Nazar news हर ख़बर पर नज़र

Nazar news हर ख़बर पर नज़र Updates & Helpful information provide

08/09/2025

हिमाचल में किसी भी कर्मचारी की सैलरी नहीं होगी कम

 #एचआरटीसी_उपाध्यक्ष_अजय_वर्मा ने विकास कार्यों का जायज़ा लिया      8 सितंबर, कांगड़ा ( शम्मी कौडल)  हिमाचल प्रदेश पथ पर...
08/09/2025

#एचआरटीसी_उपाध्यक्ष_अजय_वर्मा ने विकास कार्यों का जायज़ा लिया
8 सितंबर, कांगड़ा ( शम्मी कौडल) हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा नगर परिषद मैदान में बनाए जा रहे ग्रीन रूम और स्टोर रूम के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने नेहरू चौक में बन रहे कैफेटेरिया का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर इन कार्यों को शरद नवरात्रों से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इन कार्यों के पूर्ण होने उपरांत इनका लाभ नगर परिषद मैदान में आने वाले अनेकों युवाओं को होगा। कैफेटेरिया के बन जाने से जहां रोजगार का अवसर मिलेगा तो वहीं यहां आने वाले अनेकों लोग भी इसका लाभ लेंगे। उन्होंने कहा आने वाले समय में कांगड़ा के विकास को और गति देने के लिए अनेकों योजनाएं शुरू होंगी। उन्होंने कहा कांगड़ा के बारिश से आपदा पीड़ित प्रत्येक परिवार के जीवन को पुनः पटरी पर लाने का कार्य उनका मुख्य दायित्व है और इसके लिए वह निरन्तर प्रयासरत हैं।
यह रहे उपस्थित। अजय वर्मा सहित
आरएस वर्मा, एसडीओ ललित कटोच,जेई अक्षय,विजय सहगल और निखिल जमवाल।

 #राजकीय_वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समलोटी के डी.पी.ई. कैलाश शर्मा को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर विद्यालय में भ...
08/09/2025

#राजकीय_वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समलोटी के डी.पी.ई. कैलाश शर्मा को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर विद्यालय में भव्य स्वागत समारोह
समलोटी, 08 सितंबर 2025
आज पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, समलोटी में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रवक्ता (शारीरिक शिक्षा) एवं बॉक्सिंग कोच श्री कैलाश शर्मा का राज्य शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय, समस्त स्टाफ सदस्य, एस .एम.सी. के प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जैसे ही श्री कैलाश शर्मा विद्यालय पहुंचे, विद्यालय परिवार ने उनका तालियों की गड़गड़ाहट और फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्हें साल टोपी पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट करके उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय ने अपने संबोधन में कहा:
“श्री कैलाश शर्मा न केवल हमारे विद्यालय के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय हैं। उन्होंने अपनी लगन, कड़ी मेहनत और छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पण से इस मुकाम को हासिल किया है। उनका राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।”
प्रधानाचार्य महोदय ने विशेष रूप से यह भी उल्लेख किया कि श्री कैलाश शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में प्रशिक्षु छात्रा वंशिका गोस्वामी ने अमेरिका में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया, जो श्री शर्मा की अथक मेहनत और उत्कृष्ट प्रशिक्षण का परिणाम है।
इस मौके पर उपस्थित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और अभिभावकों ने भी कैलाश शर्मा के समर्पण और कार्यशैली की जमकर सराहना की।
समारोह के अंत में श्री कैलाश शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उन्हें और अधिक जिम्मेदार बनाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे आगे भी विद्यालय के छात्रों को उच्चतम स्तर की खेल एवं शैक्षणिक उपलब्धियां दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
विद्यालय परिवार, स्थानीय प्रशासन और समाज के विभिन्न वर्गों ने श्री शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

08/09/2025

#आज तीसरे दिन भी नगरोटा बगवां IPH रेस्टहाउस में सैकड़ो की संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर " जन समस्याएं " कार्यक्रम में पहुंचे...

