Khas Khabar Kaithal

  • Home
  • Khas Khabar Kaithal

Khas Khabar Kaithal हरियाणा की पल पल की अपडेट व ताजा ख़बरों ?

04/07/2025

मुंदड़ी स्कूल में 'एक व्यक्ति एक पेड़' मुहिम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

पुंडरी, 4 जुलाई (कृष्ण प्रजापति): शहीद सिपाही सरजू राम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुंदड़ी में शुक्रवार को 'एक व्यक्ति एक पेड़' अभियान के अंतर्गत एक भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नंबर 14 से जिला पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार टाया ने विशेष रूप से शिरकत की।
इस पर्यावरणीय पहल का आयोजन गांव के युवा समाजसेवी सतबीर सिंह मूंदड़ी की ओर से किया गया। उन्होंने स्कूल परिसर की हरियाली बढ़ाने के लिए न केवल 20 सुंदर गमले दान किए, बल्कि लगभग 20 पौधे मुख्य अतिथि, प्रिंसिपल, स्कूल स्टाफ, ग्रामीणों व छात्रों के सहयोग से रोपवाए। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को पौधों की नियमित देखभाल और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलवाया गया। समाजसेवी सतबीर सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। यदि हम हर वर्ष एक पौधा भी लगाकर उसकी देखभाल करें, तो आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर पर्यावरण दे सकते हैं।कार्यक्रम के अंत में सतबीर सिंह ने मुख्य अतिथि और प्रिंसिपल सुरेश कुमार को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। बच्चों को लड्डू वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें राजेश कुमार, पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार, विक्की व शमशेर सिंह, डॉ. पवन कुमार, स्कूल स्टाफ सदस्य व स्टेट अवॉर्डी खुशी राम, राजबीर, बलराज, पुष्पा, सुनीता, संतोष, गीता, पीटीआई रामेश्वर, संदीप, पूजा और भागवंती का विशेष योगदान रहा।
सतबीर मूंदड़ी ने इस कार्यक्रम से न केवल स्कूल परिसर को हरा-भरा करने की दिशा में अहम कदम उठाया, बल्कि छात्रों व ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

04/07/2025
30/06/2025

धान के सीजन में डिस्टेंस घोटाले को लेकर भारतीय किसान संघ के प्रदेश प्रवक्ता रणदीप आर्य फरल बातचीत करते हुए।।
#न्यूज #न्यूज़ #न्यूज24 #धान #सीजन #घोटाला

29/06/2025

सुबह-सुबह नेक कार्यों में जुटे समाजसेवी सतबीर मूंदड़ी, गांव के पालियों को बांटे फलों के पौधे और मिठाई

पौधों की अच्छे से देखभाल करने वाले बुजुर्गों को किया जाएगा सम्मानित : सतबीर मुंदड़ी Satbir Singh Zood

यदि मानसून के मौसम में प्रत्येक व्यक्ति एक एक पौधा लगाए तो ग्लोबल वार्मिंग को किया जा सकता है कम, एसी होंगे बंद : सतबीर मुंदड़ी गांव का भविष्य

28/06/2025

कुरुक्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा Ranbir Singh Gangwa
#न्यूज24 #न्यूज़ #न्यूज

26/06/2025

सुबह सुबह भक्तों की उमड़ी भीड़, श्री फ़ूल्मदेह बड़ी देवी मंदिर कैथल से live

25/06/2025

चोरी की 8 से अधिक वारदात सुलझी, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, डीएसपी सुशील प्रकाश ने किया प्रेस वार्ता में बड़ा खुलासा

कैथल (कृष्ण प्रजापति): कलायत में पिछले दिनों बढ़ रही चोरी की वारदातो पर कार्रवाई करते सीआईए-1 पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी से 8 चोरी की वारदात सुलझी है।
#कैथल #न्यूज़ #न्यूज24 #न्यूज #कलायत #पुलिस

25/06/2025

पंजाब ड्रग्स केस में अमृतसर से (अकाली दल के) पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया को किया गया गिरफ्तार !

