Himachal Tehalaka News

Himachal Tehalaka News Electronic media, news channel

04/11/2025

Nh विभाग की लापरवाही, लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी हो रहा खिलवाड़, एनएच विभाग जल्द से जल्द करे अपने कार्य में सुधार,

03/11/2025

हमीरपुर में महिला पर तेज #धार हथि #यार से हम #ला, गंभीर हालत, अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने शुरू की जांच, हम #लावर की तलाश जारी

*ओपन वॉलीबॉल महिला पुरुष चयन प्रक्रिया शुरू* जिला हमीरपुर के समस्त वॉलीबॉल महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को सूचित किया जाता...
03/11/2025

*ओपन वॉलीबॉल महिला पुरुष चयन प्रक्रिया शुरू*
जिला हमीरपुर के समस्त वॉलीबॉल महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि जिला वॉलीबॉल संगठन की तरफ से एक मीटिंग का आयोजन हुआ था जिसकी अध्यक्षता जिला वॉलीबॉल संगठन अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र ठाकुर की थी। इस मीटिंग यह सुनिश्चित हुआ है कि 5 नवंबर को जिला हमीरपुर के ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट सुजानपुर चौगान में आयोजित करवाए जाएंगे। इन मैचों के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन प्रदेश स्तर पर किया जाएगा। अतः सभी महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल खिलाड़ियों से आग्रह है कि 5 नवंबर 2025 को सुबह 8:30 बजे सैनिक स्कूल सुजानपुर के सामने चौगान में आ जाएँ। यह निर्णय जिला वॉलीबॉल संगठन के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र ठाकुर एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया है। इस अवसर पर महासचिव श्री रणजीत कुमार ,उप प्रधान राजकुमार वर्मा, मदन चंदेल, अनूप कांत तथा सदस्य विजय चंदेल सुनील कुमार और संयुक्त सचिव रसना पठानिया तथा जिला वॉलीबॉल संगठन प्रवक्ता राजीव ठाकुर जी उपस्थित रहे।

03/11/2025

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुजानपुर में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन!

03/11/2025

डॉ. विशाल राणा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करोट में आयोजित एनएसएस शिविर में लिया भाग

03/11/2025

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा में एन.एस.एस. शिविर का तीसरा दिन स्वच्छता और डिजिटल सुरक्षा को समर्पित

प्रेस विज्ञप्ति​राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटा के NSS शिविर में 'स्वच्छता और मीडिया की शक्ति' पर विशेष कार्यशाला क...
03/11/2025

प्रेस विज्ञप्ति
​राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटा के NSS शिविर में 'स्वच्छता और मीडिया की शक्ति' पर विशेष कार्यशाला का सफल आयोजन
​धनेटा, 3 नवम्बर 2025:
​राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवें दिन स्वयंसेवियों ने सामुदायिक सेवा और मीडिया साक्षरता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल की। इस अवसर पर एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया और मीडिया/प्रेस की भूमिका पर एक ज्ञानवर्धक कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
​ स्वच्छता ही सेवा: श्रमदान और जागरूकता
​एन.एस.एस. प्रभारी श्री राकेश चंद (प्रवक्ता अंग्रेज़ी) और श्रीमती सुमन वाला (प्रवक्ता वाणिज्य) के कुशल निर्देशन में, 57 स्वयंसेवियों (28 बालक एवं 29 बालिकाएँ) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनेटा, भद्धरूँ गौशाला, और श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में उत्साहपूर्वक सफाई कार्य किया।
​स्वयंसेवियों ने 'स्वच्छता ही सेवा' का संदेश दिया और आमजन को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।
​इस अभियान में डॉ. विशाल, डॉ. दीक्षा और डॉ. सिमरन ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान कर स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर ज़ोर दिया।
​ मीडिया/प्रेस पर विशेष कार्यशाला: लोकतंत्र का चौथा स्तंभ
​शिविर में रिसोर्स पर्सन के रूप में स्थानीय पाठशाला के अध्यापक श्री मुकेश शर्मा ने स्वयंसेवियों को मीडिया/प्रेस विषय पर विस्तार से जानकारी दी।
​उन्होंने लोकतंत्र के मुख्य स्तंभ के रूप में मीडिया की भूमिका, इसके विभिन्न प्रकार, महत्व, और वर्तमान चुनौतियों पर गहनता से प्रकाश डाला।
​स्वयंसेवियों ने कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी की और मीडिया की शक्ति और जिम्मेदारी को समझा।
​ प्रेरणा और मार्गदर्शन
​इस अवसर पर, राजकीय महाविद्यालय धनेटा से डॉ. प्रीतम चंद (असिस्टेंट प्रोफेसर) ने स्वयंसेवियों को भविष्य की सफलता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए और मेहनत के बल पर लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।
​प्रधानाचार्य श्री राजकुमार सिंह ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उनका मार्गदर्शन किया।
​एन.एस.एस. प्रभारी श्रीमती सुमन वाला ने सभी अतिथियों और रिसोर्स पर्सन का आभार व्यक्त किया।
​एन.एस.एस. प्रभारी श्री राकेश चंद ने जोर देकर कहा, "इस प्रकार के विशेष शिविर विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी, अनुशासन और सेवा भावना के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।"
​कार्यशाला के समापन पर, एन.एस.एस. इकाई ने डॉ. प्रीतम चंद को स्मृति चिन्ह और श्री मुकेश शर्मा को पौधा भेंट कर सम्मानित किया।

