Khas Khabar Kaithal

Khas Khabar Kaithal हरियाणा की पल पल की अपडेट व ताजा ख़बरों ?

19/10/2025

ऋषिपाल, वाईस चेयरमैन मार्किट कमेटी कलायत एवं पूर्व मंडी प्रधान।
゚ Khas Khabar Kaithal जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति BJP INDIA

19/10/2025

कैथल एसपी उपासना (आईपीएस) का जिलावासियों को संदेश...
CMO Haryana Police_kaithal Khas Khabar Kaithal जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति Krishan Kumar Nayab Saini

19/10/2025

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ढांड की तरफ से आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Ashok Gujjar CMO Haryana Nayab Saini BJP INDIA The Kurukshetra कुरुक्षेत्र लोकसभा अमित सिंह सैनी TS News Haryana Satbir Bhana BJP Haryana
Khas Khabar Kaithal Krishan Kumar जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति

19/10/2025

ढांड थाना प्रभारी रेखा रानी सब इंस्पेक्टर ने क्षेत्रवासियों को दी दीपावली की बधाई।
प्रदूषण रहित दीपावली का दिया संदेश।
Police_kaithal Khas Khabar Kaithal जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति Krishan Kumar CMO Haryana PMO India

प्रसिद्ध समाजसेवी ओमप्रकाश काकौत ने गौशालाओं, गुर्जर समाज व पुंडरीक तीर्थ हेतु किया 1 लाख 11 हजार रुपये का दानसमाज की उन...
18/10/2025

प्रसिद्ध समाजसेवी ओमप्रकाश काकौत ने गौशालाओं, गुर्जर समाज व पुंडरीक तीर्थ हेतु किया 1 लाख 11 हजार रुपये का दान

समाज की उन्नति और धार्मिक स्थलों के विकास में हर व्यक्ति को अपनी क्षमता अनुसार योगदान देना चाहिए : ओमप्रकाश काकौत

कैथल (कृष्ण प्रजापति): गुर्जर समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सरपंच ओमप्रकाश पोलू काकौत ने धनतेरस व दीपावली के शुभ अवसर पर समाज के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त करते हुए कुल 1 लाख 11 हजार रुपये का दान विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को किया। उन्होंने गुर्जर भवन कैथल में रसोई प्रारंभ होने पर 11,000 रुपये, पुंडरीक तीर्थ के लिए 51,000 रुपये (विधायक सतपाल जांबा को सौंपी गई राशि), ग्योंग की गौशाला में 21,000 रुपये का चारा, ढांड गौशाला में 21,000 रुपये तथा पिलनी गौशाला में 5,100 रुपये का चारा एवं खाद्य सामग्री का दान प्रदान किया है। उनके इस योगदान से समाज में हर्ष और गर्व की भावना व्याप्त है।
इस अवसर पर गुर्जर भवन के प्रधान सुरेश तंवर क्योड़क व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने पूर्व सरपंच ओमप्रकाश पोलू काकौत का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका यह कदम समाजसेवा की भावना को नई ऊर्जा प्रदान करता है। ओमप्रकाश पोलू काकौत ने बातचीत में कहा कि समाज और धर्म के कार्यों में सहयोग करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि समाज की उन्नति और धार्मिक स्थलों के विकास में हर व्यक्ति को अपनी क्षमता अनुसार योगदान देना चाहिए। जिस समाज ने हमें सम्मान और पहचान दी है, उसके प्रति हमारी भी जिम्मेदारी बनती है। गौशालाएं और तीर्थ स्थल हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं, जिन्हें संवारना हम सबका दायित्व है। समाज की एकता और सहयोग से ही नई पीढ़ी को बेहतर भविष्य और प्रेरणा मिल सकती है।
उन्होंने आगे कहा कि यह योगदान सिर्फ एक शुरुआत है, भविष्य में भी वे समाजहित और जनकल्याण के कार्यों में सदैव अग्रणी रहेंगे। समाज के अन्य गणमान्य लोगों ने कहा कि ओमप्रकाश काकौत जैसे समाजसेवियों की नि:स्वार्थ भावना से समाज को नई दिशा और मजबूती मिलती है। उनका यह योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण और सशक्त धरोहर सिद्ध होगा। इस मौके पर उनके साथ बिंदा राणा फरल, मदन काकौत, सतबीर मूंदड़ी आदि उपस्थित रहे।

18/10/2025

राजा रोड़ महासभा एवं रोड़ महापंचायत कार्यकारिणी के सर्वसम्मति से बनाए गए मेंबर, फतेह सिंह चोपड़ा पुंडरी समाजसेवी ने हल्का पुंडरी वासियों को दी धनतेरस, दीपावली, विश्वकर्मा पूजा दिवस, गोवर्धन पूजन, भाई दूज की बधाई और शुभकामनाएं। इस दौरान उनके साथ समाजसेवी सतबीर सिंह मूंदड़ी, पूर्व सरपंच गुलाब सिंह कौल, समुद्र सिंह उप सरपंच, राजेंद्र सिंह पूर्व पंचायत सदस्य, बबली राम समाजसेवी, बलबीर सिंह, बिट्टू आदि उपस्थित रहे।

कैथल पुलिस अधीक्षक उपासना (आईपीएस) ने धनतेरस के पावन अवसर पर समस्त जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने क...
18/10/2025

कैथल पुलिस अधीक्षक उपासना (आईपीएस) ने धनतेरस के पावन अवसर पर समस्त जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य लेकर आए।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग सुरक्षा और सतर्कता के साथ त्योहार मनाएं तथा आपसी भाईचारे को मजबूत बनाएं।
“धनतेरस की ढेरों शुभकामनाएं…
सुरक्षित रहें, खुशहाल रहें।”

ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल पाई की ओर से दिपावली पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं।
18/10/2025

ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल पाई की ओर से दिपावली पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं।

18/10/2025

विधायक सतपाल जांबा ने दी हल्का पूंडरी वासियों को धनतेरस, दीपावली, विश्वकर्मा दिवस, गोवर्धन पूजन, भाई दूज की बधाई।

पुंडरक तीर्थ पर भव्य तरीके से मनाई जाएगी दिवाली, 5100 मिट्टी के दीयों से होगी शुरुआत

अयोध्या धाम की तर्ज पर होगी भव्य आरती

165 घरों में विधायक जांबा के प्रयासों से पहुंचेगी रोशन

अधिकारी त्योहारों के सीजन में किसी भी हल्का वासी को अनावश्यक रूप से न करें परेशान : सतपाल जांबा

17/10/2025

वंदे भारत 22470, दिल्ली निजामुद्दीन स्टेशन : ट्रेन का स्टाफ दिवाली मनाते हुए। ऐसी ही है भारतीय रेल ?
゚ #वायरलवीडियोシ

17/10/2025


कैथल में Volkswagen दो कारों में मिली कई किवंटल डोडापोस्त, डिग्गी व कार के अंदर कट्टों में पैक,कैथल पुलिस ने पकड़े ।

17/10/2025

कैथल में पंजाबी गायक बब्बू मान का शो देखने गए महादेव कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय किशोर की मौत, रोडवेज बस से नीचे गिरा।

Address

VPO Teek
Kaithal

Telephone

9813572090

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khas Khabar Kaithal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khas Khabar Kaithal:

Share