
22/08/2025
लोक सभा प्र्शन
ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल
रिपोर्टर राजेश व्यास
#धर्मशाला अगस्त 21 -2025
केन्द्रीय रेलवे मन्त्री श्री अश्वनी वैष्णव ने काँगड़ा लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भरद्वाज को सदन में बताया की इस भारी वारिश की बजह से पठानकोट --जोगिन्दरनगर रेलवे लाइन पर चक्की पुल पर यातायात बाधित हो गया है /उन्होंने बताया की डलहौज़ी रोड और नूरपुर रोड के बीच स्थित चक्की खड्ड पल क्षतिग्रस्त हो गया है और इस ट्रेक पर यातायात 20 अगस्त से रेल यातायात बंद कर दिया गया है /
उन्होंने बताया की इस पुल की मुरम्मत का कार्य अग्रिम स्टेज में है और इस ट्रेक पर यातायात शीघ्र बहाल कर दिया जायेगा /
उन्होंने बताया की अवैध खनन का मुद्दा रेलवे प्रशासन राज्य सरकार से समय समय पर उठाती रही है /
केन्द्रीय सड़क परिवहन मन्त्री श्री नितिन गडकरी ने काँगड़ा लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भरद्वाज को सदन में बताया की भंगवार से काँगड़ा के बीच 18 किलो मीटर लम्बी 4 लेन सड़क का 14 किलोमीटर के स्ट्रेच का कार्य पूरा कर लिया गया है और इसका शेष कार्य 31 दिसम्बर 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा /
उन्होंने बताया की चिलबाहल से कोहली के बीच मार्ग को 31 दिसम्बर 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा ।