Bahujan Kranti News

Bahujan Kranti News निडर और निर्भय पत्रकारिता।
DBC Jind
Surender Barwal
Mob.9518443232
DBC Kaithal
Mohit Royal
Mob.8684006421 Ditt.

Bureau Chief (Jind)
Surender pal singh
mob. 9518443232

D.B.C. & Report :- (Kaithal)
Mohit Royal
mob. 8684006421

01/08/2024

बहुत दुखद घटना है।

*बहुजन योद्धा इंजी शक्ति आंबेडकर के भाई रमेश दहिया 94674-14891 की कलम ✒️से।।* विरेन्द्र 99913-02211बहुजन महापुरुषों की व...
31/07/2024

*बहुजन योद्धा इंजी शक्ति आंबेडकर के भाई रमेश दहिया 94674-14891 की कलम ✒️से।।* विरेन्द्र 99913-02211
बहुजन महापुरुषों की विचारधारा मिशन मुवमेंट के सभी सम्मानित साथियों को जय भीम जय भारत।
साथियों दुख के साथ आप सभी को सुचित कर रहा हूं कि बीते कल 27 जुलाई 2024 की रात करीब 8-30Pm आप सभी के चहेते मेरे
*भाई इंजी० सुरेश कुमार उर्फ शक्ति आंबेडकर पुर्व अध्यक्ष बसपा विधानसभा पुण्डरी कैथल।*
एवम्
*विधायक प्रत्याशी विधानसभा उपचुनाव करनाल-21 ओपन कैटेगरी बनाम मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार 90507-55446*
एवम् वर्तमान में *जर्नलिस्ट/पत्रकार बहुजन क्रांति न्यूज ऐक्टिविस्ट* धम्म् भुमि कार्यकर्ता भंते करुणा शील राहुल के शिष्य शक्ति आंबेडकर
पर गांव व कुछ बाहरी नशेड़ी 8-10 गुंडों ने अकेले व। पीछे से निहत्थे सिर पर हमला कर दिया।
मेरे भाई पर यह हमला उस वक्त हुआ जब रोज़ की तरह शाम को Walking दौड़ लगाकर घर की तरफ़ वापिस आ रहा था। तभी तभी गुंडों के हुजूम ने पीछे से पहले सिर पर व फिर आंख पर वार किया। उसके पश्चात वो चक्कर आकर गिर पड़े। और वो हमला करते ही रहे। भाई जिंदगी व मौत से लड़ रहा है
*नोट:- जिन साथियों ने भाई विक्रम नरड़ की अपील पर सहयोग भेजा उनका हार्दिक धन्यवाद। हमें आप सभी से मदद की आवश्यकता है

सभी साथियों से अनुरोध है की भाई का सहयोग जरूर करें।
BAHUJAN KRANTI NEWS (KAITHAL)

11/05/2024

समाज के बुद्धिजीवी शिक्षित वर्ग संत शिरोमणि रविदासियां साधु समाज, किसान मजदूरों, बेरोजगार युवाओं, छात्र छात्राओं, महिलाओं बहनों बेटियों, कर्मचारी सैनिकों आप सभी सम्मानित साथियों के नाम एक सच्चे देशभक्त नागरिक निष्ठावान समाज कार्यकर्ता, बेहद ईमानदार गरीबों वंचितों व पीड़ितों को करनाल में 14 अप्रैल को बाबा डॉ आंबेडकर जी का अपमान करने वाली BJP के मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने बहुजन महापुरुषों की विचारधारा से लैस एक आंबेडकरवादी उम्मीदवार इंजीनियर सुरेश कुमार उर्फ शक्ति आंबेडकर की हाथ जोड़कर मार्मिक अपील।

चुनाव निशान। कॉट
:- इंजीनियर शक्ति आंबेडकर
mob. 90507-55446

10/05/2024

सिंहपुरा डेरा में पहुंचे चौधरी भूपेंद्र सिंह

संगरौली के साथ लगने वाले सिंहपुरा डेरा में सरदार गुरबाज सिंह नंबरदार के आवास पर इंडियन नेशनल लोकदल की एक बैठक हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन नेशनल लोकदल के बड़े नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह पहुंचे जो बिजली विभाग में भी उत्तर हरियाणा के बहुत बड़े अधिकारी रह चुके हैं और उनके साथ पहुंचे बल्दा हलके के अध्यक्ष भाई सत्यवान शास्त्री जी प्रभारी जी लोकसभा चुनाव विधानसभा पुंडरी और साथ में इंद्र पाई जी हल्का अध्यक्ष विधानसभा पुंडरी पहुंचे।सरदार गुरुबाज सिंह नंबरदार ने आगे बढ़कर उनका स्वागत किया

