
02/04/2025
पुलिस जिला देहरा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत दिनांक 24.03.2025 को पुलिस थाना देहरा द्वारा यातायत चैकिंग के दौरान गाड़ी नम्बर HP88A 2785 में सवार 3 आरोपियों के कब्जे से 6.00 ग्रांम हीरोईन/चिट्टा बरामद किया गया था ।जिस पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना देहरा मे अभियोग संख्या 44/25 दिनांक 24/03/2025 अधीन धारा 21,29-61-85 ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इसी मुकदमा में आगामी कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 29/03/2025 को पुलिस थाना देहरा द्वारा एक अन्य आरोपी को होशियारपुर पंजाब से गिरफ्तार किया गया है l
नशे के खिलाफ शून्य सहनशीलता l