Himachal Tehalaka News

Himachal Tehalaka News Electronic media, news channel

धनेटा, 8 अक्तूबर 2025राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनेटा में आज जिला स्तरीय अंडर-19 (गर्ल्स) खेलकूद प्रतियोगिता का भव्...
08/10/2025

धनेटा, 8 अक्तूबर 2025
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनेटा में आज जिला स्तरीय अंडर-19 (गर्ल्स) खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य एवं सफल आयोजन संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न ब्लॉकों से आई टीमों ने उत्साह, जोश और उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
खेल परिणाम:
बैडमिंटन (ब्वॉयज़): हाई स्कूल चकमोह विजेता रहा।
अंडर-19 बैडमिंटन (गर्ल्स): हमीरपुर ब्लॉक विजेता तथा नादौन ब्लॉक उपविजेता रहा।
वॉलीबॉल (अंडर-19): बिझड़ ब्लॉक विजेता तथा नादौन ब्लॉक उपविजेता रहा।
कबड्डी (गर्ल्स, अंडर-19): हमीरपुर ब्लॉक विजेता तथा नादौन ब्लॉक उपविजेता रहा। इस टीम की कोच श्री महेंद्र सिंह, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा अमरोह रहे।
हाई स्कूल बैडमिंटन: हाई स्कूल चकमोह विजेता तथा गर्ल्स हाई स्कूल धनेटा उपविजेता रही।
हाई स्कूल कबड्डी: खियाह स्कूल विजेता तथा होली हार्ट डिडविन उपविजेता रहा।
हाई स्कूल वॉलीबॉल: गर्ल्स हाई स्कूल धनेटा विजेता रहा।
खो-खो (गर्ल्स): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कूठेड़ा विजेता तथा रैली जजरी उपविजेता रही।
वॉलीबॉल (गर्ल्स): हाई स्कूल धनेटा विजेता तथा एस.बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल तरकवाड़ी उपविजेता रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशक, प्राथमिक शिक्षा हमीरपुर श्री कमल किशोर भारती रहे। विशेष अतिथि के रूप में एडीईपीओ श्री राजेंद्र शर्मा, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता एवं समन्वयक श्रीमती ललिता, प्रधानाचार्य श्री राज कुमार सिंह, तथा ऑब्जर्वर मैडम (हेडमिस्ट्रेस) उपस्थित रहीं।
प्रधानाचार्य श्री राज कुमार सिंह ने इस आयोजन में विभिन्न विभागों — पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, आईपीएच, विद्युत विभाग, सीएचओ शिवाली (ग्वालपथर), आशा वर्कर चंचला तथा पुलिस चौकी धनेटा के स्टाफ ने सक्रिय सहयोग दिया। जिसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया कुल 290 छात्राओं और खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
मुख्य अतिथि श्री भारती ने आयोजन समिति, मेस, अनुशासन, सजावट तथा रूम अलॉटमेंट समितियों, विभिन्न स्कूलों से छात्रा खिलाडियों के साथ आए एस्कॉर्ट टीचर्स, विभिन्न स्कूलों से आये हुए प्रवक्ता शरीरिक शिक्षा, शारीरिक शिक्षक के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि —
“हार-जीत तो खेल का हिस्सा है, किंतु खेल हमें अनुशासन, टीम भावना और जीवन के मूल्य सिखाते हैं। बच्चों को नशे से दूर रहकर खेलों को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।”
उन्होंने चकमोह स्कूल की उपलब्धियों का उदाहरण देते हुए कहा कि हमीरपुर जिला खेलों समेत हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अंत में, विद्यालय प्रबंधन की ओर से पत्रकार बंधुओं, सभी सहयोगी विभागों , समस्त स्कूल स्टाफ्, स्थानीय पाठशाला के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा विनोद कुमार,शरीरिक शिक्षक जितेंद्र कुमार, एवं स्वयंसेवकों का विशेष धन्यवाद किया गया, जिन्होंने इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम का समापन उत्साह और हर्षोल्लास के वातावरण में हुआ, जहां विद्यार्थियों ने अनुशासन, एकता और खेल भावना का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

