04/07/2025
मुंदड़ी स्कूल में 'एक व्यक्ति एक पेड़' मुहिम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश
पुंडरी, 4 जुलाई (कृष्ण प्रजापति): शहीद सिपाही सरजू राम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुंदड़ी में शुक्रवार को 'एक व्यक्ति एक पेड़' अभियान के अंतर्गत एक भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नंबर 14 से जिला पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार टाया ने विशेष रूप से शिरकत की।
इस पर्यावरणीय पहल का आयोजन गांव के युवा समाजसेवी सतबीर सिंह मूंदड़ी की ओर से किया गया। उन्होंने स्कूल परिसर की हरियाली बढ़ाने के लिए न केवल 20 सुंदर गमले दान किए, बल्कि लगभग 20 पौधे मुख्य अतिथि, प्रिंसिपल, स्कूल स्टाफ, ग्रामीणों व छात्रों के सहयोग से रोपवाए। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को पौधों की नियमित देखभाल और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलवाया गया। समाजसेवी सतबीर सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। यदि हम हर वर्ष एक पौधा भी लगाकर उसकी देखभाल करें, तो आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर पर्यावरण दे सकते हैं।कार्यक्रम के अंत में सतबीर सिंह ने मुख्य अतिथि और प्रिंसिपल सुरेश कुमार को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। बच्चों को लड्डू वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें राजेश कुमार, पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार, विक्की व शमशेर सिंह, डॉ. पवन कुमार, स्कूल स्टाफ सदस्य व स्टेट अवॉर्डी खुशी राम, राजबीर, बलराज, पुष्पा, सुनीता, संतोष, गीता, पीटीआई रामेश्वर, संदीप, पूजा और भागवंती का विशेष योगदान रहा।
सतबीर मूंदड़ी ने इस कार्यक्रम से न केवल स्कूल परिसर को हरा-भरा करने की दिशा में अहम कदम उठाया, बल्कि छात्रों व ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।