
08/10/2025
धनेटा, 8 अक्तूबर 2025
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनेटा में आज जिला स्तरीय अंडर-19 (गर्ल्स) खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य एवं सफल आयोजन संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न ब्लॉकों से आई टीमों ने उत्साह, जोश और उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
खेल परिणाम:
बैडमिंटन (ब्वॉयज़): हाई स्कूल चकमोह विजेता रहा।
अंडर-19 बैडमिंटन (गर्ल्स): हमीरपुर ब्लॉक विजेता तथा नादौन ब्लॉक उपविजेता रहा।
वॉलीबॉल (अंडर-19): बिझड़ ब्लॉक विजेता तथा नादौन ब्लॉक उपविजेता रहा।
कबड्डी (गर्ल्स, अंडर-19): हमीरपुर ब्लॉक विजेता तथा नादौन ब्लॉक उपविजेता रहा। इस टीम की कोच श्री महेंद्र सिंह, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा अमरोह रहे।
हाई स्कूल बैडमिंटन: हाई स्कूल चकमोह विजेता तथा गर्ल्स हाई स्कूल धनेटा उपविजेता रही।
हाई स्कूल कबड्डी: खियाह स्कूल विजेता तथा होली हार्ट डिडविन उपविजेता रहा।
हाई स्कूल वॉलीबॉल: गर्ल्स हाई स्कूल धनेटा विजेता रहा।
खो-खो (गर्ल्स): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कूठेड़ा विजेता तथा रैली जजरी उपविजेता रही।
वॉलीबॉल (गर्ल्स): हाई स्कूल धनेटा विजेता तथा एस.बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल तरकवाड़ी उपविजेता रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशक, प्राथमिक शिक्षा हमीरपुर श्री कमल किशोर भारती रहे। विशेष अतिथि के रूप में एडीईपीओ श्री राजेंद्र शर्मा, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता एवं समन्वयक श्रीमती ललिता, प्रधानाचार्य श्री राज कुमार सिंह, तथा ऑब्जर्वर मैडम (हेडमिस्ट्रेस) उपस्थित रहीं।
प्रधानाचार्य श्री राज कुमार सिंह ने इस आयोजन में विभिन्न विभागों — पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, आईपीएच, विद्युत विभाग, सीएचओ शिवाली (ग्वालपथर), आशा वर्कर चंचला तथा पुलिस चौकी धनेटा के स्टाफ ने सक्रिय सहयोग दिया। जिसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया कुल 290 छात्राओं और खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
मुख्य अतिथि श्री भारती ने आयोजन समिति, मेस, अनुशासन, सजावट तथा रूम अलॉटमेंट समितियों, विभिन्न स्कूलों से छात्रा खिलाडियों के साथ आए एस्कॉर्ट टीचर्स, विभिन्न स्कूलों से आये हुए प्रवक्ता शरीरिक शिक्षा, शारीरिक शिक्षक के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि —
“हार-जीत तो खेल का हिस्सा है, किंतु खेल हमें अनुशासन, टीम भावना और जीवन के मूल्य सिखाते हैं। बच्चों को नशे से दूर रहकर खेलों को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।”
उन्होंने चकमोह स्कूल की उपलब्धियों का उदाहरण देते हुए कहा कि हमीरपुर जिला खेलों समेत हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अंत में, विद्यालय प्रबंधन की ओर से पत्रकार बंधुओं, सभी सहयोगी विभागों , समस्त स्कूल स्टाफ्, स्थानीय पाठशाला के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा विनोद कुमार,शरीरिक शिक्षक जितेंद्र कुमार, एवं स्वयंसेवकों का विशेष धन्यवाद किया गया, जिन्होंने इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम का समापन उत्साह और हर्षोल्लास के वातावरण में हुआ, जहां विद्यार्थियों ने अनुशासन, एकता और खेल भावना का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।