ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल

  • Home
  • India
  • Kangra
  • ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल

ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल, Media/News Company, Kangra.
(2)

ABN TV Himachal A Social Reforming digital platform to fight again, स्वतंत्र एवं आज़ाद पत्रकारिता।
किसी भी प्रकार की खबर के लिए WhatsApp 7018967682 करें
contact for paid promotion 7018967682

लोक सभा प्र्शन ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल रिपोर्टर राजेश व्यास  #धर्मशाला अगस्त 21 -2025 केन्द्रीय रेलवे मन...
22/08/2025

लोक सभा प्र्शन

ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल

रिपोर्टर राजेश व्यास

#धर्मशाला अगस्त 21 -2025
केन्द्रीय रेलवे मन्त्री श्री अश्वनी वैष्णव ने काँगड़ा लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भरद्वाज को सदन में बताया की इस भारी वारिश की बजह से पठानकोट --जोगिन्दरनगर रेलवे लाइन पर चक्की पुल पर यातायात बाधित हो गया है /उन्होंने बताया की डलहौज़ी रोड और नूरपुर रोड के बीच स्थित चक्की खड्ड पल क्षतिग्रस्त हो गया है और इस ट्रेक पर यातायात 20 अगस्त से रेल यातायात बंद कर दिया गया है /
उन्होंने बताया की इस पुल की मुरम्मत का कार्य अग्रिम स्टेज में है और इस ट्रेक पर यातायात शीघ्र बहाल कर दिया जायेगा /
उन्होंने बताया की अवैध खनन का मुद्दा रेलवे प्रशासन राज्य सरकार से समय समय पर उठाती रही है /
केन्द्रीय सड़क परिवहन मन्त्री श्री नितिन गडकरी ने काँगड़ा लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भरद्वाज को सदन में बताया की भंगवार से काँगड़ा के बीच 18 किलो मीटर लम्बी 4 लेन सड़क का 14 किलोमीटर के स्ट्रेच का कार्य पूरा कर लिया गया है और इसका शेष कार्य 31 दिसम्बर 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा /
उन्होंने बताया की चिलबाहल से कोहली के बीच मार्ग को 31 दिसम्बर 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा ।

20/08/2025

प्रशिक्षु डाक्टरों के दाखिले के समय एक अभियार्थी के प्रमाण पत्र जाली पाए गए।

ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल

रिपोर्टर राजेश व्यास

टीएमसी। डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल में एमबीबीएस प्रशिक्षु डॉक्टर्स के सत्र 2025-26 के लिए चल रहे दाखिले में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में एक प्रशिक्षु लडक़ी के डॉक्यूमेंट प्रमाण पत्र जाली पाए गए हैं। एमबीबीएस में दाखिला ले रही लडक़ी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह क्षेत्र नादौन जिला हमीरपुर की रहने वाली है।
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय में अध्यापकों की फर्जी डिग्रियां और सर्टिफिकेट तो पाए गए है, परंतु एमबीबीएस डॉक्टरी जैसे प्रोफेशन भी इससे अछूते नहीं रह गए हैं। फिलहाल पुलिस जांच चल रही है। इसके बाद ही पूरा खुलासा हो पाएगा कि यह किसी क्लेरिकल गलती की वजह से हुआ है या कोई बड़ा गिरोह रैकेट फर्जी प्रमाण पत्रों को अंजाम दे रहा है। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया की अभी जांच चल रही है अमरु युनिवर्सिटी से पूरा पता चल पाएगा की प्रमाण पत्र जाली हैं या कोई अन्य कारण है। टांडा मेडीकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मिलाप शर्मा ने बताया की प्रशिक्षु डाक्टरों के दाखिले के समय एक अभियार्थी के प्रमाण पत्र जाली पाए गए।

20/08/2025

BIG BREAKING
हाईकोर्ट ने चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में पेन ड्राइव को गायब करने और डाटा डिलीट करने के आरोपी ASI पंकज शर्मा की सुरक्षा समीक्षा करने के आदेश जारी किए

सद्भावना दिवस पर उपायुक्त कांगड़ा ने दिलाई शपथरिपोर्टर राजेश व्यास ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल  #धर्मशाला, 20...
20/08/2025

सद्भावना दिवस पर उपायुक्त कांगड़ा ने दिलाई शपथ

रिपोर्टर राजेश व्यास

ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल

#धर्मशाला, 20 अगस्त: उपायुक्त हेमराज बैरवा ने आज उपायुक्त कार्यालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को सद्भावना दिवस शपथ दिलाई और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सद्भावना दिवस का मूल उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे, सौहार्द तथा राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि हमें जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र अथवा सम्प्रदाय से ऊपर उठकर समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए कार्य करना चाहिए।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में पारदर्शिता, ईमानदारी और समर्पण की भावना से कार्य करते हुए समाज में शांति और सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा दें। उपायुक्त ने कहा कि आज के दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि किसी भी प्रकार की हिंसा और भेदभाव का विरोध करेंगे तथा सदैव सौहार्द और एकता की राह पर चलेंगे।
इस अवसर पर एडीसी विनय कुमार, एसडीएम मोहित रत्न सहित विभिन्न अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त जिला के विभिन्न उपमंडल कार्यालयों में भी सद्भावना दिवस पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ ली और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

