ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल

  • Home
  • India
  • Kangra
  • ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल

ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल, Media/News Company, Kangra.
(2)

ABN TV Himachal A Social Reforming digital platform to fight again, स्वतंत्र एवं आज़ाद पत्रकारिता।
किसी भी प्रकार की खबर के लिए WhatsApp 7018967682 करें
contact for paid promotion 7018967682

लंज में बसाया जाएगा हिमाचल का पहला आधुनिक शहर: केवल सिंह पठानियालंज कॉलेज में एनएसयूआई के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि...
08/11/2025

लंज में बसाया जाएगा हिमाचल का पहला आधुनिक शहर: केवल सिंह पठानिया

लंज कॉलेज में एनएसयूआई के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

कहा.....युवाओं की सोच को दूरदर्शी बनाने का काम कर रहा एनएसयूआई छात्र संगठन

रिपोर्टर राजेश व्यास

#धर्मशाला, 8 नवम्बरः हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक अत्याधुनिक और सुव्यवस्थित आधुनिक शहर बसाने जा रही है, जो चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यह शहर हर तरह की आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और प्रदेश की आर्थिक, सामाजिक व औद्योगिक प्रगति में मील का पत्थर साबित हो सकता है। यह जानकारी शाहपुर के विधायक एवं मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने लंज महाविद्यालय में एनएसयूआई छात्र संगठन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचने पर दी। उन्होंने बताया इस योजना को लेकर उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश और माननीय मंत्री राजेश धर्माणी से मुलाकात की। इस टाउनशिप के लिए उन्होंने उनका आभार व्यक्त किया जो आज यहां इस टाउनशिप प्लानिंग के कार्य को शुरू करने की योजना तैयार की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया इस योजना को सेक्टर वाइज बनाया जाएगा

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) को सौंपी है। इस नए शहर का निर्माण लंज और तियारा क्षेत्र में किया जाएगा। यह क्षेत्र गगल एयरपोर्ट और फोरलेन हाईवे के निकट होने के कारण आवागमन की दृष्टि से अत्यंत उपयुक्त है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह परियोजना कांगड़ा को विकास का नया आयाम देगी। यह केवल एक शहर नहीं, बल्कि प्रदेश की आर्थिक तस्वीर को बदलने वाली नई दिशा का प्रतीक बनेगा। इससे युवाओं को रोजगार, स्थानीय लोगों को व्यावसायिक अवसर और क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से भी नई पहचान मिलेगी। श्री पठानिया ने कहा कि सरकार का उद्देश्य आने वाले वर्षों में हिमाचल को संतुलित, हरित और योजनाबद्ध शहरी विकास माॅडल की दिशा में अग्रसर करना है। यह परियोजना प्रदेश की भावी पीढ़ियों के लिए विकास और रोजगार का बड़ा द्वार खोलने वाली साबित होगी।

उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री और वह स्वयं भी छात्र राजनीति से निकलकर यहां तक पहुँचे हैं। उन्होंने कहा छात्र राजनीति का गहरा असर उनके जीवन पर पड़ा जिसके चलते उनके अंदर समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा जगी जिसके चलते वह आज यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने महाविद्यालय के सभी छात्रों को कहा कि वह किसी भी एक कार्य को अपने जीवन का लक्ष्य बनाएं और उसकी तरफ पूरी मेहनत करें सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया जो शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए निरंतर नए प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बच्चों के भविष्य को एक नया आयाम देने के लिए अहम साबित होंगे। उन्होंने कहा स्कूलों का इंग्लिश मीडियम होना विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कहा उनकी दूरगामी सोच के कारण आज लंज क्षेत्र में बच्चों के पढ़ने के लिए भव्य शिक्षा का यह मंदिर स्थापित हुआ था। उन्होंने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी देखा।

उन्होंने कॉलेज की अतिरिक्त दीवार, बैडमिंटन कोर्ट में मैट और टेबल टेनिस की सुविधा कॉलेज में देने की घोषणा की।

यह रहे उपस्थित

मुख्य अतिथि सहित प्रधानाचार्य संजय शर्मा, चंद्रशेखर डोगरा, हरनाम सिंह, सुमन मेहरा, धर्मचंद, रेखा देवी, आशा देवी, बलजीत कौर, जोगिंदर सिंह, नसीब सिंह, रंजीत सिंह बग्गा, संजय डोगरा, प्रमोद पठानिया, शिखा ठाकुर और रवि, आदित मेहरा, सूरज, अनमोल, एनएसयूआई के अन्य सदस्यों और छात्र मौजूद रहे।

