24 HP LIVE News

  • Home
  • 24 HP LIVE News

24 HP LIVE News 24 HP LIVE channel is online portal of one of the oldest and most credible regional voice"24 HP LIVE

बिलासपुर भगेड़ में चिट्टे के साथ लड़की को पकड़े जाने का मामला निकला झूठा, जांच में निकली पैरासिटामोल की टैबलेट – मामले क...
23/07/2025

बिलासपुर भगेड़ में चिट्टे के साथ लड़की को पकड़े जाने का मामला निकला झूठा, जांच में निकली पैरासिटामोल की टैबलेट – मामले की पुलिस ने पुष्टि की ।

23/07/2025

2 भाइयों ने एक ही लड़की से की शादी"

2 भाई की एक ही लड़की से शादी पर गांव वाले भी पुरानी परंपरा मान इससे सहमत हैं और पुरानी परंपरा को जीवित किया बोल रहे हैं

यूपी में गाजियाबाद की एक पॉश कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यूपी एसटीएफ (नोएडा यूनिट) ने एक आलीशान कोठी पर छापा मा...
23/07/2025

यूपी में गाजियाबाद की एक पॉश कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यूपी एसटीएफ (नोएडा यूनिट) ने एक आलीशान कोठी पर छापा मारा. इस छापेमारी के दौरान एक ऐसा फर्जी दूतावास पकड़ा गया, जिसे देखकर खुद अफसर भी दंग रह गए. इस दौरान मौके से गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम हर्षवर्धन जैन है, जो कविनगर, गाजियाबाद का रहने वाला है.हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी हर्षवर्धन खुद को West Arctica, Saborga, Poulvia और Lodonia जैसे काल्पनिक या माइक्रो-नेशन्स के राजदूत (Ambassador) बताकर कई साल से फर्जी दूतावास चला रहा था. यूपी एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने कविनगर गाजियाबाद में एक कोठी किराए पर ले रखी थी, वहां West Arctica Embassy के नाम से ये फेक दूतावास खोल रखा था.

23/07/2025

कांगड़ा पुलिस परिवार व 24 HP Live News की और से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ,💐

आपके प्रेरणादायक नेतृत्व, कार्यकुशलता और समर्पण ने कांगड़ा पुलिस को नई ऊँचाइयाँ दी हैं। 🙏

बैन के बावजूद केदारनाथ मंदिर के अंदर हुई फोटोग्राफी:मंदिर समिति ने मोरारी बापू का फोटो लेने वाले युवक से वसूला 11 हजार क...
23/07/2025

बैन के बावजूद केदारनाथ मंदिर के अंदर हुई फोटोग्राफी:मंदिर समिति ने मोरारी बापू का फोटो लेने वाले युवक से वसूला 11 हजार का जुर्माना

यात्री ने गर्भगृह के अंदर पूजा करते समय मोरारी बापू की तस्वीर खींच ली थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने नियम तोड़ने वाले की पहचान के लिए CCTV फुटेज की मदद ली।

गौरतलब है कि मोरारी बापू 12 ज्योतिर्लिंगों में राम कथा कर रहे हैं। 22 जुलाई से उनकी कथा केदारनाथ में शुरू हुई है।

युवक बोला- मोरारी बापू को देखकर उत्साहित हो गया था

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को 23.78 किलोग्राम सोने से मढ़ा गया है।
केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को 23.78 किलोग्राम सोने से मढ़ा गया है।
जिस शख्स ने फोटो क्लिक किया था, वह मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला था। समिति ने युवक से लिखित माफी मांगने और बीकेटीसी को जुर्माने के तौर पर 11 हजार रुपए का दान देने कहा। यह अमाउंट देने के बाद ही उसे छोड़ा गया। युवक ने बताया कि मोरारी बापू को देखकर वह कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गया था। जिसके चलते उसने उनकी फोटो खींच ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।

केदारनाथ मंदिर परिसर में रामकथा कर रहे मोरारी बापू

अपने शिष्यों के साथ रामकथा के लिए जाते हुए मोरारी बापू।
अपने शिष्यों के साथ रामकथा के लिए जाते हुए मोरारी बापू।
मोरारी बापू 12 ज्योतिर्लिंगों में रामकथा कर रहे हैं। इसी श्रंखला की पहली कथा केदारनाथ में शुरू हो चुकी है। मोरारी बापू का पंडाल मंदिर के पीछे भीमशिला के पास लगा है। यह शिला 2013 में आई बाढ़ के दौरान बहकर आई थी और मंदिर के पीछे ठहर गई थी।

