Aawaj Himachal ki

  • Home
  • Aawaj Himachal ki

Aawaj Himachal ki We are providing the all news, awareness, social services, govt policies, sports, etc.��

04/09/2025

Vehicle GST Cut: 350cc तक की मोटरसाइकिलें और छोटी कारें होंगी सस्ती, जानें बड़ी बाइक पर कितना टैक्स?
GST काउंसिल ने 350cc तक की बाइक्स और छोटी कारों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया। 22 सितंबर से लागू होगा नया GST स्ट्रक्चर, त्योहारों से पहले बढ़ेगी मांग और मिलेगी ग्राहकों को राहत।
भारत में छोटी कारों और मोटरसाइकिल खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जीएसटी काउंसिल ने टैक्स दरों में बड़ा बदलाव करते हुए एक नया टू-टियर (दो स्तर वाला) जीएसटी स्ट्रक्चर लागू किया है, जो 22 सितंबर से प्रभावी होगा। इस फैसले के बाद कई जरूरी सामान और गाड़ियां पहले से सस्ती हो जाएंगी।

: त्योहारों से पहले सस्ता होगा सामान
काउंसिल के इस ऐतिहासिक फैसले में टीवी, छोटी कारें, प्रोसेस्ड फूड और रोजमर्रा के जरूरी सामान पर टैक्स घटा दिया गया है। सरकार का मकसद है कि आने वाले त्योहारों के सीजन से पहले मांग बढ़े और लोगों को राहत मिले।

: बाइक्स और छोटी कारों पर 10% की राहत
बुधवार को घोषित नए जीएसटी रेट स्ट्रक्चर में बड़ी राहत दी गई है। अब 350cc तक की बाइक्स और छोटी कारों पर टैक्स 10 प्रतिशत घटा दिया गया है। पहले इन पर 28 प्रतिशत टैक्स लगता था, लेकिन अब ये 18 प्रतिशत स्लैब में आ गए हैं। वहीं, 350cc से ज्यादा इंजन वाली बाइक्स को लग्ज़री गुड्स माना जाएगा और उन पर नया 40 प्रतिशत स्लैब लागू होगा। यह बदलाव 22 सितंबर से लागू होगा। यानी ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा और गाड़ियों की कीमतें घटेंगी।

: इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर कोई बदलाव नहीं
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फिलहाल कोई नई दर लागू नहीं की गई है। सभी EVs अब भी 5% स्लैब में ही रहेंगे, जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें - Bike Theft: यूके में चोरी हुई भारतीय ट्रैवलर की बाइक, अधर में लटक गई दुनिया घूमने की इच्छा
अब सिर्फ दो स्लैब रहेंगे लागू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही टैक्स स्लैब को सरल बनाने का संकेत दे चुके थे। अब जीएसटी में सिर्फ दो मुख्य स्लैब रहेंगे -
5% जरूरी सामानों के लिए
18% गैर-जरूरी सामानों के लिए
पहले 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब भी मौजूद थे, जिन्हें अब खत्म कर दिया गया है। वहीं, 40 प्रतिशत का एक नया स्लैब उन उत्पादों के लिए आएगा जिन्हें "सिन गुड्स" कहा जाता है। जैसे तंबाकू और 50 लाख रुपये से ज्यादा ।

03/09/2025

हमीरपुर में 194 करोड़ रुपये से पार हो गया नुक्सान का आंकड़ा

हमीरपुर 03 सितंबर। जिले में इस मॉनसून सीजन के दौरान नुक्सान का कुल आंकड़ा 194.50 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। इसमें जल शक्ति विभाग को सर्वाधिक 94.73 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग को 89.54 करोड़, बिजली बोर्ड को 1.83 करोड़ और शिक्षा विभाग को 1.85 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग डेढ़ लाख और मत्स्य पालन विभाग को 55 हजार रुपये की क्षति हुई है। बागवानी विभाग ने विभिन्न फसलों को हुए 18.06 लाख रुपये और कृषि विभाग ने 1.15 लाख रुपये के नुक्सान की रिपोर्ट प्रेषित की है।
51 कच्चे मकान और 4 पक्का मकान ध्वस्त होने से लगभग 1.61 करोड़ रुपये के नुक्सान का अनुमान है। 284 अन्य कच्चे मकानों और 19 पक्के मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, जिससे 1.77 करोड़ रुपये से अधिक का नुक्सान हुआ है। 38 अन्य भवनों को भी लगभग 14.70 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। जिले भर में 126 डंगे गिरे हैं, जिनमें लगभग 1.11 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। 371 गौशालाओं के ध्वस्त होने से लगभग 1.69 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ है।
उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सभी विभागों के फील्ड अधिकारियों को सभी तरह के नुक्सान की रिपोर्ट तुरंत प्रेेषित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि प्रभावित परिवारों की मदद की जा सके।
-0-

01/07/2025

चौमुखा की कोल्हापुर पंचायत में व्यास नदी की चपेट में आए वाहन ,देखिए इस रिपोर्ट में

बड़सर, खू*नी मोड़ पर दो गाड़ियों का हुआ ए*क्सी #डें #ट , गाड़ी सवार लोगों को आई मामूली चोटें!
23/06/2025

बड़सर, खू*नी मोड़ पर दो गाड़ियों का हुआ ए*क्सी #डें #ट , गाड़ी सवार लोगों को आई मामूली चोटें!

