01/06/2025
दिल्ली की जनता को बीजेपी ने दिया बड़ा तोहफा
दिल्ली का बिकाऊ उपराज्यपाल कहाँ गया ,,,,,क्योंकि अब मौसी मुख्यमंत्री है ना छुप गया बिल में
दिल्ली: जंगपुरा के मद्रासी कैंप में चला बुलडोजर, 300 से अधिक झुग्गियां हटाई गईं
बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में RAF, अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर तैनात रहे ताकि किसी भी तरीके से माहौल खराब ना हो और करवाई सही से की जा सके. प्रशासन ने बताया कि इस इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लंबे समय से प्रस्तावित थी, जिसे अब अदालत के आदेश के बाद अंजाम दिया जा रहा है.
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने मद्रासी कैंप में सार्वजनिक भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया था, जो 1 जून 2025 से शुरू हो गया. कोर्ट ने यह भी कहा था कि ध्वस्तीकरण से पहले निवासियों के पुनर्वास के लिए एक व्यवस्थित योजना भी बनाई जानी चाहिए. दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, ध्वस्तीकरण व्यवस्थित तरीके से किया जाएगा और निवासियों को केवल पुनर्वास का अधिकार होगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने यह भी कहा था कि कोई भी निवासी पुनर्वास के अधिकार से परे किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकता है, क्योंकि यह सार्वजनिक भूमि है और अतिक्रमण हुआ था.