पंजाब क्षेत्र ने नाटक, वाद्य यंत्र मे हरियाणा ने मारी बाजी*                    रिपोर्टर राजेश व्यास              *धर्मशा...
08/11/2025

पंजाब क्षेत्र ने नाटक, वाद्य यंत्र मे हरियाणा ने मारी बाजी*

रिपोर्टर राजेश व्यास

*धर्मशाला मे अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन* धर्मशाला 08 नवंबर। भारतीय खाद्य निगम हिमाचल प्रदेश क्षेत्र के तत्वाधान मे धर्मशाला मे अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता मे देश के उत्तरी क्षेत्र के सभी प्रदेशों से आयी कुल 9 टीमों (दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू- कश्मीर, उत्तर प्रदेश एवं आंचलिक कार्यालय ) ने प्रतिभाग किया |

निगम के आंचलिक कार्यालय मे पदस्थ खेल प्रोत्साहन समिति (जेड एस पी सी) के महाप्रबंधक श्री जॉर्ज कुरियाकोस के मार्ग दर्शन तथा हिमाचल प्रदेश क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री के के दास कुशल के निर्देशन मे सम्पन्न इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक राजभाषा श्री संदीप कुमार पाण्डेय एवं महाप्रबंधक पंजाब क्षेत्र श्री बी श्रीनिवासन (आई.ए.एस ) उपस्थिति रहे | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कार्यक्रम संयोजक श्री अमीर चंद (मण्डल प्रबंधक धर्मशाला) ने सभी अथितियों का सम्मान करके किया |
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कुल चार श्रेणियों (गायन, समूह नृत्य, नाटक तथा वाद्य यंत्र वादन ) मे प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्र के खाद्य सुरक्षा प्रहरी अर्थात भारतीय खाद्य निगम के बहुप्रतिभा सम्पन्न कर्मचारियों ने अपनी मन मोहक कला का प्रदर्शन कर सभी दर्शकों का हृदय जीत लिया | कार्यक्रम मे पंजाब क्षेत्र ने नाटक, वाद्य यंत्र मे हरियाणा क्षेत्र, गायन मे उत्तराखंड तथा समूह नृत्य मे राजस्थान क्षेत्र प्रथम रहे |
कार्यक्रम मे जहां अंतर्राष्ट्रीय हॉकी अंपायर और जेड एस पी सी प्रबंधक श्री परनाम सिंह को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया वहीं भारतीय खाद्य निगम प्रबंधक एवं गुलाबो सिताबो,सत्य मेव जयते तथा लाल रंग जैसी सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्मों सहित कई फिल्मों मे अभिनेता और सह-निर्देशक के रूप मे काम कर चुके श्री रेहान किदवई को उनके द्वारा निगम को दी गई सेवाओ के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का समापन उपमहाप्रबंधक हिमाचल प्रदेश श्री रोहित लसपाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दे कर किया गया |

हमें स्थानीय भाषाओं और बोलियों पर होना चाहिए गर्व: मोहित रत्नधर्मशाला में मनाया गया पहाड़ी दिवसABN TV Himachal आवाज भारत ...
08/11/2025

हमें स्थानीय भाषाओं और बोलियों पर होना चाहिए गर्व: मोहित रत्न
धर्मशाला में मनाया गया पहाड़ी दिवस

ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल

रिपोर्टर राजेश व्यास

#धर्मशाला, 7 नवम्बर: भाषा एवं संस्कृति विभाग, कांगड़ा द्वारा पहाड़ी दिवस-2025 के अवसर पर आज धर्मशाला स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) में जिला स्तरीय स्कूली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए एसडीएम मोहित रत्न ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत उसकी विभिन्न स्थानीय बोलियों में निहित है। इस विरासत का संरक्षण और संवर्धन प्रत्येक हिमाचली का कर्तव्य है।
एस.डी.एम. ने कहा कि हमें अपनी स्थानीय भाषाओं और बोलियों पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जर्मनी जैसे देशों में लोग अपनी भाषा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं वहीं हमें भी अपनी मातृभाषा और बोलियों के प्रति गर्व और अपनत्व की भावना रखनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंतर्गत पहाड़ी भाषा का संवर्धन एवं बोलियों का संरक्षण विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही जिले के पारम्परिक परिधान, आभूषणों एवं त्यौहारों पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता, तथा स्थानीय मुहावरों, लोकोक्तियों एवं पहेलियों पर आधारित लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरी ने बताया कि प्रतियोगिताओं में धर्मशाला क्षेत्र के लगभग 25 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
भाषा विभाग की ओर से विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता ठाकुर को भी सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल में युगल किशोर डोगरा, अश्विनी दीवान और अशोक कुमार उपस्थित रहे।
भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताएं अपने आप में बहुत ही सार्थक प्रयास रहा जिस में छात्रांे ने उत्साहपूर्वक कांगड़ी भाषा में भाषण प्रतियोगिता निबन्ध प्रतियोगिता एवं लोकोक्तियों व पहेलियों लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकोह के दलजीत सिंह ने प्रथम स्थान, राजकीय उच्च पाठशाला कोतवाली बाजार की रिद्विमा ने द्वितीय स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तंगरोटी की अंशिका ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जदरांगल की शानवी चैधरी ने द्वितीय स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टंग नरवाणा की महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कांगड़ी पहेलियां लेखन प्रतियोगिता में राजकीय उच्च पाठशाला कोतवाली बाजार की रिया ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जदरांगल की प्रियंका द्वितीय स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी की अक्षरा कपूर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर सभी विजेता विद्यार्थियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला भाषा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों और विद्यालयों का आभार व्यक्त किया।

