Haryana Breaking TV

Haryana Breaking TV हरियाणा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर दिखाते हैं हम...

स्कैनर लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी काबू! 2 माह में कई वारदातें कबूलीकैथल (रमन सैनी) जिला पुलिस ने साइबर अपराध औ...
26/10/2025

स्कैनर लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी काबू! 2 माह में कई वारदातें कबूली

कैथल (रमन सैनी) जिला पुलिस ने साइबर अपराध और ठगी के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए, यूपीआई स्कैनर लगवाने के बहाने दुकानदारों के मोबाइल फोन और बैंक खातों से लाखों रुपये ठगने वाले एक अंतरराज्यीय जालसाज को गिरफ्तार किया है। सीआईए-1 पुलिस की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस शातिर ठग को काबू किया, जिसने हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
यह गिरफ्तारी चीका थाना में दर्ज एक मामले के बाद हुई, जिसमें गांव भागल निवासी देवेंद्र ने शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, 19 अक्टूबर को एक अज्ञात युवक उसकी दुकान पर आया और खुद को 'यूपीआई स्कैनर बनाने वाला' बताकर उसे स्कैनर लगवाने की सलाह दी। बातों में उलझाकर आरोपी ने दुकानदार का मोबाइल लिया और धोखे से यूपीआई पासवर्ड हासिल कर लिया, जिसके बाद खाते से करीब एक लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।

तीन राज्यों में ठगी की वारदातों का खुलासा
एसपी उपासना के निर्देश पर, सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एएसआई कमलजीत सिंह की टीम ने जांच शुरू की और तकनीकी सुरागों के आधार पर आरोपी गुलशन कुमार, निवासी दौराहा, जिला लुधियाना (पंजाब) को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी गुलशन कुमार ने कबूल किया कि वह इसी तरीके से हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दुकानदारों को ठग चुका है। आरोपी ने पिछले लगभग दो माह में की गई निम्न प्रमुख वारदातों को स्वीकार किया है:
1). गांव खानपुर से करियाना स्टोर का मोबाइल फोन लेकर फरार।
2). रसूलपुर रोड ठेका शराब (गांव पोलड) से ठेका पर बैठे व्यक्ति का मोबाइल लेकर भागा।
3). गांव पोलड स्थित दूध डेयरी मालिक का मोबाइल लेकर फरार।
4). 13 जुलाई को चीका फ्रूट मंडी के पास इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार से ठगी।
5). 23 सितंबर को अनाज मंडी इस्माइलाबाद से चाय की दुकान से मोबाइल लेकर फरार।
6). इस्माइलाबाद के करियाना स्टोर से भी मोबाइल फोन लेकर भागा।
7). 18 सितंबर को धीमान आटा चक्की मटेडी (जिला अंबाला) से दुकानदार का मोबाइल लेकर फरार।
8). पंजाब के लुधियाना से 7-8, रोपड़ से 3, जालंधर से 4 दुकानदारों को इसी तरीके से ठगा।
9). हिमाचल प्रदेश के बद्दी से भी 3 दुकानदारों के मोबाइल फोन लेकर भाग गया।

26/10/2025

कैथल के 14 युवक USA से डिपोर्ट

26/10/2025

कैथल के 14 युवकों सहित 50 युवकों को अमेरिका ने किया डिपोर्ट!

25/10/2025

मांगलिक दोष दूर करने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का प्रयास, पंडित गिरफ्तार!
⁨⁩

कैथल ब्रेकिंग टी.वी. एक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म न्यूज चैनल है।
जिस पर हम कैथल जिले के साथ-साथ हरियाणा की राजनीतिक, जनसमस्या, खेल, क्राइम, व्यवसायिक व धार्मिक समाचार दिखाते हैं। इसके साथ-साथ अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भी हमसे संपर्क कर सकते हैं। M. 94660-56660, 87088-63094

25/10/2025

विदेश में 5 युवकों का अपहरण! कैथल पुलिस ने छुड़वाया... 1 आरोपी दबोचा

25/10/2025

सत्संग के नाम पर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप!
- जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे कॉलोनीवासी

