Nazar news हर ख़बर पर नज़र

  • Home
  • Nazar news हर ख़बर पर नज़र

Nazar news हर ख़बर पर नज़र Updates & Helpful information provide
(1)

 #कैबिनेट_रेंक_मंत्री_आरएस_बाली के आदेशों पर बड़ोह अस्पताल में दांतों की बीमारियों से संबंधित रोगियों उपचार शुरू   17 जु...
17/07/2025

#कैबिनेट_रेंक_मंत्री_आरएस_बाली के आदेशों पर बड़ोह अस्पताल में दांतों की बीमारियों से संबंधित रोगियों उपचार शुरू
17 जुलाई, नगरोटा बगवां चिकित्सा खंड के अंतर्गत पड़ने वाले बड़ोह अस्पताल में दांतों की बीमारियों से संबंधित रोगियों के लिए दांत उखाड़ने के लिए इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध करबा दिए गए।
नगरोटा बगवां के विधायक एवं पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष कैबिनेट रेंक मंत्री आर एस बाली द्वारा विभाग को आदेश दिए गए थे कि चंगर क्षेत्र के लोगों को दांत संबंधी बीमारियों के लिए शीघ्र इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध करवाए जाएं ।
बाली के इन आदेशों का पालन करते हुए चिकित्सा खंड अधिकारी रूबी भारद्वाज ने तुरंत बड़ोह अस्पताल में दांतों के निकालने के लिए नए इंस्ट्रूमेंट लेने के अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।
गौरतलब है कि बड़ोह अस्पताल में दांत संबंधी बीमारियों के लिए विभाग ने चिकित्सक तो उपलब्ध करवा दिए थे परंतु पिछले कुछ समय से विभाग दांतों निकालने के इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध नहीं करवा सका था।
स्थानीय लोगों, चंगर यूथ कांग्रेस के अजय सिंह और साथियों ने इस के लिए आरएस बाली का आभार जताया है।

 #राजकीय_महाविद्यालय_बड़ोह में डॉ. अश्विन शर्मा का नैतिक मूल्यों पर व्याख्यान     17 जुलाई, बड़ोह (विपन भारती ) राजकीय मह...
17/07/2025

#राजकीय_महाविद्यालय_बड़ोह में डॉ. अश्विन शर्मा का नैतिक मूल्यों पर व्याख्यान
17 जुलाई, बड़ोह (विपन भारती ) राजकीय महाविद्यालय बड़ोह में हिंदी विभाग के सेवानिवृत्त सहायक आचार्य डॉ. अश्विन शर्मा के प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया गया। उन्होंने “नैतिक मूल्य एवं युवा पीढ़ी की भूमिका” विषय पर गहन विचार प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद किया।
अपने व्याख्यान में डॉ. शर्मा ने कहा कि आज का युग वैज्ञानिक प्रगति का युग है, लेकिन यदि नैतिक मूल्यों को न अपनाया जाए तो यह प्रगति अधूरी और खोखली रह जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि सत्य, ईमानदारी, संयम, करुणा, कर्तव्यनिष्ठा और सहिष्णुता जैसे मूल्य ही व्यक्ति के भीतर मानवीयता का विकास करते हैं।
डॉ. शर्मा ने यह भी कहा कि नैतिक मूल्य केवल किताबों तक सीमित नहीं रहने चाहिए बल्कि उन्हें दैनिक जीवन में व्यवहार में लाने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक शिक्षित युवा तभी समाज को दिशा दे सकता है जब वह खुद नैतिक रूप से सशक्त हो। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से यह समझाया कि कठिन परिस्थितियों में भी जो व्यक्ति अपने मूल्यों से नहीं डिगता वही सच्चे अर्थों में सफल होता है।
उन्होंने यह भी कहा कि नैतिक शिक्षा आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है क्योंकि भौतिक उपलब्धियों के साथ-साथ मानसिक और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने के लिए नैतिक दृष्टिकोण बेहद आवश्यक है। डॉ. शर्मा ने युवाओं से अपील की कि वे सोशल मीडिया और आधुनिक जीवनशैली के प्रभाव से बाहर निकलकर आत्ममंथन करें और अपने भीतर छिपे नैतिक बल को पहचानें।
अंत में उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे केवल अच्छे छात्र ही नहीं बल्कि अच्छे नागरिक बनने की दिशा में भी प्रयास करें। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं बल्कि चरित्र निर्माण और समाज के प्रति उत्तरदायित्व को समझना भी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीरज शर्मा ने की। उन्होंने डॉ. शर्मा के विचारों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे व्याख्यान विद्यार्थियों के मानसिक और नैतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के सेवानिवृत प्रोफेसर अर्जुन डढवाल और समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर की छात्रा पलक ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झटका स्वर्ण पदकअतुल जसवाल (जयसि...
17/07/2025