DBC Kaithal DBC Jind
Mohit Royal Surender Pal Singh
mob. 8684006421 mob. 9518443232

Reporter KTL :- इंजीनियर शक्ति आंबेडकर
mob. 90507-55446











#संत_रविदास_पब्लिक_स्कूल_कैथल
#एससी_बीसी_एकता_मंच


BAHUJAN KRANTI NEWS (KAITHAL)

05/05/2024

सरदार इंद्रजीत सिंह नवजोत के समर्थन में सरदार गुरनाम सिंह चढुनी करनाल आए।

आई टी आई चौक के पास रैड कारपेट पैलेस में एकजुट हुए बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता
कर्मा जलमाना ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सरदार इंद्रजीत सिंह नवजोत के नामांकन में आते युवा कर्मा ने अपने उम्मीदवार के जीतने तक ढाड़ी व सिर के बाल नहीं कटवाने की कसम खा ली।

लोकसभा करनाल से बसपा के उम्मीदवार का नामांकन करवाने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढुनी साहब

DBC Kaithal DBC Jind
Mohit Royal Surender Pal Singh
mob. 8684006421 mob. 9518443232

Reporter KTL :- इंजीनियर शक्ति आंबेडकर
mob. 90507-55446















BAHUJAN KRANTI NEWS (KARNAL)

28/04/2024

SC-BC एकता मंच का शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा प्रयास।

SC-BC एकता मंच कैथल हरियाणा ने संत रविदास पब्लिक स्कूल के बच्चों को पाठ्य सामग्री व वर्दियों वितरण किया।*

आज 27 अप्रैल 2024 को संतजथ रविदास पब्लिक स्कूल कैथल हरियाणा के गरीब व जरुरतमंद बच्चों को SC-BC एकता मंच कैथल हरियाणा के सदस्यों ने पाठ्य सामग्री व वर्दियों का वितरण वितरण स्कूल के प्रिंसिपल सुखदेव मेहरा व स्टाफ के सहयोग से जरुरतमंद बच्चों की रिपोर्ट तैयार की गई।

इस अवसर पर एकता मंच के सदस्यों ने स्कूल में 1st, 2nd व 3rd स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही स्कूल के गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री व वर्दियों का वितरण किया।

SC BC एकता मंच के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम जांगड़ा जी ने बताया कि उन्होंने बाबा साहब डॉ आंबेडकर जी की जयंती पर जरुरतमंद बच्चों की मदद करने का वादा किया था आज वादा पुरा करने आये है। मंच के कोषाध्यक्ष संजय भौरिया ने कहा की हमारा मंच पुरे हरियाणा में काम करता है सदस्य दलबीर राठी ने कहा कि हम सभी समाज में रहते हैं। ऐसे मे प्रत्येक ग़रीब बच्चों की मदद करना हम सभी का PAY BACK TO SOCIETY के तहत् कर्तव्य है।

संत रविदास पब्लिक स्कूल के पुर्व प्रधान जगदीश मेहरा जी व मंच के संस्थापक सदस्य ने कहा जो बच्चे अपनी दाखिला फीस वहन करने में असमर्थ हैं। या उसकी जो भी जरुरत है। हमारा मंच उसकी फीस वहन करेगा।
तथा स्कूल के जो भी शिक्षक/मैडम स्कूल में बेहतरीन परिणाम देंगे हमारा संगठन उनको भी सम्मानित करेगा।
सुरेश लौधर जी ने कहा हम सभी को समाज के ग़रीब बच्चों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल के प्रशासक आभे राम जी, कमल सिंह तथा सुभाष चंद्र व स्कूल का समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

आप सभी से आग्रह है कि आप हमारे Bahujan Kranti NEWS India को सब्सक्राइब करें लाइक कमेंट व शेयर जरुर करे न।

हमें निडर निष्पक्ष व जनहित पत्रकारिता करने के लिए आर्थिक सहयोग करतें रहे।

DBC Kaithal DBC Jind
Mohit Royal Surender Pal Singh
mob. 8684006421 mob. 9518443232

Reporter KTL :- इंजीनियर शक्ति आंबेडकर
mob. 90507-55446











#संत_रविदास_पब्लिक_स्कूल_कैथल
#एससी_बीसी_एकता_मंच


BAHUJAN KRANTI NEWS (KAITHAL)

26/04/2024

संगरौली विद्यालय बच्चों के साथ विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया।

