18/10/2025
प्रसिद्ध समाजसेवी ओमप्रकाश काकौत ने गौशालाओं, गुर्जर समाज व पुंडरीक तीर्थ हेतु किया 1 लाख 11 हजार रुपये का दान
समाज की उन्नति और धार्मिक स्थलों के विकास में हर व्यक्ति को अपनी क्षमता अनुसार योगदान देना चाहिए : ओमप्रकाश काकौत
कैथल (कृष्ण प्रजापति): गुर्जर समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सरपंच ओमप्रकाश पोलू काकौत ने धनतेरस व दीपावली के शुभ अवसर पर समाज के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त करते हुए कुल 1 लाख 11 हजार रुपये का दान विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को किया। उन्होंने गुर्जर भवन कैथल में रसोई प्रारंभ होने पर 11,000 रुपये, पुंडरीक तीर्थ के लिए 51,000 रुपये (विधायक सतपाल जांबा को सौंपी गई राशि), ग्योंग की गौशाला में 21,000 रुपये का चारा, ढांड गौशाला में 21,000 रुपये तथा पिलनी गौशाला में 5,100 रुपये का चारा एवं खाद्य सामग्री का दान प्रदान किया है। उनके इस योगदान से समाज में हर्ष और गर्व की भावना व्याप्त है।
इस अवसर पर गुर्जर भवन के प्रधान सुरेश तंवर क्योड़क व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने पूर्व सरपंच ओमप्रकाश पोलू काकौत का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका यह कदम समाजसेवा की भावना को नई ऊर्जा प्रदान करता है। ओमप्रकाश पोलू काकौत ने बातचीत में कहा कि समाज और धर्म के कार्यों में सहयोग करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि समाज की उन्नति और धार्मिक स्थलों के विकास में हर व्यक्ति को अपनी क्षमता अनुसार योगदान देना चाहिए। जिस समाज ने हमें सम्मान और पहचान दी है, उसके प्रति हमारी भी जिम्मेदारी बनती है। गौशालाएं और तीर्थ स्थल हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं, जिन्हें संवारना हम सबका दायित्व है। समाज की एकता और सहयोग से ही नई पीढ़ी को बेहतर भविष्य और प्रेरणा मिल सकती है।
उन्होंने आगे कहा कि यह योगदान सिर्फ एक शुरुआत है, भविष्य में भी वे समाजहित और जनकल्याण के कार्यों में सदैव अग्रणी रहेंगे। समाज के अन्य गणमान्य लोगों ने कहा कि ओमप्रकाश काकौत जैसे समाजसेवियों की नि:स्वार्थ भावना से समाज को नई दिशा और मजबूती मिलती है। उनका यह योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण और सशक्त धरोहर सिद्ध होगा। इस मौके पर उनके साथ बिंदा राणा फरल, मदन काकौत, सतबीर मूंदड़ी आदि उपस्थित रहे।