21/09/2025
*आज आंशिक सूर्य ग्रहण , पूरे भारत में नहीं देगा दिखाई, सूतक काल नहीं लगेगा*
अरूण कौशल
21 सितंबर 2025 रविवार
साल 2025 का अंतिम सूर्य ग्रहण रविवार, 21 सितंबर को सर्व पितृ अमावस्या के दिन लगेगा. इस आंशिक सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 24 मिनट रहेगी। भारतीय समयानुसार यह ग्रहण *21 सितंबर रात 10:59 P.M.* बजे शुरू होगा, इसका मध्य काल 22 सितंबर की रात 01:11 A.M. बजे रहेगा और *सुबह 03:23 A.M. बजे समाप्त* होगा। यह ग्रहण मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और आसपास के समुद्री क्षेत्रों में दिखाई देगा. वैज्ञानिक दृष्टि से यह खगोलीय घटना पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य की एक सीधी रेखा में आने से घटित होगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह ग्रहण कन्या राशि और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में लगेगा, जिसके चलते सभी 12 राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ने की संभावना है लेकिन विशेषकर *अग्नि तत्व की राशियों जैसे मेष, सिंह और धनु को ग्रहण के दौरान सावधान* रहने की जरूरत है.
*धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के समय जप-तप और दान करने का महत्व बताया गया है*. हालांकि *भारत में सूतक न होने के कारण पूजा-पाठ और मंदिरों के द्वार सामान्य रूप से खुले रहेंगे*.