08/10/2025

बिलासपुर बस हादसे में मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 4-4 लाख, CM सुक्खू ने घटना पर जताया दुख

सुजानपुर के कर्नल. रमेश सिंह गुप्ता ने माननीय विधायक कै रणजीत सिंह क़े माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में 50,000रु का चेक...
08/10/2025

सुजानपुर के कर्नल. रमेश सिंह गुप्ता ने माननीय विधायक कै रणजीत सिंह क़े माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में 50,000रु का चेक भेंट किया

08/10/2025

बड़सर उपमंडल के सोहारी स्कूल को CBSE मान्यता को लेकर मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद!

बड़सर: सभी सोहारी पंचायतवासियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 8 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे सोहारी स्कूल को CBSE की मान्यता मिलने के संबंध में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

यह मान्यता माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी द्वारा की गई घोषणा के अंतर्गत प्राप्त हुई है। समस्त क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करें और इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी एकजुटता दिखाएं। इस कार्यक्रम में ठाकुर मिंटू सोहारु,विजय कुमार देशराज,प्रदीप ,रसीली देवी,सरोज कुमारी,सुनीता कुमारी, वीना, ज्योति, लीला,संदला, मंगलेश,परवीन कुमार,सभी उपस्थित रहे!

आप सभी से अनुरोध है कि इस संदेश को पढ़कर अन्य लोगों तक भी पहुँचाएँ और उन्हें जागरूक करें, ताकि पूरे क्षेत्र से लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो सकें और यह मान्यता स्थाई रूप से हमारे क्षेत्र के स्कूल को प्राप्त रहे।

08/10/2025

दीवाली से पहले मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा तोहफ़ा

दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी बढ़ी, लंबरदारों, एसएमसी टीचर्ज, चौकीदारों का मानदेय भी बढ़ा

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में दीवाली से पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ने 21,115 मिड डे मील वर्कर्स के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ौतरी कर इसे 5000 रुपये, 877 एसएमसी सी एंड वी का मानदेय 15,509 से बढ़ाकर 16,009 रुपये, 833 एसएमसी लेक्चरार एवं डीपीई के मानदेय को 500 रुपये बढ़ाकर 19,378 रुपये, 491 एसएमसी टीजीटी का मानदेय 500 रुपये बढ़ाकर 19378 रुपये, 62 एसएमसी जेबीटी का मानदेय 500 रुपये बढ़ाकर 13762 रुपये, 31 वाटर कैरियर का मानदेय 500 रुपये बढ़ाकर 5500 रुपये किया है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने दिहाड़ीदारों एवं पार्ट टाइम वर्कर की दिहाड़ी 25 रुपये बढ़ाकर 425 रुपये, सिलाई अध्यापिकाओं का मानदेय 500 रुपये, 1399 पंचायत चौकीदारों के मानदेय में 500 रुपये बढ़ौतरी कर 8500 रुपये, 970 राजस्व चौकीदारों के मानदेय में 500 रुपये बढ़ौतरी कर 6300 रुपये, 3304 लंबरदारों के मानदेय में 300 रुपये वृद्धि कर 4500 रुपये किया है।
राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा शहरी निकाय के प्रतिनिधियों को मिलने वाले मानदेय में भी बढ़ौतरी की है। जिला परिषद अध्यक्ष का मानदेय एक हज़ार रुपये बढ़ाकर 25,000 रुपये, उपाध्यक्ष के मानदेय एक हज़ार रुपये बढ़ाकर 19000 रुपये, जिला परिषद के सदस्यों के मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि के बाद 8300 रुपये, पंचायत समिति अध्यक्ष के मानदेय में 600 रुपये की वृद्धि के साथ इसे 12 हज़ार रुपये, उपाध्यक्ष पंचायत समिति के मानदेय में 600 रुपये बढ़ाकर 9000 रुपये, सदस्य पंचायत समिति के मानदेय में 300 रुपये वृद्धि कर 7500 रुपये, ग्राम पंचायत प्रधान के मानदेय में 300 रुपये की वृद्धि के साथ 7500 रुपये, उप प्रधान के मानदेय में 300 रुपये की बढ़ौतरी कर इसे 5100 रुपये, ग्राम पंचायत सदस्य के मानदेय में 600 रुपये की बढ़ौतरी कर इसे 2100 रुपये किया गया है।
वहीं नगर निगम के मेयर के मानदेय में एक हज़ार रुपये की बढ़ौतरी कर इसे 25 हज़ार रुपये, डिप्टी मेयर के मानदेय में एक रुपये बढ़ाकर 19 हज़ार रुपये, पार्षदों के मानदेय में एक हज़ार रुपये बढ़ौतरी कर 9400 रुपये किया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष के मानदेय में 600 रुपये बढ़ौतरी कर 10,800 रुपये, उपाध्यक्ष के मानदेय में 500 रुपये बढ़ौतरी कर 8900 रुपये, पार्षदों के मानदेय में 300 रुपये बढ़ौतरी कर 4500 रुपये, नगर पंचायत के प्रधान के मानदेय में 600 रुपये की बढ़ौतरी कर 9000 रुपये, उप-प्रधान के मानदेय में 400 रुपये की बढ़ौतरी कर 7000 रुपये तथा नगर पंचायत सदस्य के मानदेय 300 रुपये बढ़ौतरी कर 4500 रुपये किया गया है।
राज्य सरकार ने स्पेशल पुलिस ऑफ़िसर के मानदेय में 300 रुपये, ऑउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर 12,750 रुपये तथा आईटी अध्यापकों के मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि की है।