08/11/2025

11 और 25 नवम्बर को टांडा रेंज में फायरिंग का अभ्यास

धर्मशाला, 7 नवम्बर: सहायक आयुक्त उपायुक्त, कांगडा स्थित धर्मशाला ने बताया कि टांडा फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना द्वारा 11 और 25 नवम्बर को सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत कोहाला, कच्छयारी, खोली, घुरकड़ी व साथ लगते क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि इस दौरान वह फायरिंग रेंज में न स्वयं जाएं तथा अपने पालतु पशुओं को भी न जाने दें ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि से बचा जा सके।

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो गए हैं। दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। ...
08/11/2025

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो गए हैं। दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसी बीच समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा के गुड़मा गांव में शनिवार को सड़क पर बहुत सारी वीवीपैट से निकली पर्चियां मिली हैं। एक साथ सैकड़ों पर्चियों के बाहर मिलने से हड़कंप मच गया। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से निकलने वाली वीवीपैट पर्चियों से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आरजेडी ने गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है।

चुनाव आयोग ने लिया सख्त एक्शन
आरजेडी के लगाए गंभीर आरोप पर चुनाव आयोग ने तत्काल कार्रवाई की है। आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले से संबंधित एआरओ को निलंबित कर दिया है। लालू यादव की पार्टी ने चुनाव आयोग से सवाल पूछा है। आरजेडी ने कहा है कि विपक्ष की ओर से लगातार वोट चोरी के लगाए जा रहे आरोप के बीच इस लापरवाही ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।

रिपोर्टर राजेश व्यास

08/11/2025

#नौशहरा पंचायत (देहरा) कांगड़ा RTI को लेकर पंचायत प्रधान से हुआ वाद विवाद वीडियो वायरल!

08/11/2025

शिमला में 11 वर्षीय बच्चे ने घर में फां*सी लगाकर कर ली आत्महत्या, सदमे में परिवार

देहरा : रक्कड के 77 वर्षीय बुजुर्ग देशबंधु यामला ने दर्ज कराई एफआईआर, मामला यह था कि कल एक औरत ने देहरा में पब्लिक के सा...
08/11/2025

देहरा : रक्कड के 77 वर्षीय बुजुर्ग देशबंधु यामला ने दर्ज कराई एफआईआर, मामला यह था कि कल एक औरत ने देहरा में पब्लिक के सामने की पिटाई की एवं इनका मुँह काला कर पहनाई थी जूतों की माला, जिसके बाद लोगों ने हस्तक्षेप कर इन्हें बचाया था
#धर्मशाला #भवारना #पालमपुर #बैजनाथ ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल

हमीरपुर। हमीरपुर में एक नाबालिग लड़के द्वारा हमला किए जाने के बाद एक महिला का पीजीआई चंडीगढ़ में आज निधन हो गया। मां का ...
08/11/2025

हमीरपुर। हमीरपुर में एक नाबालिग लड़के द्वारा हमला किए जाने के बाद एक महिला का पीजीआई चंडीगढ़ में आज निधन हो गया। मां का पीजीआई चंडीगढ़ में निधन, दिव्यांग गोलू अब किसके सहारे... तीन नवंबर सोमवार को एक नाबालिग लड़के के हमले में घायल हुई महिला ने अपने जख्मों का ताव नहीं सह सकी और अंततः पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया।

पालमपुर नगर निगम का एक और कारनामा है सामनेABN TV Himachal #पालमपुर के विक्रम बत्रा मैदान में बेंच पर बैठना खतरे से खाली ...
08/11/2025

