri DarpanParveen PundriKaithal

03/06/2025

भाजपा सांसद रेखा शर्मा की मांग में फ़क़ीर का सिंदूर ?

भाजपा सांसद रेखा शर्मा तो खुश है जैसे वेकेशन चल रहा है। असंवेदनशील लोगों को टैक्स पेयर के पैसे से सिन्दूर आपरेशन पर भारत का पक्ष रखने के लिए विदेशी दौरे
पर भेजे प्रतिनिधि मंडल में विदेशी खाना कहते हुए और हंसी मजाक करते हुए की हमने आपरेशन सिंदूर के नाम पर भारत की जनता को बेवकूफ बनाया शायद यही बता कर हंस रही है सांसद महोदया बातचीत
वेकेशन पर भेजा गया है।
शर्मनाक..

03/06/2025
03/06/2025

महिला टोल कर्मचारी को इस तरह गाड़ी के आगे नहीं आना चाहिए

भारत के टोल गुंडा गर्दी के ठिकाने है टोल कर्मियों की गुंडई और बदमाशी के समाचार और विडिओ हर रोज देखने को मिलते है जहा टोलकर्मी खुद की गलती के बाद भी यात्रियों से दुर्व्यवहार और गालीगलौच ,मारपीट तक करते नजर आते है ?

टोल मालिक कोण है कहा रहते है कोई नहीं जानता के टोल कर्मी अपनी गुंडागर्दी हमेशा करते है महिलाएँ और बच्चों तक को नहीं बख्सते ,जिस तरह इस विडिओ में यह महिला टोल कर्मी गाडी के आगे आकर खड़ी हुई बहुत गलत है
?
वीडियो यूपी के दादरी के लोहरली टोल प्लाजा का है.
महिला कर्मचारी के साथ ऐसा बर्ताव नही करना चाहिए...यह यात्री भी दोषी है
लेकिन किसी भी टोल पर भारत का कोई कानून नहीं चलता ,चलती है तो सिर्फ टोल कर्मियों की गुंडागर्दी

महेंद्रगढ़ के दो ऐतिहासिक स्मारकों व स्थलों के 15 मीटर के दायरे में खनन व निर्माण प्रतिबंधितनारनौल/2 जून /अटल हिन्द ब्यू...
02/06/2025

महेंद्रगढ़ के दो ऐतिहासिक स्मारकों व स्थलों के 15 मीटर के दायरे में खनन व निर्माण प्रतिबंधित

नारनौल/2 जून /अटल हिन्द ब्यूरो

विरासत एवं पर्यटन विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर महेंद्रगढ़ जिले के दो ऐतिहासिक स्मारकों व स्थलों के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में 14 ऐतिहासिक स्मारकों व स्थलों के आसपास के क्षेत्रों को उनके पुरातात्विक महत्व को देखते हुए निषिद्ध एवं विनियमित क्षेत्र घोषित किया है। इन स्थलों के 15 मीटर के दायरे में खनन गतिविधियों एवं निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तथा उसके आगे साथ लगते 30 मीटर के दायरे में विनियमित किया गया है।यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय हरियाणा के राज्यपाल की मंजूरी से हरियाणा प्राचीन और ऐतिहासिक स्मारक और पुरातात्विक स्थल और अवशेष अधिनियम, 1965 की धारा 29 के तहत लिया गया है।उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में इस्लामपुर और बावड़ी नारनौल को शामिल किया गया है।उन्होंने बताया कि अधिसूचना के अनुसार इन दोनों ऐतिहासिक स्मारकों व स्थलों की संरक्षित सीमा से 15 मीटर तक के क्षेत्र को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है, जबकि इससे आगे साथ लगते 30 मीटर को खनन कार्यों और निर्माण के प्रयोजनों के लिए विनियमित क्षेत्र घोषित किया गया है। इस पूरे क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण, उत्खनन या अन्य गतिविधि पूर्णतया प्रतिबंधित है।उपायुक्त ने बताया कि विभाग ने स्पष्ट किया है कि राज्य राजपत्र में इस अधिसूचना के प्रकाशन के 60 दिनों के भीतर, कोई भी व्यक्ति या संगठन इस मामले के संबंध में आपत्ति या सुझाव देना चाहता है, तो वह लिखित रूप से निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, हरियाणा को प्रस्तुत कर सकता है। इस अवधि के दौरान प्राप्त सभी आपत्तियों और सुझावों पर अंतिम कार्यान्वयन से पहले गंभीरता से विचार किया जाएगा।उन्होंने बताया कि यह कदम हरियाणा की समृद्ध पुरातात्विक विरासत को संरक्षित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है।

नायब सैनी साहब की मासूम प्रियांशिता मौत की जिम्मेदारी  नहीं लोगे क्या !सोनीपत सिविल अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं प्रियांशि...
01/06/2025

नायब सैनी साहब की मासूम प्रियांशिता मौत की जिम्मेदारी नहीं लोगे क्या !

सोनीपत सिविल अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं

प्रियांशिता को वेंटिलेटर ही नहीं मिला

एक साल की प्रियांशिता की मौत

रोहतक पीजीआई में 1 साल की प्रियांशिता को 8 घंटे तक वेंटिलेटर नहीं मिला और बच्ची की मौत हो गई

PGI ROHTAK-नायब सैनी साहब की मासूम प्रियांशिता मौत की जिम्मेदारी नहीं लोगे क्या !