*डीएवी भडोली स्कूल में गौरव ओबरॉय ने प्रतियोगी परीक्षाओं व करियर विकास के लिए दिए उपयोगी टिप्स*डीएवी भडोली स्कूल में आज ...
08/10/2025

*डीएवी भडोली स्कूल में गौरव ओबरॉय ने प्रतियोगी परीक्षाओं व करियर विकास के लिए दिए उपयोगी टिप्स*

डीएवी भडोली स्कूल में आज प्रधानाचार्य श्री सुरजीत कुमार राणा के मार्गदर्शन में कक्षा 7वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक करियर गाइडेंस एवं मोटिवेशन सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध मोटिवेटर गौरव ओबरॉय ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, सफलता के सूत्रों और स्किल डेवलपमेंट के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार वे रक्षा सेवाओं (आर्मी, नेवी, एयरफोर्स) में शामिल हो सकते हैं और इसके लिए आवश्यक परीक्षाओं, योग्यता मानकों और चयन प्रक्रिया के बारे में जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर युवा का सपना होता है कि वह एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश ले और एक सम्मानजनक करियर बनाए — और यह तभी संभव है जब वह लगन, दृढ़ निश्चय, कठिन परिश्रम और अनुशासन को जीवन का हिस्सा बना ले। गौरव ओबरॉय ने विद्यार्थियों को शारीरिक फिटनेस बनाए रखने, मोबाइल फोन के अत्यधिक प्रयोग से बचने, तथा नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि “सफलता उन्हीं के कदम चूमती है जो समय का मूल्य समझते हैं और हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश करते हैं। सत्र के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अनेक प्रायोगिक उदाहरण, करियर विकल्पों से जुड़ी जानकारियाँ और फिटनेस संबंधी गतिविधियाँ साझा कीं। उन्होंने छात्रों को बताया कि बदलते समय में स्किल डेवलपमेंट यानी कौशल विकास करियर निर्माण की सबसे मजबूत नींव है, इसलिए विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं को पहचानकर उन पर निखार लाने की दिशा में लगातार प्रयास करना चाहिए।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरजीत कुमार राणा ने गौरव ओबरॉय का तहे दिल से धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को उनके बताए हुए सुझावों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया ताकि वे भविष्य में एक सफल और जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

