हरियाणा राज्य परिवहन

हरियाणा राज्य परिवहन welcome to Haryana Roadways page like and share page

अमर शहीद नरेंद्र संधू 🇮🇳🇮🇳 जम्मू कश्मीर में उग्रवादियों के खिलाफ देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए 🇮🇳🙏 गांव रोहेड़ा कैथल....
10/09/2025

अमर शहीद नरेंद्र संधू 🇮🇳🇮🇳 जम्मू कश्मीर में उग्रवादियों के खिलाफ देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए 🇮🇳🙏 गांव रोहेड़ा कैथल... जय हिंद जरूर लिखें...🙏🙏

24/08/2025

Flipkart MH . flipkart

FC . Flipkart grocery . Flipkart large कंपनी के लिए तत्काल लड़के और लड़कियों की आवश्यकता है.- *
*Salary* - *14622 + incentive*
*PF & ESIC* सैलरी के अलावा मिलेगा
*ड्यूटी टाइम -* 8 घंटे 15 मिनट 30 मिनट खाने के लिए और 15 मिनट चाय नाश्ते के लिए.
*Work* - *स्कैनिंग,सोर्टिंग,ट्रॉली मूवमेंट इत्यादि.*
*पद* - DEO & ASSISTANT
*बस की सुविधा- Route no.1-* झोटवाड़ा पुलिस स्टेशन से निवारू रोड,कालवाड़ रोड,200 फीट बाईपास,भांकरोटा,महापुरा होते हुए कंपनी.
*Route no.2* -बगरू से कलवाड़ा होते हुए कंपनी.
*कंपनी की तरफ से एक टाइम का खाना चाय नाश्ता और आने जाने के की सुविधा फ्री है.*
*ड्यूटी समय* -
Morning 6:30 to 3:30 Afternoon -13:00 to 22:00
Night - 22:00 to 7:00
*योग्यता* - 8th to 12th pass
*Documents* - एक पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड बैंक पासबुक लास्ट मार्कशीट.
(पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस या जन आधार कार्ड)इनमें से कोई भी एक.
इस नौकरी के लिए किसी भी प्रकार के पैसे नहीं लिए जाएंगे. नौकरी बिल्कुल फ्री है.
*Address* - Mahindra sez Bhankrota ke pass Jaipur.
HR Contact no.- Call/What's app -
Deepak - 70157 92770
कृपया करके इस मैसेज को सभी जरूरतमंद को शेयर जरूर करें ताकि किसी बेरोजगार को नौकरी मिल सके

21/08/2025

जींद डिपो द्वारा #गुरुग्राम और #चंडीगढ़ के लिए नई HVAC बस सेवा शुरू की गई हैं जिसकी समय सारिणी कुछ इस प्रकार है👇
जीन्द से गुड़गांव के लिए
👉पहली ए.सी. बस सुबह 7:50 बजे
👉दूसरी ए.सी. बस दोपहर 12:35 बजे

गुड़गांव से जीन्द वापसी
👉पहली एसी बस दोपहर 12 बजे (गुड़गांव से कैथल)
👉दूसरी एसी बस शाम 4:40 बजे (जींद तक)

जीन्द से चंडीगढ़ के लिए
👉पहली ए.सी. बस सुबह 7:50 बजे
👉दूसरी ए.सी. बस सुबह 10:50 बजे
👉तीसरी ए.सी. बस दोपहर 12 बजे

चंडीगढ़ से जीन्द वापसी
👉पहली बस: दोपहर 12:52 बजे
👉दूसरी बस: शाम 3:50 बजे
👉तीसरी बस: शाम 5:00 बजे
(चंडीगढ़ सेक्टर 17 स्थित बस स्टैंड से रवाना

30/07/2025

हरियाणा राज्य परिवहन, कैंथल डिपो।

#कैंथल_गुरुग्राम_HVAC_बस

कैथल डिपो को HVAC बस मिलने के बाद कैथल से गुरुग्राम के लिए यह सेवा शुरू कर दी गई है।

यह बस हर रोज कैथल से जींद, रोहतक होते हुए गुरुग्राम तक जाएगी और फिर वापस गुरुग्राम से रोहतक, जींद होकर कैथल तक आएगी। इस बस की आने व जाने की पूरी जानकारी इस प्रकार से है 👇

कैंथल ➡️ रोहतक ➡️ गुरुग्राम

वाया :- जींद - रोहतक...

टाइम - टेबल 👇

➡️ कैंथल से गुरुग्राम - 08:20 am
➡️ जींद से गुरुग्राम - 09:50 am
➡️ रोहतक से गुरुग्राम - 11:00 am

वापसी टाइम - टेबल 👇

➡️ गुरुग्राम से कैंथल - 02:20 pm

अधिक जानकारी के लिए कैंथल बस स्टैंड इन्क्वायरी से सम्पर्क करें। धन्यवाद

24/07/2025

सूचना - *कैथल जिला वासियों के परीक्षा केंद्र पंचकूला व चंडीगढ़ में बनाए गए हैं।*

परीक्षार्थियों को ले जाने व वापस लाने के लिए स्पेशल बसों की व्यवस्था की गई है।
🎯 जिले को *10 क्लस्टर* में बांटा गया है। इसमें *पूंडरी, ढांड, कैथल, राजौंद, कलायत, चीका, कसान, सांघन, सीवन तथा पाई* शामिल हैं। जहां से 26 जुलाई को *सुबह 3 बजे* से बसें पंचकूला व चंडीगढ़ के लिए रवाना होनी शुरू हो जाएंगी। अपने नजदीक लगते दिए गए बस स्टैंड पर समय से पहुंचे।
*कैथल वालों के पास जल्दी शेयर कर दो*

10/07/2025

दुखद खबर !
गांव सारण जिला कैथल मैं जोहड में डूबने से 3 बच्चों की मौत एक ही परिवार के हैं तीनों बच्चे

पड़ोसी ने नाला बंद कर दिया जिस वजह से मकान के चारों तरफ पानी फैल गया आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है( यह कैंची चौंक ...
26/06/2025

पड़ोसी ने नाला बंद कर दिया जिस वजह से मकान के चारों तरफ पानी फैल गया आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है( यह कैंची चौंक गांव देवबन जिला कैथल की फोटो है) इसकी शिकायत भी कर ली लेकिन कोई कारवाही नहीं हुई अभी तक ओर बीमारी का भी खतरा बना हुआ है. किसी प्रकार का नुकसान भी हो सकता है.इसको इतना शेयर करो ताकि न्याय मिल सके और उचित कारवाही है.

20/06/2025

38 सेकंड में 242 जिंदगी खाक हो गईं अब सोचिए अगर उस आपातकाल में अगर कोई फोन करता तो पहले 30 सेकंड तो उसको अमिताभबच्चन की चेतावनी सुननी पड़ती,, या अगर किसी को हार्ट अटैक आ जाये, या कोई गंभीर एक्सीडेंट हो जाये तो वो साइबर क्राइम से तो बच जाएगा, परंतु यमराज से कैसे बच पायेगा दिन में केवल पहली काल करने पर तो चेतावनी ठीक है,, लेकिन 10 बार फोन करो, 10 बार अमिताभ को सुनना कहाँ तक उचित है? कृपया इस पोस्ट से सहमत हैं तो इस पोस्ट को शेयर करके आगे बढ़ाएं,, जिससे कि संबंधित अधिकारी तक पहुंचे और इस मे कुछ सुधार हो सके, जिससे कि हम निश्चिंत होकर फोन कर सकें

23/03/2025

Address

Kaithal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हरियाणा राज्य परिवहन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share