मंदिर समिति ने पिछले हफ्ते ही बैन लगाया है बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने पिछले हफ्ते ही मंदिर में किसी भी तरह के फोटोशूट पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर के मुख्य द्वार पर एक नोटिस भी चिपकाया गया है। जिसमें लोगों से शालीन कपड़े पहनने और मंदिर परिसर में तंबू या शिविर लगाने से परहेज करने को कहा गया है। BKTC के मुताबिक इन आदेशों को तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, कुछ दिनों पहले एक महिला ब्लॉगर ने मंदिर के सामने अपने प्रेमी को प्रपोज किया था। लोगों का कहना था कि केदारनाथ को आम टूरिस्ट स्पॉट की तरह ट्रीट किया जा रहा है। मंदिर समिति से ऐसे वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। जिसके बाद बैन का फैसला लिया गया।

23/07/2025

पति बीमार था। पत्नी दवाई लेने आई थी। पति जेम्स बांड बनकर उसके पीछे आ गया। वहाँ पत्नी, एक ग़ैर मर्द के साथ पकड़ी गई। पकड़े जाने पर कहा वो दवाई खरीदने आई थी।

पति ने पूछा -यहां बिस्तर पर कौन सी दवाई ख़रीद रही है?

अब पत्नी, पति को कह रही है- "तुम बहुत टॉक्सिक, शकी, एग्रेसिव, और बेकार पति हो। मेरी फ्रीडम रोक रहे हो।

महिला अपने मित्र के साथ लेट भी नहीं सकती? तुम उसे दोस्ती करने से रोक रहा है? कलियुग।

पालमपुर पुलिस थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ठाकुर पुलिस उपाधीक्षक सिन्योरिटी की लिस्ट में हुए शामिल। शीघ्र पालमपुर से ले स...
23/07/2025

पालमपुर पुलिस थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ठाकुर पुलिस उपाधीक्षक सिन्योरिटी की लिस्ट में हुए शामिल। शीघ्र पालमपुर से ले सकते हैं विदाई। इनकी बेहतर सेवाओं को लेकर आप क्या कहेंगे?

22/07/2025

#हिमाचल : बिजली महादेव का चमत्कार !

12 साल बाद शिवलिंग पर गिरती है बिजली महादेव खुद सहते हैं भक्तों का कष्ट मक्खन से जुड़ता है टूटा शिवलिंग !

कुछ ऐसा ही होता है दृश्य कुल्लू का अद्भुत मंदिर आस्था का जीवंत प्रमाण देखें, श्रद्धा से शेयर करें - हर हर महादेव !

#बिजलीमहादेव #हरहरमहादेव

🛑 सावधान बैजनाथ! 🛑चार महिलाओं का चोर गिरोह बैजनाथ क्षेत्र में चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया 😱👉 वारदात के बाद गिरोह ...
22/07/2025

🛑 सावधान बैजनाथ! 🛑
चार महिलाओं का चोर गिरोह बैजनाथ क्षेत्र में चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया 😱

👉 वारदात के बाद गिरोह फरार होने की कोशिश में था, लेकिन
🚨 थाना भवारना, पुलिस चौकी थुरल और धीरा पुलिस की टीम ने
👉 बड़ी चालाकी और बहादुरी से इन सभी को धीरा में धर दबोचा।

👏 इस मिशन में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों को दिल से बधाई!
आपकी सतर्कता ने एक बड़े गिरोह को पकड़ा और क्षेत्र को सुरक्षित किया।

🙏 जनता से निवेदन है – सतर्क रहें, सजग रहें!
🚔 संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
📞 आपकी जागरूकता ही आपकी सुरक्षा है!

22/07/2025

#जयसिंहपुर : लंबागांव व्यास नदी के किनारे मिली लाश
जो कि बिल्कुल आधी गल गई थी कुछ हिस्सा ही बचा था जिससे लगा कि यह किसी लड़की या औरत की वॉडी है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लाश अपने कब्जे में ले ली है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जायेगा

पालमपुर पुलिस द्वारा पिछले दो दिनों में नशे के विरुध कड़ी कार्यवाही करते हुये 02 मामले दर्ज किये पहले मामले में चिट्टा व...
22/07/2025

पालमपुर पुलिस द्वारा पिछले दो दिनों में नशे के विरुध कड़ी कार्यवाही करते हुये 02 मामले दर्ज किये पहले मामले में चिट्टा व दूसरे मामले में अफीम वरामद की गई है नशे के विरुध पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

22/07/2025

अगर आप #श्री_कृष्ण को मानते हैं तो कुछ लेने हैं उनके जीवन पर उसको जरुर सुनकर जाना ।

Address


Telephone

+917087780443

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 24 HP LIVE News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 24 HP LIVE News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share