03/11/2025
प्रेस विज्ञप्ति
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटा के NSS शिविर में 'स्वच्छता और मीडिया की शक्ति' पर विशेष कार्यशाला का सफल आयोजन
धनेटा, 3 नवम्बर 2025:
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवें दिन स्वयंसेवियों ने सामुदायिक सेवा और मीडिया साक्षरता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल की। इस अवसर पर एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया और मीडिया/प्रेस की भूमिका पर एक ज्ञानवर्धक कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
स्वच्छता ही सेवा: श्रमदान और जागरूकता
एन.एस.एस. प्रभारी श्री राकेश चंद (प्रवक्ता अंग्रेज़ी) और श्रीमती सुमन वाला (प्रवक्ता वाणिज्य) के कुशल निर्देशन में, 57 स्वयंसेवियों (28 बालक एवं 29 बालिकाएँ) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनेटा, भद्धरूँ गौशाला, और श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में उत्साहपूर्वक सफाई कार्य किया।
स्वयंसेवियों ने 'स्वच्छता ही सेवा' का संदेश दिया और आमजन को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।
इस अभियान में डॉ. विशाल, डॉ. दीक्षा और डॉ. सिमरन ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान कर स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर ज़ोर दिया।
मीडिया/प्रेस पर विशेष कार्यशाला: लोकतंत्र का चौथा स्तंभ
शिविर में रिसोर्स पर्सन के रूप में स्थानीय पाठशाला के अध्यापक श्री मुकेश शर्मा ने स्वयंसेवियों को मीडिया/प्रेस विषय पर विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने लोकतंत्र के मुख्य स्तंभ के रूप में मीडिया की भूमिका, इसके विभिन्न प्रकार, महत्व, और वर्तमान चुनौतियों पर गहनता से प्रकाश डाला।
स्वयंसेवियों ने कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी की और मीडिया की शक्ति और जिम्मेदारी को समझा।
प्रेरणा और मार्गदर्शन
इस अवसर पर, राजकीय महाविद्यालय धनेटा से डॉ. प्रीतम चंद (असिस्टेंट प्रोफेसर) ने स्वयंसेवियों को भविष्य की सफलता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए और मेहनत के बल पर लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य श्री राजकुमार सिंह ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उनका मार्गदर्शन किया।
एन.एस.एस. प्रभारी श्रीमती सुमन वाला ने सभी अतिथियों और रिसोर्स पर्सन का आभार व्यक्त किया।
एन.एस.एस. प्रभारी श्री राकेश चंद ने जोर देकर कहा, "इस प्रकार के विशेष शिविर विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी, अनुशासन और सेवा भावना के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।"
कार्यशाला के समापन पर, एन.एस.एस. इकाई ने डॉ. प्रीतम चंद को स्मृति चिन्ह और श्री मुकेश शर्मा को पौधा भेंट कर सम्मानित किया।