यशविंदर सिंह मोंटी को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी भाजपा ने ज्वालामुखी मंडल से ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष बनाया
08/10/2025

यशविंदर सिंह मोंटी को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी भाजपा ने ज्वालामुखी मंडल से ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष बनाया

सुजानपुर के कर्नल. रमेश सिंह गुप्ता ने माननीय विधायक कै रणजीत सिंह क़े माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में 50,000रु का चेक...
08/10/2025

सुजानपुर के कर्नल. रमेश सिंह गुप्ता ने माननीय विधायक कै रणजीत सिंह क़े माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में 50,000रु का चेक भेंट किया

*सुजानपुर कॉलेज की सी.एस.सी.ए. के सदस्यों ने ली शपथ*ठाकुर जगदेव चंद स्मारक राजकीय उत्कृष्ट स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुजान...
08/10/2025

*सुजानपुर कॉलेज की सी.एस.सी.ए. के सदस्यों ने ली शपथ*
ठाकुर जगदेव चंद स्मारक राजकीय उत्कृष्ट स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुजानपुर में दिनांक 8 अक्टूबर 2025 बुधवार को सत्र 2025-26 की नवगठित सी.एस.सी. ए.के सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कॉलेज के नवगठित केंद्रीय छात्र परिषद के पदाधिकारियों, कक्षा प्रतिनिधियों तथा अन्य समितियों से मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विभा ठाकुर जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्राचार्या डॉ विभा ठाकुर जी ने सी.एस. सी.ए.की अध्यक्ष शगुन (एम.ए. अंग्रेजी), उपाध्यक्ष नितिका (बी बी ए) ,सचिव सौन्दर्या (बी एस सी) एवं सह सचिव स्नेहा (बी सी ए) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्राचार्या महोदया ने कहा कि केंद्रीय छात्र परिषद के सभी पदाधिकारी एवं मनोनीत सदस्य महाविद्यालय की विकासात्मक गतिविधियों में अपना सहयोग देंगे एवं शैक्षणिक वातावरण और अनुशासन बनाए रखने में कॉलेज प्रशासन की मदद करेंगे। उप प्राचार्या डॉ जितेंद्र कुमार भनवाल जी ने कक्षा प्रतिनिधियों कार्तिक शर्मा, स्नेहा तथा खुशी को शपथ दिलाई। इसके अतिरिक्त ऋषि शर्मा, तराना, अक्षय, रुचिका, अखिल धीमान ,सोनिया, दीपक ठाकुर, शैलजा, सजल, अनमोल शर्मा, गरिमा, मनिका ठाकुर, शौर्य जैन, युक्ति, काजल, नंदिता भारती, निताशा भारद्वाज, आंचल, मोनिका, कोमल, रंजू कुमारी, रितिका, प्रियंका ठाकुर, प्राची शुक्ला तथा अंश सरयाल आदि सभी छात्रों को विभिन्न विभागों के आचार्यों द्वारा केंद्रीय छात्र संघ के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार भनवाल जी ने इस कार्यक्रम में मनोनीत केंद्रीय छात्र संघ के समस्त छात्रों तथा अन्य समस्त आचार्यों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ सुमन शर्मा, डॉ प्रमोज शर्मा, डॉ सपना राणा, डॉ दिव्या शर्मा, डॉ राजेश खरवाल, डॉ राजीव भंडारी, डॉ राजीव ठाकुर, डॉ वंदना, प्रो अरविंद कुमार, डॉ अरविंद, डॉ उमा, प्रो शशि शर्मा, प्रो सुरेश कुमार प्रो निर्मला,प्रो संदीप शर्मा, प्रो मितुल,प्रो साहिल,प्रो रूबी,प्रो अंजू, प्रो आरती उपस्थित रहे।

08/10/2025

जिला बिलासपुर के भूलूं में बस हादसे में मृतकों के परिजनों को सरकार देगी चार-चार लाख, मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख!

