
17/07/2025
#कैबिनेट_रेंक_मंत्री_आरएस_बाली के आदेशों पर बड़ोह अस्पताल में दांतों की बीमारियों से संबंधित रोगियों उपचार शुरू
17 जुलाई, नगरोटा बगवां चिकित्सा खंड के अंतर्गत पड़ने वाले बड़ोह अस्पताल में दांतों की बीमारियों से संबंधित रोगियों के लिए दांत उखाड़ने के लिए इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध करबा दिए गए।
नगरोटा बगवां के विधायक एवं पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष कैबिनेट रेंक मंत्री आर एस बाली द्वारा विभाग को आदेश दिए गए थे कि चंगर क्षेत्र के लोगों को दांत संबंधी बीमारियों के लिए शीघ्र इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध करवाए जाएं ।
बाली के इन आदेशों का पालन करते हुए चिकित्सा खंड अधिकारी रूबी भारद्वाज ने तुरंत बड़ोह अस्पताल में दांतों के निकालने के लिए नए इंस्ट्रूमेंट लेने के अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।
गौरतलब है कि बड़ोह अस्पताल में दांत संबंधी बीमारियों के लिए विभाग ने चिकित्सक तो उपलब्ध करवा दिए थे परंतु पिछले कुछ समय से विभाग दांतों निकालने के इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध नहीं करवा सका था।
स्थानीय लोगों, चंगर यूथ कांग्रेस के अजय सिंह और साथियों ने इस के लिए आरएस बाली का आभार जताया है।