HR 24 Live

HR 24 Live "खबरें वो सच हैं जो " Social activist

24/07/2025

#पूंडरी:- फतेहपुर की बेटी कृतिका सिरसवाल का गोल्ड मेडल जीतने पर पूंडरी में हुआ जोरदार स्वागत!

फतेहपुर के DAV स्कूल की छात्रा कृतिका सिरसवाल पुत्री विक्रम सिरसवाल ने हरियाणा के हांसी (हिसार) में आयोजित ओपन कराटे चैंपियनशिप में कृतिका सिरसवाल ने स्वर्ण पदक जीत कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया।

19/07/2025

#हरिद्वार :- कांवड़ियों को ड्राइवर ने सिखाया सबक!

#हरिद्वारटूरिस्ट

 #जींद - हरियाणा के जींद में सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। सरपंच रात को बाइक पर घर लौट रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने ...
18/07/2025

#जींद - हरियाणा के जींद में सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। सरपंच रात को बाइक पर घर लौट रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने सरपंच के साथ धक्का-मुक्की कर उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर छीन ली और फिर उसी से उनके सिर में गोली मार दी।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जींद के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है।

जानकारी के अनुसार चाबरी गांव के सरपंच रोहताश गुरुवार शाम को अपने किसी काम से जींद शहर आए थे। अपना काम निपटाकर रोहताश रात को साढ़े 12 बजे के करीब अपने घर की तरफ आ रहे थे। पिंडारा और रधाना गांव के बीच कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ छीना-झपटी करते हुए लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल ली और उनको गोली मार दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
#जींद_न्यूज

12/07/2025

#असंध जिला पलवल से #सिमरन_वाल्मीकि ने की UPSC की परीक्षा पास, चोचड़ा ग्राम पंचायत द्वारा किया जोरदार स्वागत! केबिनेट मंत्री #कृष्ण_बेदी मुख्यातिथि के तौर मौजूद रहे।

Krishan Bedi Krishan Bedi Narwana Nayab Saini ゚viralシfypシ゚ ゚viralシ

हर एक पौधा जो हम आज लगा रहे हैं, वह कल हजारों सांसों को करेगा शुद्ध :- राजनीतिक सचिव तरूण भंडारीगांव कौल में एक पेड़ मां...
11/07/2025

हर एक पौधा जो हम आज लगा रहे हैं, वह कल हजारों सांसों को करेगा शुद्ध :- राजनीतिक सचिव तरूण भंडारी

गांव कौल में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अभियान के तहत किया गया पौधा रोपण--विधायक सतपाल जांबा व जिला परिषद के चेयरमैन कर्मवीर कौल रहे मौजूद।

कैथल / ढांड, 11 जुलाई ( ) मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरूण भंडारी ने कहा कि पौधा रोपण मात्र एक कार्यक्रम नही, बल्कि यह हमारे भविष्य को हराभरा करने, सांसों को शुद्ध करने और अपनी धरती मां का कर्ज चुकाने का संकल्प है। पेड़ हमारे जीवन का आधार है। यह हमें आक्सीजन देने के साथ-साथ पर्यावरण को संतुलित रखते हैं। इसलिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरूण भंडारी शुक्रवार को गांव कौल में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अभियान के तहत पौधा रोपण करने के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। राजनीतिक सचिव तरूण भंडारी ने कहा कि विशेषकर युवाओं को ऊर्जा व पर्यावरण के प्रति अपनी सजगता दिखानी चाहिए। अपने समुदाय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार काम करते रहना चाहिए। हर एक पौधा जो हम आज लगा रहे हैं, वह कल हजारों सांसों को शुद्ध करेगा। यह हमारे आने वाली पीढि़यों के लिए सबसे कीमती उपहार है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना इसी दिशा में कारगर साबित हो रही है। लोगों को अनुदान पर सोलर पैनल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि आज आपने सिर्फ एक पौधा नहीं लगाया, बल्कि एक बेहतर भविष्य की नींव रखी है। यह हमारी सामुहिक जिम्मेदारी है कि हम इन पौधों की देखभाल करें, ताकि यह बड़े होकर हमें और हमारी आनी वाली पीढि़यों को ऑक्सीजन दें। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम से जुड़कर सभी अधिक से अधिक पौधे लगाएं, ताकि हमारा पर्यावरण शुद्ध हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन से हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।
जिला परिषद के चेयरमैन कर्मवीर कौल ने कहा कि हमें अपने विशेष दिनों में जैसे जन्मदिन, सालगिराह आदि पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, ताकि हम अपनी धरती को हराभरा बनाए रखें। अक्सर हम जलवायू परिवर्तन, प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बात करते हैं। इन सभी समस्याओं का एक सरल और प्रभावी समाधान है, अधिक से अधिक पौधे लगाना। हम सभी को संकल्प करना चाहिए कि एक पौधा जरूर लगाएं। गांव में 2 दिसंबर 1971 को शहीद हुए प्रेम सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। इस मौके पर जितेंद्र टाया, कुलदीप पाई, अमरजीत कसान, श्रवण देवबन, बलजीत मालखेड़ी, भारत हरसौला, मैनेजर कश्यप, बलवान रंगा, दीपू बालू, संजीव भाणा, नरेश कुमार, श्याम सुंदर, शेर सिंह, चमेल सिंह, जगतार माजी, गुरमीत सीवन उपस्थित रहे।

