Jaisinghpur ki Aawaz

Jaisinghpur ki Aawaz Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jaisinghpur ki Aawaz, Media/News Company, Jaisinghpur, Kangra.
(1)

jaisinghpur ki awaaz ka yah official page hai
स्वतंत्र पत्रकारिता से सामाजिक मुद्दों और जन समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य।

contact for paid promotions 7018967682

15 अगस्त 2025 की विकासखंड लंबा गांव दगोह पंचायत द्वारा कार्यक्रम की कुछ झलकियांजयसिंहपुर की आवाज 7018967682
20/08/2025

15 अगस्त 2025 की विकासखंड लंबा गांव दगोह पंचायत द्वारा कार्यक्रम की कुछ झलकियां

जयसिंहपुर की आवाज 7018967682

10/08/2025

17 साल की
नाबालिग ने 19 पुरुष किए AIDS संक्रमित
👇
अब यह बताना प्रेमानंद जी ने क्या गलत कहा था

दिनांक: 18 जुलाई 2025स्थान:पालमपुर, जिला कांगड़ा (हि.प्र.)मशरूम प्रशिक्षण पर आधारित पुस्तिका का वर्चुअल विमोचन निदेशक उद...
18/07/2025

दिनांक: 18 जुलाई 2025
स्थान:पालमपुर, जिला कांगड़ा (हि.प्र.)

मशरूम प्रशिक्षण पर आधारित पुस्तिका का वर्चुअल विमोचन निदेशक उद्यान श्री विनय सिंह, आईएएस द्वारा

बागवानी विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफल समापन किया गया। इस अवसर पर विभाग के निदेशक श्री विनय सिंह, आईएएस द्वारा मशरूम विषय पर आधारित एक महत्वपूर्ण पुस्तिका का वर्चुअल विमोचन किया गया, जिसे मशरूम विशेषज्ञ डॉ. हितेंद्र पटियाल, डॉ. राजेश पटियाल और डॉ. हितेश ठाकुर द्वारा संपादित किया गया है। यह पुस्तिका मशरूम उत्पादन से जुड़ी वैज्ञानिक जानकारी का एक संपूर्ण स्रोत है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का विवरण:

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें कुल 5 दिन तक किसानों व युवाओं को मशरूम उत्पादन की आधुनिक तकनीक, खाद निर्माण (कंपोस्टिंग), मूल्य वर्धन, विपणन (मार्केटिंग) तथा बैंक ऋण सुविधा जैसी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।

समापन समारोह में संयुक्त निदेशक बागवानी डॉ. कमलशील नेगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में मशरूम उत्पादन कम भूमि में अधिक लाभ देने वाला व्यवसाय है, जिसे समूह बनाकर करने से लागत कम होती है और मुनाफा अधिक होता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस स्वरोजगार को अपनाकर आत्मनिर्भर बनें और अन्य ग्रामीणों को भी रोजगार उपलब्ध कराएं।

विशेषज्ञों का योगदान:

इस अवसर पर मशरूम विकास परियोजना पालमपुर के विशेषज्ञ डॉ. हितेंद्र पटियाल ने भी किसानों को वैज्ञानिक तरीके से मशरूम उत्पादन की शुरुआत, रखरखाव और विपणन की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, बागवानी में उत्कृष्टता केंद्र पालमपुर के विशेषज्ञ डॉ. उमंग भारद्वाज, उद्यान विकास अधिकारी डॉ. संजीव नारयाल, डॉ. राजेश पटियाल, डॉ. हितेश ठाकुर, तथा धरमपुर के उद्यान प्रसार अधिकारी श्री सिंपल कुमार एवं श्रीमती किरण ने भी विषयवार प्रशिक्षण प्रदान किया और किसानों के सवालों के उत्तर दिए।

मशरूम उत्पादन के लिए अनुदान योजनाएं:

बागवानी विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न अनुदान योजनाएं चलाई जा रही हैं:

20x12x10 फुट के साधारण मशरूम हाउस पर ₹1 लाख का अनुदान, जिससे कोई भी लघु किसान 2 से 5 लाख रुपये वार्षिक आय अर्जित कर सकता है।

