Aima media himachal pradesh

Aima media himachal pradesh news reporter

09/09/2025
 #मण्डी, 9 सितंबर। मानसून सीजन के दौरान भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव जी. प...
09/09/2025

#मण्डी, 9 सितंबर। मानसून सीजन के दौरान भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव जी. पार्थसारथी के नेतृत्व में अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम ने मंगलवार को मंडी जिले के बालीचौकी और सदर उपमंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। टीम ने मौके पर जाकर प्रभावित स्थलों का निरीक्षण किया और नुकसान का विस्तृत आकलन किया।

टीम में केंद्रीय जल निगम (जल शक्ति मंत्रालय) के निदेशक वसीम अशरफ, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुख्य अभियंता अनिल कुमार कुशवाहा, प्रदेश सरकार की ओर से संयुक्त सचिव (डिज़ास्टर मैनेजमेंट) निशांत ठाकुर, एचआरटीसी के कार्यकारी निदेशक डॉ. मुरारी लाल और टीसीबी विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण चंद शामिल थे।

दौरे के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, एसडीएम सदर रूपिन्द्र कौर, एसडीएम बालीचौकी देवी राम तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी केंद्रीय टीम के साथ मौजूद रहे और विभिन्न स्थानों पर हुए नुकसान की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

निरीक्षण के दौरान केंद्रीय टीम ने बालीचौकी के जीरो पाइंट पर गिरे भवनों, एनएच-305 पर क्षतिग्रस्त डीटीआर स्ट्रक्चर तथा बरसात से प्रभावित मंडी नगर की मुख्य जलापूर्ति योजना का जायजा लिया।

09/09/2025

गलोटी से गट्टा सड़क गाड़ियों के लिए फिर से बन्द हो गया है

09/09/2025
जिला मंडी के थुनाग सिराज आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री लेकर पहुंची NSUI हिमाचल टीम इस मौके पर प्रदेशाध्यक...
06/07/2025

जिला मंडी के थुनाग सिराज आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री लेकर पहुंची NSUI हिमाचल टीम

इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष टोनी ठाकुर भी रहे मौजूद ।

जिला मंडी के थुनाग सिराज आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री लेकर पहुंची NSUI हिमाचल टीम इस मौके पर प्रदेशा...

10/06/2025

उप मंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला थिल के केंद्र मुख्य शिक्षक श्री देवेंद्र राणा (महासचिव .....

Big shout out to my newest top fans! 💎 Martial ArtDrop a comment to welcome them to our community,
08/06/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎 Martial Art

Drop a comment to welcome them to our community,

स्टेट विजिलेंस तथा एंटी करप्शन ब्यूरो नॉर्दर्न रेंज धर्मशाला द्वारा एक फर्जी पत्रकार अमीर चंद डोगरा जो के ए स्टार न्यूज़...
03/06/2025

स्टेट विजिलेंस तथा एंटी करप्शन ब्यूरो नॉर्दर्न रेंज धर्मशाला द्वारा एक फर्जी पत्रकार अमीर चंद डोगरा जो के ए स्टार न्यूज़ चैनल कांगड़ा को चलाता था विजिलेंस टीम द्वारा उसे आज भुवनेश सूद निवासी पालमपुर जिला कांगड़ा की शिकायत पर₹200000 मांगने पर मौके पर पकड़ा गया इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी विजिलेंस धर्मशाला बलबीर सिंह ने बताया की अमीर चंद उसे पालमपुर 10 लाख रुपए की मांग कर रहा था जिसके तहत उसने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग को दी तथा आज उसे मौके पर ₹200000 रिश्वत के तौर पर लेते हुए मौके पर पकड़ा गया आरोपी पर अंडर सेक्शन 308 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Address

Kangra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aima media himachal pradesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aima media himachal pradesh:

Share