Dastak Halchal

Dastak Halchal प्रामाणिक खबरो के लिए फॉलो करें दस्तक हलचल

21/09/2025

*आज आंशिक सूर्य ग्रहण , पूरे भारत में नहीं देगा दिखाई, सूतक काल नहीं लगेगा*
अरूण कौशल
21 सितंबर 2025 रविवार

साल 2025 का अंतिम सूर्य ग्रहण रविवार, 21 सितंबर को सर्व पितृ अमावस्या के दिन लगेगा. इस आंशिक सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 24 मिनट रहेगी। भारतीय समयानुसार यह ग्रहण *21 सितंबर रात 10:59 P.M.* बजे शुरू होगा, इसका मध्य काल 22 सितंबर की रात 01:11 A.M. बजे रहेगा और *सुबह 03:23 A.M. बजे समाप्त* होगा। यह ग्रहण मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और आसपास के समुद्री क्षेत्रों में दिखाई देगा. वैज्ञानिक दृष्टि से यह खगोलीय घटना पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य की एक सीधी रेखा में आने से घटित होगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह ग्रहण कन्या राशि और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में लगेगा, जिसके चलते सभी 12 राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ने की संभावना है लेकिन विशेषकर *अग्नि तत्व की राशियों जैसे मेष, सिंह और धनु को ग्रहण के दौरान सावधान* रहने की जरूरत है.

*धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के समय जप-तप और दान करने का महत्व बताया गया है*. हालांकि *भारत में सूतक न होने के कारण पूजा-पाठ और मंदिरों के द्वार सामान्य रूप से खुले रहेंगे*.

रक्कड़ पुलिस ने गाड़ी सवार युवक से पकड़ी 2.046 किलोग्राम चरस ।।     पुलिस थाना रक्कड़ की टीम ने नाकाबंदी के दौरान Alto क...
08/09/2025

रक्कड़ पुलिस ने गाड़ी सवार युवक से पकड़ी 2.046 किलोग्राम चरस ।।


पुलिस थाना रक्कड़ की टीम ने नाकाबंदी के दौरान Alto कार (HP36E 8913) से 2.046 किलोग्राम चरस बरामद कर आरोपी अनुज परदेसी (उम्र 30 वर्ष) को मौके पर ही गिरफ्तार किया ।

राजीव पटियाल (मोनू )  हिमाचल प्रदेश व्यापार बोर्ड  सदस्य नियुक्त , नियुक्ति के लिए जसवा प्रागपुर के कांग्रेस नेता सुरिंद...
07/09/2025

राजीव पटियाल (मोनू ) हिमाचल प्रदेश व्यापार बोर्ड सदस्य नियुक्त ,

नियुक्ति के लिए जसवा प्रागपुर के कांग्रेस नेता सुरिंदर मनकोटिया का जताया आभार



प्रागपुर निवासी राजीव पटियाल (मोनू ) को हिमाचल प्रदेश व्यापार बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है इस बाबत प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।राजीव पटियाल (मोनू ) को हिमाचल प्रदेश व्यापार बोर्ड का सदस्य नियुक्त किए जाने पर प्रागपुर वासियों तथा व्यापारी मंडल ने खुशी जाहिर की है । अपनी नियुक्ति के लिए पटियाल ने जसवा प्रागपुर के कांग्रेस नेता ठाकुर सुरिंदर मनकोटिया, प्रदेश मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है । राजीव पटियाल (मोनू ) ने अपने वक्तव्य में कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि व्यापारी वर्ग को आ रही समस्याओं को सरकार तक पहुंचाए एवं हल करवाए । वही इस नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस सेवादल सयुक्त अश्वनी शर्मा , जसवा प्रागपुर सेवादल यंग ब्रिगेड सुशील कुमार , हेमंत, , दिनेश शर्मा , मुल्तान सिंह , शिशिर शर्मा , राज कुमार , अंजना ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है ।

प्रदेश भर में बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की घटनाओं ने हम सभी को चिंतित और व्यथित किया है। इस संकट...
03/09/2025

प्रदेश भर में बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की घटनाओं ने हम सभी को चिंतित और व्यथित किया है। इस संकट की घड़ी में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मौसम की स्थिति का अवलोकन करते हुए, हमने प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय (DIET सहित) तथा कॉलेज दिनांक 07.09.2025 तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

यह समय एक-दूसरे का साथ देने, सतर्क रहने और प्रशासन का सहयोग करने का है। कृपया सावधानी बरतें और अनावश्यक जोख़िम न लें। : मुख्यमंत्री

कांगडा जिला में भी कल 2 सितंबर को स्कूल समेत बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान । जिलाधीश ने आदेश किए जारी।।
01/09/2025

कांगडा जिला में भी कल 2 सितंबर को स्कूल समेत बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान । जिलाधीश ने आदेश किए जारी।।

देहरा के सुनहेत में HRTC बस और टैक्सी वाहन की आपस में जोरदार भिड़ंत, 5 लोगों के गंभीर होने की सूचना ।।
30/07/2025

देहरा के सुनहेत में HRTC बस और टैक्सी वाहन की आपस में जोरदार भिड़ंत, 5 लोगों के गंभीर होने की सूचना ।।