25/06/2025

कैसे ग्राम पंचायत को बनाया अन्य पंचायत से अलग और लोकप्रिय

विकास कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों को भी प्राथमिकता दे रही है ग्राम पंचायत magho माजरी

कल शाम को कैथल डीसी प्रीति और तमाम प्रशासनिक अधिकारी करेंगे गांव में रात्रि ठहराव

सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे, प्रत्येक गलियां पक्की, हर्बल पार्क में हजारों पेड़-पौधे और साफ सफाई का रखा जा रहा है विशेष ध्यान

किसानों को समर्पित किसान चौक का करवाया गया है गांव में निर्माण

युवाओं को समर्पित ई-लाइब्रेरी का करवाया गया है निर्माण

गैस प्लांट भी गांव में लगा है, प्रशासन और सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर लागू करने की पहल में लगी है ग्राम पंचायत माघो माजरी।
✍️✍️
जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति Khas Khabar Kaithal

25/06/2025

जमकर बरसे बदरा #बारिश #बरसात #बदरा #वर्षा #बरसात_के_मौसम_में #बारिश_मौसम #मौसम #खुशनुमा

24/06/2025

विसावदर और लुधियाना पश्चिम उपचुनावों में आप की जीत पर कैथल में लड्डू बांटे

कहा : यह बदलाव की शुरुआत है, भाजपा का अंत निकट

कैथल, 24 जून (कृष्ण प्रजापति): आम आदमी पार्टी को विसावदर (गुजरात) और लुधियाना पश्चिम (पंजाब) विधानसभा उपचुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। इसी कड़ी में कैथल जिले के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय (गुलमोहर सिटी के पास, देवीगढ़ चौक) पर एकत्र होकर विजय उत्सव मनाया। कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी और ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ जीत का जश्न मनाया। विजय उत्सव के बाद एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगमग मटौर ने की। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री नरेंद्र शर्मा और वरिष्ठ नेता मास्टर सतबीर गोयत मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दोनों राज्यों में पार्टी की जीत को आम जनमानस की जीत करार दिया और आने वाले विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल बताया। बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला अध्यक्ष जगमग मटौर ने कहा कि गुजरात और पंजाब में मिली जीत यह दर्शाती है कि देश की जनता अब आम आदमी पार्टी को एक मजबूत और ईमानदार विकल्प के रूप में देख रही है। हरियाणा में भी लोग भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुके हैं। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिजली के बढ़ते बिल और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति ने आम नागरिकों का जीना मुश्किल कर दिया है। अब वक्त आ गया है कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी जल्द ही बिजली बिलों के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी और सरकार को जनदबाव के आगे झुकने पर विवश करेगी। पूर्व मंत्री नरेंद्र शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की जीत, दिल्ली और पंजाब की जनहितकारी नीतियों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव परिणाम इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी ही जनता की पहली पसंद बनेगी। मास्टर सतबीर गोयत ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस जीत से कार्यकर्ताओं का हौसला और भी बुलंद हुआ है। इस मौके पर बड़ी संख्या में आप पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अमरीक मोर, सुनील सहारण, प्रदीप कुराड, जसविंदर राणा, कुलदीप देवीगढ़, राजबीर सोंगल, युद्धवीर वालिया, सुभाष कुण्डू, सतीश, सुरेश मलिक, विक्की करोड़ा, अंकित ढुल सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य शामिल थे। सभी ने आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी को एक मजबूत ताकत बनाने का संकल्प लिया। आम आदमी पार्टी की यह जीत न केवल दो राज्यों में बल्कि हरियाणा की राजनीति में भी एक नया संदेश छोड़ गई है, अब जनता विकल्प चाहती है, और वह विकल्प 'आप' बनता जा रहा है।
Sushil Kumar Gupta Arvind Kejriwal Aam Aadmi Party - Delhi AAP Youth Wing Jagmag Matour

Address


Telephone

9813572090

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khas Khabar Kaithal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khas Khabar Kaithal:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share