Siwan Fast News

Siwan Fast News welcome to my page "Siwan Fast News"

24/09/2025

श्री बाबा नारायण दास रंगमंच क्लब सीवन के तत्वावधान में आयोजित श्री रामलीला में कलाकारों ने सीता स्वयंवर एवं रावण बाणासुर संवाद की लीला का मंचन रामलीला का मनोहारी अभिनय किया।
Bunti Saini Siwan Balwinder Jangra Siwan Sandeep Saini Siwan Amar Garg Siwan Wala Balram Saini Siwan Pawan Sain Dohar Yash Pal Yashbabaji Siwan Fast News Yash Babaji Azad Mukesh

अग्रवाल सभा सीवन द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अग्रवाल समाज सीवन को बहुत बहुत धन...
23/09/2025

अग्रवाल सभा सीवन द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अग्रवाल समाज सीवन को बहुत बहुत धन्यवाद

अग्रवाल समाज के लोगों ने सोशल मीडिया प्रचारक बंटी सैनी सीवन को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप देकर किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान आप सभी के द्वारा दिया गया बहुत प्यार, स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाएं के लिए अग्रवाल सभा के सभी सदस्यों ने मुझे इतना मान सम्मान दिया। इसलिए आप सभी अग्रवाल सभा सीवन के सभी सदस्यों का दिल की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।
Bunti Saini siwan
(Social media prachark)

23/09/2025

श्री बाबा नारायण दास रंगमंच क्लब सीवन द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में सीएम विंडो एमिनेट पर्सन व भाजपा नेत्री श्रीमती शैली मुंजाल द्वारा रिबन काटकर किया गया। उनके साथ समाजसेवी विक्रम मुंजाल ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने मंच पर संबोधित करते हुए उपस्थित कलाकारों की सराहना कि रामलीला जैसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में धर्म, नीति और मर्यादा के मूल्यों को बढ़ावा मिलता है।
#बीजेपीसरकार

श्री बाबा नारायण दास रंगमंच क्लब सीवन रामलीला की पहचान बने स्वर्गीय गीतकार श्री राम बिलास ‘स्नेही’क्लब के सदस्यों  जोगिं...
23/09/2025

श्री बाबा नारायण दास रंगमंच क्लब सीवन रामलीला की पहचान बने स्वर्गीय गीतकार श्री राम बिलास ‘स्नेही’

क्लब के सदस्यों जोगिंदर शर्मा, बंटी सैनी, विनोद शर्मा, शेखर राणा, दर्शन सैनी ने बताया कि रामलीला का असली रंग तो तभी दिखता है जब स्नेही जी के गीत सुनाई देते हैं। उनकी रचनाएँ हमें हमारी संस्कृति और परंपरा से जोड़ती हैं।

📌 स्नेही जी के योगदान की झलकियाँ

🎶 1953 में जन्म: पिता श्री लक्ष्मण दास गर्ग और माता श्रीमती विमला देवी के घर जन्मे।

🎭 50 वर्षों तक निर्देशक: श्री बाबा नारायण दास रंगमंच क्लब की रामलीला में निरंतर निर्देशन व गीत लेखन।

🙏 मां सरस्वती के उपासक: भक्ति रस और लोकभाषा को मिलाकर गीतों में जीवन का दर्शन कराया।

🌟 रामलीला का आधार: श्रवण कुमार और अन्य प्रसंगों में उनके गीत आज भी अनिवार्य समझे जाते हैं।

🕊️ 2022 में निधन: हरियाणा-पंजाब की स्टेजों से विदाई लेकर प्रभु चरणों में विलीन।

💖 आज भी जीवित: दर्शकों की मांग पर उनके गीत हर साल रामलीला मंचन में गूंजते हैं।

श्रद्धांजलि
सीवन नगर और श्री बाबा नारायण दास रंगमंच क्लब के कलाकारों का मानना है कि—“स्नेही जी की लेखनी ने न केवल रामलीला को ऊँचाई दी, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा को पीढ़ी-दर-पीढ़ी जीवित रखा। उनका योगदान सदा अमर रहेगा।”

Bunti Saini Siwan Balwinder Jangra Siwan Sandeep Saini Siwan Amar Garg Siwan Wala Balram Saini Siwan Siwan Fast News Singer Vicky Ferozpuria Pawan Sain Dohar Ram Lal Garg Hemlata Sandeep Saini

कैथल में विवाद के बाद कन्हैया मित्तल ने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट की वीडियो
23/09/2025

कैथल में विवाद के बाद कन्हैया मित्तल ने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट की वीडियो

22/09/2025

"सीवन फास्ट न्यूज समाचार"

अग्रवाल सभा सीवन की ओर से नगर में महाराजा अग्रसेन जयंती बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सुबह विधिवत रूप से हवन यज्ञ कर पूजा अर्चना की गई, जिसमें श्रद्धालु, महिलाएँ, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक भारी संख्या में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में विवेक गोयल रिक्की, लाला विक्रम मंगल, लाला कृष्ण गर्ग, जोगध्यान बंसल, बृजमोहन कंसल, नीरज कंसल, डॉ.बृज मोहन सिंगला, कृष्ण लाल बंसल, संगीत बंसल ने शिरकत की । कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया। अग्रवाल समाज के लोगों ने बताया कि महाराजा अग्रसेन ने समाज को एकता, परोपकार और समानता का जो संदेश दिया, वह आज भी समाज के लिए प्रेरणादायी है। इस मौके पर प्रधान सुमेश बंसल, उप प्रधान अशोक गर्ग, अंशुल सिंगला, सचिव संजू पंसारी, प्रद्युम्न कंसल, कैशियर अतुल गोयल,अमन बंसल।, सुशील सिंगला, अशोक गोयल, नरेश सिंगला, गीतांशु सिंगला, चिमन गर्ग, मोनी गर्ग, धर्मपाल सिंगला, राजेश सिंगला, सतीश सिंगला रमेश बंसल विनोद बंसल अन्य अग्रवाल सभा के सदस्य मौजूद रहे।

आप सभी नगरवासियों को महाराजा अग्रसेन जयंती एवं शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ!"
22/09/2025

आप सभी नगरवासियों को महाराजा अग्रसेन जयंती एवं शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ!"

22/09/2025

अग्रवाल सभा सीवन ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती

Big BREAKING हरियाणा में गुटखा-पान मसाला, तबाकू बैनः बेचने पर लगेगा 10 लाख जुर्माना; हर महीने सामने आ रहे कैंसर के 3000 ...
19/09/2025

Big BREAKING हरियाणा में गुटखा-पान मसाला, तबाकू बैनः बेचने पर लगेगा 10 लाख जुर्माना; हर महीने सामने आ रहे कैंसर के 3000 मरीज
#बीजेपीसरकार

हरियाणा सरकार का बड़ा कदम : स्कूलों के 100 गज दायरे में तंबाकू, गुटखा व नशीले पदार्थों की बिक्री पर सख्त प्रतिबंधराज्य म...
13/09/2025

हरियाणा सरकार का बड़ा कदम : स्कूलों के 100 गज दायरे में तंबाकू, गुटखा व नशीले पदार्थों की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध

राज्य में नशामुक्त वातावरण और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब किसी भी विद्यालय के 100 गज के दायरे में तंबाकू, गुटखा, सिगरेट और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

सरकार का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे की लत से दूर रखना और उनके लिए सुरक्षित व स्वास्थ्यवर्धक वातावरण तैयार करना है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।

शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमित निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की अवैध बिक्री को तुरंत रोका जाए। सामाजिक संगठनों और अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान में सहयोग करें।

#बीजेपीसरकार

सीवन समाचारछात्राओं की सुरक्षा पर उठी आवाज़: स्कूल छुट्टी के समय गश्त की माँग📢 सीवन की बेटियों की सुरक्षा पर उठी आवाज़👉 ...
13/09/2025

सीवन समाचार
छात्राओं की सुरक्षा पर उठी आवाज़: स्कूल छुट्टी के समय गश्त की माँग

📢 सीवन की बेटियों की सुरक्षा पर उठी आवाज़

👉 नगरवासियों ने मिलकर सीवन थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन।

👉 माँग: स्कूल छुट्टी के समय पुलिस गश्त अनिवार्य हो।

👉 शिकायत: मनचले लड़के छात्राओं को करते हैं परेशान, अभिभावकों में बढ़ रही चिंता।

👉 SHO का आश्वासन: “छात्राओं की सुरक्षा से समझौता नहीं, मनचलों पर होगी सख़्त कार्रवाई।”

✊ सीवन नगरवासियों ने कहा — बेटियों की सुरक्षा ही समाज की असली ताकत है।

छात्राओं की सुरक्षा को लेकर लंबे समय से चिंता का विषय बना हुआ है। जैसे ही स्कूल की छुट्टी होती है, कई जगहों पर मनचले लड़कों का झुंड स्कूल गेट या मुख्य मार्गों पर खड़ा दिखाई देता है। ये न केवल छात्राओं को घूरते हैं बल्कि फब्तियाँ कसकर उन्हें असहज करने की कोशिश भी करते हैं। यह स्थिति अभिभावकों और छात्राओं दोनों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है।

इसी समस्या को गंभीरता से लेते हुए सीवन नगरवासियों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सीवन थाना प्रभारी (SHO) को सामूहिक रूप से एक लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में माँग की गई है कि स्कूल की छुट्टी के समय पुलिस गश्त अनिवार्य रूप से हो, ताकि बेटियाँ सुरक्षित माहौल में स्कूल आ-जा सकें।



Hemlata Sandeep Saini Bunti Saini Siwan Balwinder Jangra Siwan Sandeep Saini Siwan Amar Garg Siwan Wala Pawan Sain Dohar Balram Saini Siwan Yash Babaji Yash Pal Yashbabaji Azad Mukesh Siwan Fast News

लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेश जांगड़ा खनौदा की भतीजी जसमीन को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभक...
13/09/2025

लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेश जांगड़ा खनौदा की भतीजी जसमीन को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं


Hemlata Sandeep Saini Bunti Saini Siwan Sandeep Saini Siwan Balram Saini Siwan

Address

Kaithal
136033

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Siwan Fast News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Siwan Fast News:

Share