Kaithal Tak

Kaithal Tak कैथल की सियासत से जुड़ी हर खबर,!

04/11/2025

या तो आकर ले जाए नहीं तो
हमारी यादाश्त बहुत अच्छी है singh Chautala

16/10/2025
06/10/2025

कैथल में तेज बारिश

गांव क्योड़क, कैथल की बेटी स्नेहा ने 74वीं ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में   की ओर से 70kg भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे ज...
25/09/2025

गांव क्योड़क, कैथल की बेटी स्नेहा ने 74वीं ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में की ओर से 70kg भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे जिले का नाम रौशन कर दिया! 🏆

उनकी कड़ी मेहनत, लगन और अटूट जज्बे ने दिखा दिया कि सपनों को हकीकत में बदलने की ताकत उनमें है!

स्नेहा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हम सभी को गर्व है।

गांव बढसिकरी में मटौर निवासी युवक की हत्या करने के मामले में आरोपी काबूकलायतगांव बढसिकरी में मटौर निवासी युवक की हत्या क...
01/09/2025

गांव बढसिकरी में मटौर निवासी युवक की हत्या करने के मामले में आरोपी काबू

कलायत
गांव बढसिकरी में मटौर निवासी युवक की हत्या करने के मामले की जांच थाना कलायत प्रबंधक इंस्पेक्टर रामनिवास व एएसआई बलवान सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव बढसिकरी कलां निवासी मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मटौर निवासी सतपाल सिंह की शिकायत अनुसार बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे उसका बेटा प्रवीन गांव खडालवा के शिव मंदिर में माथा टेकने गया था। वह शाम तक वापस नहीं लौटा। रात डेढ़ बजे बड़े भाई के घर पर गांव का ही युवक सोनू, दीपक व सतीश आए। उन्होंने कहा कि प्रवीन को चोटें लगी हैं, घर आए तो खाना खिलाकर अपने पास सुला लेना। सुबह बड़सीकरी के सरपंच के माध्यम से बेटे की मौत की सूचना मिली। वह गांव बड़सीकरी पहुंचे तो प्रवीन वहां खून में लथपथ था तथा मृत अवस्था में मिला। बड़सीकरी के अमित, मटौर के सतीश व दीपक ने परिवार को बताया कि रात 11:30 से 12 बजे वे प्रवीन के साथ बड़सीकरी कला पहुंचे थे। अचानक गुरजीत, प्रदीप, मनीष, बंसल, दया, नरेश, सिंदा, काला, मनोज, गुरमेज, दरबारा, वकील, बिन्नी, विकास, विक्की, कृष्ण, गोविंदा, बिट्टू, गुरजेंट ने गंडासी, कुल्हाड़ी व डंडों से हमला कर दिया। गुरमेज ने प्रवीन के सिर में व सलिंद्र ने हाथ पर गंडासी मारी। आरोपियों ने 3 तीन दिन पहले हुए झगड़े की रंजिश में हत्या को अंजाम दिया। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। उक्त मामले में पहले ही 6 आरोपियों को काबू किया जा चुका है। पूछताछ में सामने आया था कि 18 जुलाई को गुरजीत उर्फ जीता व अन्य ने गांव के ही संजय पर हमला करके चोटे मारी थी। जो घायल संजय अस्पताल में भर्ती था। संजय 23 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिलने उपरांत घर आया था। जो प्रवीन मटौर उस दिन शाम के समय संजय को मिलने के लिए गया हुआ था। संजय, प्रवीन व अन्य ने मिलकर शराब पी तथा वह सभी उसी रात संजय को चोटे मारने वाले युवको के मोहल्ले में जाकर गाली देने लगे तथा ललकारने लगे। जो गुरजीत उर्फ जीता, प्रदीप व अन्य भी अपने हाथो में लाठी डंडे व गंडासी लिए आ गए तथा उनपर हमला कर दिया। बाकी सभी फरार हो गए परंतु उस हमले में प्रवीन को ज्यादा चोटे लगी तथा वह गली में गोबर मैंद पर गिर गया। सुबह प्रवीन मृत अवस्था में मिला। आरोपी मनीष भी उक्त वारदात में शामिल था।

01/09/2025

हरियाणा में कौन कौन से शहरों में बारिश के कारण जलभराव से हालात ख़राब है?

01/09/2025

Abhay चौटाला ने किया पंजाब की मदद करने का ऐलान

14/07/2025

आपके हिसाब से मुख्यमंत्री ने कैथल को कौन सी बड़ी सौगात दी है ?

कैथल में व्यक्ति को लाठियों से पीटा, मौत! घर के सामने शौच करने से रोका था, आरोपी काबूगांव बिच्छिया में मारपीट करके व्यक्...
02/06/2025

कैथल में व्यक्ति को लाठियों से पीटा, मौत! घर के सामने शौच करने से रोका था, आरोपी काबू
गांव बिच्छिया में मारपीट करके व्यक्ति की हत्या करने के मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा आरोपी को काबू कर लिया गया। बिच्छिया निवासी नीलम की शिकायत अनुसार वे खेतों में मकान बनाकर रह रहे हैं। पड़ोस में सुरेश व सुखदेव के मकान हैं। सुरेश ने कई बार अपने मकान से बाहर निकलकर खुले में पेशाब किया। इस पर उसके पति कुलविंद्र ने कई बार एतराज किया और इसी कारण उसके पति कि कई बार आरोपियों साथ कहासुनी भी हुई है। 12 मई को शाम करीब पांच बजे सुरेश कुमार व सुखदेव के लड़के संजीव के साथ उनकी तकरार हुई थी, लेकिन बाद में सभी अपने-अपने घर चले गए। रात में करीब साढ़े आठ बजे सुरेश, संजीव व विक्रम उनके घर पर और बाहर खड़े होकर ऊंची आवाज में ललकारने लगे। संजीव कुमार ने गेट फांदकर घर में घुस गया और गेट से खोल दिया। इसके बाद सभी आरोपी डंडे व लाठियां लेकर उनके घर में घुस गए और उसके पति कुलविंद्र को पीट दिया। राजकुमार व सुखदेव ने उसके पति को लातें मारी। लोगों को आता देख आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। मारपीट में घायल हुए कुलविंद्र को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल करवाया गया था। जो 17 मई तो इलाज के दौरान कुलविंद्र की मौत हो गई। मामले की आगामी जांच सीआईए-1 पुलिस प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एसआई प्रवीन कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव बिच्छिया निवासी संजीव को बस स्टैंड कैथल के पास से काबू कर लिया गया। आरोपी का शुक्रवार को न्यायालय से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

Address

Kaithal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kaithal Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kaithal Tak:

Share