Sonu Yadav P.R.O

Sonu Yadav P.R.O केवल फ़िल्मी खबरे

निर्देशक धीरू यादव की एक और फिल्म इतिहास बनाने को तैयार ,ट्रेलर हुआ रिलीज ----------------------सिनेमा जगत में अपने निर्...
21/06/2025

निर्देशक धीरू यादव की एक और फिल्म इतिहास बनाने को तैयार ,ट्रेलर हुआ रिलीज
----------------------
सिनेमा जगत में अपने निर्देशन से अपने नाम का लोहा मनवा चुके युवा निर्देशक धीरू यादव एक बार फिर अपनी फिल्म के माध्यम से फिल्म जगत में इतिहास रचने आ रहे है जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है।
तो चलिए जानते है कौन सी है धीरू यादव की फिल्म जो इतिहास बनाने जा रही है।
जी हां धीरू यादव बहुत ही कमाल के निर्देशक है अपने कमाल के निर्देशन से इन्होंने बहु चर्चित फिल्म जया का निर्देशन किया था जिसमें फिल्म जगत में इतिहास रच दिया था। जया का कांसेप्ट और निर्देशन इतना बेहतरीन था जिस वजह से फिल्म ने राष्ट्रीय स्तर के साथ साथ अंतरास्ट्रीय स्तर पर कई सारे अवार्ड अपने नाम किए।
जया के बाद इन्हीं के द्वारा निर्देशित फिल्म काली मेंहदी का आज ट्रेलर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है जो बहुत ही लाजवाब हैं। भोजपुरी सिनेमा में जो आज के दौर की फिल्में बन रही है उनसे बिल्कुल अलग और एक नए कॉन्सेप्ट पर है फिल्म काली मेंहदी उम्मीद है ये फिल्म भी कमाल करेगी।
धीरू यादव की फिल्मों के टाइटल और सब्जेस्ट बिल्कुल अलग और आम जनमानस की जिंदगी से जुड़े हुए होते है जिन्हें लोग अपनी जिंदगी से रिलेट कर पाते है यहीं खासियत है धीरू यादव में। धीरू यादव के लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि धीरू यादव इंडस्ट्री से अलग करने में महारत हासिल कर चुके है।
अगर आपने नहीं देखा है काली मेंहदी का ट्रेलर तो नीचे लिंक पर क्लिक करके ट्रेलर को देखे और बताएं कैसा लगा ट्रेलर।
फिल्म का निर्माण हुआ है वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड के बैनर तले जिसके निर्माता रत्नाकर कुमार और सह निर्माता निवेदिता कुमार और निर्देशक धीरू यादव है फिल्म की कहानी को लिखा है धर्मेंद्र सिंह ने।
बाकी फिल्म काली मेंहदी स्टारों से सजी है जिसमें माही श्रीवास्तव,संजय पांडेय,मनोज सिंह टाइगर,विजय शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह,संदीप यादव,राव रणविजय सिंह और विद्या सिंह आदि कई कलाकार है।
https://youtu.be/bCRqKaKmJrE?si=NFcPXpwT101OUBxo

Dheeru Yadav Dharmendra Singh

दर्शकों का दिल जीत रही है फिल्म सास गारी देवे, संयुक्त परिवार की याद दिलाती है ये फिल्म---------------------------------...
16/06/2025

