प्यारा हिमाचल

  • Home
  • प्यारा हिमाचल

प्यारा हिमाचल Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from प्यारा हिमाचल, Digital creator, Nagrota Bagwan, .

प्यारा हिमाचल पहाड़ी पेज को लाइक और फोलो करें ताकि हम हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी संस्कृति, पहाड़ी मातृ भाषा को आप सभी तक पहुंचा सकें।
जय हिमाचल ❤️🥰💝 प्यारा हिमाचल ❤️🥰💝

शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : केवल सिंह पठानिया50 लाख की लागत से बनने वाले पब्लिक हेल्थ यूनि...
20/09/2025

शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : केवल सिंह पठानिया

50 लाख की लागत से बनने वाले पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का किया शिलान्यास

शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज नागरिक अस्पताल शाहपुर परिसर में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 12 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा नया नागरिक अस्पताल भवन शीघ्र ही लोकार्पित कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत बनने वाला यह नया भवन अगले दो से तीन महीनों में तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी कड़ी में शिमला के चमियाणा और टांडा में रॉबोटिक सर्जरी जैसी अत्याधुनिक सुविधा शुरू की गई है।

पठानिया ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में शाहपुर अस्पताल में विभिन्न उपकरणों की खरीद एवं विकास कार्यों पर लगभग 5 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। वर्तमान में अस्पताल में 16 डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि नए भवन में शिफ्ट होने के बाद यहां डायलिसिस की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी तथा शीघ्र ही अल्ट्रासाउंड मशीन भी स्थापित की जाएगी ताकि लोगों को नजदीक ही जांच की सुविधा मिल सके।

उपमुख्य सचेतक ने अस्पताल को ‘सेवा का मंदिर’ बताते हुए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ से समर्पण भाव से सेवाएं देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उन्होंने धारकण्डी के खरीडी गांव के जीवन कुमार, जिनका घर बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया था,को 10 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। इसके अतिरिक्त अस्पताल के लिए इनवर्टर, व्हीलचेयर, पंखे, बेड व बेंच आदि दान करने वाले दानी सज्जनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

*नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड नम्बर 6 का दौरा कर सुनी समस्याएं।*

उन्होंने बताया कि बीते ढाई वर्षों में इस वार्ड में 64 लाख रुपये की राशि विकास कार्यों पर खर्च की गई है। वार्ड में बनने वाले महत्वपूर्ण रास्ते का टेंडर हो चुका है और इसका कार्य जल्द आरंभ कर दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्राथमिकता के आधार पर तीन-चार सोलर लाइटें जल्द लगवाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त 10-12 परिवारों को हैंडपंप से पानी के कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

इस कार्यक्रम में वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया,नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष ऊषा शर्मा, उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया,वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी.डी. शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, जिप सदस्य नीना ठाकुर,पूर्व सीएमओ डॉ. सुशील, प्रधानाचार्य बलजीत, आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य चैन सिंह, नायब तहसीलदार शाहपुर राजिंदर पठानिया,शहरी कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम चम्बियाल, डॉ. विजेंद्र, मदन राणा, रीना पठानिया, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय,सहायक अभियंता लोक निर्माण विपुल, जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद,विद्युत विक्रम शर्मा, शाहपुर अस्पताल के डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ, विभिन्न विभागों के अधिकारी, रोटरी क्लब शाहपुर के सदस्य तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

केन्द्र प्रायोजित विकास योजनाओं की अब उपमंडल स्तर पर होगी समीक्षा: राजीव भारद्वाज  योजनाओं को प्रत्येक गांव तक पहुंचाने ...
20/09/2025

केन्द्र प्रायोजित विकास योजनाओं की अब उपमंडल स्तर पर होगी समीक्षा: राजीव भारद्वाज