08/09/2025

#नगरोटा बगवां मेरी पहले जिम्मेवारी है, नगरोटा मेरा परिवार है और हर परिवार का सदस्य मेरे साथ खड़ा है, वे जानते है कि विकास कहां पर होगा :- बाली

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज यानी 8 सितंबर 2025 को आएंगे धर्मशाला। धर्मशाला से नई दिल्ली होंगे रवाना..फिर लौटेंगे...
08/09/2025

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज यानी 8 सितंबर 2025 को आएंगे धर्मशाला। धर्मशाला से नई दिल्ली होंगे रवाना..फिर लौटेंगे कांगड़ा

चंद्र ग्रहण के बाद पूर्णिमा का का चाँद....
08/09/2025

चंद्र ग्रहण के बाद पूर्णिमा का का चाँद....

08/09/2025

नगरोटा बगवां में नेटप्लस ब्रॉडबैंड के साथ आज ही अपनी इंटरनेट सेवा प्राप्त करें। यह आपके शहर में सबसे सस्ता इंटरनेट है! संपर्क करें 9816143584

 #आज का राशिफल व पंचांग**********************08 सितम्बर, 2025, सोमवार=====================आज और कल का दिन खास***********...
08/09/2025

#आज का राशिफल व पंचांग
**********************
08 सितम्बर, 2025, सोमवार
=====================

आज और कल का दिन खास
**********************
08 सितम्बर 2025 : विश्व साक्षरता दिवस आज।
08 सितम्बर 2025 : एकम का श्राद्ध आज।

09 सितम्बर 2025 : दूज का श्राद्ध कल।
आज का राशिफल
****************
08 सितम्बर, 2025, सोमवार
===================
मेष राशि : धनकोष में वृद्धि होगी। अपने करियर के प्रति गंभीर निर्णय लें। आत्मविश्वास की कमी के कारण गलत फैसले ले सकते है। मन में कई दुविधाएं चल रही है। आध्यत्मिक बल से लाभ होगा।

वृषभ राशि : लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद का आज अंतिम दिन है। महत्त्वपूर्ण कार्य निपटाने में लगे रहेंगे। छात्रों के लिए समय महनत करने वाला है। ज्यादा घमंड से नुकसान आप को ही है।

मिथुन राशि : कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। नौकरी की तलाश में भटकना पड़ेगा। आप कितना सोचते है पर करते कितना है। इस पर ध्यान दें। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। भूमि भवन क्रय करने में पूंजी लगानी पड़ सकती है।

कर्क राशि : क्या करूं क्या न करूं आप इस स्थिति से गुजर रहे है। शांति से फैसले लें जल्दबाजी में कोई भी कार्य न करें। वाहन क्रय करने का मन बना रहे हैं। अपनी सोच को बदलें लाभ होगा। मित्रों से मुलाकात मन प्रफुल्लित करेगी।

सिंह राशि : आप दूसरों के लिए बुरा न सोचें। अपने आहार पर नियंत्रण रखें। पेट संबंधित रोग संभव है। समय कम है काम ज्यादा मन लगा कर अपने कार्य में लग जाएं, सफलता मिलेगी। मनचाहा जीवन साथी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।

कन्या राशि : जो करना चाहिए वो ही करिए। फालतू समय बर्बाद न करें। दूसरों की सीख में अपना नुकसान कर बैठेंगे। शांति से विचार कर कोई निर्णय लें। आजीविका के स्रोत में वृद्धि के आसार हैं। पुराने निवेश से लाभ होगा।

तुला राशि : अपना जीवन जीने के केवल दो ही तरीके हैं। पहला यह मानना कि कोई चमत्कार नहीं होता है। दूसरा है कि हर वस्तु एक चमत्कार है। कर्म करें और अपने आप को कर्म को समर्पित कर दें। आर्थिक लाभ संभव है।