बड़सर : आज बड़सर बाजार में होंडा एजेंसी के मालिक अमन कुमार और स्थानीय दुकानदारों ने मिलकर मीठे पानी,हलवा,चने और फ्रूट की...
10/06/2025

बड़सर : आज बड़सर बाजार में होंडा एजेंसी के मालिक अमन कुमार और स्थानीय दुकानदारों ने मिलकर मीठे पानी,हलवा,चने और फ्रूट की छबील का आयोजन किया है ,इस छबील को सफल बनाने के लिए होंडा एजेंसी के लड़कों और स्थानीय लड़के हाइवे 503 पर गाड़ियों को रोककर उन्हें मीठे पानी ,हलवा चने और फ्रूट का प्रसाद बांटा जा रहा है,और यह छबील होंडा एजेंसी के मालिक के द्वारा दूसरी छबील लगाई जा रही है ,और अमन कुमार ने बताया कि हर वर्ष इस छबील का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ किया जाता है इस छबील को लगाए का मकसद इस गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों को राहत देने से है और इस छबील में मीठा पानी,हलवा चने और फूट प्रसाद के तौर पर दिया जाता है ,और उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग इस प्रसाद को जरूर ग्रहण करें!

08/06/2025

बड़सर में पेट्रोल पंप के नजदीक दो गुटों में हुई ल*ड़ा #ई !

जोड़े अम्ब में स्थानीय व्यापार मंडल ने मीठे पानी और फलों की लगाई छबील!बड़सर: बड़सर मंडल के तहत आने वाले क्षेत्र जोड़े अम...
31/05/2025

जोड़े अम्ब में स्थानीय व्यापार मंडल ने मीठे पानी और फलों की लगाई छबील!

बड़सर: बड़सर मंडल के तहत आने वाले क्षेत्र जोड़े अम्ब में स्थानीय व्यापार मंडल और युवाओं ने छबील का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने गर्मियों को मद्दे नजर रखते हुए मीठे पानी और फलों की छबील लगाई, उन्होंने सड़क पर आने जाने वाली गाड़ियों को रोककर मीठे पानी और फल आदि वितरित किए,

वहीं स्थानीय व्यापार मंडल ने बताया कि अत्यधिक गर्मी और आने वाले समय में मेलों को मद्देनजर रखते हुए इस छबील का आयोजन किया गया है, इस छबील को सफल बनाने में स्थानीय महिलाओं ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया और इस अवसर पर अजय, विकी ,अरविंद ,विजय कुलदीप विशाल, शेखर, अशोक, रॉकी, रमन, ओम, विजय, सरवन, सुनील और महिलाओं में लता , सुमना ,रेखा, सोनिया ,बबीता कमला, मीरा मौजूद रहे!

17/05/2025

कोठीपुरा स्कूल का शानदार प्रदर्शन, दो छात्राओं ने प्रदेश में पाया नवां स्थान

वेद धारा ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने बारहवीं और दसवीं की परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शनसीबीएसई बोर्ड के कक्षा बार...
13/05/2025

वेद धारा ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने बारहवीं और दसवीं की परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन

सीबीएसई बोर्ड के कक्षा बारहवीं तथा दसवीं के परीक्षा परिणाम में वेद धारा ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। बारहवीं में साइंस स्ट्रीम में विद्यालय के छात्र विवेक परमार ने 94.8 प्रतिशत अंक लेकर पहला, सौम्या जामवाल ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, सिया ने 89.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स में करन जसवाल ने 81.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला, रिंकल राणा ने 78.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा सूर्यांश शर्मा ने 74.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दसवीं के छात्रों में विलक्षिता ने 93 प्रतिशत अंक लेकर पहला, वंश ठाकुर ने 89.4 प्रतिशत लेकर दूसरा तथा अथर्व ठाकुर ने 89 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत परिणाम लाकर स्कूल का नाम रोशन किया।
स्कूल के निदेशक श्री अजय डोगरा, प्रबंधक श्रीमती निगम शर्मा व प्रधानाचार्य श्री मनोज जोशी ने सभी अभिभावकों व छात्रों को बहुत बधाई दी तथा विद्यार्थियों की इस सफलता का श्रेय अपने अनुभवी शिक्षकों को देते हुए उनकी भी प्रशंसा की और विश्वास जताया कि आने वाले समय में भी स्कूल के विद्यार्थी इसी तरह मेहनत कर उन्नति करेंगे।
स्कूल के संस्थापक एवं मार्गदर्शक श्री बी डी शर्मा जी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी मेधावी छात्रों को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया।

