Kaithal City News

  • Home
  • Kaithal City News

Kaithal City News kaithal City News

03/09/2025
30/08/2025

नगर परिषद कैथल के कर्मचारियों को कचरा उठाने के लिए नहीं है पर्याप्त सामान टूटी हुई रेडियो से उठाया जाता है कचरा जो पूरी गलियों में फैल जाता है
कर्मचारियों ने की रेडी की मांग
city news

अपने छोटे भाई सुधांशु निर्मल कलायत से बहुत ही प्यारा भजन लेकर आए हैं सभी साथी प्यार दे लाइक सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें...
19/08/2025

अपने छोटे भाई सुधांशु निर्मल कलायत से बहुत ही प्यारा भजन लेकर आए हैं सभी साथी प्यार दे लाइक सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें।

Sabal Singh Tera Chabuk Kare Kamaal। New Superhit Bhajan। Haryanvi bhajan 2025।your Queries..sabal singh bawrinew Bhajanharyanvi bhajan2025 bhajantranding bh...

15/08/2025

स्वतंत्रता दिवस समारोह कलायत में मुख्य अतिथि पहुंचे पुंडरी विधायक सतपाल जांबा

कल 15 अगस्त , स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, अनाज मंडी, कलायत (कैथल) में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे  सतपाल जाम्बाविधाय...
14/08/2025

कल 15 अगस्त , स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, अनाज मंडी, कलायत (कैथल) में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे
सतपाल जाम्बा
विधायक, पुंडरी विधानसभा

#स्वतंत्रता_दिवस #राष्ट्रीय_ध्वजारोहण

कांगथली में पनीर बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी--टीम द्वारा  21 क्विंटल 25 किलो पनीर जब्त, मौके पर करवाया नष्टचार सैंप...
17/06/2025

कांगथली में पनीर बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी-

-टीम द्वारा 21 क्विंटल 25 किलो पनीर जब्त, मौके पर करवाया नष्ट
चार सैंपल लेकर जाँच के लिए भेजे
खाने के सामान की गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता-एसडीएम

गुहला-चीका, 17 जून। एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कांगथली में सिंगला ट्रेडर्स नाम की पनीर बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की गई। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा मौके पर मिले पनीर की जांच की गई तथा सैंपल लिया गया। पनीर खाने में सही नहीं मिलने पर टीम ने कार्रवाई करते हुए 21 क्विंटल 25 किलो पनीर जब्त करके उसे मौके पर ही नष्ट करवाया गया।
एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने कहा कि नकली पनीर खाना सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक है, इससे हमारे शरीर पर बुरा असर पड़ता है। हमें सभी को हमेशा सावधानी बरतनी होगी, यदि हम कहीं से पनीर व दूध आदि ले रहे हैं तो उसके मिलावट की पहचान कर लें। यदि सही नहीं है तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन के संज्ञान में लेकर आएं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ पवन चहल ने कहा कि कांगथली में सिंगला ट्रेडर्स नाम की फैक्ट्री में दूध, घी, पनीर आदि खाद्य सामान का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा जब पनीर को खाकर देखा तो वह खाने में सही नहीं पाया गया। उन्होंने मौके पर 21 क्विंटल 25 किलो पनीर को जब्त किया गया तथा मौके पर ही उसे नष्ट किया गया। टीम द्वारा फैक्ट्री से चार सैंपल लिए गए, जिसमें एक सैंपल पनीर का, एक घी का तथा दो सैंपल दूध के लिए गए, जिनको लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया। सैंपल खाद्य सुरक्षा मानक पर सही नही पाए जाएंगे तो संबंधित फैक्ट्री के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर छापेमारी की जाती है। यदि कोई व्यक्ति खाद्य सामान में मिलावट करता पाया जाता है या फिर सैंपल भेजने पर खाद्य सुरक्षा मानको पर सही नहीं उतरते तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

प्रेस नोट आज 15 जून, दिन रविवार को इस्कॉन के द्वारा कैथल शहर में आयोजित होने वाली 18वीं सप्त दिवसीय भागवत कथा को ले कर प...
15/06/2025