01/06/2025

यमुनानगर में हैवानियत, 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म,

नायब सैनी साहब की मासूम प्रियांशिता मौत की जिम्मेदारी  नहीं लोगे क्या !सोनीपत सिविल अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं प्रियांशि...
01/06/2025

नायब सैनी साहब की मासूम प्रियांशिता मौत की जिम्मेदारी नहीं लोगे क्या !

सोनीपत सिविल अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं

प्रियांशिता को वेंटिलेटर ही नहीं मिला

एक साल की प्रियांशिता की मौत

रोहतक पीजीआई में 1 साल की प्रियांशिता को 8 घंटे तक वेंटिलेटर नहीं मिला और बच्ची की मौत हो गई

https://www.atalhind.com/pgi-rohtak-priyansh*ta/

HindDPR HaryanaDIPRO KaithalHaryana NewsBJPBJP HaryanaNews hindi DPR HaryanaHaryana Job UpdatesHaryana NewsHaryana TodayNayab SainiHealth+ Haryana Rohtak न्यूज़ रोहतक

PGI ROHTAK-नायब सैनी साहब की मासूम प्रियांशिता मौत की जिम्मेदारी नहीं लोगे क्या !

भगवन की  फ्रैंचाइजी में बहुत कमाई है भाई  -खूनी संघर्ष में 8 घायल हरियाणा के गुरुग्राम मेंऐतिहासिक चौगान वाली माता मंदिर...
01/06/2025

भगवन की फ्रैंचाइजी में बहुत कमाई है भाई -खूनी संघर्ष में 8 घायल

हरियाणा के गुरुग्राम में

ऐतिहासिक चौगान वाली माता मंदिर के पास एक के बाद एक फायरिंग और लाठी डंडों से हमला का मामला क्या है आपको विस्तार से बताते हैं. दरअसल, यह खूनी संघर्ष मंदिर के लाखों के चंदे और इसके आसपास लगने वाली दर्जनों प्रसाद की दुकानों और पार्किंग से होने वाली लाखों की इनकम को लेकर हुआ है. बीते दिनों पहले ही एक गुट द्वारा दूसरे गुट पर हमले किए जाने का सीसीटीवी वायरल हुआ था और आज भी एक गुट ने 10 से 12 लाठी डंडों और हथियार से लैस मंदिर के प्रांगण में पहुंचा.

चौगान वाली माता मंदिर के पास गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई. घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई. गनीमत यह रही कि हमलावरों द्वारा चलाई गई गोलियां एक शख्श को छू कर निकल गई. वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

वहीं दूसरी तरफ मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु इधर उधर भागते जान बचाते नजर आ रहे है. दरअसल, गुड़गांव गांव के शीतला माता मंदिर के पीछे छोटी माता के नाम से मशहूर मंदिर है. पूरे देश से श्रद्धालु मां शीतला के दर्शन के लिए जब यहां पहुंचते हैं. तो छोटी माता पर भी माथा टेकने ज़रूर जाते हैं.

इस खूनी संघर्ष में 8 लोगों को चोटें आई थी. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप की माने तो प्रारम्भिक जांच से पता चला है की मुख्य आरोपी सागर के पिता के साथ झगड़े के दौरान शिकायतकर्ता के साथ कहासुनी हो गई थी. जिसकी रंजिश रखते हुए वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस का मानना है कि माता मंदिर के ठेके का इस झगड़े से कोई संबंध नहीं है.

दिल्ली की जनता को बीजेपी ने दिया बड़ा तोहफा दिल्ली का बिकाऊ उपराज्यपाल कहाँ गया ,,,,,क्योंकि अब मौसी मुख्यमंत्री है ना छु...
01/06/2025

दिल्ली की जनता को बीजेपी ने दिया बड़ा तोहफा
दिल्ली का बिकाऊ उपराज्यपाल कहाँ गया ,,,,,क्योंकि अब मौसी मुख्यमंत्री है ना छुप गया बिल में

दिल्ली: जंगपुरा के मद्रासी कैंप में चला बुलडोजर, 300 से अधिक झुग्गियां हटाई गईं

बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में RAF, अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर तैनात रहे ताकि किसी भी तरीके से माहौल खराब ना हो और करवाई सही से की जा सके. प्रशासन ने बताया कि इस इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लंबे समय से प्रस्तावित थी, जिसे अब अदालत के आदेश के बाद अंजाम दिया जा रहा है.

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने मद्रासी कैंप में सार्वजनिक भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया था, जो 1 जून 2025 से शुरू हो गया. कोर्ट ने यह भी कहा था कि ध्वस्तीकरण से पहले निवासियों के पुनर्वास के लिए एक व्यवस्थित योजना भी बनाई जानी चाहिए. दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, ध्वस्तीकरण व्यवस्थित तरीके से किया जाएगा और निवासियों को केवल पुनर्वास का अधिकार होगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने यह भी कहा था कि कोई भी निवासी पुनर्वास के अधिकार से परे किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकता है, क्योंकि यह सार्वजनिक भूमि है और अतिक्रमण हुआ था.

Address

25 Mahatma Gandhi Market
Kaithal
136027

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Atal Hind posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Atal Hind:

Share