29/07/2025

140 ग्राम चरस के साथ महिला प्रधान का पति साथी सहित गिरफ्तार ।
रक्कड़: मंगलबार सुबह 9 बजे थाना प्रभारी रक्कड़ संदीप पटियाल एवम उनकी टीम ने जबदस्त कार्यवाही करते हुए नशे के सौदागरों को धर दबोचा है। थाना प्रभारी रक्कड़ संदीप पटियाल ने बताया कि पुलिस ने यह कार्यवाही गुप्त सूचना के आधार पर की गई है । उन्होंने बताया कि सुबह पुलिस द्वारा कलोहा में नाका लगाया गया था तभी एक ऑल्टो कार को रोककर चैक किया गया तो उसमें सवार विजय कुमार पुत्र इंदर चन्द निवासी गाव व तहसील गरली, जिला कांगड़ा व उम्र 52 साल, मनीश कुमार पुत्र वैली राम निवासी गांव व तहसील रक्कड़, जिला कांगड़ा व उम्र 33 साल के कब्जे से 140 ग्राम चरस बरामद की गई है । जिस पर कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है। गौरतलब है कि चरस के साथ पकड़े गए विजय कुमार की धर्मपत्नी शशि लता गरली पंचायत की मौजूदा प्रधान है और वक्त वह आशा कार्यकर्ता संघ हिमाचल प्रदेश महामंत्री, अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है ।

ज्वालामुखी के सपड़ी भाटी में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 300 से ज्यादा खैर के मोच्छे बरामद  ज्वालामुखी, 25 जुलाई।वन विभाग...
25/07/2025

ज्वालामुखी के सपड़ी भाटी में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 300 से ज्यादा खैर के मोच्छे बरामद


ज्वालामुखी, 25 जुलाई।
वन विभाग ज्वालामुखी की टीम ने सपड़ी भाटी में गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 से ज्यादा खैर के मोच्छे बरामद किए हैं। बरामद किए गए मोच्छों की कीमत करीब 10 से 15 लाख रुपए आंकी जा रही है। कार्रवाई में ठेकेदार के पास खैर कटान की कोई अनुमति नहीं पाई गई, जिसके चलते वन विभाग ने तुरंत मोच्छे कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

यह कार्रवाई आरओ ज्वालाजी ईशानी के नेतृत्व में गार्ड रिक्की शर्मा, दीपक कुमार और विनोद कुमार द्वारा अमल में लाई गई। बताया जा रहा है कि ठेकेदार बेखौफ होकर अपने घर के नजदीक ही खैर की छंटनी कर रहा था। वन विभाग को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर मोच्छों को कब्जे में लिया। ठेकेदार का दावा है कि उसने ये पेड़ मलकियत भूमि से काटे हैं, लेकिन विभाग अब इस दावे की भी जांच कर रहा है।

वन विभाग ने नजदीकी जंगलों में भी दबिश देना शुरू कर दिया है और खैर कटान से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरओ ईशानी ने कहा कि अब तक की यह बड़ी कार्रवाई है और जंगलों में अवैध खैर कटान पर शिकंजा कसने के लिए ड्रोन से भी रेकी की जाएगी। खैर की छंटाई करने के लिए इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले ली है।

डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विभाग अवैध कटान करने वालों को बख्शने वाला नहीं है। क्षेत्र में खैर माफिया की सक्रियता पर नजर रखने के लिए लगातार गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।

वन विभाग की इस कार्रवाई से खैर तस्करों में हड़कंप मच गया है। विभाग का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिमाचल के लिए गौरव का पल : जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने झारखंड के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली ।।
23/07/2025

हिमाचल के लिए गौरव का पल : जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने झारखंड के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली ।।

पुलिस थाना ज्वालामुखी ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को 139 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया...
08/07/2025

पुलिस थाना ज्वालामुखी ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को 139 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक देहरा, मयंक चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र लज्जी राम, निवासी खराबान पदर, जिला मंडी, और शरीफदीन पुत्र करमदीन, निवासी सालिहार खुंडिया

06/07/2025

चिन्तपुर्णी में मोटरसाइकिल चोरी, आरोपी तरनतारन पंजाब से गिरफ्तार

पीड़ित ने पीछा कर मौके पर ही पकड़ा चोर

चिन्तपुर्णी
स्थानीय थाना चिन्तपुर्णी के अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी का एक मामला सामने आया है, जिसमें शिकायतकर्ता नितिश पुत्र श्री संजीव कुमार, निवासी वार्ड नंबर 02, चिन्तपुर्णी, तहसील अंब, जिला ऊना की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

शिकायत के अनुसार दिनांक 06 जुलाई 2025 की प्रात: नितिश जब अपने ढाबे के पास पार्किंग की ओर गया, तो उसने देखा कि उसकी मोटरसाइकिल (नं. HP19E-7429, स्प्लेंडर प्लस, रंग काला) पार्किंग में नहीं थी। तभी उसकी नजर सड़क पर पड़ी, जहां एक अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो रहा था।

नितिश ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए दूसरे मोटरसाइकिल पर बैठकर आरोपी का पीछा किया और कुछ दूरी पर रेही के पास आरोपी को उसकी मोटरसाइकिल समेत पकड़ लिया।

सूचना मिलते ही थाना चिन्तपुर्णी की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी निर्भय पुत्र जसवंत सिंह, निवासी सभरा, जिला तरनतारन, पंजाब को गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि आरोपी पूर्व में भी किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त रहा है या नहीं।

Address

Kangra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dastak Halchal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dastak Halchal:

Share