Satpal Jamba Tarun Bhandari Tarun Bhandari #कौल

 #कैथल हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चैयरमैन रविन्द्र बलियाला की अध्यक्षता मे आयोग द्वारा 11 शिकायतो पर सुनवाई करते हुऐ ...
11/07/2025

#कैथल हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चैयरमैन रविन्द्र बलियाला की अध्यक्षता मे आयोग द्वारा 11 शिकायतो पर सुनवाई करते हुऐ कारवाई के आदेश दिऐ जनसुनवाई कोर्ट मे उपायुक्त कैथल प्रीति संभरवाल जी,पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी जी, व जिला के सभी उप-पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे ।
#मुख्यमंत्री #आयोग रवि तारांवाली हल्का गुहला

 #मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने की हॉफ मैराथन आयोजन को लेकर समीक्षा तैयारियों को लेकर की अधिकारियों से चर्चाकह...
11/07/2025

#मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने की हॉफ मैराथन आयोजन को लेकर समीक्षा

तैयारियों को लेकर की अधिकारियों से चर्चा

कहा-मुख्यमंत्री आमजन मानस के बीच आकर देंगे स्वास्थ्य संबंधी संदेश, मैराथन में बढ़चढ़ कर भाग लें आमजन।

 #यमुनानगर :- मत्स्य विभाग हरियाणा द्वारा राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस-2025 के उपलक्ष्य में मछली संरक्षण एवं पुनर्वासन का...
10/07/2025

#यमुनानगर :- मत्स्य विभाग हरियाणा द्वारा राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस-2025 के उपलक्ष्य में मछली संरक्षण एवं पुनर्वासन कार्यक्रम का आयोजन यमुनानगर जिला के गांव बल्लेवाला में किया गया।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य पालन विभाग मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की श्याम सिंह राणा ने बल्लेवाला स्थित जलसागर में 2 लाख मछली का बीज संचित करने के बाद कहा कि इसी भांति हरियाणा के सभी जिलों में भी आगामी दिनों में मछली बीज संचित किया जायेगा।

#यमुना #मत्स्य #पालन

 #कुरुक्षेत्र: 9 जुलाई 2025 को श्रम कानूनों को निष्प्रभावी बनाने, मजदूर विरोधी लेबर कोड, निजीकरण, ठेका प्रथा, बढ़ती महंग...
10/07/2025