योजनाओं को प्रत्येक गांव तक पहुंचाने में जनसहभागिता भी हो सुनिश्चित

एमपी निधी के विकास कार्य तुरंत प्रभाव से करवाएं आरंभ

सांसद डाॅ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि योजनाओं एवं कार्यक्रमों को जनभागीदारी, जनप्रतिनिधियों के सहयोग के बिना पूर्ण से सफल नहीं किया जा सकता है और केन्द्र प्रायोजित विकास योजनाओं के कार्यान्वयन के निरीक्षण के लिये अब उपमंडल स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित की जायेंगी।
सांसद डाॅ. राजीव भारद्वाज ने शनिवार को धर्मशाला में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्र प्रयोजित योजनाओं की प्रगति का जायजा लेते हुए कहा कि फोरलेन की निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की जाए इसके साथ ही विभिन्न जगहों पर फोरलेन के निर्माण के कारण सड़कों की हालत भी खराब हुई तथा इस बारे में भी नेशनल हाइवे के अधिकारी पैच वर्क के लिए आवश्यक कदम उठाएं ताकि वाहनों के आवागमन में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि चक्की से जसूर तक फोरलेन का काफी कार्य हो चुका है और इसके कार्य को बिना किसी बिलम्ब के पूर्ण किया जाये ताकि स्थानिय लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि हाईवे निर्माण के लिये डंपिंग साईट का निर्धारण करें ताकि कार्य करने वाली एजेंसियां अपने स्तर पर कहीं भी मलबा न फेंक सकंे। उन्होंने कहा कि इससे नदी नालों में जलप्रवाह में रूकावट आती है जोकि बरसात के मौसम में आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न करती है।
सांसद डा राजीव भारद्वाज ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र तथा मिड डे मील योजना बच्चों को स्वस्थ भविष्य के लिए आरंभ की गई हैं इसमें नियमित तौर पर आंगनबाड़ी केंद्रों तथा मिड डे मील योजना के तहत बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को चेक किया जाए इसमें स्थानीय लोग भी अपनी रचनात्मक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मिड डे मील योजना में पौष्टिक भोजन पर विशेष तौर पर फोक्स किया जाए।
सांसद डा राजीव भारद्वाज ने कहा कि योजनाओं एवं कार्यक्रमों को जनभागीदारी, जनप्रतिनिधियों के सहयोग के बिना पूर्ण से सफल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता शिविरों में जन प्रतिनिधियों सहित आम जनमानस को आमंत्रित किया जाए ताकि सभी लोग स्कीमों का लाभ ले सकें। फसल बीमा योजना तथा अन्य कृषि से जुड़ी योजनाओं का पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारी आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को परंपरागत खेती से हटकर नकदी फसलें उगाने के लिए प्रेरित करना जरूरी है। सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि युवाओं को कृषि के क्षेत्र में इंटरप्रेन्योर बनाने के लिए भी प्रेरित करें उनका प्रगतिशील किसानों के साथ संवाद स्थापित करवाएं।
सांसद डा राजीव भारद्वाज ने कहा कि विधायक निधी तथा एमपी निधी के स्वीकृत कार्यों को तुरंत प्रभाव से आरंभ करवाया जाए ताकि आम जनमानस को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में ढिलाई किसी भी स्तर बर्दास्त नहंी की जाएगी। उन्होंने विकास खंड अधिकारियों तथा कार्यकारी अधिकारी स्थानीय निकायों को पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए।
संसद डा राजीव भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट सिटी को लेकर पार्कों के संचालन, शौचालय सुविधा, सीवरेज तथा इलेक्टिक बसों के चलाने और कूड़ा कचरा संग्रहण के मामलों को उठाया गया है जिसको लेकर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक आयोजित की जाएगी ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज सीटी स्कैन, एक्सरे तथा एमआरआई की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत लंबित भुगतान की भी जानकारी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने टांडा मेडिकल काॅलेज द्वारा हाल ही में रोबोटिक सर्जरी जैसी नई चिकित्सा सुविधायें प्रदान करने की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेडिकल काॅलेज में कांगड़ा, हमीरपुर के साथ ही चम्बा के दूर-दराज क्षेत्रों से भी मरीज आते हैं और यहां चिकित्सा सुविधाओं को ओर अधिक सृदृढ़ करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि आरडीएसएस जैसी महत्वाकांक्षी योजना से विद्युत ढांचे को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पुराने ट्रांसफाॅर्मरों और तारों का नवीनीकरण, नई लाइनों का निर्माण, तथा स्मार्ट मीटरिंग को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी, इसके बेहतर कार्यन्वयन के लिये जनप्रतिधियों को भी इस बारे में जानकारी प्रदान की जाये।
इस अवसर उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिये कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के बढ़ते प्रयोग से जहां मिट्टी की उर्वरक क्षमता प्रभावित हो रही है, वहीं पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में प्राकृतिक खेती किसानों के लिए एक टिकाऊ, लाभकारी और स्वास्थ्यवर्धक विकल्प है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी प्राकृतिक उत्पादों के प्रयोग पर बल देते हैं और अब तो संसद में भी प्राकृतिक उत्पादों ओर मोटे अनाज के प्रयोग पर बल दिया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग विकासात्मक कार्याें में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाये जिससे सरकार के कार्यक्रमों का लाभ जन-जन तक पहुंच सके।
बैठक में विधायक रणवीर निक्का, विधायक पवन काजल और जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ तथा गैर सरकारी सदस्यों ने विकास कार्यों को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बैठक में जारी दिशा निर्देशों का पूरा पालन करने का भरोसा दिलाया। बैठक में आयुक्त नगर निगम जफर इकबाल, पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
000