प्रेस नोट

आज 15 जून, दिन रविवार को इस्कॉन के द्वारा कैथल शहर में आयोजित होने वाली 18वीं सप्त दिवसीय भागवत कथा को ले कर प्रेस कांफ्रेंर्स की गई। इस में समिति के प्रधान दीपक अग्रवाल ने 15 जून से 21 जून तक आयोजित हो रही कथा की तैयारी के विषय में बताया। गत-वर्षों की भांति इस वर्ष भी कथा का रसास्वादन श्रीमन साक्षी गोपाल दास जी (अध्यक्ष, इस्कॉन कुरुक्षेत्र) जी के मुखारविंद से किया जाएगा। गर्मी की प्रचंडता को देखते हुए इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन श्री गीता भवन मंदिर, कैथल पर शाम 07:00 बजे से 10:00 बजे तक किया गया है। कथा के समापन पर हर भक्त के लिए भंडारा महा-प्रसाद की व्यवस्था समिति की तरफ से की जाएगी। प्रेस सचिव भारत मदान ने बताया कि कथा पंडाल की शोभा को बढ़ाने के लिए भगवान श्री राधा माधव जी का भव्य दरबार बहुत सुंदर रूप से लगाया जाएगा।

यह कार्यक्रम 2008 से लगातार चलता आ रहा है और इस बार भी बहुत दूर-दूर से तथा सभी वर्ग के भक्तों के द्वारा भगवान के कार्यक्रम को सुंदर रूप देने के लिए सेवाएं दी जा रही हैं। सभी सदस्यों के प्रयास से इस कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा रहा है।

इस अवसर पर दशरथी चरण दास, राधा ऋषिकेश दास, रामभद्र केशव दास, संजय सखा दास, भास्कर धाम दास, ऐन्दा जीवन दास, सचि दुलाल दास, भीमा अभय दास, राम्या पलका दास, सवरूपा नंदी दास, महाभानु मुरारी दास, विनय कृष्ण दास, यजुनन्दन प्राण दास, रामानंद प्राण दास व समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।

सभी शहर वासियों से विनती है कि आप सभी समय पर कथा में आकर कथा का लाभ उठाएं और भगवान का प्रसाद पाकर अपने जीवन सफल करें।

14/06/2025

सुरभि - सुरजेवाला पर रोकी मित्तल ने की वीडियो जारी !

भाजपा सरकार ने किया किसान मजदूर के साथ विश्वासघात: रणदीप सुरजेवाला आदित्य सुरजेवाला ने कहा, जब किसान अपने हकों के लिए लड...
14/06/2025

भाजपा सरकार ने किया किसान मजदूर के साथ विश्वासघात: रणदीप सुरजेवाला

आदित्य सुरजेवाला ने कहा, जब किसान अपने हकों के लिए लड़ाई लड़ता है तब तब निरंकुश शासक और शासन की जड़ों को हिला देता है

किसान मसीहा दीन बन्धु सर छोटूराम के "चौंक का जीर्णोद्धार व मूर्ति प्रतिस्थापना का लोकार्पण" पर पहुंचे बतौर मुख्यातिथि रणदीप सिंह सुरजेवाला

विशिष्ट अतिथि के तौर पर कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला व नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग पहुंचे

कैथल, 14 जून 2025
कैथल में आज किसान मसीहा दीन बन्धु सर छोटूराम के चौंक का जीर्णोद्धार व मूर्ति प्रतिस्थापना लोकार्पण बतौर मुख्यातिथि रणदीप सिंह सुरजेवाला और विशिष्ट अतिथि के तौर पर कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला व नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने करकमलों द्वारा किया।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने किसान मसीहा सर छोटू राम की प्रतिमा पर नमन कर सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सर छोटू राम ने किसान, मजदूरों व 36 बिरादरी के अधिकारों की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर किसान, मजदूरों को उनका हक दिलवाया। आज फिर वही दौर भाजपा सरकार में चल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आज 11 साल के शासन में किसान, मजदूर, कमेरा वर्ग और आमजनमानस को लूटने व ठगने का काम किया है।

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 11 सालों में चंद उद्योगपतियों का 20 लाख करोड़ रुपया माफ कर दिया। जब मैने देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में भाजपा सरकार से ये सवाल पूछा कि जिस प्रकार से सरकार ने चंद उद्योगपतियों का 20 लाख करोड़ रुपया माफ किया। क्या उसी प्रकार से किसान, खेत मजदूर, गरीब, एससी बीसी समाज का 5 लाख करोड़ रुपए का कर्ज भी माफ करोगे तो भाजपा सरकार का जवाब था कि इनका कर्ज माफ करने का हमारे पास पैसा नहीं है। अब भाजपा सरकार और सत्ता में बैठे हुक्मरानों से ये सवाल पूछने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आज देश में हर एक घंटे में 10 किसान आत्महत्याएं करने पर मजबूर हैं। जिस देश में किसानों के ऐसे बुरे हालात हो उस देश की ये निकम्मी व नाकारा सरकार को नींद कैसे आ जाती है?