20/08/2025

धर्मशाला रोपवे परियोजना की सभी गतिविधियाँ अस्थायी रूप से निलंबित

ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल

रिपोर्टर राजेश व्यास

#धर्मशाला, 20 अगस्त: उपायुक्त कांगड़ा एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने धर्मशाला रोपवे परियोजना के समीप भूस्खलन की घटना के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा एवं संभावित जोखिम को देखते हुए तात्कालिक प्रभाव से रोपवे की सभी गतिविधियों को अस्थायी रूप से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
आदेश में कहा गया है कि उपमंडलाधिकारी (नागरिक) धर्मशाला की रिपोर्ट के अनुसार, पिलर संख्या 5 के समीप भूस्खलन हुआ है, जिससे रोपवे संचालन यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकता है। आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 एवं 34 के अंतर्गत जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।
उपायुक्त ने रोपवे संचालन एजेंसी को आदेशों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उपमंडलाधिकारी (नागरिक) धर्मशाला को एक तकनीकी समिति गठित करने के लिए कहा गया है, जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के भू-वैज्ञानिक विशेषज्ञ, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं नगर निगम धर्मशाला को शामिल किया जाएगा। यह समिति दो दिनों के भीतर स्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
उपायुक्त ने कहा कि प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ही रोपवे गतिविधियों को निलंबित रखने या पुनः प्रारंभ करने संबंधी निर्णय लिया जाएगा। उपायुक्त ने जिला पुलिस अधीक्षक एवं उपमंडलाधिकारी (ना.) धर्मशाला को आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

 #धर्मशाला से मैकलोडगंज वैकल्पिक मार्ग पूरी तरह से बंद, जोगीवाड़ा में लैंडस्लाइड में बची थोड़ी सी स्लैब भी बही ।नारोजी रो...
20/08/2025

#धर्मशाला से मैकलोडगंज वैकल्पिक मार्ग पूरी तरह से बंद, जोगीवाड़ा में लैंडस्लाइड में बची थोड़ी सी स्लैब भी बही ।
नारोजी रोड में भी बड़े लैंडस्लाइड से सड़क मार्ग हुआ बंद ।

रिपोर्टर राजेश व्यास

तहसीलदार पालमपुर साजन बग्गा ने दिलवाई सद्भावना दिवस की शपथABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल रिपोर्टर राजेश व्यास  ...
20/08/2025

तहसीलदार पालमपुर साजन बग्गा ने दिलवाई सद्भावना दिवस की शपथ

ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल

रिपोर्टर राजेश व्यास

#पालमपुर 20 अगस्त:- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती बुधवार को पालमपुर में सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर तहसीलदार पालमपुर साजन बग्गा ने सयुंक्त कार्यालय परिसर में एसडीएम कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलवाई। तहसीलदार ने अधिकारियों व कर्मचारियों को जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाने की शपथ दिलवाई।

20/08/2025

सट्टेबाजी वाले ऑनलाइन गेम्स पर बैन लगाने की तैयारी में मोदी सरकार, संसद में पेश होगा बिल

केंद्र की मोदी सरकार ने पैसों से जुड़ी ऑनलाइन गेमिंग के क्षेत्र में आज ( मंगलवार ) को बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में ऑनलाइन गेमिंग बिल को मंजूरी दे दी गई है। इस बिल के तहत ऑनलाइन सट्टेबाजी को दंडनीय अपराध और पैसे से जुड़े गेमिंग ट्रांजैक्शन पूरी तरह प्रतिबंधित होंगे। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है।

20/08/2025

अर्की के मान-कांडी गांव का 40 वर्षीय व्यक्ति ज्यालंग के पास गंबर नदी के तेज बहाव में बहा, तलाश जारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारने वाले शख्स की तस्वीर आई सामनेABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल
20/08/2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारने वाले शख्स की तस्वीर आई सामने

ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल

20/08/2025

तिनबड़

आठवें दिन का अनशन जारी। चढियार संघर्ष समिति के बैनर तले चद्दर अस्पताल की खामियों को लेकर आठवीं दिन की भूख हड़ताल जारी भा...
20/08/2025

आठवें दिन का अनशन जारी।

चढियार संघर्ष समिति के बैनर तले चद्दर अस्पताल की खामियों को लेकर आठवीं दिन की भूख हड़ताल जारी भारी बारिश और मौसम खराब होने के बावजूद भी डटे रहे संघर्ष समिति और आम लोग इसी के चलते आज समाज से भी शेर सिंह ने भी इस अनशन का समर्थन किया और भूख हड़ताल पर बुधवार को चढियार अस्पताल परिसर में बैठे।

ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल
#जयसिहपुर_की_आवाज ゚viralシfypシ゚viralシ #नगरोटा_बगवां #पालमपुर Vijay Kumar TopFans जयसिंहपुर की आवाज

ABN TV Himachal 070189 67682

Address

Kangra
176061

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल:

Share