Khas Khabar Kaithal

Khas Khabar Kaithal हरियाणा की पल पल की अपडेट व ताजा ख़बरों ?

19/09/2025

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और उसे बहुत झूठी पार्टी करार दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। कभी झूठी योजनाओं के नाम पर तो कभी सुनहरे सपने दिखाकर इन्होंने युवाओं और गरीब जनता को ठगने का काम किया है। कैथल जिला पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में डॉ. गुप्ता ने कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित किसान और युवा वर्ग हैं। किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा, वहीं बेरोजगारी से जूझ रहे युवा अपने भविष्य को लेकर निराश हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में अपराध, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और नशाखोरी लगातार बढ़ रही है और सरकार इस पर पूरी तरह से नियंत्रण करने में असफल रही है।
जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति Khas Khabar Kaithal Sushil Kumar Gupta AAP Youth Wing

18/09/2025
18/09/2025

ब्रेकिंग बहादुरगढ:-

12 साल का मासूम लापता, ड्रेन में मिली साइकिल।

गोताखोरों की टीम ड्रेन मैं कर रही तलाश।

लाइनपार के अशोक नगर में रहता था लापता आनंद।

सुबह घर से साईकल लेकर निकला था।

घर नही पहुंचने पर परिजनों ने की तलाश,

पुलिस को दी थी शिकायत

ड्रेन के पास एक महिला ने ड्रेन में किसी के गिरने की बताई बात।

ड्रेन में तलाशी पर मिली साईकल, मासूम की तलाश जारी।

परिजन परेशान, 28 घण्टे से ज्यादा का वक्त बीता।

17/09/2025

प्रेम प्रसंग के चलते पुण्डरी में प्रेमी जोड़े द्वारा जहर खाने का मामला, पुलिस अधिकारी ने की दोनों की मौत की पुष्टि, लड़की गांव हाबड़ी की और लड़का गांव करोड़ा का रहने वाला था, दोनों बालिग थे।
✍️
जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति Khas Khabar Kaithal

16/09/2025

जिला परिषद कैथल के चेयरमैन कर्मबीर कौल ने दी कल पबनावा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर दी जानकारी। पिछले 15 वर्षों से कर रहे हैं ये सराहनीय कार्य। चेयरमैन ने युवाओं से की अपील।

15/09/2025

भारतीयों का खून और क्रिकेट का मैच साथ साथ कैसे चल सकता है?

👉 काश! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को शहीद शुभम द्विवेदी की धर्मपत्नी की कर्राहट सुनाई देती, तो वो फौरन भारत व पाकिस्तान के बीच हो रहे क्रिकेट मैच को जिससे अमित शाह जी के बेटे जय शाह और बीसीसी पैसा कमा रहे हैं उसे कैंसिल कर देते।

🔺 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी चल रहा है तो आखिर उनकी क्या मजबूरी है कि भारत व पाकिस्तान के बीच मैच हो रहा है?

🔺 क्या भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शहीदों के सम्मान व पीड़ित परिवारजनों की भावनाओं की कोई कद्र नहीं?

🫵 यही भाजपा व नरेन्द्र मोदी जी के दोगलेपन का स्पष्ट चाल, चरित्र व चेहरा है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साधा भाजपा पर निशाना।

15/09/2025

“सेवा की भावना” अब “चुटकलों की सरकार” में तब्दील हो गई है, यही कड़वा सच है ।

कपिल शर्मा की तर्ज़ पर “नायब सैनी कॉमेडी शो” चल रहा है।

मुख्यमंत्री का कार्य सेवा व समर्पण की एक गंभीर जुम्मेवारी है, पर श्रीमान नायब सैनी ने इसे हँसी ठट्टों और चुटकले सुनाने का ग़ैर गंभीर कार्य बना दिया।

बाढ़ राहत हो, जल निकासी और मुआवज़ा हो,
स्कूली शिक्षा हो या हायर एजुकेशन की गुणवता हो,
चरमरायी क़ानून व्यवस्था हो या संगठित अपराध हो,
चौतरफा बेरोज़गारी हो या बर्खास्त होते कर्मचारी,
औंधे मुंह गिरी स्वास्थ्य व्यवस्था हो या फैली बीमारियां,
हर तरफ़ बेबसी का आलम है और हाहाकार है,
इसीलिए “न्याय-अधिकार” की लड़ाई का समय है ।

आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष, श्री रामचन्द्र गुज्जर के संग “न्याय-अधिकार” कार्यकर्ता सम्मेलन, ढाँड़, पुण्डरी, कैथल 👇

13/09/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

13/09/2025

कैथल के मेन बाजार में बड़ा हादसा, छत गिरी, अनेक लोग मलबे में दबने की सूचना। सब इंस्पेटर राजकुमार राणा पुलिस टीम के साथ पहुंचे मौके पर।

12/09/2025

कैथल के युवा खिलाड़ियों ने कबड्डी में रचा इतिहास, गांव से राज्य तक गूंजी कैथल की कबड्डी

बलवंती और ग्योंग के खिलाड़ियों ने दिलाई कैथल को राज्य स्तरीय जीत, कबड्डी टीम बनी हरियाणा की शान

जबरदस्त खेल प्रदर्शन से कैथल ने जीता स्टेट कबड्डी खिताब, खिलाड़ियों का बलवंती में भव्य स्वागत

कैथल (कृष्ण प्रजापति): पानीपत में गत 8 से 10 सितंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कैथल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल स्टाइल कबड्डी (अंडर-17 बॉयज) का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में कैथल की टीम का सामना मेजबान पानीपत से हुआ। बेहद रोमांचक मुकाबले में कैथल ने 6 अंकों से जीत दर्ज कर पूरे जिले का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों के जोश और संघर्ष ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

बलवंती और ग्योंग के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

इस विजेता टीम में बलवंती सीनियर सेकेंडरी स्कूल और ग्योंग गांव के खिलाड़ियों का योगदान अहम रहा। बलवंती के खिलाड़ी हरप्रीत, जीवन, विशाल, आर्यन, मनोज कुमार और अजय कुमार के साथ ग्योंग के हिमांशु, अभिमन्यु, साहिल, अमन कुमार और आर्यन ने दमदार खेल दिखाया।
खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके प्रशिक्षकों राजेश कुमार (डीपीई बलवंती), मनोज कुमार (ग्योंग नर्सरी कोच), अनिल कुमार (डीपीई ग्योंग) और सुरजीत सिंह (ग्योंग) को भी ग्रामवासियों ने सम्मानित किया।

भव्य जुलूस में हुआ स्वागत

कैथल टीम की जीत की खबर गांव पहुंचते ही जश्न का माहौल बन गया। बलवंती गांव में खिलाड़ियों का स्वागत विशेष अंदाज़ में किया गया। क्योड़क से बलवंती तक करीब 3 किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला गया। खुली जीपों में सवार खिलाड़ियों पर नोटों की माला और फूल बरसाए गए। स्कूल पहुंचने पर तिलक, पुष्पवर्षा और ढोल-नगाड़ों के बीच भव्य सम्मान समारोह हुआ।

विभाग के अधिकारी और पंचायत के गणमान्य रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कैथल विजयालक्ष्मी, एईओ रमेश चहल, शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र बेरवाल, पीटीआई नरमैल सिंह, पीटीआई रविंद्र भट्टी, बलवंती स्कूल के प्रिंसिपल मामचंद, स्टाफ और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बलवंती गांव के सरपंच मनजीत सिंह, बलवान श्योराण, नरसी श्योराण, सतीश श्योराण, रामरतन शर्मा, पंच खुशीराम समेत समस्त ग्रामवासियों ने खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

डीपीई राजेश कुमार पांचाल बने सारथी

शिक्षा और खेल के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे बलवंती स्कूल के डीपीई राजेश कुमार पांचाल अब छात्रों के मार्गदर्शक सारथी बन गए हैं।राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बलवंती की टीम को जीत दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही है। उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने शानदार खेल खेलते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और जिले का नाम रोशन किया।
ग्रामीणों और शिक्षा अधिकारियों ने राजेश कुमार पांचाल डीपीई के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे सिर्फ खेल ही नहीं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी बच्चों को सिखा रहे हैं, उनकी मेहनत और लगन से भविष्य में कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चमकेंगे।

Address

VPO Teek
Kaithal

Telephone

9813572090

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khas Khabar Kaithal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khas Khabar Kaithal:

Share