पशुपालकों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध -यादविंद्र गोमाआयुष मंत्री ने सलियाणा में आयोजित काफ रैली के विजेताओं ...
20/09/2025

पशुपालकों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध -यादविंद्र गोमा

आयुष मंत्री ने सलियाणा में आयोजित काफ रैली के विजेताओं को किया सम्मानित

आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने शनिवार को पशुपालन विभाग द्वारा प्रोजेनी टेस्टिंग जर्सी प्रोजेक्ट के अंतर्गत पशु चिकित्सालय सलियाणा में आयोजित बछड़ी रैली (काफ रैली) में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
रैली के दौरान आयुष मंत्री ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, नकद पुरस्कार, फीड,कैल्शियम ,प्रशस्ति पत्र और अन्य पशु उत्पाद भेंट कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को फीड हैंपर भी वितरित किए।
आयुष मंत्री ने काफ रैली की सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि सरकार किसानों और पशुपालकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों की आजीविका को सुदृढ करने के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए है। इनमें दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि प्रमुख है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गाय के दूध का समर्थन मूल्य 45 रुपये से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर तथा भैंस के दूध का मूल्य 55 रुपये से बढ़ाकर 61 रुपये प्रति लीटर किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांगड़ा जिला के ढगवार में अढाई सौ करोड रुपए की लागत से दूध प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किया जा रहा है।
गोमा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर में पशुपालकों के पशुधन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए बल दिया जा रहा हैं उन्होंने कहा कि सालियाण का पशु चिकित्सालय लंबे समय से यहां पर अपनी सेवाएं दे रहा है और इसे जोनल अस्पताल का दर्जा दिलाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ मोहिंदर शामा ने विभाग की गतिविधियों और प्रोजेनी टेस्टिंग कार्यक्रम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इससे पहले सहायक निदेशक डॉ अनीश कुमार ने मुख्य अतिथि ,उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, विशिष्ट अतिथियों सहित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।
काफ रैली में 2 श्रेणियों में 0 से 6 माह और 6 से 12 माह की बछड़िओं में कुल 50 बछड़िओं के बीच में प्रतिस्पर्धा हुई। 0 से 6 माह के वर्ग में अतिन शर्मा की जर्सी बछड़ी प्रथम स्थान पर रही तथा मीना देवी, सुरेश कुमार की बछड़ियां क्रमशः द्वितीय, तृतीय पुरस्कार जीतने में सफल रहीं। 6 से 12 माह की श्रेणी में विद्या देवी की जर्सी बछड़ी प्रथम , उषा देवी की बछड़ी जबकि आकाश की बछड़ी तृतीय पुरस्कार जीतने मे सफल रही।
इस अवसर पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश राणा,चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद शर्मा,डॉ. इंद्रजीत सोनी , डॉ अंशुल सूद, सलियाणा पंचायत उप प्रधान संजीव कुमार सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आपदा में संवेदना – शाहपुर दशहरे में सांस्कृतिक संध्याएं रद्द, खेलकूद व पुतला दहन होंगे आयोजित: केवल सिंह पठानियाएसडीएम क...
20/09/2025

आपदा में संवेदना – शाहपुर दशहरे में सांस्कृतिक संध्याएं रद्द, खेलकूद व पुतला दहन होंगे आयोजित: केवल सिंह पठानिया

एसडीएम कार्यालय परिसर शाहपुर में आज शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपमंडल स्तर के सभी विभागीय अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस बार दशहरा उत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष बरसात के कारण आई आपदा से जन-धन की भारी क्षति हुई है। ऐसे में संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि उत्सव की परंपरा को जीवित रखने के लिए पूर्व की भांति खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और दशहरा के दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले दहन किए जाएंगे।

बैठक में एसडीएम शाहपुर करतार चंद, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, बीडीओ रैत कमलजीत, सहायक अभियंता लोक निर्माण विपुल, पूर्व सीएमओ डॉ. सुशील शर्मा, बीएमओ शाहपुर डॉ. कविता, नगर पंचायत शाहपुर के उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम चम्बियाल, कांग्रेस पेंशन सेल अध्यक्ष प्रदीप बलौरिया, पार्षद आजाद सिंह, राजीव पटियाल, अश्वनी चौधरी, मनीष पटियाल, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं दशहरा कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

20/09/2025

बड़ी अजीब लत है, पहले post करो...
फिर निगरानी में लगे रहो कि कोई Like, comments कर रहा या नहीं 😂😂😂