दर्शकों का दिल जीत रही है फिल्म सास गारी देवे, संयुक्त परिवार की याद दिलाती है ये फिल्म
-----------------------------------
STAGE ओटीटी ऐप पर रिलीज़ हुई भोजपुरी फ़िल्म सास गारी देवे (सास गारी देवे) इन दिनों दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। इस फिल्म में कई पहलुओं पर ध्यान दिया गया है, जो दर्शकों को काफी भा रहा है। फिल्म में संयुक्त परिवार की कहानी को केंद्रित किया गया है। देखा जाए तो फिल्म सिर्फ एक पारिवारिक कहानी नहीं, बल्कि उन रिश्तों का आइना है, जो अक्सर कहे बिना ही बहुत कुछ कह जाते हैं।
जानिए क्या है पूरी कहानी
अप्रैल में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म का निर्देशन किया है धीरेंद्र कुमार झा ने, जिन्होंने एक आम भोजपुरी संयुक्त परिवार की रोज़मर्रा की जिंदगी को बड़े ही संवेदनशील ढंग से परदे पर उतारा है। फ़िल्म की कहानी तीन सास और तीन बहुओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ही घर में रहती हैं, और जिनके बीच रोज़ाना तकरार और ताने-बाने चलते रहते हैं।
कहानी तब नया मोड़ लेती है जब घर की तीन बेटियाँ अपने-अपने सस्राल से नाराज़ होकर मायके लौट आती हैं। लेकिन ये बेटियाँ घर लौटकर केवल बेटी नहीं रहतीं, बल्कि अपनी माँओं के साथ मिलकर अपनी ही भाभियों के खिलाफ सास-बहू की लड़ाई का हिस्सा बन जाती हैं।
काजल यादव की एक्टिंग कमाल की है
फिल्म की सबसे चंचल और प्रभावशाली भूमिका है सबसे छोटी बहू, जिसे निभाया है आजमगढ़ की चर्चित अभिनेत्री काजल यादव ने। उनका किरदार तुनकमिज़ाज, तीखा और हाजिरजवाब है, जो हर बहस को हवा देने को तैयार रहती है। काजल ने इस भूमिका को इतनी स्वाभाविकता से निभाया है कि दर्शक उनके हर दृश्य पर हँसते भी हैं और सोचने पर भी मजबूर हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनके डायलॉग्स पर रील्स बन रही हैं और दर्शक उन्हें टैग कर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
अन्य कलाकारों ने बेहतरीन एक्टिंग की है
फ़िल्म में रूपा सिंह ने बड़ी सास की भूमिका में एक संयमी, समझदार और घर को जोड़े रखने वाली स्त्री का किरदार बखूबी निभाया है। वहीं बीना पांडेय, जो फ़िल्म में काजल यादव की माँ की भूमिका निभा रही हैं, अपने भावपूर्ण संवादों और दमदार उपस्थिति से दर्शकों का ध्यान खींचती हैं। अभिनेता कुनाल तिवारी एक शांत लेकिन भावनात्मक बेटे और पति के किरदार में दिखते हैं, जो परिवार की खींचतान में फँसा हुआ है, पर अपनी सहनशीलता से दिल जीत लेता है।
सोशल मीडिया पर वायरल है
फिल्म का शीर्षक गीत "सास गारी देवे" भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, और इस पर बन रही सोशल मीडिया रील्स से यह साफ़ है कि फ़िल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
क्लाइमैक्स में कहानी बदलती है
क्लाइ‌मैक्स में कहानी एक गहरी भावनात्मक लहर पैदा करती है। यह दिखाया गया है कि घर के भीतर होने वाले झगड़े केवल मतभेद नहीं, बल्कि रिश्तों में छिपे उस अपनत्व का हिस्सा होते हैं, जो अक्सर किसी बाहरी को उन संबंधों में घुसने नहीं देता। जब परिवार किसी कठिन मोड़ पर होता है, तब ज़िम्मेदारी हमेशा घर की माँ और बड़ों पर आती हैं जो रिश्तों को टूटने से पहले थाम लेते हैं।
"सास गारी देवे" एक ऐसी फिल्म है, जो न केवल हँसाती है, बल्कि अपनेपन का एहसास भी कराती है। अगर आपने अभी तक नहीं देखी है, तो आज ही STAGE ऐप पर देखिए यह फिल्म नहीं, एक एहसास है।
STAGE

10/06/2025

पद्मावती म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज हुआ भजन कैंची धाम वाले बाबा
-------------------------
संगीत जगत में एक और म्यूजिक कंपनी की एंट्री हो चुकी हैं जिसका नाम है पद्मावती म्यूजिक वर्ल्ड।
इस म्यूजिक कंपनी का आज सबसे पहला सॉन्ग कैंची धाम वाले बाबा भजन रिलीज हुआ। बहुत प्यारा भजन है जिसे गाया है सत्या एस पाण्डेय ने और अभिनय किया है रौनक मिश्रा ने लिरिक्स लिखे है संतोष उत्पाती ने संगीत दिया है रघुसिया ने।
इस म्यूजिक कंपनी के मालिक हैं रौनक मिश्रा और उन्होंने कहा हमेशा मेरे इस चैनल पर साफ सुथरे सॉन्ग और भजन आते रहेंगे हम हमेशा यही प्रयास करेंगे कि आप लोगो तक अच्छे अच्छे सॉन्ग पहुंचे।
इस भजन को सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करके इसे पूरा सुने और बताए कैसा लगा और हां चैनल जरूर सब्सक्राइब कर लेना।
https://youtu.be/69_oGpyfGZE?si=8QsPDA_MICQRedm8
Raunak Mishra

निर्देशक धीरू यादव ने शुरू की दसवीं पास दूल्हा की शूटिंग---------------अपने कुशल निर्देशन से फिल्म जगत में अपना एक अलग न...
01/06/2025

