09/03/2024
-पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश व कैथल डिविजन के प्रशासनिक जज माननीय न्यायमूर्ति विकास बहल ने किया जिला कोर्ट का दौरा--कोर्ट परिसर में किया पौधारोपण, जिला जेल का किया निरीक्षण
कैथल, 9 मार्च ( ) पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश व कैथल डिविजन के प्रशासनिक जज माननीय न्यायमूर्ति विकास बहल ने जिला कोर्ट का दौरा किया। उन्होंने कोर्ट परिसर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया। माननीय न्यायमूर्ति विकास बहल का कैथल आगमन पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितु वाई के बहल, डीसी प्रशांत पंवार, एसपी उपासना, बार एसोसिएशन प्रधान बलजिंद्र सिंह मलिक, गुहला बार एसोसिएशन प्रधान सुरेंद्र हांडा व अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया। कोर्ट में पहुंचने पर माननीय न्यायमूर्ति विकास बहल को पुलिस गार्द द्वारा सलामी भी दी गई।
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश व कैथल डिविजन के प्रशासनिक जज माननीय न्यायमूर्ति विकास बहल ने कोर्ट का दौरा करते हुए कहा कि जो भी लंबित केस हैं, उनका निपटान शीघ्र करें, ताकि कोई भी मामला लंबित नहीं रहे। न्यायमूर्ती ने जिला कोर्ट का दौरा करने उपरांत बार एसोसिएशन कैथल व गुहला के सदस्यों के साथ मीटिंग की। उसके बाद न्यायिक अधिकारियों के साथ कोर्ट कॉम्पलेक्स कोन्फ्रेंस हॉल में मीटिंग भी की। उसके बाद उन्होंने जिला जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोंडरी यूनिट का उद्घाटन भी किया। जिला
बार और बैंच में होता है अच्छा संबंध :- न्यायमूर्ति विकास बहल
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश कैथल डिविजन के प्रशासनिक जज माननीय न्यायमूर्ति विकास बहल को बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बार रूम में सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीतू वाई के बहल भी मौजूद रही। बार सदस्यों को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति विकास बहल ने कहा कि बार और बेंच में अच्छा संबंध होता है। आम जन को त्वरित न्याय दिलाने में सभी अधिवक्ता अपनी भूमिका का निर्वहन करते हैं। जिला में केसों को निपटाने का प्रतिशत बहुत अच्छा है। नए चैम्बरों के निर्माण की दिशा में हर संभव प्रयास किया जाएगा ताकि अधिवक्ताओं को और अधिक सुविधा मिल सके।
न्यायमूर्ति ने किया जिला कारागार का दौरा
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश कैथल डिविजन के प्रशासनिक जज माननीय न्यायमूर्ति विकास बहल ने जिला कारागार का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने लोंडरी यूनिट का उद्घाटन किया। इसके साथ-साथ लाईब्रेरी, सर्वधर्म स्थान का अवलोकन भी किया। जेल परिसर में उन्होंने पौधारोपण भी किया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितु वाई के बहल, सीजेएम दानिश गुप्ता, जेल अधीक्षक अशोक कुमार मौजूद रहे।