#कुरुक्षेत्र: 9 जुलाई 2025 को श्रम कानूनों को निष्प्रभावी बनाने, मजदूर विरोधी लेबर कोड, निजीकरण, ठेका प्रथा, बढ़ती महंगाई, बेलगाम छंटनी-बेरोजगारी, आंगनवाड़ी वर्कर- हेल्पर आदि स्कीम वर्कर्स, महिलाओं के शोषण, सफाई कर्मचारियों, ग्रामीण चौकीदारों की दयनीय स्थिति, भवन निर्माण श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं व मनरेगा में भ्रष्टाचार, प्रवासी व असंगठित मजदूरों पर संकट, दमन आदि पर रोक लगाने के लिए की जा रही एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में जन संघर्ष मंच हरियाणा (घटक-मासा), मनरेगा मजदूर यूनियन, निर्माणकार्य मजदूर मिस्त्री यूनियन, आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन ने अन्य संगठनों के साथ मिल कर नए बस स्टैन्ड से डीसी दफ्तर तक प्रदर्शन किया और वहाँ चल रहे कर्मचारियों मजदूरों के धरने में शामिल हुए। मंच ने महासचिव सुदेश कुमारी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम व आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की प्रधान परमजीत कौर के नेतृत्व में मुख्यमन्त्री हरियाणा सरकार के नाम अलग 2 ज्ञापन श्री रमन गुप्ता सीटीएम, कुरुक्षेत्र के मार्फत दिये गये ।
धरने को जन संघर्ष मंच हरियाणा (घटक-मासा) की महासचिव सुदेश कुमारी, वरिष्ठ नेता ऊषा कुमारी,आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन हरियाणा की प्रधान परमजीत कौर, निर्माण कार्य मजदूर मिस्त्री यूनियन के प्रधान करनैल सिंह मनरेगा मजदूर यूनियन के नेता मेवा सिंह, सर्व कर्मचारी संघ सीटू के नेता ओम प्रकाश, महाबीर सिंह दहिया, मान सिंह, संत कुमार, अनिल कुमार, आशा मिड-डे मील वर्कर्स की पिंकी, रोशनी, आदि अनेक कर्मचारी और मजदूर नेताओं ने संबोधित किया और एक स्वर में सभी ने मजदूर कर्मचारी विरोधी चारों लेबर-कोड रद्द करने , सभी स्कीम वर्कर्स को वर्कर का दर्जा देने आदि मांग की। धरने पर मंच की वरिष्ठ नेता चंद्र रेखा, पूजा प्रतिमा सतीश जयप्रकाश, मनरेगा मजदूरों के नेता मेवा सिंह आंगनबाड़ी नेता परवीन अमनदीप कान्ता प्रीति जसवंत रूबी रेखा प्रवीण अमनदीप शारदा किरण आदि सैकड़ों आंगनवाड़ी वर्कर हेल्परआशा वर्कर मिड डे मील वर्कर स्कीम वर्कर व अन्य कर्मचारी मजदूर शामिल हुए।
जन संघर्ष मंच हरियाणा (घटक-मासा) की महासचिव सुदेश कुमारी ने कहा कि मोदी सरकार मजदूर वर्ग का और अधिक शोषण करने के लिए कॉर्पोरेट के हक में चार लेबर-कोड को लागू करने पर तुली हुई है और दूसरी तरफ मजदूर और कर्मचारी एकता को तोड़ने के लिए धर्म, जाति, भाषा और क्षेत्र के आधार पर नफरत पैदा करके बाँट रहीहै।यहां तक कि भाजपा संगठनों ने पहलगाम हमले की आड़ में अल्पसंख्यक मुसलिम समुदाय पर हमले किए, उनकी रेहड़ियों को आग लगाई गई, उनके खिलाफ जलूस निकाल कर नफरत पैदा की गई और प्रसाशन मूक दर्शक बना रहा। भाजपा की केंद्रीय व राज्य सरकारें चुनाव में जनता से किए गए अपने वायदों से मुकरते हुए आम जनता पर ताबड़तोड़ आर्थिक हमले कर रही है। सार्वजनिक संपत्तियों को औने-पौने दामों पर पूँजीपतियों के हवाले कर रही है। हरियाणा में बिजली के रेट बेतहाशा बढ़ा दिए गए हैं यहां तक की राशन डिपो पर मिलने वाले सरसों तेल की कीमत ₹20 प्रति लीटर की की जगह ₹50 प्रति लीटर कर दिया गया है बोतल 40 रु की जगह ₹100 कर दी गई है.हरियाणा में चुनाव के समय बनाए गए लाखों बीपीएल कार्ड अब लाखों की संख्या में ही काटे जा रहे हैं विश्वविद्यालय कॉलेजों में फीस कई गुना बढ़ा दी गई है् यह सब मोदी व नायब सिंह सैनी सरकार के निर्देशानुसार हो रहा है। नई शिक्षा नीति के तहत वैज्ञानिक धर्मनिरपेक्ष शिक्षा से संबंधित सिलेबस को हटाया जा रहा है आंदोलन कर रहे छात्रों पर हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में भाजपा के प्राइवेट गुंडो यहां तक कि वीसी रजिस्टर तक ने छात्रों के सिर में लाठियां मार कर उन्हें घायल कर दिया था जिसका कड़ा विरोध किया गया. हरियाणा सरकार कई महत्वपूर्ण महकमों पी डब्लयू डी बी एण्ड आर स्वास्थ्य जल व अन्य महत्वपूर्ण महकमों को डिमिनिशिंग कैटेगरी में डाल रही है जिससे इन विभागों के कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है। पहले से स्वीकृत हजारों वैकेंसी को खत्म कर रही है।आंगनवाडी प्रधान परमजीत कौर ने मांग रखी की आंगनवाड़ी वर्करों हैल्परों को वर्कर का दर्जा दिया जाए खाली पदों को भरा जाए कच्चे कर्मचारियों की तर्ज पर पक्का किया जाए 2018 में प्राइम मिनिस्टर द्वारा घोषित ₹1500 व 750 सो रुपए एरियल दिया जाए आदि अनेक मांगे की। निर्माण कार्य मजदूर मिस्त्री यूनियन के प्रधान करनैल सिंह ने कहा कि हरियाणा बीओसीडब्ल्यु बोर्ड की स्कीम में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए और मजदूरों को मजदूर साबित करने के लिए मजदूर यूनियनों को वेरिफिकेशन का अधिकार दिया जाए। मनरेगा मजदूर यूनियन के नेता मेवा सिंह ने कहा कि मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए और मजदूरों को 100 दिन काम की गारंटी दी जाए अन्यथा बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। मजदूर विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए आज की सफल हड़ताल के प्रोग्राम का समापन किया गया।
#मजदूर