रैड स्टार क्लब की तरफ से वणी पंचायत में दूसरा विशाल रक्तदान शिविर का किया जा रहा आयोजन!
08/10/2025

रैड स्टार क्लब की तरफ से वणी पंचायत में दूसरा विशाल रक्तदान शिविर का किया जा रहा आयोजन!

*डीएवी स्पोर्ट्स एचपी स्टेट लेवल टूर्नामेंट में छाये  डीएवी भडोली के खिलाड़ी*डीएवी भडोली विद्यालय के खिलाड़ियों ने डीएवी...
08/10/2025

*डीएवी स्पोर्ट्स एचपी स्टेट लेवल टूर्नामेंट में छाये डीएवी भडोली के खिलाड़ी*

डीएवी भडोली विद्यालय के खिलाड़ियों ने डीएवी स्पोर्ट्स एचपी स्टेट लेवल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस प्रतियोगिता में क्लस्टर इंचार्ज के रूप में प्रधानाचार्य श्री सुरजीत कुमार राणा ने उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान किया और खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहित किया, जिसके परिणामस्वरूप डीएवी भडोली ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की।प्रधानाचार्य श्री राणा ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से डीएवी का परचम ऊंचा किया है। यह पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है।हैंडबॉल में डीएवी भडोली के छात्रों ने अंडर-19 बॉयज़ टीम ने लगातार चार वर्ष विजेता का खिताब अपने नाम किया। इसी प्रकार अंडर-17 बॉयज़ टीम ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की, जबकि अंडर-14 बॉयज़ टीम ने भी तीन वर्ष लगातार विजेता रहकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
डीएवी भडोली की लड़कियों ने भी अपने दमदार और जोशपूर्ण प्रदर्शन से इतिहास रचते हुए अंडर-19 और अंडर-17 गर्ल्स वर्ग में लगातार तीसरी बार विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि अंडर-14 गर्ल्स टीम उपविजेता रही।
बास्केटबॉल में भी डीएवी भडोली के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया — अंडर-14 बॉयज़ टीम विजेता रही, अंडर-19 गर्ल्स टीम ने लगातार दो वर्षों तक जीत हासिल की, जबकि अंडर-17 बॉयज़ और गर्ल्स टीमें उपविजेता रहीं।एथलेटिक्स में डीएवी भडोली ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की। अंडर-14 और अंडर-17 बॉयज़, तथा अंडर-17 और अंडर-19 गर्ल्स श्रेणियों में विजेता रहकर डीएवी भडोली ने लगातार तीन वर्ष ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया।
बैडमिंटन में भी डीएवी भडोली के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया — अंडर-14 बॉयज़ विजेता रहे, अंडर-14 गर्ल्स उपविजेता रहीं, और अंडर-17 गर्ल्स विजेता घोषित हुईं।
इसी प्रतियोगिता में अंडर-19 बॉयज़ डबल्स विजेता रहे, अंडर-19 बॉयज़ सिंगल्स रनर-अप रहे, जबकि अंडर-14 बॉयज़ सिंगल्स और अंडर-17 गर्ल्स सिंगल्स विजेता रहीं।
शतरंज में भी डीएवी भडोली के खिलाड़ियों ने अपनी लगन और एकाग्रता से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 और अंडर-19 दोनों श्रेणियों में विजेता बनकर विद्यालय का मान बढ़ाया।प्रधानाचार्य श्री सुरजीत कुमार राणा ने सभी खिलाड़ियों और खेल अध्यापकों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह जीत विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ विद्यालय तथा डीएवी संस्था का गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

Address

Jawalamukhi
Kangra
176036

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Tehalaka News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal Tehalaka News:

Share