प्यारा हिमाचल

प्यारा हिमाचल Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from प्यारा हिमाचल, Digital creator, Kangra.

प्यारा हिमाचल पहाड़ी पेज को लाइक और फोलो करें ताकि हम हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी संस्कृति, पहाड़ी मातृ भाषा को आप सभी तक पहुंचा सकें।
जय हिमाचल ❤️🥰💝 प्यारा हिमाचल ❤️🥰💝

29/07/2025

पूरे प्रदेश को पता नहीं किसकी नजर लगी है
या तो देवताओं की नाराजगी है या हमारे कर्म सही नहीं

कैबिनेट का बड़ा फैसला: 12 साल सेवा पूरी कर चुके जलरक्षकों को मिलेगा प्रमोशन, बनेंगे पंप अटेंडेंट।
29/07/2025

कैबिनेट का बड़ा फैसला: 12 साल सेवा पूरी कर चुके जलरक्षकों को मिलेगा प्रमोशन, बनेंगे पंप अटेंडेंट।



Punjab National Bank Shimla Recruitment 2025।
29/07/2025

Punjab National Bank Shimla Recruitment 2025।

29/07/2025

श्री नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं, जय नाग देवता
रक्षा करना नाग देवता जी।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 72 प्राइमरी, 28 मिडल स्कूल किए डिनोटिफाई, 120 अन्य प्राइमरी स्कूल किए मर्ज कुल मिला कर 220 प्राइम...
29/07/2025

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 72 प्राइमरी, 28 मिडल स्कूल किए डिनोटिफाई, 120 अन्य प्राइमरी स्कूल किए मर्ज कुल मिला कर 220 प्राइमरी एवं मिडल स्कूल बंद।

अधिसूचना जारी अपने जिले की देख सूची।

29/07/2025

जयसिंहपुर उपमंडल के कुछ जगह नालियाँ बंद होने के कारण बाजार का सारा पानी भर जाता है खेतों और लोगों के घरों में।

कोसरी अप्पर लंबगाँव सड़क
29/07/2025

कोसरी अप्पर लंबगाँव सड़क

राजीव कुमार ने संभाला पर्यटन विभाग धर्मशाला के प्रबंध निदेशक कॉर्पोरेट कार्यालय का कार्यभार।
28/07/2025

राजीव कुमार ने संभाला पर्यटन विभाग धर्मशाला के प्रबंध निदेशक कॉर्पोरेट कार्यालय का कार्यभार।


प्रदेश सरकार बीबीएमबी से 14 वर्षों से लंबित ऊर्जा बकाया वसूली के लिए प्रयासरतवरिष्ठ अधिवक्ताओं की टीम सर्वोच्च न्यायालय ...
28/07/2025

प्रदेश सरकार बीबीएमबी से 14 वर्षों से लंबित ऊर्जा बकाया वसूली के लिए प्रयासरत

वरिष्ठ अधिवक्ताओं की टीम सर्वोच्च न्यायालय में मजबूती से रखेगी प्रदेश का पक्ष

जेएसडब्ल्यू ऊर्जा मामले में सर्वोच्च न्यायालय में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के उपरांत वर्तमान प्रदेश सरकार अब बीबीएमबी परियोजनाओं से 14 वर्षों से लंबित ऊर्जा बकाया की वसूली के लिए गंभीरता से प्रयासरत है। यह मामला 29 जुलाई, 2025 को न्यायमूर्ति जेके महेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचिबद्ध है।
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार बीबीएमबी की सभी परियोजनाओं से ऊर्जा बकाया की वसूली के लिए निरंतर निरंतर गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह लड़ाई पिछले 14 वर्षों से लड़ रही है। यह बकाया नवम्बर 1966 से या संबंधित परियोजनाओं के चालू होने की तिथि से 7.19 प्रतिशत हिस्सेदारी के आधार पर मांगा गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के 27 सितम्बर, 2011 के ऐतिहासिक निर्णय के उपरांत केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने बीबीएमबी को 1 नवम्बर, 2011 से हिमाचल को 7.19 प्रतिशत विद्युत आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए थे। इस पर मंत्रालय ने नवम्बर, 1966 से अक्तूबर, 2011 तक की ऊर्जा बकाया की विस्तृत रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत की थी। इस रिपोर्ट के अनुसार राज्य को बीबीएमबी परियोजनाओं से कुल 13,066 मीलियन यूनिट बिजली प्राप्त करने का हकदार है, जिसकी वसूली पंजाब और हरियाणा से 60ः40 के अनुपात में होनी है।
उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व में दिए गए निर्णय के बावजूद भारत के अटॉर्नी जनरल और ऊर्जा मंत्रालय द्वारा ऊर्जा भुगतान की विधि को लेकर अब तक कोई स्पष्ट प्रस्तुति नहीं दी गई है। इसके चलते मामला बार-बार तकनीकी और प्रक्रियात्मक कारणों से टलता जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार अपने हक की लड़ाई पूरी प्रतिबद्धता के साथ लड़ेगी और इसे हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। 0.