पालमपुर नगर निगम का एक और कारनामा है सामने

ABN TV Himachal

#पालमपुर के विक्रम बत्रा मैदान में बेंच पर बैठना खतरे से खाली नहीं। गलत तरीके से लगी बेंचें बन सकती है हादसे का कारण।

गलती नगर निगम की, लेकिन खामियाजा सरकार और सत्ताधारी पार्टी को भुगतना पड़ रहा है क्या नगर निगम जानबूझकर ऐसी गलतियां करता है जिससे सरकार की बदनामी हो

नगर निगम पालमपुर ने कैप्टन विक्रम बत्रा मैदान में जो बेंच लगाई हैं, उन पर बैठने के लिए आपको संघर्ष तो करना ही पड़ेगा और अगर ज़रा सी भी भूल हुई तो आपका इलाज किसी छोटे अस्पताल में नहीं, बल्कि बड़े से बड़े अस्पताल में होना भी नामुमकिन हो जाएगा। पालमपुर के विक्रम बत्रा मैदान में पहले नगर परिषद द्वारा बहुत अच्छी तरह से बेंचें लगवाई गए थे, जिन पर लोग बैठकर सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेले तथा खिलाड़ियों के खेल देखा करते थे। या सुबह शाम थोड़ा रिलैक्स होने के लिए बैठते थे।

परंतु पार्किंग के चक्कर में वह बेंचें वहां से उखाड़ दी गई और अब गजीबो के पास केवल चार या पांच बेंच रह गई हैं। उन्हें इतना आगे खिसका कर लगा दिया गया है कि उन पर बैठना किसी पहाड़ पर चढ़ने से कम नहीं। ज़रा सी नज़र हटी और दुर्घटना घटी — बेंच के आगे दो-तीन इंच का गैप भी नहीं है। जिससे आप वहां पर ढंग से पैर रखकर बैठ सकें। ज़रा सी भी भूल हुई तो आप लुढ़क कर आठ-दस सीढ़ियां नीचे चले जाएंगे, और वो भी स्टेडियम की डेढ़-दो फुट ऊँची सीढ़ियां हैं।

पता नहीं क्यों नगर निगम इस तरह के कार्य करता है जिससे लोगों को परेशानी हो या उसे हंसी का पात्र बनना पड़े। या सत्ताधारी पार्टी की या सरकार की बदनामी हो ।
ऐसा लगता है कि इन दोनों ही कामों में नगर निगम को बहुत मज़ा आता है। तस्वीरों में जो लोग दिखाई दे रहे हैं, वे कोई बड़े-बड़े इंजीनियर नहीं हैं, लेकिन उनकी भी यही राय थी कि जरा सा भी पैर फिसलने से आदमी 10 फीट नीचे गिर जाएगा और पूरी तरह घायल हो जाएगा।

नगर निगम का जो फील्ड स्टाफ है, क्या उसे इतना भी मालूम नहीं कि बेंच पर बैठने के लिए आगे थोड़ा सा फुट स्टेप तो चाहिए ही, जिससे आदमी बेंच पर ढंग से बैठ सके? एक व्यक्ति ने कहा कि जो शायद दिहाड़ीदार मज़दूर था — “अगर मुझसे ही पूछ लेते यहां के इंजीनियर, तो मैं ही उन्हें बता देता कि यह बेंच कैसे रखी जाती हैं, कहां रखी जाती हैं।”

किसी ने हंसी-मज़ाक में कहा — “ये बेंच तो शायद बंदरों के लिए बनाई गई हैं, ताकि वे उछलकर बैठ जाएं, इंसानों के लिए नहीं। अगर इंसान नहीं बैठ पा रहे या बंदर यहां पर बैठने के लिए नहीं आ रहे तो इसमें नगर निगम का क्या कसूर!?”

क्या नगर निगम की कार्यशैली या सोच इतनी संकुचित हो चुकी है कि वह लोगों की सुख-सुविधा के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचता? या फिर यह सब जानबूझकर किया जाता है ताकि शासन की बदनामी हो और लोग कहें कि “इसके राज में तो ऐसा ही होना है।”

वहां पर बैठे लोगों ने भी यही कहा कि यह सब शायद जानबूझकर किया जा रहा है परंतु ऐसा कार्य क्यों किया जाता है जिससे शासन-प्रशासन पर उंगली उठे और लोग सरकार के बारे में उल्टी-सीधी बातें करें? पहले तो नगर निगम ने बेंच उखाड़कर बहुत बड़ी गलती की, जिसे जनता ने भारी विरोध भी किया है और अब जो बेंचें रह गई हैं, वे भी इस तरह लगाई गई हैं कि किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है।

गलती नगर निगम करता है, और उसका खामियाजा सरकार और सत्ताधारी राजनीतिक पार्टी को भुगतना पड़ता है। क्या यह गलतियां यूं ही हो जाती हैं या फिर जानबूझकर की जा रही हैं ताकि सरकार को बदनाम किया जा सके और जनता के बीच उसकी छवि खराब हो?