बीते कल 25 अप्रैल 2024 को राजकीय प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र संगरौली की टीम के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय संगरौली जिला कैथल के बच्चों के साथ विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व बच्चों के सहयोग से गांव के लोगों को मच्छरों से बचाव रखने के लिए जागरुकता रैली निकाली गई। नारों के माध्यम से बच्चों ने बताया कि हमारे घर की छतों पर पुराने टायर, टुटे मटके, खाली जार या किसी अन्य बर्तन में पानी पानी जमा ना होने दें। इससे ख़तरनाक डेंगू मच्छर जन्म लेता है। जिससे मलेरिया व डेंगू बुखार जैसी जानलेवा बीमारी फैल सकती है। घर के छोटे बच्चों को पुरी बाजुओं के वस्त्र पहनाकर सुलाएं।
आसपास भरे पानी के गड्ढों में कैरोसिन तेल डालकर मच्छर पैदा होने से रोक सकते हैं।

इस अवसर पर चिकित्सा स्टाफ डॉ अजय कुमार, डॉ रामकिशोर व नर्स गीना रानी तथा स्कूल के अध्यापक मास्टर दिलबाग व जय भगवान जी मौजुद रहे।

आप सभी से आग्रह है कि आप हमारे Bahujan Kranti NEWS India को सब्सक्राइब करें लाइक कमेंट व शेयर जरुर करे न।

हमें निडर निष्पक्ष व जनहित पत्रकारिता करने के लिए आर्थिक सहयोग करतें रहे।

DBC Kaithal DBC Jind
Mohit Royal Surender Pal Singh
mob. 8684006421 mob. 9518443232

Reporter KTL :- इंजीनियर शक्ति आंबेडकर
mob. 90507-55446











#संत_रविदास_पब्लिक_स्कूल_कैथल
#एससी_बीसी_एकता_मंच


BAHUJAN KRANTI NEWS (KAITHAL)

21/04/2024

मंत्रिमंडल व अधिकारियों के दफ्तरों में धक्के खाकर घुटने हुए कमजोर।

गांव बाबा लदाना के SC BC समाज गरीबों सुध लेने वाला कोई नहीं। 5 सितंबर 2021 से लगातार आंदोलन कर रहे हैं ग्रामीण। सरकार ने समस्या का कोई हल नहीं किया। हरियाणा फायर ब्रांड से प्रचारित के पुर्व गृहमंत्री अनिल विज साहब भी बाबा लदाना के मुद्दे पर फुस्स बम निकलें। बुज़ुर्ग अंकल ने कहा कि सरकार के मंत्रिमंडल व अधिकारियों क दफ्तरों में धक्का खाकर हमारे घुटने कमजोर हो गए। लेकिन किसी ने हमारी समस्या नहीं सुनी ‌

बीते कल 19 अप्रैल को हमारे बहुजन क्रांति न्यूज चैनल के रिपोर्टर इंजीनियर शक्ति आंबेडकर 90507-55446 ने गांव बाबा लदाना में आंदोलनरत धरना स्थल पर पहरा दे रहे बुजुर्गों से बात की।
बातचीत में पता चला कि कांग्रेस व भाजपा सरकार ने हम गरीबों के जल कपट धोखा किया।
गांव की भीम आर्मी जिला अध्यक्ष कैथल भाई राजा कैत ने बताया कि 100-100 वर्ग गज प्लांट का यह सिलसिला कांग्रेस सरकार 2009 शुरु हुआ था। लेकिन मौजूदा BJP सरकार ने भी हमारी कोई सुनवाई नहीं की।

सरकार ने 230 सर्वसमाज के परिवारों के 100 वर्ग गज के प्लाट काटे थे। जिसे पहली धांधली यह हुई कि 230 की बजाय केवल 104 परिवारों को ही प्लांट का मालिकाना हक रजिस्ट्री सौंपी गई थी। उसके बाद गांव के उस समय की सरपंच सुरेश कुमार ने 2009 में कांग्रेस सरकार के केबिनेट मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ मिलकर जबरन इसी जमीन को वेयर हाउसिंग गौदाम के लिए बेच दिया। जबकि रजिस्ट्री उनके पास है। सरकार 104 परिवारों को भी उनके प्लांटों पर मकान नहीं बनाने दे रही है।
एक वरिष्ठ बुजुर्ग अंकल जी ने बताया कि कांग्रेस हो या भाजपा में दोनों एक थाली के चट्टे बट्टे हैं। यह गरीबों के नाम पर गरीबों की वोट से सरकार बनाते। यही गरीबों को खत्म करने का काम करते हैं

DBC Kaithal DBC Jind
Mohit Royal Surender Pal Singh
mob. 8684006421 mob. 9518443232