25/10/2025

लड़की छेड़ने वाले चढे पुलिस के हत्थे! पुलिस ने नहीं छोड़े चलने के लायक...
- झांसी में घर के बाहर खड़ी लड़कियों से छेड़छाड़ कर भाग निकलने वाले शोहदे पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस ने इनकी जमकर खबर ली, तो सारी मजनूगिरी उतर गई और लंगड़ाते हुए हाथ जोड़कर तोते की तरह बोलने लगे कि सारी लड़कियां मेरी बहनें होंगीं. पकड़े गए शोहदों ने अपना नाम शैंकी साहू और प्रिंस वर्मा बताया
⁨⁩

कैथल ब्रेकिंग टी.वी. एक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म न्यूज चैनल है।
जिस पर हम कैथल जिले के साथ-साथ हरियाणा की राजनीतिक, जनसमस्या, खेल, क्राइम, व्यवसायिक व धार्मिक समाचार दिखाते हैं। इसके साथ-साथ अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भी हमसे संपर्क कर सकते हैं। M. 94660-56660, 87088-63094

24/10/2025

गांव खानपुर का इतिहास... किसने बसाया और कब?

फ़रीदाबाद में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा पुलिस ने होटल पर तोड़फोड़ कर गुंडागर्दी करने तीन बदमाशों को न केवल गिरफ्तार...
24/10/2025

फ़रीदाबाद में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा पुलिस ने होटल पर तोड़फोड़ कर गुंडागर्दी करने तीन बदमाशों को न केवल गिरफ्तार किया बल्कि उन्हें गंजा कर उसी होटल पर पैदल मार्च कराते हुए लेकर पहुंचे।

कुरुक्षेत्र में रिश्वत लेते SHO पकड़ा! 3 लाख वसूल चुका, 50 हजार और मांग रहा था
24/10/2025

कुरुक्षेत्र में रिश्वत लेते SHO पकड़ा! 3 लाख वसूल चुका, 50 हजार और मांग रहा था

कुवैत भेजने के नाम पर 80 हजार की ठगी, पुलिस ने 3 आरोपी दबोचेकैथल, 23 अक्टूबर (रमन सैनी) साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसते ह...
23/10/2025

कुवैत भेजने के नाम पर 80 हजार की ठगी, पुलिस ने 3 आरोपी दबोचे

कैथल, 23 अक्टूबर (रमन सैनी) साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए, कैथल पुलिस ने कुवैत भेजने का झांसा देकर एक युवक से 80 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी उपासना के आदेशानुसार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर अपराध नियंत्रण अभियान का हिस्सा है।

यह मामला भूसला निवासी सोनू की शिकायत पर दर्ज किया गया था। सोनू ने अपनी शिकायत में बताया था कि 16 दिसंबर 2024 को उसने फेसबुक पर कुवैत भेजने का एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर बातचीत करने के बाद, आरोपियों ने उसे 10 लाख रुपये में कुवैत भेजने का ऑफर दिया और कहा कि बाकी रकम वीजा और टिकट मिलने के बाद देनी होगी। झांसे में लेने के लिए 24 दिसंबर को आरोपियों ने सोनू के व्हाट्सएप पर एक कंपनी का ऑफर लेटर भी भेजा। इसके बाद 28 दिसंबर 2024 को आरोपियों ने सोनू को चंडीगढ़ के सेक्टर 44 में बुलाया, जहाँ उसका मेडिकल करवाया गया और पैसे जमा करवाने की बात कही गई। विश्वास में आकर सोनू ने 16 जनवरी 2025 को मोबाइल के जरिए 80,000 रुपये की राशि आरोपियों के खाते में भिजवा दी।

पैसे मिलते ही आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया, जिसके बाद सोनू को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला और उसने थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज करवाया। थाना साइबर क्राइम प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु की अगुवाई में एएसआई जसबीर सिंह की टीम ने जांच करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान लुधियाना (पंजाब) के मुंदिया खुर्द निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ आशु, और मुंदिया कलां निवासी आकाश व राहुल के रूप में हुई है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है और जनता को ऐसे विज्ञापनों से सतर्क रहने की अपील की है।

23/10/2025

भाई दूज पर बस स्टैंड पर लगी महिलाओं की भारी भीड़

Address

Dhand Road, Near Maharaja Palace
Kaithal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Breaking TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Breaking TV:

Share

Category