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णयमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल क...
28/07/2025

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए विशेष राहत पैकेज प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इस पैकेज के अंतर्गत पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकान के लिए दी जाने वाली 1.30 लाख रुपये की सहायता राशि को बढ़ाकर 7 लाख रुपये किया गया है। आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान के लिए 12,500 रुपये की राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है। इसी प्रकार, क्षतिग्रस्त दुकान अथवा ढाबे के लिए दी जा रही 10,000 रुपये की राशि को भी बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है।
गौशाला के क्षतिग्रस्त होने पर अब 10,000 रुपये के स्थान पर 50,000 रुपये और किरायेदारों को सामान की हानि पर 50,000 रुपये तथा मकान मालिक को 70,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। बड़े दुधारू पशुओं की हानि पर अब 37,500 रुपये के बजाय 55,000 रुपये प्रति पशु की दर से मुआवजा दिया जाएगा, जबकि बकरी, सूअर, भेड़ व मेमने के नुकसान पर दी जाने वाली राशि 4,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये प्रति पशु कर दी गई है।
पूरी तरह क्षतिग्रस्त पॉलीहाउस के लिए 25,000 रुपये और मकान से गाद हटाने के लिए 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। कृषि व बागवानी भूमि के नुकसान पर मुआवजा 3,900 रुपये प्रति बीघा से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति बीघा कर दिया गया है। गाद हटाने के लिए सहायता 1,500 रुपये प्रति बीघा से बढ़ाकर 6,000 रुपये प्रति बीघा की गई है। फसल नुकसान पर मुआवजा 500 रुपये प्रति बीघा से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति बीघा कर दिया गया है।
मंत्रिमंडल ने प्रदेश में हाल ही में आई आपदा के कारण हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया। मंत्रिमंडल ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा इस कठिन समय में प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता प्रकट की। मंत्रिमंडल ने राहत एवं पुनर्वास कार्यों में बहुमूल्य सहयोग देने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना, राज्य पुलिस, होम गार्ड्स, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा अन्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में आपदा और उससे निपटने के उपायों पर एक विस्तृत प्रस्तुति भी दी गई।
मंत्रिमंडल ने मंडी जिले के सराज क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राजस्व मंत्री के साथ अभद्रता और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अनादर की घटना की कड़ी निंदा की। मंत्रिमंडल ने आमजन से आपदा राहत कोष में उदारतापूर्वक योगदान देने की अपील की, ताकि प्रभावित परिवारों की सहायता की जा सके।
बैठक में ‘राजीव गांधी वन संवर्द्धन योजना’ को स्वीकृति दी, जिसका उद्देश्य समुदाय आधारित दृष्टिकोण से वनों के संरक्षण और विकास को सुदृढ़ करना है। यह योजना राज्य में पांच वर्षों में 100 करोड़ रुपये की लागत से लागू की जाएगी। इसमें महिला मंडलों, युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूहों और अन्य पंजीकृत सामुदायिक समूहों को वनीकरण गतिविधियों में शामिल किया जाएगा। प्रति हेक्टेयर वृक्षारोपण पर प्रत्येक समूह को 1.20 लाख रुपये तक की सहायता मिलेगी। यदि भूमि एक हेक्टेयर से कम है, तो सहायता आनुपातिक रूप से दी जाएगी। पौधों के जीवित रहने की दर के आधार पर अतिरिक्त 1.20 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
बैठक में हिमाचल प्रदेश नगरपालिका चुनाव नियम, 2015 में संशोधन को स्वीकृति दी गई, ताकि चुनावों के दौरान आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर किया जा सके। नियम-9 में वार्डों के अंतिम प्रकाशन के लिए एक मानक प्रारूप लागू किया गया है। नियम-27 और 28 में संशोधन कर प्रावधान जोड़ा गया है कि नियम-35 के तहत चुनाव कार्यक्रम अधिसूचित होने के बाद मतदाता सूची में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, नियम-35(3) में संशोधन कर चुनाव कार्यक्रम अधिसूचित करने का अधिकार अब उपायुक्त के बजाय राज्य चुनाव आयोग को दिया गया है। आयोग द्वारा नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि से कम से कम सात दिन पूर्व अधिसूचना जारी की जाएगी। नियम-88 में संशोधन कर नामित सदस्यों को निर्वाचित सदस्यों के साथ संविधान की शपथ लेने की अनुमति दी गई है।
मंत्रिमंडल ने बीएससी लेबोरेटरी टैक्निक, बीएससी रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग और बीएससी एनेस्थीसिया एंड ऑपरेशन थियेटर कोर्स मंे सीटें बढ़ाने को कार्याेत्तर स्वीकृति प्रदान की। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला मेें सीटों की संख्या 10 से बढ़ाकर 50 और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में 18 से बढ़ाकर 50 करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में जिला शिमला के रोहडू़ तहसील के मेंहदली में दूध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने के लिए हिमाचल प्रदेश मिल्कफैड के पक्ष में भूमि आवंटन करने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने प्री-बीआईएस, बीएस-प् और बीएस- प्प् उत्सर्जन मानकों में आने वाले वाहनों को पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधा के माध्यम से स्क्रैप करने वाले मालिकों को मोटर वाहन कर में 50 प्रतिशत छूट देने को मंजूरी दी है।
रोगी देखभाल में सुधार के लिए मंत्रिमंडल ने आईजीएमसी शिमला के रेडियोथेरेपी विभाग के अन्तर्गत पैन एंड पैलिएटिव केयर सेल में विभिन्न श्रेणियों के आठ पदों को सृजित कर इन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक मेें हमीरपुर जिले के धनेटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। साथ ही इसके प्रभावी संचालन के लिए आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
शिमला जिले में पुलिस स्टेशन सुन्नी के अन्तर्गत खैरा में नई पुलिस चौकी खोलने तथा इसके सुचारू संचालन के लिए आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया है।
मंत्रिमंडल ने प्रशासनिक दक्षता और पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने के दृष्टिगत जिला चंबा के अन्तर्गत पुलिस चौकी हतली का कार्य क्षेत्र पुलिस स्टेशन *चुवाड़ी* से हटाकर पुलिस स्टेशन सिहुंता करने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला मंडी मंे रत्ती-नागचला विशेष क्षेत्र और नेरचौक योजना क्षेत्र के पुनर्गठन को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने जिला कांगड़ा में नगर पंचायत जवाली को नगर परिषद में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला शिमला में नगर परिषद सुन्नी को नगर पंचायत के रूप में पुनवर्गीकृत करने का निर्णय लिया गया और इसके अधिकार क्षेत्र से कुछ क्षेत्रों को बाहर करने को भी स्वीकृति दी गई।
मंत्रिमंडल ने स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए जिला सोलन में नई खोली गई उप-तहसील लौहारघाट का कार्यक्षेत्र उप-मंडल अर्की से हटाकर उप-मंडल नालागढ़ स्थानातंरित करने का निर्णय लिया।
बैठक में राज्य सजा समीक्षा बोर्ड की सिफारिश के अनुसार 15 कैदियों की समय से पूर्व रिहाई को भी मंजूरी दी गई। बशर्ते उनकी रिहाई के बाद आचरण संतोषजनक रहे। ऐसा निर्णय प्रदेश में पहली बार लिया गया है।0.