Reporter KTL :- इंजीनियर शक्ति आंबेडकर
mob. 90507-55446











#संत_रविदास_पब्लिक_स्कूल_कैथल
#एससी_बीसी_एकता_मंच


BAHUJAN KRANTI NEWS (KAITHAL)

16/04/2024

गांव बरटा में पहुंचे पंजाब & हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट प्रदीप आंबेडकर जी।

बीते कल *14 अप्रैल 2024* को गांव बरटा कैथल हरियाणा में तनावपूर्ण स्थिति व संवेदनशील माहौल में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी का जन्मदिन हर्षौल्लास के साथ शांति पुर्ण तरीके से मनाया गया।

*डॉ भीमराव आंबेडकर सभा बरटा (कैथल)* के प्रधान भाई *दिलबाग दहिया* ने उनके गांव पहुंचे सभी मेहमानों का स्वागत व धन्यवाद भी किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में *पंजाब & हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट आदरणीय प्रदीप आंबेडकर जी* पहुंचे।
अधिवक्ता प्रदीप आंबेडकर जी पहले बाबासाहेब आंबेडकर जी की *प्रतिमा पर माल्यार्पण* किया फिर केक काट कर बाबासाहेब जयंती को सेलिब्रेट किया।

उसके पश्चात उसके पश्चात एडवोकेट प्रदीप आंबेडकर जी ने गांव बरटा के निवासियों को संबोधित किया।

इस अवसर पर
*भीम आर्मी जींद जिलाध्यक्ष भाई अमित मुहाल व भीम आर्मी जिलाध्यक्ष कैथल भाई राजा कैतवाल* भी पहुंचे।
उन्होंने हमें अपने समाज की लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़नी चाहिए।

Reporter :- इंजीनियर शक्ति आंबेडकर
90507-55446

DBC Kaithal
Mohit Royal
mob. 8684006421











BAHUJAN KRANTI NEWS (KAITHAL)

16/04/2024

बरटा में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।

बीते कल 14 अप्रैल 2024 को सुबह 10 बजे कैथल विधानसभा के गांव बरटा में तनावपूर्ण व संवेदनशील माहौल के बीच संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास पूर्वक शांत व सभ्य तरीके से मनाया गया।
Bahujan Kranti NEWS के रिपोर्टर इंजीनियर शक्ति आंबेडकर से क्या बोली गांव बरटा कैथल की महिलाएं।

बातचीत करते हुए गांव में बच्चों को निशुल्क शिक्षिका मैडम सोनिया दहिया जी ने बताया कि वो आज जो कुछ भी है बाबासाहेब आंबेडकर जी की वजह से है।
उन्होंने महिलाओं को समाजिक व धार्मिक गुलामी से आजादी दिलाकर देश का राजा बनने का रास्ता दिखाया। यदि बाबा साहब डॉ आंबेडकर जी ना होते तो हम कुछ भी नहीं होते।

आगे बातचीत करते हुए गांव बरटा से OPEN SAET से सरपंच का चुनाव लड़ चुकी क्रांतिकारी लड़की बहन कुमारी ऊना रानी दहिया ने बताया कि महिलाओं को पाखंडवाद छोड़कर बाबासाहेब अम्बेडकर जी को पढ़ना व समझना चाहिए। बाबासाहेब आंबेडकर जी ने हमें पांव की जुती से सरताज बनने का अधिकार दिया।

हमें डॉ आंबेडकर जी व अन्य सभी महापुरुषों को पुजने की नही बल्कि पढ़ने समझने की जरुरत है।
हमारे लिए कोई और देवी देवता पुजनीय नहीं है। पत्थर के भगवान हमें कुछ नहीं दे सकते।
अब हमारा समाज जागरूक हो रहा है। बाबा साहब डॉ आंबेडकर जी के रास्ते पर चलकर हम एक दिन इस देश की शासक जमात होंगे।

BAHUJAN KRANTI NEWS INDIA को सब्सक्राइब करें और लाईक कमेंट व शेयर जरुर करे। यदि आप ये चाहते हैं कि हम निडर होकर गरीबों वंचितों तथा पीड़ित के लिए निडर होकर पत्रकारिता करें। तो आप ट्रांसपोर्ट के आर्थिक सहयोग जरूर करें।

Reporter :- इंजीनियर शक्ति आंबेडकर
90507-55446

DBC Kaithal
Mohit Royal
mob. 8684006421











BAHUJAN KRANTI NEWS (KAITHAL)

Address

Kaithal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bahujan Kranti News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bahujan Kranti News:

Share