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर की छात्रा पलक ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झटका स्वर्ण पदक
अतुल जसवाल (जयसिंहपुर )
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा पलक को गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर द्वारा आयोजित ताइक्वांडो महिला खेल प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जयसिंहपुर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह महाविद्यालय जयसिंहपुर और समस्त क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है इससे पूर्व पलक ने अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता अंब में स्वर्ण पदक हासिल किया है। प्राचार्य महोदय ने छात्रा की इस उपलब्धि पर उसे बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

शिवशक्ति महासंघ बरनाला की खैरा शाखा के सदस्यों ने मणिमहेश (धन्छो) में 9 अगस्त से 31अगस्त राधा अष्टमी तक चलने वाले 22 वें...
17/07/2025

शिवशक्ति महासंघ बरनाला की खैरा शाखा के सदस्यों ने मणिमहेश (धन्छो) में 9 अगस्त से 31अगस्त राधा अष्टमी तक चलने वाले 22 वें वार्षिक भंडारे के लिए वार्षिक भंडारे के लिए किया जनसहयोग अतुल जसवाल (जयसिंहपुर ) शिवशक्ति महासंघ बरनाला की खैरा शाखा के सदस्यों ने वार्षिक भंडारे के लिए किया जनसहयोग मणिमहेश कैलाश यात्रा के दौरान मणिमहेश (धन्छो) में 9 अगस्त से 31अगस्त राधा अष्टमी तक चलने वाले 22 वें वार्षिक भंडारे के लिए जनसहयोग से एकत्रित पहली खेप में एक लाख 71 हजार रूपए , व्यापार मंडल खैरा के अध्यक्ष अशोक सूद, खैरा शाखा के सरवन मेहरा व अन्य सदस्यों द्वारा शिवशक्ति महासंघ बरनाला की भौटा शाखा के प्रतिनिधि राकेश चंदेल के माध्यम से भेजी। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक सूद, सरवन मेहरा, राकेश चंदेल , रिशु मेहरा, मंजीत वालिया , प्रदीप, ध्रुव देव, महावीर, सन्नी मेहता, कुमेर पाल, विजय,चंचल पाल, राहुल,गक्खी, सरवन कुमार, महवीर शर्मा, मनोज चौहान, वेद प्रकाश ,पुलकित, सुमित सूद, राजेश्वर, विनोद धीमान, सारिका, कल्पना,पिंकी, शिल्पा, राजेश्वरी कटोच, इशू, मिष्ठी, संगीता कटोच आदि भी मौजूद रहीं !!

 #चामुंडा श्मशान घाट की झूठी फोटो पोस्ट की जा रही, यह सारी अफवाह है। इस पर ध्यान न दें।हमने टांडा मेडिकल कॉलेज, नगरोटा स...
17/07/2025

#चामुंडा श्मशान घाट की झूठी फोटो पोस्ट की जा रही, यह सारी अफवाह है। इस पर ध्यान न दें।
हमने टांडा मेडिकल कॉलेज, नगरोटा स्वास्थ्य केंद्र में भी पता किया, इस प्रकार का मामला कोई भी स्वास्थ्य केंद्र में नहीं आया है उपचार को....