बरसात के मौसम में राहत तथा पुनर्वास कार्यों में नहीं बरतें कोताही: पठानियाबोले, ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगी बेहतर सड़क स...
28/07/2025

बरसात के मौसम में राहत तथा पुनर्वास कार्यों में नहीं बरतें कोताही: पठानिया

बोले, ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगी बेहतर सड़क सुविधा, 95 करोड़ हुए हैं स्वीकृत

डे बोर्डिंग स्कूल तथा स्टेडियम निर्माण के लिए भी कारगर कदम उठाने के दिए निर्देश

उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने शाहपुर उपमंडल के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के मौसम में राहत तथा पुनर्वास के कार्यों में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें तथा बारिश से क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गों तथा पेयजल स्कीमों को भी त्वरित बहाल करवाएं ताकि लोगों को असुविधा नहीं झेलनी पड़े। इसके साथ ही कृषि भूमि, मकान, दुकानें, सड़कों को हुए नुकसान का जायजा लेने तथा प्रभावित परिवारों को जल्द सहायता प्रदान करने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
सोमवार को उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने धर्मशाला शाहपुर में बरसात से हुए नुक्सान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार आम जनमानस के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है तथा इसी के दृष्टिगत राहत मैनुअल में भी कई बदलाव किए गए हैं ताकि प्रभावितों की बेहतर तरीके से पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके।
*शाहपुर विस क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 95 करोड़ हुए हैं स्वीकृत*
इसके उपरांत धर्मशाला में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क तथा अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 95 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए हैं तथा इन सड़कों का निर्माण कार्य समयबद्व पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नियमित तौर पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें। इस अवसर पर शाहपुर विस क्षेत्र के रैत में स्टेडियम निर्माण तथा डे बोर्डिंग स्कूल के निर्माण को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि युवाओं को बेहतर सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता विकास सूद, एससी लोक निर्माण विभाग बीएम ठाकुर, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार शर्मा, रवि भूषण एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल, एसडीएम शाहपुर करतार चंद, एसडीएम धर्मशाला मोहित रतन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण शाहपुर अंकज सूद, वीडीओ धर्मशाला अभिजीत, वीडी ओ रैत कमलजीत, डीएफओ दिनेश शर्मा, नायब तहसीलदार हार चकिया संजय शर्मा, आर ओ फॉरेस्ट सुमित शर्मा,उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय कुमार उपस्थित रहे।

