LiveNews24TV.com

LiveNews24TV.com Our channel always publishes true news and raises the voice of the public.

https://www.livenews24tv.com/?p=13847
07/08/2025

https://www.livenews24tv.com/?p=13847

भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला सोलन के 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा नि....

https://www.livenews24tv.com/?p=13844
07/08/2025

https://www.livenews24tv.com/?p=13844

सोलन     दिनांक 07.08.2025 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनी....

https://www.livenews24tv.com/?p=13841
07/08/2025

https://www.livenews24tv.com/?p=13841

केंद्र सरकार हिमाचल में सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं का कराए विस्तृत ऑडिट: अनुराग सिंह ठाकुर हाईकोर्ट का इशारा, 2024...

https://www.livenews24tv.com/?p=13838
07/08/2025

https://www.livenews24tv.com/?p=13838

शिमला, भाजपा प्रदेश मुख्यालय में हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा

https://www.livenews24tv.com/?p=13835
07/08/2025

https://www.livenews24tv.com/?p=13835

कहा,, आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर सशक्त कदम उठा रही मोदी सरकार शिमला, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष

07/08/2025
06/08/2025

अहंकार और तानाशाही कांग्रेस के डीएनए में, एफआईआर वापिस नहीं ली तो आंदोलन और तेज होगा : श्रीकांत
कष्ट में दुनिया जख्मों पर मरहम लगाती है और वर्तमान कांग्रेस सरकार ने आपदा प्रभावितों पर एफआईआर दर्ज कर गहरे जख्म दिए : बिंदल

06/08/2025

भारी बारिश के दृष्टिगत सोलन जिला के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे। विद्यालय के अध्यापकों ,कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी कर्मचारी को नियत समय पर अपने-अपने कार्यालय पहुंचना होगा।
डी सी सोलन मनमोहन शर्मा

24 पदाधिकारी और 41 कार्यकारी सदस्यों के साथ सोलन जिला कार्यकारिणी घोषित। संजीव मोहनजिला अध्यक्ष रत्नपाल की अध्यक्षता में...
05/08/2025

24 पदाधिकारी और 41 कार्यकारी सदस्यों के साथ सोलन जिला कार्यकारिणी घोषित। संजीव मोहन

जिला अध्यक्ष रत्नपाल की अध्यक्षता में आज सोलन जिला के चुनाव पर्व में सोलन जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई।इस बैठक में विशेष रूप से प्रदेश सचिव और चुनाव प्रवेशक सुमित शर्मा ने कहा है की कार्यकारिणी के पर्व को प्रारूप देते समय सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व को सम्मान दिया गया है और महिलाओं के 33% आरक्षण को भी पूरा सम्मान दिया गया है।
वह चाहे प्रदेश के पदाधिकारी हो या प्रदेश कार्यकारिणी में महिलाओं की भागीदारी। टोटल 66 लोगों की कार्यकारिणी में 22 महिलाओं में 6 पदाधिकारी और 16 कार्यकारिणी सदस्य है।
जिला अध्यक्ष रतन पाल ने घोषणा करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी हैं वह आगामी चुनाव को लेकर आज से ही कमर कसने के लिए कहा है। आगामी 15 अगस्त से संबंधित कार्यक्रमों की भी विस्तृत जानकारी आज की बैठक में रखी गई जिसमें रक्षाबंधन विभाजन विभीषिका दिवस और हर घर तिरंगा के कार्यक्रम के प्रारूप पर पूर्ण चर्चा हुई है।
जिला अध्यक्ष और नवनियुक्त कार्यकर्ताओं ने इस जिम्मेदारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर संगठन मंत्री सिद्धार्थन और शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रस्तुत किया और आश्वासन दिया है कि वह इस दायित्व का निर्वाह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे।

आज की इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजीव सहजल रश्मि धर सूद प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा, वीरेंद्र कश्यप जी के एल ठाकुर, परमजीत पम्मी,डॉ राजेश कश्यप,गोविंद शर्मा,मीरा आनंद, कुमारी शीला,तरसेम भारती सोलन शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता और सभी मंडलों के अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे । भाजपा सोलन कार्यकारिणी घोषित निम्नलिखित बने पदाधिकारी

04/08/2025

एतत द्वारा नगर पंचायत कंडाघाट के सभी निवासियों को सूचित किया जाता है कि नगर पंचायत कंडाघाट द्वारा निदेशक शहरी विकास विभाग के निर्देशानुसार नगर निकाय में citizen seva portal का शुभारंभ किया गया है | जिसमें की प्रथम स्तर पर सेवा को स्थानीय जनता के लिए ऑनलाइन लागू किया जाना स्वीकार किया गया है |
इसी संदर्भ में नगर पंचायत कंडाघाट के सदन की साधारण बैठक दिनांक 27/06/2025 को नगर पंचायत कंडाघाट के लिए निदेशक शहरी विकास विभाग द्वारा निर्धारित किए गए ट्रैड बाय लॉ को संशोधन हेतू इस बैठक में चर्चा हेतू प्रेषित किया गया था तथा इसमें कुछ संशोधन कर नई दरों को संशोधित करने का निर्णय लिया गया |
अतः किसी भी व्यक्ति संस्था या व्यवसायी को इन दरों पर एतराज है तो वह इस नोटिस के छपने के उपरांत 15 दिनों के अंदर अपना आक्षेप/ एतराज लिखित रूप से अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में किसी भी कार्यालय दिवस में स्वयं हाजिर होकर या पत्राचार के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है | नियत तिथि के उपरांत कोई भी दावा स्वीकार नहीं किया गया जाएगा और तय दर अनुसार आगामी वर्ष के लिए दर लागू समझी जाएगी और उसी निश्चित दर अनुसार ट्रैड लाइसेन्स की दरों को लागू समझा जाएगा |

By order

सचिव,
नगर पंचायत कंडाघाट

https://share.google/fPFI99vhKOgpf2cb1
03/08/2025

https://share.google/fPFI99vhKOgpf2cb1

कांग्रेस ने प्रदेश को बदहाली पर धकेला, लॉटरी के ज़रिए अब निशाने पर परिवार: अनुराग सिंह ठाकुर 3 अगस्त 2025,

https://www.livenews24tv.com/?p=13820
03/08/2025

https://www.livenews24tv.com/?p=13820

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानी क्षेत्र को और अधिक विकसित

Address

Wood Winds 2 Flat Number 7 Near Housing Board Kandaghat District Solan
Kandaghat

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when LiveNews24TV.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to LiveNews24TV.com:

Share