हाईटेक मशरूम यूनिट के निर्माण पर ₹8 लाख तक का अनुदान दिया जाता है, जिससे कोई भी उद्यमी 15 से 20 लाख रुपये वार्षिक आय प्राप्त कर सकता है।

इस योजना से न केवल किसान बल्कि बेरोजगार युवा भी स्वावलंबी बन सकते हैं और गांवों में ही स्वरोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं।

आयोजन के सहयोगी:

इस कार्यक्रम का आयोजन उद्यान विभाग धर्मपुर, जिला मंडी व मशरूम विकास परियोजना पालमपुर द्वारा किया गया, जिसे मशरूम विकास परियोजना, पालमपुर का तकनीकी सहयोग प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले भर के किसान भाइयों, महिलाएं, युवा उद्यमियों तथा बागवानी विशेषज्ञों की सक्रिय भागीदारी रही।

सम्पर्क सूत्र:
उद्यान विभाग, मशरूम विकास परियोजना पालमपुर
जिला कांगडा, हिमाचल प्रदेश
ईमेल: [email protected]

बाबा धाम पानी सलेहरा में विशाल भंडारे का आयोजन रोड की हालत देनी पहुंचना मुश्किल गाड़ी से यात्रा से बचें। सलेहरा। हर वर्ष...
24/05/2025

बाबा धाम पानी सलेहरा में विशाल भंडारे का आयोजन रोड की हालत देनी पहुंचना मुश्किल गाड़ी से यात्रा से बचें।

सलेहरा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष 2025 में भी बाबा धाम पानी सलेहरा में विशाल जागरण और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है यह जागरण 24 में 2025 और विशाल भंडारा 25 में 2025 रविवार को आयोजन किया जा रहा है इस जागरण और भंडारे के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा धाम पानी सलेहरा के दर्शनों के लिए आते हैं और यहां से मनचाही मुरादे भी पाते हैं यहां के आसपास के क्षेत्र की काफी अवस्था है बाबा धाम पानी सलेहरा के दरबार में परंतु सरकार और प्रशासन की अनदेखी का कारण से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो धाम पानी इस क्षेत्र में पड़ता है और चढियार से सलेहरा के लिए यहां रोड तो बना दिया है परंतु उसकी दुर्दशा ऐसी है की गाड़ियां यहां तक पहुंच नहीं सकती और इस भंडारे और जागरण के आयोजन के लिए यहां काफी सामान गाड़ियों से धुलाई किया जा रहा है परंतु गाड़ियां बड़ी मुस्क्कत से यहां पहुंचाई जा रही है जिसके कारण कई गाड़ियां तो यहां फंस जाती हैं वहीं बात करें तो जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से भी एक लिंक रोड लोअर दगोह सिद्ध बाबा धाम पानी सलेहरा कुछ जोड़ता है परंतु उसे रो ड की स्थिति भी बहुत देनी है बनी हुई है परंतु प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों द्वारा कई बार बताने पर भी रोड का सुधार नहीं हुआ गोवर्धन बारे की बरसात के कारण इस कच्ची रोड में काफी ज्यादा खड़े और भूस्खलन के कारण यह रोड गाड़ियों के चलने योग्य नहीं है जिस कारण से श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही बात करें तो चंगरधार क्षेत्र टंबर, दगोह, मांझेना तंबाद के लोगों के लिए भैया दगोह बाबा धाम पानी जाना हो तो दो से तीन किलोमीटर पड़ता है वहीं अगर घूम के वह चढियार जाना पड़े तो लगभग 15 से 20 किलोमीटर पड़ता है।