*उपमुख्य सचेतक को अमेरिका में एनसीएसएल समिट में शामिल होने पर दी बधाई*

धर्मशाला, 28 जुलाई। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया सहित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चार विधायकों को अमेरिका के बोस्टन में 4 से 6 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाले एनसीएसएल समिट के लिए चयनित होने पर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा सहित ब्लॉक् काँग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों विधानसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों, नगर पंचायत शाहपुर के अध्यक्ष उषा शर्मा, उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया सहित सभी पार्षदों, महिला ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष नीना ठाकुर, यूथ ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष दिव्यांश कटोच, जिला युवा काँग्रेस महासचिव सौरभ, एस०सी०प्रकोष्ठ ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष सुभाष चंद नांगला, ओबीसी प्रकोष्ठ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पटाकू, चंगर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरजन सिंह, धार कंडी काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष शशिपाल शर्मा, लंज काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमन मेहरा, भूतपूर्व सैनिक ब्लॉक कांग्रेस सेल के अध्यक्ष कैप्टन निर्मल सिंह भन्द्राल, एस० टी०प्रकोष्ठ ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष बाली राम सहित एस०टी प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों पेंशनर सेल के ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष प्रदीप बलोरिया, मिनियोरटी सेल के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरचरण सिंह, शहरी काँग्रेस शाहपुर अध्यक्ष कैप्टन उत्तम चंबियाल, सोशल मीडिया ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष विनय ठाकुर सहित सोशल मीडिया के सभी पदाधिकारियों सयुंक्त बयान में कहा कि शाहपुर से विधायक केवल सिंह पठानिया के चयनित होने पर शाहपुर विस क्षेत्र को गौरव हासिल हुआ है इस के लिए सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री तथा विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन दुनिया भर के विधायकों, नीति निर्माताओं और संसदीय विशेषज्ञों को एक साझा मंच प्रदान करता है जहां वे सुशासन, नीति निर्माण नवाचार और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श करते हैं और अनुभव साझा करते हैं।

28/07/2025

31 जुलाई तक करवाएं मक्की तथा धान की फसल का बीमा

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान अपनी मक्की और धान की फसलों का बीमा 31 जुलाई तक करवा लें। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक कारणों से किसानों की फसलों को यदि नुक्सान होता है तो फसल बीमा योजना के अंतर्गत इसकी भरपाई की जा सकती है इसके साथ ही जिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन लिया है उन किसानों को फसल का बीमा करवाने की आवश्यकता नहीं है ऐसे किसानों की फसल का बीमा करवाना बैंक की जिम्मेवारी है फिर भी ऐसे किसान बैंक में जा कर सुनिश्चित कर लें कि क्या बैंक द्वारा उनकी फसलों का बीमा करवाने के लिए उनके खाते से प्रीमियम राशि कटवाई गई है।
उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने बैंक से कृषि के लिए कोई ऋण नहीं लिया है वह किसान भी 31 जुलाई से पहले किसी भी लोक मित्र केंद्र में जा कर अपनी मक्की व धान की फसलों का बीमा करवा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत करबाने के लिए किसान को अपनी एक फोटो, आईडी कार्ड, एड्रेस प्रूफ, खेत का, खसरा नंबर, साथ ले जाएँ। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान मक्की व धान फसलों के लिए अधिकतम 48 रूपये प्रति कनाल प्रीमियम राशि देकर 2400 रुपए प्रति कनाल का जोखिम प्राप्त कर सकता है । इस योजना के अंतर्गत फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि अब 15 जुलाई से बढ़ कर 31 जुलाई हो गई है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा जैसे कि जल भराव, ओलावृष्टि, भू-स्खलन, बादल फटना व आसमानी बिजली के गिरने से प्राकृतिक आग के कारण फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए यह योजना किसानों के लिए बहुत लाभप्रद सिद्ध हो रही है पिछले वर्ष इस योजना के अंतर्गत मक्की व धान की फसलों में हुए नुक्सान की भरपाई के लिए जिला काँगड़ा के 4412 किसानों को 83.41 लाख रूपये का मुआवजा दिया गया है।

Address

Kangra

Telephone

9459840985

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when प्यारा हिमाचल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to प्यारा हिमाचल:

Share