22/09/2025
"सीवन फास्ट न्यूज समाचार"
अग्रवाल सभा सीवन की ओर से नगर में महाराजा अग्रसेन जयंती बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सुबह विधिवत रूप से हवन यज्ञ कर पूजा अर्चना की गई, जिसमें श्रद्धालु, महिलाएँ, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक भारी संख्या में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में विवेक गोयल रिक्की, लाला विक्रम मंगल, लाला कृष्ण गर्ग, जोगध्यान बंसल, बृजमोहन कंसल, नीरज कंसल, डॉ.बृज मोहन सिंगला, कृष्ण लाल बंसल, संगीत बंसल ने शिरकत की । कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया। अग्रवाल समाज के लोगों ने बताया कि महाराजा अग्रसेन ने समाज को एकता, परोपकार और समानता का जो संदेश दिया, वह आज भी समाज के लिए प्रेरणादायी है। इस मौके पर प्रधान सुमेश बंसल, उप प्रधान अशोक गर्ग, अंशुल सिंगला, सचिव संजू पंसारी, प्रद्युम्न कंसल, कैशियर अतुल गोयल,अमन बंसल।, सुशील सिंगला, अशोक गोयल, नरेश सिंगला, गीतांशु सिंगला, चिमन गर्ग, मोनी गर्ग, धर्मपाल सिंगला, राजेश सिंगला, सतीश सिंगला रमेश बंसल विनोद बंसल अन्य अग्रवाल सभा के सदस्य मौजूद रहे।