 ा_राशिफल_व_पंचांग************************17 जुलाई 2025, गुरुवार=====================आज और कल का दिन खास****************...
17/07/2025

ा_राशिफल_व_पंचांग
************************
17 जुलाई 2025, गुरुवार
=====================

आज और कल का दिन खास
**********************
17 जुलाई 2025 : ओडिशा में शीतला सप्तमी आज।
17 जुलाई 2025 : पंचक आज होंगे पूर्ण।
17 जुलाई 2025 : केर पूजा आज।
17 जुलाई 2025 : कालाष्टमी - प्रदोष व्यापिनी आज।

18 जुलाई 2025 : राष्ट्रीय खट्टी कैंडी दिवस कल।
आज का राशिफल
*****************
17 जुलाई 2025, गुरुवार
===================
मेष : वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। अजनबी लोगों पर भरोसा न करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं। किसी भी नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है। शरीर में थकान और आलस्य रहने से कार्य करने में उत्साह नहीं होगा।ज़ स्वास्थ्य नरम रहेगा। नकारात्मक विचारों से दूर रहें।

वृषभ : जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा। प्रिय व्यक्ति का साथ मिलेगा। आर्थिक निवेश करना लाभप्रद रहेगा। परिजनों के साथ बैठकर महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। कार्य में संतोष का अनुभव होगा। स्त्रियों की ओर से सम्मान मिल सकता है। माता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।

मिथुन : दिन मंगलमय गुजरेगा। कोई शुभ समाचार या रुका हुआ धन प्राप्त होगा। किस्मत का साथ मिलेगा, कम प्रयास से ही अधिक सफलता प्राप्त कर पाएंगे। कोई मनोकामना पूरी हो सकती है। मंगलमय यात्रा हो सकती है।

कर्क : साझेदारी के काम में संभलकर रहिएगा नहीं तो नुकसान हो सकता है। सेहत के प्रति आपको सजग रहना होगा। विवादों से बचकर रहें। अपने भी आज परायों सा व्यवहार करते हुए महसूस होंगे। आज का दिन संयमपूर्वक बिताएं।

सिंह : कोई प्रतिकूल समाचार मिलने से तनाव में रह सकते हैं। अप्रिय घटना का योग है। सोच-समझकर ही यात्रा एवं कार्य-व्यवहार करें, साधु-संतों का आशीर्वाद मन में ऊर्जा का संचार करेगा। आज खान-पान का ध्यान रखें।

कन्या : मेहनत के अनुपात में लाभ मिलेगा इसलिए आलस्य से बचें। दोस्तों और सगे-संबंधियों से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार में लाभ की प्राप्ति होगी। कहीं घूमने की योजना आज बन सकती है। जीवनसाथी के साथ यादगार पल गुजारेंगे।

तुला : आपका पैसा कहीं अटका हुआ हो तो आज वह मिल सकता है। प्रयास से सभी कार्य बनने की संभावना है, इसलिए मेहनत में कमी ना करें। यश, मान-सम्मान में वृद्धि का योग है। समाजिक प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा। महत्वपूर्ण कार्य दूसरों पर ना छोड़ें। परिवार से खुशी मिलेगी।

वृश्चिक : कार्यक्षेत्र के मामले में आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। सहकर्मियों और अधिकारियों से आप पूरा सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। घर में आनंद और खुशी का माहौल रहेगा। नए सम्पर्कों से लाभ मिलेगा। महिला वर्ग से सहयोग मिलेग।

धनु : आज आपके खर्चे बढ़े रहेंगे, संभलकर चलें। कार्यों में बाधा से परेशानी होगी। धैर्य से काम लें एवं कठिनाइयों का सामना करें। इरादों में मजबूती उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगी। जीवनसाथी को लेकर चिंतित हो सकते हैं।

मकर : सितारों की स्थिति कुल मिलाकर अनुकूल है। यात्रा सुखद रहेगी एवं उन्नति का समाचार मिलेगा। पुरस्कार अथवा उपहार मिलने से खुशी होगी। पारिवारिक जीवन में आनंद और उत्साह बना रहेगा। कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं।

कुंभ : प्रिय व्यक्ति से मुलाकात एवं सहयोग प्राप्त होगा। भाई-बंधुओ से मेल-जोल बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। सुख सुविधाओं के साधनों पर धन व्यय होगा। गुप्त शत्रु परेशान कर सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें।

