01/02/2025
*दौलतपुर स्कूल से प्रधानाचार्य जेएस रंधावा सेवानिवृत्त*
बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दी विदाई, कुछ बैंड पर नाचे और कुछ भावुक होकर लिपटकर रोए।
कांगड़ा,
35 वर्ष से भी अधिक समय तक शिक्षा विभाग ने सेवाएं देने के पश्चात दौलतपुर स्कूल के प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह रंधावा आज सेवानिवृत्त हो गए। अपने लम्बे समय के शिक्षण काल में जे एस रंधावा ने हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपनी सेवाएं दीं। 2019 से अब तक वे दौलतपुर स्कूल सेवारत रहे। इस अवधि के दौरान उन्होंने विद्यालय की कायापलट कर इसे जिले अग्रणी स्कूलों में लाकर खड़ा कर दिया। जिले के शताब्दी से भी पुराना स्कूल हालांकि गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए जाना जाता है लेकिन कुछ कमियों के चलते स्कूल कई चुनौतियां से जूझ रहा था। पिछले लगभग साढ़े पांच वर्ष में स्कूल में कई बदलाव देखने को मिले तथा विद्यालय के छात्रों ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज करते हुए इनके कार्यकाल को अतुलनीय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज विदाई समारोह में विशेष अतिथियों रविन्द्र चौधरी प्रधानाचार्य बड़ोह, किशोरी लाल कौंडल प्रधानाचार्य, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मंगल सिंह संधू, उपप्रधानाचार्य नीलम चौधरी, संस्कृत प्रवक्ता राजेश कुमार एवं एसएमसी अध्यक्ष सतीश सोनी आदि ने अपने संबोधन में इनके विशेष गुणों तथा कार्यशैली की खूब तारीफ की तथा अपने अनुभव साझा किए। स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से हर किसी का मनोरंजन किया। छठी कक्षा की छात्रा त्रिशा ने 'किसने कहा आपकी विदाई है आज, किसने ये झूठी खबर फैलाई है आज' सुना कर हर किसी को भावुक करने के साथ तालियों की गड़गड़ाहट लूट ली। अंत में प्रधानाचार्य ने बच्चों को बेहद प्रेरणाप्रद संदेश दिया। बैड की धुन पर छात्रों ने नृत्य किया कुछ बच्चों व छात्राओं ने प्रधानाचार्य को उपहार तथा कार्ड दिए तथा कुछ छात्राएं भावना पर काबू न रखते हुए उनसे लिपट कर रो पड़ी।
शिक्षकों के रिटायर होने पर बच्चों के रोने के किस्से खूब सुने थे लेकिन आज ये सब अपनी आंखों से देख लिया। बच्चों के दिलों में ये दौलत कमा कर भारी मन से स्कूल से विदा हुए प्रधानाचार्य महोदय। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक, स्टाफ, एसएमसी सदस्य, उनके सम्बन्धी आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों की तरफ से उनकी सेवानिवृत्ति पर उन्हें बहुत बहुत बधाई और इनके उत्तम स्वास्थ्य तथा सेवानिवृत्ति काल के लिए अनंत शुभकामनाएं।