निर्देशक धीरू यादव ने शुरू की दसवीं पास दूल्हा की शूटिंग
---------------
अपने कुशल निर्देशन से फिल्म जगत में अपना एक अलग नाम बना चुके निर्देशक धीरू यादव बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में फिल्म दसवीं पास दूल्हा की शूटिंग शुरू कर दी है।
दसवीं पास दूल्हा टाइटल आप लोगों को थोड़ा डिफरेंट और यूनिक लग रहा होगा तो बता दे धीरू यादव की फिल्मों के टाइटल रेगुलर फिल्मों से बिल्कुल अलग और यूनिक होते है जो लोगो की आम जिंदगी से कही न कही जुड़े होते है यही धीरू यादव की खासियत है। इसके अलावा धीरू यादव की एक और खासियत है वो ऐसे सब्जेक्ट पर काम करते है जिसे किसी ने छुआ नहीं होता यानी किसी ने वैसे सब्जेक्ट पर काम नहीं किया होता है यही वजह जो धीरू यादव को बाकी निर्देशकों से अलग बनाती है।
इस फिल्म की बात करे तो ये फिल्म भी धीरू यादव की बाकी फिल्मों की तरह यूनिक है जैसे इसका टाइटल आपको यूनिक और इंट्रेस्टिंग लग रहा है उससे कही ज्यादा इसकी कहानी रोमांचक है। हालांकि कहानी के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है इतना बताया गया कि फैमिली ड्रामा,मनोरंजन से भरपूर है इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य शिक्षा है जिसके जरिए शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है उन्हें इस फिल्म के माध्यम से जीवन में शिक्षा की अहमियत क्या होती है वो बतानी है।
फिल्म का निर्माण माँ विंध्यासिनी फ़िल्म क्रिएशन प्रस्तुत शिवोहम एंटरटेनमेंट प्रा.लि. बैनर के तले हो रहा है जिसके निर्माता आशुतोष सिंह है और निर्देशन की कमान मल्टीटैलेंटेड निर्देशक धीरू यादव सम्भाल रहे है।
फिल्म में केंद्रीय भूमिका में रितेश पांडेय और नवोदित अभिनेत्री आस्था तिवारी की जोड़ी नजर आयेगी।
फिल्म की कहानी को लिखा है कलम के जादूगर कहे जाने वाले लेखक धर्मेंद्र सिंह ने और फिल्म का छायांकन कर रहे है सत्य प्रकाश अन्ना। फिल्म के प्रचारक सोनू
यादव एडिफ्लोर है।एसोसिएशट डायरेक्टर अभिषेक दूबे, ईपी गया राज हैं। प्रोडक्शन मैनेजर योगेश पांडेय, प्रोडक्शन कंट्रोलर प्रदीप सिंह हैं।
मुख्य कलाकार रितेश पांडे, आस्था तिवारी, संजय पांडेय, सुशील सिंह, महेश आचार्य, अनूप अरोरा, संदीप यादव, रुद्र प्रताप सिंह, योगेश पांडेय, कमलेश गौतम,संतोष यादव, श्रवण तथा बालकार ढोलू यादव आदि हैं।
Dheeru Yadav

आज हिंदी भोजपुरी फिल्म जगत की अभिनेत्री मिथिला पुरोहित जी का जन्मदिन है मिथिला पुरोहित जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई आप ...
26/05/2025

आज हिंदी भोजपुरी फिल्म जगत की अभिनेत्री मिथिला पुरोहित जी का जन्मदिन है
मिथिला पुरोहित जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई आप सदैव स्वस्थ रहें मस्त रहें ऐसे ही बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करती रहे।
Happy Birthday to You Mithila Purohit ji 🎁💐🎉🎂

जोर शोर से चल रही है प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की फिल्म मकान की शूटिंग--------------------- इन दिनों बाबा विश्वनाथ क...
21/05/2025