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया था लेकिन आज भाजपा की सरकार में 27 फसलों में से सिर्फ 2 फसलों को छोड़कर 25 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा ही नहीं जाता। 50% गेहूं खरीदा जाता है और 27% धान की फसल खरीदी जाती है। जो 25 फसल उगाने वाला 36 बिरादरी का किसान है वो फसल को लेकर कहां जाए? अब भाजपा सरकार से ये भी सवाल पूछने का समय आ चुका है।

उन्होंने कहा कि खेती का बजट कुल बजट का सवा प्रतिशत बजट भाजपा सरकार दे रही है। पिछले 6 साल के अंदर खेती का बजट सिर्फ 72 करोड़ किसान व मजदूर को देश के बजट का सिर्फ सवा प्रतिशत बजट क्यों मिल रहा है? भाजपा सरकार ने पिछले 5 साल में 1 लाख 9 हजार करोड़ बजट खर्च ही नहीं किया गया। फिर उस बजट का फायदा ही क्या अगर किसानों को उसका लाभ ही न मिले। बताएं किसान व मजदूर करें तो करें क्या? ये सवाल भी भाजपा सरकार से पूछने का समय आ चुका है।

उन्होंने कहा कि ये सवाल भी पूछना पड़ेगा कि बेरोजगारी वश और जमीन बेचकर रोजगार की तलाश में हरियाणा व देश का युवा विदेशों में पलायन कर रहे हैं। आखिर क्यों भाजपा सरकार युवाओं के लिए नए रोजगार तलाश नहीं कर रही?

कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला ने सर छोटू राम चौंक का जीर्णोद्धार व मूर्ति प्रतिस्थापना का लोकार्पण करने के बाद छोटू राम की प्रतिमा पर नमन किया। सभा को संबोधित करने से पहले अहमदाबाद में विमान हादसे में हुई नागरिकों की मौत की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। उसके बाद सभा को संबोधित किया।

आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि किसान मसीहा चौ. छोटूराम ने हमेशा किसानों, मजदूरों और आमजनमानस के हकों की लड़ाई लड़ी। किसान मजदूरों पर अंग्रेजों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ आंदोलन चलाए। अपनी कलम को तलवार बनाया। अंग्रेजों के समय में किसानों के हकों को लेकर कानून बनवाए। किसानों को इतना जागरूक और निडर बनाया ताकि वो तानाशाही सरकारों को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दें। उन्होंने न केवल किसानों की बात की बल्कि शिक्षा स्तर को भी गांव गांव तक पहुंचाया। आज फिर किसानों को सर छोटूराम के दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत है। आज की तानाशाही भाजपा सरकार द्वारा किसानों पर किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ खड़ा होने की जरूरत है, फसल का समर्थन मूल्य लेने के लिए लड़ाई लड़ने की जरूरत है। जब जब किसान जागता है, तब तब निरंकुश शासक और शासन को हिला देता है।

नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने भी छोटू राम चौंक के जीर्णोद्धार व मूर्ति स्थापना के लोकार्पण के बाद उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने को लेकर सबका धन्यवाद किया। इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, धर्मपाल छौत, जाट धर्मशाला प्रधान रोशन पाड़ला, जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान राजकुमार बैनीवाल बुढ़ाखेड़ा, बलजिंद्र बनवाला, बलकार नैन, रश्मि ढुल, रामनिवास मित्तल, पवन थरेजा, राजेश बनवाला, सुरजीत बैनीवाल, इंद्र मुच्छल, सतीश सिरोही, तेजी ढांडा, केशा राम प्योदा, जसबीर बैनीवाल, शंकर संधू, महावीर चहल, संजीव छौत, सत्यदेव छौत, दलीपा रुहल, सतबीर चहल, प्रताप चहल, पीएल भारद्वाज, जयकिशन मान, भानू ठेकेदार, सुखविंद्र सरपंच, करनैल मालखेड़ी, गुरदेव खुराना, बदन गढ़ी, विनोद चहल भैणीमाजरा, रामदिया पुनिया, महिपाल सरपंच, परवीन नैन, सतीश मलिक, राकेश श्योराण, जसबीर मानस, सुनील कुतुबपुर सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

आज हुए दर्दनाक विमान हादसे में राजस्थान के बांसवाड़ा के इस समस्त प्यारे से परिवार की मौत हो गई। डॉ. कोनी व्यास पेसिफिक ह...
12/06/2025

आज हुए दर्दनाक विमान हादसे में राजस्थान के बांसवाड़ा के इस समस्त प्यारे से परिवार की मौत हो गई। डॉ. कोनी व्यास पेसिफिक हॉस्पिटल से इस्तीफा देकर अपने पति प्रदीप जोशी के साथ लंदन में शिफ्ट होने वाली थी। आज सभी बच्चों के साथ जा रही थी, लेकिन हादसे का शिकार हो गईं।
शत शत नमन 🙏🏻🙏🏻

Address


Telephone

+919813889532

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kaithal City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kaithal City News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share