 #कैथल में खोला जाएगा प्री वेडिंग काउंसलिंग सेंटर, जिला प्रशासन से जगह उपलब्ध करवाने को कहा, महिला आयोग की चेयरपर्सन रेन...
09/07/2025

#कैथल में खोला जाएगा प्री वेडिंग काउंसलिंग सेंटर, जिला प्रशासन से जगह उपलब्ध करवाने को कहा, महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने दी जानकारी, विवाह के बाद तलाक की संख्या कम करने की दिशा में देश भर में महिला आयोग द्वारा खोले जा रहे हैं ऐसे सेंटर विवाह से पूर्व एवं विवाह के बाद लड़का-लड़की किन बातों का ध्यान रखें, ताकि तलाक न हो, विशेषज्ञ इन सेंटरों में करेंगे युवाओं की कांउसलिंग कैथल में महिलाओं की शिकायतें सुनकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश, एक मामले में आईटीबीपी के एसआई को किया तलब, डीसी के साथ बैठक कर महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा, वन स्टॉप सेंटर व जिला जेल का किया निरीक्षण, महिला जनप्रतिनिधियों से भी की बैठक।

 #कैथल  9 जुलाई ( ) केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आव्हान पर आज बस अड्डा कैथल पर ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक)के प्रदे...
09/07/2025

#कैथल 9 जुलाई ( )
केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आव्हान पर आज बस अड्डा कैथल पर ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक)के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड पहल सिंह तंवर ने बस अड्डा कैथल में केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की कर्मचारी मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे रोडवेज कर्मचारियों को संबोधन किया। अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष एटक पहल सिंह तंवर ने कहा की केंद्र व प्रदेश की सरकार दिन प्रतिदिन कर्मचारी विरोधी फैसले लेकर जनता विरोधी नीतियों को लागू कर रही है,जिनका आज पूरे देश व प्रदेश में मजदूर कर्मचारी संगठन सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारी मजदूर वर्ग की बहुत सी जायज मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाल करना सरकारी विभागों में पक्की भर्ती न करके कौशल रोजगार के माध्यम से निजीकरण को बढ़ावा देने,कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना , महंगाई पर रोक लगाना, चार लेबर कोड को रद्द करना रिटायर्ड कर्मचारियों का बेसिक में 65 वर्ष की उम्र में 5%, 70 वर्ष में 10% 75 वर्ष में 15% की बढ़ोतरी करना, कैशलेस की सुविधा पूर्ण रूप से लागू करना,कमयूट पेंशन को 15 साल की बजाय 12 साल में रिकवरी करने की आदि मांगों को लेकर आज प्रदेश का वर्किंग व रिटायर्ड कर्मचारी लामबंद होकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहा है। धरने पर उपस्थित हड़ताल में शामिल कर्मचारियों को बलबीर शयोकद जिला प्रधान, अशोक वधवा कैशियर, रामपाल तंवर, रामफल ढुल, इन्द्र सौगल व अजमेर सिंह उप प्रधान एटक जिला कैथल ने भी सम्बोधित किया।

बीजेपी के 3 जिलों के पदाधिकारियों के नियुक्ति की लिस्ट जारी की                                 #कैथल  #गुरुग्राम  #फरीदा...
09/07/2025

बीजेपी के 3 जिलों के पदाधिकारियों के नियुक्ति की लिस्ट जारी की


#कैथल #गुरुग्राम #फरीदाबाद

Address

Kaithal

Telephone

+919050561002

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HR 24 Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HR 24 Live:

Share