जोर शोर से चल रही है प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की फिल्म मकान की शूटिंग
---------------------
इन दिनों बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी (वाराणसी) में प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म मकान की शूटिंग जोर शोर से चल रही है।
बता दे मकान एक बहुत ही प्यारा टाइटल है जो आम जनमानस की जिंदगी से जुड़ा हुआ है चाहे वो अमीर हो या गरीब क्योंकि मकान तो सबकी जरूरत है एक मकान के लिए क्या क्या करना पड़ता है और कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है कुछ इस तरह की हैं इस फिल्म की कहानी।
इस फिल्म के निर्माता केशव महेश्वरी और धीरू यादव है उन्होंने फिल्म के बारे में बताया हमारी फिल्म मकान का सब्जेक्ट आम लोगों की जिंदगी और उनकी फीलिंग्स से जुड़ा हुआ है जो उनकी जिंदगी से कनेक्ट करेगी।हमारा प्रयास है एक अच्छा सिनेमा बनाकर आप लोगों तक प्रेजेंट करूं।
इस बेहतरीन कहानी को लेखक धर्मेंद्र सिंह ने लिखा है इन्हीं की लिखी हुई फिल्म कटान और जया को हाल ही में कई इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया उम्मीद है यह फिल्म भी इंटरनेशनल अवार्ड लेकर आयेगी।
फिल्म का निर्माण प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट व ए० बी० सी० डी० फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है जिसके निर्माता केशव महेश्वरी व धीरू यादव है और निर्देशक अभिषेक दूबे हैं। अभिषेक दुबे की बतौर निर्देशक ये पहली फिल्म है इसके पहले इन्होंने कई सारी फिल्मों एसोसिएट निर्देशक रह चुके। फिल्म के गीतों को लिखा है कैलाश नाथ सिंह ने और अनोखी बात है ये कि कैलाश नाथ सिंह ग्राम प्रधान जिसके साथ साथ अच्छे गीतकार है। फिल्म को संगीत से सजाया है शिवम् यादव ने और फिल्म का छायांकन कर रहे हैं प्रवीण,आर्ट डायरेक्टर चंदन है। प्रोडक्शन कंट्रोल योगेश पांडेय है और फिल्म प्रचारक सोनू यादव एडिफ्लोर है।
मुख्य भूमिका में संजय पांडेय, चांदनी सिंह, मनोज टाइगर, संदीप यादव, देव सिंह, महेश आचार्य, अनूप अरोड़ा, जे पी सिंह,नवीन शर्मा, राघव पांडेय, रागिनी राय, योगेश पांडेय आदि हैं।
Dheeru Yadav

कटान के बाद ABCD फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट व प्यारो मीडिया एंटरटेनमेंट ने शुरू की फिल्म मकान की शूटिंग--------------------...
18/05/2025

कटान के बाद ABCD फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट व प्यारो मीडिया एंटरटेनमेंट ने शुरू की फिल्म मकान की शूटिंग
--------------------------
हिंदी फिल्म कटान के बाद ABCD फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट व प्यारो मीडिया एंटरटेनमेंट ने फिल्म मकान की शूटिंग आज से बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी यानि वाराणसी में शुरू हो गई है।
कई सारी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक धीरू यादव बतौर निर्माता ये दूसरी फिल्म है इसके पहले इन्होंने कटान फिल्म का निर्माण किया था जिसे इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजा गया था।
बाकी बात धीरू यादव की करे तो वो एक ऐसे फिल्म मेकर हैं, जो हमेशा लीक से हटकर सामाजिक समस्याओं पर आधारित फिल्मों का निर्माण व निर्देशन करते हैं। वे जब भी किसी फिल्म का निर्माण करते हैं तो वह चर्चा का विषय जरूर बन जाती है। बता दें कि एक आम किसान की घटना पर आधारित फिल्म 'कटान' का निर्माण व निर्देशन करके धीरू यादव ने जहां खूब सुर्खियां बटोरी और लोगों के सराहना के पात्र बने, वहीं अब भोजपुरी फिल्म 'मकान' को लेकर चर्चा में हैं। बतौर निर्माता धीरू यादव आम जनमानस जद्दोजहद भरी जिंदगी पर आधारित फिल्म 'मकान' का निर्माण कर रहे हैं। जिसे सुनकर हर कोई उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहा है। इस फिल्म में एक ट्विस्ट यह भी है कि जहां कटान का निर्देशन धीरू यादव ने खुद किया था, वहीं फिल्म मकान के निर्देशन की बागडोर उन्होंने अपने एसोसिएट डायरेक्टर अभिषेक दूबे को सौंपा है।
प्यारो मीडिया एंटरटेनमेंट तथा एबीसीडी एंटरटेनमेंट बैनर के तले बिग लेबल पर बनाई जा रही इस फ़िल्म के निर्माता ABCD फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट व प्यारो मीडिया एंटरटेनमेंट हैं निर्देशक अभिषेक दूबे हैं। इस लाजवाब कहानी को लिखा है लेखक धर्मेंद्र सिंह ने और फिल्म का छायांकन कर रहे प्रवीण।
मुख्य भूमिका में संजय पांडेय, चांदनी सिंह, मनोज टाइगर, संदीप यादव, देव सिंह, महेश आचार्य, अनूप अरोड़ा, जे पी सिंह,नवीन शर्मा, राघव पांडेय, रागिनी राय, योगेश पांडेय आदि हैं।
& entertainment & entertainment Dheeru Yadav Sanjay Pandey Dev Singh Dharmendra Singh