**डीएवी भड़ोली स्कूल का सीबीएसई जमा दो  विज्ञान संकाय और 10वी की परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत* ( मेधावी छात्रों ने रचा ...
13/05/2025

**डीएवी भड़ोली स्कूल का सीबीएसई जमा दो विज्ञान संकाय और 10वी की परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत*
( मेधावी छात्रों ने रचा इतिहास)

प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि हमारे लिए यह बहुत गर्व का विषय है कि इस बार सीबीएसई 12वीं व 10वीं की परीक्षा में हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर विद्यालय के नाम को रोशन किया है।12वीं की परीक्षा में 62 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 10वीं की परीक्षा में 114 बच्चों ने परीक्षा दी । विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री प्रबोध महाजन ,वाइस चेयरमैन ओपी सोंधी , ए आर ओ श्री वी के यादव जी तथा प्रबंधक श्री नमित शर्मा जी ने प्रधानाचार्य को बधाई दी । इन सभी बच्चों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया, जिसमें हमारे विद्यालय के 12 मेधावी छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय के नाम को गौरवान्वित कर डी ए वी भड़ोली के परचम को ऊँचा किया है जिसमें सारांश सूद ने 500 में से में से 475 अंक प्राप्त कर पहला स्थान अर्जित किया। सारांश सूद ने फिजिक्स में 100 में से 98 अंक प्राप्त किए। रोहिणी ठाकुर और चक्षु ने 470 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साक्षी ने 467 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। आईपी विषय में रिषिता भारती ने 100 में से 100 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान झटका। प्रियांशी राणा ने 461 अंक, श्रेया और श्रेयसी शर्मा ने 460 अंक, कृतिका और अथर्व सूद ने 458, प्रांजलि सिंह ने 457 अंक, निकिता शर्मा ने 456 अंक प्राप्त किए। 8 विद्यार्थियों ने 80 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए और 29 छात्रों ने 70% से अधिक अंक और 12 छात्रों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं दूसरी ओर दसवीं की परीक्षा में 12 बच्चों ने 90 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। जिनमें रुद्राक्ष सौंखला और अंतरिक्ष वर्मा ने 96% हासिल किए। रुद्राक्ष सौंखला ने इंग्लिश में 100 का आंकड़ा पूरा किया। सृष्टि भाटिया के 95.5%, नंदिनी कौंडल के 95 %, शीतल ठाकुर के 94.7%, अस्मिता के 93.3 %, अंशिका जैन के 92.3%, सक्षम शर्मा के 92.2%, प्रांजल शर्मा के 91%, प्रियांशी और नमन राणा के 90.7 %, साची के 90.5% अंक रहे। 80 फ़ीसदी से ऊपर 25 बच्चे रहे और 70 फ़ीसदी से ऊपर 23 बच्चे रहे। यह परिणाम विद्यालय, इस क्षेत्र और प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। विद्यालय में हर्ष की लहर छाई हुई है। बच्चों की उपलब्धि पर अध्यापक गर्व महसूस कर रहे हैं। प्रधानाचार्य ने अध्यापकों, अभिभावकों व बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

10/05/2025

भाखड़ा परियोजना की 138 करोड़ की परियोजना पर ठेकेदार ने उठाए सवाल लाइव कवरेज!

हमीरपुर में आपदा प्रबंधन पर आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठकएआई जनरेटेड फेक वीडियो और झूठी खबरों के प्रसार से सावधान रहेंहमीरप...
09/05/2025

हमीरपुर में आपदा प्रबंधन पर आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक
एआई जनरेटेड फेक वीडियो और झूठी खबरों के प्रसार से सावधान रहें

हमीरपुर, 9 मई। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर हमीरपुर जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अमरजीत सिंह ने की। यह बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित की गई।
बैठक में जिला प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्क रहने और किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि आवश्यक सेवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और लोगों से अपील की गई कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और घबराएं नहीं।

उपायुक्त ने फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भ्रामक सूचनाओं के प्रसार से बचने के लिए लोगों को सचेत रहने का आग्रह किया। उपायुक्त ने कहा कि एआई जनरेटेड फेक वीडियो और झूठी खबरों के प्रसार से सावधान रहें और केवल अधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें। उन्होंने कहा कि कोई भी मैसेज आगे भेजने से पहले इसकी सत्यता की जांच जरूर कर लें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक भगत सिंह, एसडीएम संजीत सिंह, एसीटूडीसी अनुपम कुमार, सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार, वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विद्युत एनपी अबरोल, भोटा चैरिटेबल अस्पताल के प्रशासक कर्नल जे.जग्गी, कमांडेंट होमगार्ड होमगार्ड विनय कुमार, जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद सहित अन्य आपातकालीन सेवाओं के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Address

Vpo Adhwani Teh Jawalamukhi District Kangra

Telephone

+917650020666

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aawaj Himachal ki posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aawaj Himachal ki:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share