बाबा धाम पानी के सलेहरा के लिए इस रोड का निर्माण बीजेपी के कार्यकाल में 2007 में 2012 तक बाबा धाम पानी तक इस रोड का निर्माण कार्य हुआ था उसके बाद 2012 से लेकर 2017 तक कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यहां एक भी पत्थर तक नहीं लगा 5 साल जियो का क्यों ही रहा परंतु जैसे ही 2017 में बीजेपी सरकार पुणे हिमाचल में बनती है तो 2017 से 2022 तक बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के तहत भाजपा के विधायक मुल्क राज प्रेमी और जयसिंहपुर विधानसभा के विधायक रविंद्र रवि धीमान के सहयोग से यहां की गनूं खाद के ऊपर बहुत बड़े पुल का निर्माण हुआ और इस रोड को दगोह से जोड़ा गया ।
उसके बाद 2022 में फिर से हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनती है और कांग्रेस की सरकार बने हुए लगभग ढाई साल हो गए परंतु आज तक वहां पर इस रोड की हालत कोई देखने गया नहीं ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी और ना ही कोई सरकार का नुमाइंदा और बरसात के कारण यहां के देंगे और रोड की हालत बहुत ही देनी और खस्ता बनी हुई है प्रशासन ने यहां जेसीबी भेजने तक की जहमत नहीं उठाई।
2 दिन में यहां बाबा धाम पानी में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं जिनको मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और अपने विकल पांच से 6 किलोमीटर दूर खड़े करके पैदल ही निकालना पड़ता है रोड तो बन गया है पर इसका सुधार कौन करवाएगा।

एबीएन टीवी का सवाल आखिर कौन सुधरेगा इस रोड को ?
क्या यहां की जनता को फिर से सरकार बदलने का इंतजार करना पड़ेगा।

प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगती।

जयसिंहपुर की आवाज Congrees

16/04/2025

ब्रेकिंग न्यूज़, डीसी आफिस मंडी को बम से उड़ाने की धमकी, खाली करवाया गया।
Breaking News: DC ऑफिस मंडी और कोर्ट परिसर को बॉम्ब से उड़ाने की ई मेल आई, धमकी के बाद डीसी आफिस के साथ कोर्ट कैंपस खाली करवाया गया, पुलिस प्रशासन कर रहा जांच

14/03/2025

चार बदमाशों ने बंबर ठाकुर पर की फायरिंग,
फायरिंग में बंबर ठाकुर और pso हुए घायल

14/03/2025

बंबर ठाकुर को आईजीएमसी शिमला किया रेफर। टांग में लगी गोली

14/03/2025

Breaking News
कांग्रेस नेता और पूर्व MLA बंबर ठाकुर पर चली गोलियां
PSO की भी घायल होने की सूचना

14/03/2025

चढ़ियार में 29 साल की विवाहिता को जलाने का प्रयास। महिला 40 प्रतिशत से अधिक झुलसी। पति को पुलिस ने हिरासत में लिया। भुलाणा पंचायत का मामला।

सनातन को गाली देने वाले चढ़ावे की राशि मांग रहे, यह मंजूर नहीं: रविंद्र धीमान जयसिंहपुर के पूर्व विधायक रविंद्र धीमान ने...
01/03/2025

सनातन को गाली देने वाले चढ़ावे की राशि मांग रहे, यह मंजूर नहीं: रविंद्र धीमान

जयसिंहपुर के पूर्व विधायक रविंद्र धीमान ने जारी अपने प्रेस नोट में कहा कि मंदिरों का पैसा मांगने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह अस्वीकार्य है एक तरफ सनातन का विरोध और मंदिरों को गालियां दी जा रही हैं। दूसरी तरफ मंदिरों के पैसे से सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। 2022 के विधानसभा चुनावों में मिली जीत पर इतराते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने सनातन विरोधी इरादे जाहिर कर दिए थे और देश भर में घूम-घूम कर कहा था कि हम 97% हिंदुत्व वाली विचारधारा को हराकर आए हैं। पर आज मुख्यमंत्री उन्हीं हिंदू के मन्दिर में चढ़े चढ़ावे को लेने के लिए हाथ में कटोरा लेकर खड़े हैं यदि उन्हें अपनी सरकार की फ्लैगशिप स्कीमों के लिए मंदिरों में चढ़े चढ़ावे की आवश्यकता पड़ रही है प्रदेश में आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि सरकार द्वारा इस तरीके से मंदिरों की जमा पूंजी पर नजर लगाई गई हो। आपदा और आपात की परिस्थितियों के लिए प्रदेश के मंदिर हमेशा मदद करते आए हैं। लेकिन सरकार की द्वारा घोषित की गई बजट स्कीम्स के लिए मंदिरों पर दबाव बनाकर वसूली करना कभी नहीं हुआ। रविंद्र धीमान ने कहा कि मुख्यमंत्री से अपने फ्लैगशिप स्कीम के तहत प्रचारित कर रहे हैं। प्रदेश भर के सड़क, चौराहे, पहाड़, नदी के किनारे किनारे सरकार की इन स्कीम के विज्ञापनों से भर गए हैं। सरकार द्वारा इनके विज्ञापन पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। लेकिन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए सरकार ने अपनी तरफ से कुछ नहीं किया।