आज भोजपुरी फिल्म जगत के फिल्म निर्माता गया राज जी का जन्मदिन है गया राज जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई आप सदैव स्वस्थ रहे...
13/05/2025

आज भोजपुरी फिल्म जगत के फिल्म निर्माता गया राज जी का जन्मदिन है
गया राज जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई आप सदैव स्वस्थ रहें मस्त रहें ऐसे ही बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करते रहे।
Happy Birthday to You Gaya Raj ji 🎉💐🎁

ताज की नगरी आगरा में समाजसेवी वीरेंद्र विक्रम सुमन अपने चाहने वाले लोगों के साथ कुछ तस्वीरें।मिशन मछलीशहर 2027.      Vir...
24/04/2025

ताज की नगरी आगरा में समाजसेवी वीरेंद्र विक्रम सुमन अपने चाहने वाले लोगों के साथ कुछ तस्वीरें।
मिशन मछलीशहर 2027.
Virendra Vikram Suman

23/04/2025

श्रेष्ठ भारत चैनल पर अभिनेता Sanjay Pandey जी के इंटरव्यू के कुछ अंश।
Dheeru Yadav Awdhesh Mishra

18/04/2025

पॉवर स्टार पवन सिंह की फिल्म "पवन की चांदनी" का ट्रेलर हुआ रिलीज
---------------------------
निभा फिल्म्स मगध बिहार के बैनर तले बनी पॉवर स्टार पवन सिंह और लुलिया नाम से फेमस निधि झा स्टारर भोजपुरी फिल्म "पवन की चांदनी" का ट्रेलर आज TF फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ।
ट्रेलर की बात करे तो ट्रेलर बहुत बेहतरीन लगा जिसमें पवन सिंह की एंट्री गजब लगी,उनका स्टाइल उनके डायलॉग और फाइट बहुत ही शानदार बाकी गायिकी तो अद्भुत है ही इनकी और वहीं जितना धांसू परफोर्मेंस पवन सिंह का है उसी तरह धांसू परफोर्मेंस निधि झा लुलिया का है बहुत ही लाजवाब केमेस्ट्री है दोनों लोग की। इनके अलावा बाकी के सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से किरदार को जिया है यानी ऐसा लगा ये रील नहीं रियल है।
फिल्म के निर्माता गया राज ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया कि फिल्म की कहानी एक बहुत प्यारे कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसमें आपको प्रेम व नारी के प्रति सम्मान और परिवार के प्रति कर्तव्यों को कैसे निभाया जाता हैं,कुछ इसी तरह का प्यारा ड्रामा देखने को मिलेगा। हमने एक प्रयास किया है बेहतर सिनेमा बनाने की उम्मीद है आप सभी को पसंद आयेगा। जल्द ही हम फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे।
फिल्म की मेकिंग बहुत उम्दा तरीके से हुई जिसकी शूटिंग मुंबई और बिहार की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है।फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है चन्द्रभूषण मनी ने।
फिल्म का निर्माण निभा फिल्म्स मगध बिहार व राम शर्मा फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है जिसके निर्माता गया राज है और विशेष आभार समाजसेवी वीरेंद्र विक्रम सुमन।
फिल्म गीतों को लिखा है अरुण बिहारी, प्रकाश बारूद,विनय निर्मल,राकेश राज व नरेश कुशवाहा ने और संगीत से सजाया है छोटे बाबा, रौशन सिंह ने। फिल्म का छायांकन किया है देवेंद्र तिवारी ने।फिल्म के प्रचारक सोनू यादव एडिफलोर।
फिल्म में मुख्य भूमिका में पॉवर स्टार पवन सिंह,निधि झा,मंटू सिंह,सौरभ सम्राट,नंदनी सिंह, प्रकाश कुमार,कोमल सिंह आदि कई कलाकार नजर आयेंगे।
लिंक पर क्लिक करके ट्रेलर को देखे और बताएं कैसा लगा आप लोगों को।
https://youtu.be/B2kDvcboMA4?si=Xe5dI1nMBZdSQIAU

केवल फ़िल्मी खबरे

18/04/2025

पॉवर स्टार पवन सिंह की फिल्म पवन की चांदनी का आज शाम 5 बजे TF फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर आ रहा है आप लोग जरूर देखे और बताएं कैसा लगा ट्रेलर। निर्माता गया राज और निर्देशक चंद्रभूषण मनी।
Gaya Raj

Address

Kandivali West

Telephone

+917380464857

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sonu Yadav P.R.O posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sonu Yadav P.R.O:

Share