मीन : भाग्य का साथ सफलता दिलाएगा। विरोधी परास्त होंगे, व्यवहार कुशलता से आपके काम बनेंगे। कार्यक्षेत्र में प्रभाव और सम्मान बढ़ेगा। कई अच्छे अवसर आज आपको मिल सकते हैं जिनसे आप लाभ उठा सकते हैं। व्यय पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें।
आज का पंचांग
==========
17 जुलाई 2025, गुरुवार
***********************
तिथि सप्तमी 07:11 PM
अगले दिन
नक्षत्र रेवती 03:39 AM
करण विष्टि, 08:09 AM,
बव 07:11 PM
पक्ष कृष्ण
योग अतिगंड 09:28 AM
वार गुरुवार
सूर्योदय 05:33 AM
सूर्यास्त 07:20 PM
अगले दिन
चन्द्रमा मीन 03:39 AM
राहुकाल 02:10 - 03:53 PM
विक्रमी संवत् 2082
शक सम्वत 1947 ( विश्वावसु )
मास अमांत आषाढ
मास पूर्णिमांत श्रावण
शुभ मुहूर्त
अभीजित 11:59 - 12:54 PM

17/07/2025

[75 meter ( 247.5 sqft.) ] NEAR HDFC BANK NAGROTA BAGWAN, CONTACT :- 94594 41435

17/07/2025

#ॐऐंह्रींक्लींचामुण्डायैविच्चे।।
#मां भगवती सबकी मनोकामना पूर्ण करे "
।। जय श्री चामुंडा महामाया ll
fans

17/07/2025

✨ CHOPRA CLOTH EMPORIUM ✨ OLDEST SHOP OF BRANDED CLOTHES ' LADIES, GENTS AND KIDS ON A REASONABLE PRICE.. NEAR BOY SCHOOL NAGROTA BAGWAN

17/07/2025

" Admission Open " 2025-26 ✨ Public School Industrial Area Nagrota Bagwan
Nur. To 10th, playway School for Small Children " Smart Class, Experience Staff ' Time to time Cultural activities, Sports meet & Educational tours... Best fees structure ✨ Contact for more details : 9418752174

17/07/2025

" #मल्होत्रा_ज्वेलर्स " Gold Testing Machine " लेकर आये है, जहाँ आपके हर सोने के गहनो की शुद्धता की जाँच करवा सकते है ' फ्री ' में
नजदीक पंजाब नेशनल बैंक नगरोटा बगवां
At MALHOTRA SONS JEWELLERS, we are proud to introduce the World’s No. 1 Gold Testing Machine with Advanced German Technology – now available exclusively at our store!

🔹 Get 100% Value for your gold, no matter where it was purchased.
🔹 Instant, Accurate & Trustworthy Results – powered by cutting-edge German precision.
🔹 Complete Transparency – because every karat counts.

💡 Why Choose Us?
Our advanced German gold testing technology ensures unmatched accuracy, giving you confidence in your gold’s purity and value. Whether it’s jewelry purchased from us or any other jeweler, we verify its true worth.

📍 Visit Us Today at MALHOTRA SONS JEWELLERS
📞 Call: 9816023221
📧 Email: [email protected]
💎 The Gold Standard in Gold Testing
Trust the test. Trust the value.

🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ          *🌺📿ॐ जय माता दी जी 卐📿🌺**●▬▬▬▬▬ஜ▬▬▬▬▬▬● 17 जुलाई 2025 वीरवार 🇱 🇮 🇻 🇪🔱💞म...
17/07/2025

🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ

*🌺📿ॐ जय माता दी जी 卐📿🌺*

*●▬▬▬▬▬ஜ▬▬▬▬▬▬● 17 जुलाई 2025 वीरवार 🇱 🇮 🇻 🇪🔱💞माँ बज्रेश्वरी देवी💞 (काँगड़ा वाली) जी* के *देव भूमि हिमाचल प्रदेश* के *जिला काँगड़ा* से *प्रातःकालीन* के भव्य श्रृंगार के अलौकिक दर्शन🔱●▬▬▬▬▬ஜ۩۞

💮मां भगवती आपकी सभी मनोकामनाए पूरी करे।💮

*🚩जय माँ बज्रेश्वरी देवी (काँगड़ा वाली) जी🚩*

🙏🏻🙇🏻‍♂️🙏🏻🙇🏻‍♂️🙏🏻🙇🏻‍♂️🙏🏻🙇🏻‍♂️🙏🏻🙇🏻‍♂️🙏🏻🙇🏻‍♂️🙏🏻

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nazar news हर ख़बर पर नज़र posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nazar news हर ख़बर पर नज़र:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share