01/03/2025

सिंगापुर में भवारना के मर्चेंट नेवी के चालक दल घायल ।

28 फरवरी 2025 को सुबह गांव मनसिंबल ( भवारना) के राजेन्द्र सिंह राणा को इ-मेल से जानकारी मिली की उनका लड़का समीर सिंह राणा जो मर्चेंट नेवी में सेवारत है उसकी ड्यूटी सिंगापुर रासायनिक टैंकर में थी और सिंगापुर में अपराधियों की चेकिंग अभियान को दौरान उसकी
आंख में गोली लगने के कारण घायल हो गया है। परिवार के सदस्य सुबह से लड़के से सम्पर्क करने की कोशिश करते रहे लेकिन सम्पर्क नहीं हो रहा था ओर न ही कोई सही जानकारी मिल रही थी । इसी कारण उन्होंने अपनी परेशानी को पुर्व स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल प्रदेश विपिन सिंह परमार , राज्यसभा सांसद माननीय इन्दु गोस्वामी जी ओर सांसद राजीव भरद्वाज जी को बताई। आज दुपहर को परिवार को जानकारी मिली है कि उनका लड़का समीर की आंख का आपरेशन ठीक हो चुका है और चिन्ता करने की कोई जरूरत नहीं है। इसके लिए परिवार के सदस्यों माननीय विपिन सिंह परमार, सांसद इन्दु गोस्वामी जी ओर सांसद राजीव भारद्वाज द्वारा की गई कार्यवाही के लिए आभार प्रकट किया है।
जानकारी मनवीर चन्द कटोच
मोबाइल 8679710047

जिला कांगड़ा की पहली महिला बस चालक स्नेहा राना को किया सम्मानित : मनजीत डोगराABN TV Himachal के लिए ब्यूरो रिपोर्ट पंचरु...
01/03/2025

जिला कांगड़ा की पहली महिला बस चालक स्नेहा राना को किया सम्मानित : मनजीत डोगरा

ABN TV Himachal के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

पंचरुखी में बिभिन्न सामाजिक संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों ने पंचरुखी क्षेत्र से संबंध रखने वाली जिला कांगड़ा की पहली बस चालक स्नेहा राना को पंचरुखी चौक पर सम्मानित किया । इस अवसर पर किसान नेता एवं समाजसेवी मनजीत डोगरा ने सोल व टोपी पहनकर तथा उपस्थित जनता ने फूल मालाऐ पहनकर सम्मानित किया । इस मौके पर मनजीत डोगरा ने कहा की स्नेहा राना ने जिला कांगड़ा की पहली महिला बस चालक बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । आज समस्त नारी जगत के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनी है , श्री मंजीत डोगरा ने कहा की महिलाओं की अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा ंभागीदारी से अर्थव्यवस्था के विकास का पहिया और भी तेजी से घूमेगा इसलिए जरूरी हो जाता है की नारी शक्ति समाज के हर क्षेत्र मेंआगे बढ़े । इस अवसर पर कालिदास , रमेश भाऊ ,रमेश चंद ,चैन सिंह ,राज बलिया, सुभाष व्यास ,निजु ,सतीश बंटु शर्मा, सुमन देवी ,गोरख ,विप्ल देवी ,सरोज देवी ,अंजू ,व्रतु, विनोद बलिया, भवानी लाल, विचित्र राम ,कुशल कुमार, प्रकाश चंद । आदि लोग शामिल रहे ।

Balakrupi Temple Jaisinghpur ki Aawaz Jaisinghpur ki Aawaz जयसिंहपुर की आवाज Baba Balakrupi बाबा बालकरुपी ABN TV Himachal आवाज भारत न्यूज़ हिमाचल Jbnp Congress Sho Lambagaon PS Bjp Jaisinghpur Jaisinghpur Bjp #जयसिहपुर_की_आवाज #सेल्यूट_एसपी_साहब

Address

Jaisinghpur
Kangra
176076

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jaisinghpur ki Aawaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jaisinghpur ki Aawaz:

Share