🌟 शिशु निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुजानपुर टिहरा में तीन दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स कैंप का सफल आयोजन 🌟शिश...
03/11/2025

🌟 शिशु निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुजानपुर टिहरा में तीन दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स कैंप का सफल आयोजन 🌟

शिशु निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुजानपुर टिहरा में तीन दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स कैंप का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ और इसका संचालन विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों — श्रीमती सीमा रंगरा, श्री एन.एस. मिन्हास, श्री पुष्प राज शर्मा, श्रीमती गीतिक्का सोनी और श्री हर्नाम सिंह — के कुशल पर्यवेक्षण में किया गया।

इस तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप ने विद्यार्थियों को जीवन के महत्वपूर्ण कौशल जैसे गांठ बांधना, प्राथमिक उपचार देना, अनुशासन और टीम वर्क सिखाए। खुले वातावरण में आयोजित इस शिविर ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सहयोग की भावना और जिम्मेदारी का विकास किया।

समग्र रूप से, इस कैंप का उद्देश्य था — शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण करना। यह शिविर सभी प्रतिभागियों के लिए एक प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद अनुभव रहा।

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय, सुजानपुर टिहरा में आज विद्यार्थियों को एचसीएल टेक (HCL-TECH) के अर्ली करियर प्रोग्राम के तह...
03/11/2025

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय, सुजानपुर टिहरा में आज विद्यार्थियों को एचसीएल टेक (HCL-TECH) के अर्ली करियर प्रोग्राम के तहत करियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ. विभा ठाकुर ने की। इस अवसर पर करियर काउंसलिंग समन्वयक डॉ. सपना राणा, प्रोफेसर राजेश खरवाल, तथा डॉ. अरविंद कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

एचसीएल टेक से श्री अजय नरयाल ने बताया कि यह एक फुल जॉब और हाइब्रिड प्रोग्राम है, जिसमें विद्यार्थियों की ओवरऑल एजुकेशन और पर्सनालिटी ग्रूमिंग पर विशेष ध्यान दिया जाता है, ताकि वे नौकरी के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें।
इस वर्कशॉप में 60 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने भविष्य के करियर विकल्पों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।

03/11/2025

ज्वालामुखी के भड़ोली में हुए सड़क हादसे में पुलिस ने पकड़ा आरोपित ट्रक चालक
सूने क्या कह रहे है एस.पी देहरा मयंक चौधरी

ठाकुरद्वारा मंदिर समतैहण में चल रही श्री भक्तमाल कथा में आचार्य प्रमोद पुंज (नघ्यार) ने सोमवार को संत नामदेव की कथा का ब...
03/11/2025

ठाकुरद्वारा मंदिर समतैहण में चल रही श्री भक्तमाल कथा में आचार्य प्रमोद पुंज (नघ्यार) ने सोमवार को संत नामदेव की कथा का बख्यान श्रोताओं को रसपान करवाते हुए कहा भगवान विट्ठल के प्रति उनकी अगाध भक्ति और उनके चमत्कारों पर आधारित है। एक कथा के अनुसार, वे भगवान विट्ठल को रोटी पर घी लगाने जा रहे थे तभी एक कुत्ता रोटी ले भागा। नामदेव जी ने उस कुत्ते के पीछे भागकर कहा, प्रभु ,रोटी तो कच्ची है, मुझे घी लगाने दो।" तभी वह कुत्ता भगवान विट्ठल के रूप में प्रकट हुआ,जिससे नामदेव जी को कण-कण में ईश्वर के दर्शन हुए। तभी कुत्ता भगवान विट्ठल के चतुर्भुज रूप में प्रकट हुआ। अन्य को उदाहरण देते हुए आचार्य ने बताया जब नामदेव जी की कुटिया में आग लग गई, तो वे अग्नि में कूदते हुए बोले, स्वामी, आप तो लाल-लाल लपटों का रूप धारण कर पधारे हैं, लेकिन बाकी वस्तुओं ने क्या अपराध किया है। आप उन्हें भी स्वीकार करें। तभी आग बुझ गई। भक्तमाल कथाओं का गुणगान करते हुए कथावाचक आचार्य ने बताया यह ग्रंथ भक्ति की महिमा और भक्तों की अटूट श्रद्धा को दर्शाता है, जिसमें भगवान के प्रति समर्पण और उनके विभिन्न लीलाओं को बताया गया है। इसमें लगभग 200 भक्तों का चरित्रगान है और भक्तों के स्मरण का एक विशाल संग्रह है मनुष्य को भक्ति भाव से कथाओं का अनुसरण कर कर अपने जीवन में अनुचरण करने को बहुत कुछ सीखने को रहता है। शालिग्राम तुलसी सालगिरह पर रात्रि भजन संध्या में सैकड़ो स्रोतों ने अपनी हाजिरी ठाकुर शालिग्राम जी के दरबार में भरी दौरान आचार्य ने स्रोतों को भक्तिमय रस में डुबोकर भजनों से सेलिब्रेट करते हुए खूब नाचने गाने पर मजबूर कर दिया।

Address

Jawalamukhi
Kangra
176036

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Tehalaka News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal Tehalaka News:

Share