10/07/2025
#कुरुक्षेत्र: 9 जुलाई 2025 को श्रम कानूनों को निष्प्रभावी बनाने, मजदूर विरोधी लेबर कोड, निजीकरण, ठेका प्रथा, बढ़ती महंगाई, बेलगाम छंटनी-बेरोजगारी, आंगनवाड़ी वर्कर- हेल्पर आदि स्कीम वर्कर्स, महिलाओं के शोषण, सफाई कर्मचारियों, ग्रामीण चौकीदारों की दयनीय स्थिति, भवन निर्माण श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं व मनरेगा में भ्रष्टाचार, प्रवासी व असंगठित मजदूरों पर संकट, दमन आदि पर रोक लगाने के लिए की जा रही एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में जन संघर्ष मंच हरियाणा (घटक-मासा), मनरेगा मजदूर यूनियन, निर्माणकार्य मजदूर मिस्त्री यूनियन, आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन ने अन्य संगठनों के साथ मिल कर नए बस स्टैन्ड से डीसी दफ्तर तक प्रदर्शन किया और वहाँ चल रहे कर्मचारियों मजदूरों के धरने में शामिल हुए। मंच ने महासचिव सुदेश कुमारी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम व आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की प्रधान परमजीत कौर के नेतृत्व में मुख्यमन्त्री हरियाणा सरकार के नाम अलग 2 ज्ञापन श्री रमन गुप्ता सीटीएम, कुरुक्षेत्र के मार्फत दिये गये ।
धरने को जन संघर्ष मंच हरियाणा (घटक-मासा) की महासचिव सुदेश कुमारी, वरिष्ठ नेता ऊषा कुमारी,आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन हरियाणा की प्रधान परमजीत कौर, निर्माण कार्य मजदूर मिस्त्री यूनियन के प्रधान करनैल सिंह मनरेगा मजदूर यूनियन के नेता मेवा सिंह, सर्व कर्मचारी संघ सीटू के नेता ओम प्रकाश, महाबीर सिंह दहिया, मान सिंह, संत कुमार, अनिल कुमार, आशा मिड-डे मील वर्कर्स की पिंकी, रोशनी, आदि अनेक कर्मचारी और मजदूर नेताओं ने संबोधित किया और एक स्वर में सभी ने मजदूर कर्मचारी विरोधी चारों लेबर-कोड रद्द करने , सभी स्कीम वर्कर्स को वर्कर का दर्जा देने आदि मांग की। धरने पर मंच की वरिष्ठ नेता चंद्र रेखा, पूजा प्रतिमा सतीश जयप्रकाश, मनरेगा मजदूरों के नेता मेवा सिंह आंगनबाड़ी नेता परवीन अमनदीप कान्ता प्रीति जसवंत रूबी रेखा प्रवीण अमनदीप शारदा किरण आदि सैकड़ों आंगनवाड़ी वर्कर हेल्परआशा वर्कर मिड डे मील वर्कर स्कीम वर्कर व अन्य कर्मचारी मजदूर शामिल हुए।
जन संघर्ष मंच हरियाणा (घटक-मासा) की महासचिव सुदेश कुमारी ने कहा कि मोदी सरकार मजदूर वर्ग का और अधिक शोषण करने के लिए कॉर्पोरेट के हक में चार लेबर-कोड को लागू करने पर तुली हुई है और दूसरी तरफ मजदूर और कर्मचारी एकता को तोड़ने के लिए धर्म, जाति, भाषा और क्षेत्र के आधार पर नफरत पैदा करके बाँट रहीहै।यहां तक कि भाजपा संगठनों ने पहलगाम हमले की आड़ में अल्पसंख्यक मुसलिम समुदाय पर हमले किए, उनकी रेहड़ियों को आग लगाई गई, उनके खिलाफ जलूस निकाल कर नफरत पैदा की गई और प्रसाशन मूक दर्शक बना रहा। भाजपा की केंद्रीय व राज्य सरकारें चुनाव में जनता से किए गए अपने वायदों से मुकरते हुए आम जनता पर ताबड़तोड़ आर्थिक हमले कर रही है। सार्वजनिक संपत्तियों को औने-पौने दामों पर पूँजीपतियों के हवाले कर रही है। हरियाणा में बिजली के रेट बेतहाशा बढ़ा दिए गए हैं यहां तक की राशन डिपो पर मिलने वाले सरसों तेल की कीमत ₹20 प्रति लीटर की की जगह ₹50 प्रति लीटर कर दिया गया है बोतल 40 रु की जगह ₹100 कर दी गई है.हरियाणा में चुनाव के समय बनाए गए लाखों बीपीएल कार्ड अब लाखों की संख्या में ही काटे जा रहे हैं विश्वविद्यालय कॉलेजों में फीस कई गुना बढ़ा दी गई है् यह सब मोदी व नायब सिंह सैनी सरकार के निर्देशानुसार हो रहा है। नई शिक्षा नीति के तहत वैज्ञानिक धर्मनिरपेक्ष शिक्षा से संबंधित सिलेबस को हटाया जा रहा है आंदोलन कर रहे छात्रों पर हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में भाजपा के प्राइवेट गुंडो यहां तक कि वीसी रजिस्टर तक ने छात्रों के सिर में लाठियां मार कर उन्हें घायल कर दिया था जिसका कड़ा विरोध किया गया. हरियाणा सरकार कई महत्वपूर्ण महकमों पी डब्लयू डी बी एण्ड आर स्वास्थ्य जल व अन्य महत्वपूर्ण महकमों को डिमिनिशिंग कैटेगरी में डाल रही है जिससे इन विभागों के कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है। पहले से स्वीकृत हजारों वैकेंसी को खत्म कर रही है।आंगनवाडी प्रधान परमजीत कौर ने मांग रखी की आंगनवाड़ी वर्करों हैल्परों को वर्कर का दर्जा दिया जाए खाली पदों को भरा जाए कच्चे कर्मचारियों की तर्ज पर पक्का किया जाए 2018 में प्राइम मिनिस्टर द्वारा घोषित ₹1500 व 750 सो रुपए एरियल दिया जाए आदि अनेक मांगे की। निर्माण कार्य मजदूर मिस्त्री यूनियन के प्रधान करनैल सिंह ने कहा कि हरियाणा बीओसीडब्ल्यु बोर्ड की स्कीम में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए और मजदूरों को मजदूर साबित करने के लिए मजदूर यूनियनों को वेरिफिकेशन का अधिकार दिया जाए। मनरेगा मजदूर यूनियन के नेता मेवा सिंह ने कहा कि मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए और मजदूरों को 100 दिन काम की गारंटी दी जाए अन्यथा बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। मजदूर विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए आज की सफल हड़ताल के प्रोग्राम का समापन किया गया।
#मजदूर