नगर निगम को चाहिए कि मैदान में पहले की तरह लोगों के बैठने के लिए बेंचों का निर्माण दोबारा करे, क्योंकि अब पार्किंग समाप्त कर दी गई है। जो व्यवस्था पहले थी, वही फिर से बनाई जाए ताकि लोग सरकार से नाराज़ न हों, सरकार के प्रति उनका गुस्सा न बढ़े और सरकार हंसी का पात्र न बने।

#पालमपुर #धर्मशाला ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल #भवारना #बैजनाथ िगम_पालमपुर

कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र के परियोजना समन्वयक राम स्वरूप द्वारा स्वागत संबोधन से हुआ।रिपोर्टर राजेश व्यास ABN TV Himac...
07/11/2025

कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र के परियोजना समन्वयक राम स्वरूप द्वारा स्वागत संबोधन से हुआ।

रिपोर्टर राजेश व्यास

ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल

#पालमपुर विज्ञान केंद्र (राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा समाज में वैज्ञानिक चेतना के प्रसार एवं विज्ञान की सामाजिक उपादेयता के प्रति जनजागरुकता फैलाने के उद्देश्य से नगर स्तरीय विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र के परियोजना समन्वयक राम स्वरूप द्वारा स्वागत संबोधन से हुआ। उन्होंने 21वीं सदी में संप्रेषण कौशल, रचनात्मक अभिव्यक्ति और विज्ञान के प्रसार में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान नाट्य उत्सव की एक कड़ी है, जिसका उद्देश्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महत्व को समाज तक रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से पहुँचाना है। इस वर्ष प्रतियोगिता का मुख्य विषय “मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी” निर्धारित किया गया है। प्रतिभागी विद्यालय इस मुख्य विषय के अंतर्गत निर्दिष्ट उप-विषयों - विज्ञान के क्षेत्र में महिलाएं, आधुनिक कृषि, डिजिटल इंडिया: जीवन को सशक्त बनाना, सभी के लिए स्वच्छता एवं हरित प्रौद्योगिकी पर आधारित नाट्य प्रस्तुति प्रस्तुत की जिससे विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचारी चिंतन तथा सामूहिक अभिव्यक्ति का विकास हो सके।
कांगड़ा जिले के 8 शिक्षण संस्थानों से आए विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। निर्णायक मंडल के सुधि सदस्यों प्रोफेसर मधुमीत सिंह, पूर्व निदेशक, विस्तार शिक्षा, सी एस के एच पी के वी, श्री विनय शर्मा, जिला लोकसंपर्क अधिकारी एवं श्री शमशेर सिंह, प्रसिद्ध रंग कर्मी ने प्रस्तुतियों का मूल्यांकन विज्ञान नाटिका में संदेश की स्पष्टता, वैज्ञानिक प्रासंगिकता, समूह-सहयोग, संवाद-प्रस्तुति, मंचीय संवहन तथा सृजनात्मक अभिव्यक्ति आदि आधारों पर किया। प्रतियोगिता में विजन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बैजनाथ ने प्रथम, धौलाधार कॉन्वेंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भवारना ने द्वितीय और विवेका फ़ाउडेशन्ज़ माध्यमिक विद्यालय, मनसिम्बल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ तिब्बतन चिल्ड्रन विलेज स्कूल, चौंतड़ा के तेनजिन चोएवांग शोनसांग को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, धौलाधार कॉन्वेंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भवारना की अंशिका को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और मीनाक्षी शर्मा को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक तथा स्पेक्ट्रम पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, घुग्गर के नैन्सी राणा को सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र, नई दिल्ली में आयोजित उत्तरी भारत विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता 2025-26 में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा।

Baijnath:- संदीप शर्मा बैजनाथ के नए डीएसपी होंगे। उन्होंने जोगिंदर नगर और पालमपुर में थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवाए...
07/11/2025

Baijnath:- संदीप शर्मा बैजनाथ के नए डीएसपी होंगे। उन्होंने जोगिंदर नगर और पालमपुर में थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। वर्तमान में वह शिमला में डीएसपी ट्रैफिक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Address

Kangra
176061

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल:

Share