27/04/2021
किसान आंदोलन में 300 से ज्यादा किसानों का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा : पीएल भारद्वाज
कैथल (रणदीप रोड़ /बातों बातों में ) हरियाणा ग्रामीण बैंक के पूर्व निदेशक और जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान पीएल भारद्वाज ने थाना टोल प्लाजा पर तीन कृषि काले कानूनों के विरोध में बैठे संयुक्त किसान मोर्चा को धरना स्थल पर जाकर समर्थन दिया। भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि देश का अन्नदाता किसान दिल्ली के बॉर्डर पर व विभिन्न धरना स्थलों पर अपने आप को अकेला न समझे। आज समाज का हर वर्ग किसानों के साथ है। किसान आंदोलन में शहीद हुए 300 से ज्यादा किसानों का बलिदान प्रदेश व देश की जनता व्यर्थ नहीं जाने देगी। भारद्वाज ने कहा कि भाजपा व जजपा की सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आज प्रदेश का किसान व हर वर्ग सड़कों पर उतरने को मजबूर है। मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री द्वारा किसानों की गेहूं का भुगतान करने के झूठे आंकड़े खोखले साबित हुए हैं। गेहूं का भुगतान किसानों को न करके केवल अखबारों में सरकार ने झूठे आंकड़े तक सीमित कर दिया है। जनता अब जुमलेबाजों की चाल को पहचान चुकी है। धरना स्थल पर आंदोलनरत किसान नेता सुरेश बंदराना, सुमेर ढांडा, राजवीर थाना, अंग्रेज सिंह, धर्मपाल नोच ने कहा कि दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आगामी 30 अप्रैल को संयुक्त मोर्चा के नेताओं की एक बैठक होगी जिसमें धरने को और ज्यादा सफल बनाने में गति देने के लिए विचार किया जाएगा। बैठक में हर धरना स्थल से प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ राजपाल कौशल, विजय शर्मा, किसान नेता ओमपाल थाना, जिंदर सिंह, ऋषि थाना, जसमेर कवार्तन, जगदीश नोच, मेवा सिंह, राजवीर चट्ठा, गुरप्रीत सिंह, भीम सिंह, निर्मल सिंह, पंजाब सिंह आदि भी मौजूद थे।