वृश्चिक राशि : संतान के विवाह मामलों में जल्दबाजी न करें, गलत निर्णय जीवन बदल सकता है। जोखिम भरे कार्य टालें। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। किसी कार्यक्रम की रूपरेखा बनेगी।

धनु राशि : जीवनसाथी के साथ विवाद संभव है। गृहस्थी के मामले आपसी सहमति से हल होंगे। मांगलिक कार्य की बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। राजनीतिक मामलों में आप का विरोध होगा। विवाद न करें।

मकर राशि : संतान की जरूरत पूरी करना अच्छी बात है, पर उनकी जिद जायज हो। आप की निर्णय शक्ति बहुत कमजोर है, इसीलिए आप पिछड़ रहे हैं। अस्वस्थता रह सकती है। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे।

कुम्भ राशि : दूसरों की मजबूरी को समझें और सहयोग करें। क्रोध की अधिकता से आप अशांत रहेंगे। पिता से मतभेद समाप्त होंगे। नए कारोबार के बारे में पूरी जानकारी ले कर ही निवेश करें। परिवार में आ रहे समारोह की तैयारी में लगे रहेंगे।

मीन राशि : कोई चौंकाने वाले समाचार मिल सकते हैं। मनचाही नौकरी के लिए प्रयास अधिक करना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूसरों से अपेक्षा न करें। पहनावे में गुलाबी रंग का प्रयोग ज्यादा करें, काम बनेंगे।
आज का पंचांग
==========
08 सितम्बर 2025, सोमवार
******************
तिथि प्रतिपदा 09:13 PM
नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद 08:03 PM
करण बालव, 10:29 AM,
कौलव 09:13 PM
पक्ष कृष्ण
योग धृति 06:30 AM
अगले दिन
शूल 03:20 AM
वार सोमवार
सूर्योदय 06:02 AM
सूर्यास्त 06:35 PM
चन्द्रमा कुम्भ 02:30 PM
राहुकाल 07:36 - 09:10 AM
विक्रमी संवत् 2082
शक सम्वत 1947 ( विश्वावसु )
मास अमांत भाद्रपद
मास पूर्णिमांत आश्विन
शुभ मुहूर्त
अभीजित 11:53 - 12:43 pm

08/09/2025

✨ One of the best Electronic Appliances Showroom in our City ✨ Dewan Krishna Grandson's ❄️
Near Punchsheel Hospital Nagrota Bagwan
* Sunday Open *

🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ          *🌺📿ॐ जय माता दी जी 卐📿🌺**●▬▬▬▬▬ஜ▬▬▬▬▬▬● 08 सितंबर 2025 सोमवार🇱 🇮 🇻 🇪🔱💞म...
08/09/2025

🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ

*🌺📿ॐ जय माता दी जी 卐📿🌺*

*●▬▬▬▬▬ஜ▬▬▬▬▬▬● 08 सितंबर 2025 सोमवार🇱 🇮 🇻 🇪🔱💞माँ बज्रेश्वरी देवी💞 (काँगड़ा वाली) जी* के *देव भूमि हिमाचल प्रदेश* के *जिला काँगड़ा* से *प्रातःकालीन* के भव्य श्रृंगार के अलौकिक दर्शन🔱●▬▬▬▬▬ஜ۩۞

💮मां भगवती आपकी सभी मनोकामनाए पूरी करे।💮

*🚩जय माँ बज्रेश्वरी देवी (काँगड़ा वाली) जी🚩*

🙏🏻🙇🏻‍♂️🙏🏻🙇🏻‍♂️🙏🏻🙇🏻‍♂️🙏🏻🙇🏻‍♂️🙏🏻🙇🏻‍♂️🙏🏻🙇🏻‍♂️🙏🏻

08/09/2025

I got over 33,000 reactions on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

Address

Kangra
176047

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nazar news हर ख़बर पर नज़र posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nazar news हर ख़बर पर नज़र:

Share