26/10/2025
स्कैनर लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी काबू! 2 माह में कई वारदातें कबूली
कैथल (रमन सैनी) जिला पुलिस ने साइबर अपराध और ठगी के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए, यूपीआई स्कैनर लगवाने के बहाने दुकानदारों के मोबाइल फोन और बैंक खातों से लाखों रुपये ठगने वाले एक अंतरराज्यीय जालसाज को गिरफ्तार किया है। सीआईए-1 पुलिस की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस शातिर ठग को काबू किया, जिसने हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
यह गिरफ्तारी चीका थाना में दर्ज एक मामले के बाद हुई, जिसमें गांव भागल निवासी देवेंद्र ने शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, 19 अक्टूबर को एक अज्ञात युवक उसकी दुकान पर आया और खुद को 'यूपीआई स्कैनर बनाने वाला' बताकर उसे स्कैनर लगवाने की सलाह दी। बातों में उलझाकर आरोपी ने दुकानदार का मोबाइल लिया और धोखे से यूपीआई पासवर्ड हासिल कर लिया, जिसके बाद खाते से करीब एक लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।
तीन राज्यों में ठगी की वारदातों का खुलासा
एसपी उपासना के निर्देश पर, सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एएसआई कमलजीत सिंह की टीम ने जांच शुरू की और तकनीकी सुरागों के आधार पर आरोपी गुलशन कुमार, निवासी दौराहा, जिला लुधियाना (पंजाब) को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी गुलशन कुमार ने कबूल किया कि वह इसी तरीके से हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दुकानदारों को ठग चुका है। आरोपी ने पिछले लगभग दो माह में की गई निम्न प्रमुख वारदातों को स्वीकार किया है:
1). गांव खानपुर से करियाना स्टोर का मोबाइल फोन लेकर फरार।
2). रसूलपुर रोड ठेका शराब (गांव पोलड) से ठेका पर बैठे व्यक्ति का मोबाइल लेकर भागा।
3). गांव पोलड स्थित दूध डेयरी मालिक का मोबाइल लेकर फरार।
4). 13 जुलाई को चीका फ्रूट मंडी के पास इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार से ठगी।
5). 23 सितंबर को अनाज मंडी इस्माइलाबाद से चाय की दुकान से मोबाइल लेकर फरार।
6). इस्माइलाबाद के करियाना स्टोर से भी मोबाइल फोन लेकर भागा।
7). 18 सितंबर को धीमान आटा चक्की मटेडी (जिला अंबाला) से दुकानदार का मोबाइल लेकर फरार।
8). पंजाब के लुधियाना से 7-8, रोपड़ से 3, जालंधर से 4 दुकानदारों को इसी तरीके से ठगा।
9). हिमाचल प्रदेश के बद्दी से भी 3 दुकानदारों के मोबाइल फोन लेकर भाग गया।