20/09/2025

आज मानसून को हिमाचल से सुबह की पहली बस 🚍 से बापिस भेज दिया, ऐसा मानसून अब हिमाचल मे कभी नही आना चाहिए।

20/09/2025

गुड़ मॉर्निंग 🌞

शाहपुर की बेटी HAS ओशिन शर्मा का कमाल: गोद लिए स्कूल में बच्चों को बांटे ब्लेज़र और कोट, अक्सर देखा गया है कि नेता और अध...
20/09/2025

शाहपुर की बेटी HAS ओशिन शर्मा का कमाल: गोद लिए स्कूल में बच्चों को बांटे ब्लेज़र और कोट, अक्सर देखा गया है कि नेता और अधिकारी किसी गांव या स्कूल को गोद लेकर बाद में भूल जाते हैं, लेकिन शाहपुर की बेटी और HAS अधिकारी ओशिन शर्मा ने मिसाल पेश की है।
ओशिन शर्मा ने शिमला के ढली स्थित सरकारी स्कूल को गोद लिया हुआ है। हाल ही में उन्होंने इस स्कूल के बच्चों को ब्लेज़र और कोट वितरित किए, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे।
स्थानीय लोगों और बच्चों के परिजनों ने इस पहल की खूब सराहना की और कहा कि अगर हर अधिकारी इसी तरह ईमानदारी से योगदान दे, तो शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव आ सकता है।

मलेंद्र राजन ने सुरडवां तथा बडूखर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा,17 साल से लंबित भोजपुर-बडाला मार्ग बनाने का दिया आ...
19/09/2025

मलेंद्र राजन ने सुरडवां तथा बडूखर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा,

17 साल से लंबित भोजपुर-बडाला मार्ग बनाने का दिया आश्वासन

इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज बाढ़ प्रभावित सुरडवां पंचायत का दौरा किया। उन्होंने यहां के मिडिल स्कूल का भी निरीक्षण किया, जिसमें बाढ़ का पानी भर गया था जिससे बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लोगों की मांग पर विधायक ने स्कूल के पीछे डंगा लगाने का आश्वासन दिया, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या न हो।
इसके साथ ही विधायक ने बडूखर पंचायत का भी दौरा किया और भोजपुर-बडाला मार्ग का जायजा लिया। यह रास्ता पिछले 17 वर्षों से नहीं बना है और लोगों की मांग पर उन्होंने इसे प्राथमिकता के आधार पर निर्मित करने का आश्वासन दिया।
इसके उपरांत विधायक ने बडूखर पंचायत में सत्संग भवन का निरीक्षण किया और यहां भी पानी के भराव को रोकने के लिए डंगा लगाने की बात कही। उन्होंने बरसात से गिरे मकानों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस कठिन घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है तथा प्रभावित परिवारों को मुआवजा और राहत प्रदान कर उनकी दैनिक जिंदगी को सामान्य स्थिति में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर एक्सईन पीडब्ल्यूडी दीपक महाजन, बीडीओ सुदर्शन सिंह, एसएचओ आशीष पाठानिया, पौंग बांध निदेशक कुलदीप शर्मा एवं विशाल ठाकुर, पूर्व उपप्रधान मनोहर सिंह, पूर्व प्रधान शेष, कांग्रेस कार्यकर्ता धर्मवीर शर्मा, संजीव पराशर, कुलबीर सिंह, अजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
-0-

📢 नौकरी का अवसर 📢इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सलूशन, पंजाबकुक | वेटर | क्लीनर | हेल्पर (पुरुष एवं महिला)200 पद उपलब्ध ✅📝 ...
19/09/2025

📢 नौकरी का अवसर 📢
इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सलूशन, पंजाब
कुक | वेटर | क्लीनर | हेल्पर (पुरुष एवं महिला)
200 पद उपलब्ध ✅
📝 योग्यता:
➡️ 10वीं, 12वीं एवं H.M. डिप्लोमा पास
➡️ आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष
💰 वेतन: ₹11,000 – ₹16,000 /- प्रतिमाह
📍 साक्षात्कार स्थल: क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, धर्मशाला (जिला कांगड़ा)

19/09/2025

शिमला के हिमलैंड में भारी भूस्खलन, टॉलैंड से टिंबर हाउस तक का सर्कुलर रोड यातायात के लिए पूर्णतः बंद

19/09/2025

चंबा की सनवाल पंचायत का प्रधान सभी वार्ड पंच सहित
बर्खास्त, सेब पौधों की खरीद फरोख्त में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी पर गिरी गाज

Address

Nagrota Bagwan

176047

Telephone

9459840985

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when प्यारा हिमाचल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to प्यारा हिमाचल:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share