HIM Live Tv

HIM Live Tv HIM Live Tv, Where News Meets Impact. From local events in the heart of Himachal to global affairs.
(5)

Visit our website www.himlivetv.com for real-time updates, breaking news, and exclusive content.

महानवमी के पावन अवसर पर नौ देवियों के प्रतीक स्वरूप कन्या पूजन किया।
01/10/2025

महानवमी के पावन अवसर पर नौ देवियों के प्रतीक स्वरूप कन्या पूजन किया।

Himachal Accident: जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे राजवीर जवंदा की Health को लेकर आया नया अपडेटपंजाबी संगीत जगत के जाने-मान...
01/10/2025

Himachal Accident: जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे राजवीर जवंदा की Health को लेकर आया नया अपडेट

पंजाबी संगीत जगत के जाने-माने सितारे राजवीर जवंदा इस समय ज़िंदगी और मौत के बीच एक मुश्किल लड़ाई लड़ रहे हैं। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक भयानक सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद से उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है, जिससे उनके तमाम फैंस और पूरी इंडस्ट्री सदमे में है।

क्या है ताज़ा स्वास्थ्य अपडेट?

मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती राजवीर जवंदा को दुर्घटना के बाद तुरंत इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है, पर अब तक उनकी सेहत में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है।

गंभीर चोटें: हादसे में राजवीर को सिर और रीढ़ की हड्डी में गहरी चोटें आई थीं, जिसके कारण उनकी न्यूरोलॉजिकल स्थिति गंभीर बनी हुई है।

वेंटिलेटर पर: चोटों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें लाइफ सपोर्ट यानी वेंटिलेटर पर रखा गया है।

हार्ट अटैक: बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट भी आया था, जिसने उनकी स्थिति को और भी ज़्यादा बिगाड़ दिया।

ब्रेन एक्टिविटी: अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, उनकी दिमागी गतिविधि (ब्रेन एक्टिविटी) बहुत कम है, जो चिंता का विषय है।

लंबा इलाज: डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें लंबे समय तक वेंटिलेटर सपोर्ट की ज़रूरत पड़ सकती है और कुल मिलाकर, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दुआओं का दौर जारी

राजवीर जवंदा के एक्सीडेंट की खबर सुनते ही पूरे पंजाबी फिल्म और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। दिलजीत दोसांझ, गिप्पी ग्रेवाल, नीरू बाजवा जैसे कई बड़े कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना की है और फैंस से भी दुआ करने की अपील की है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई राजनेताओं ने भी अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना है।

पूरा पंजाब और दुनिया भर में फैले उनके फैंस आज एक ही दुआ कर रहे हैं कि उनका यह चहेता कलाकार जल्द से जल्द इस मुश्किल घड़ी से बाहर आए और एक बार फिर अपनी दमदार आवाज़ और एनर्जी से स्टेज पर वापसी करे।

हिमाचल प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल
01/10/2025

हिमाचल प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल

हमीरपुर में ई-टैक्सी के 3 नए प्रस्तावों को मिली मंजूरी, युवाओं को 50% सब्सिडीहमीरपुर, 30 सितंबर: राजीव गांधी स्टार्ट अप ...
01/10/2025

हमीरपुर में ई-टैक्सी के 3 नए प्रस्तावों को मिली मंजूरी, युवाओं को 50% सब्सिडी

हमीरपुर, 30 सितंबर: राजीव गांधी स्टार्ट अप स्वरोजगार योजना के तहत जिला हमीरपुर में तीन नए ई-टैक्सी प्रस्तावों को जिला स्तरीय समिति ने मंजूरी दी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत युवाओं को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।

उपायुक्त ने कहा कि यह पहल बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देगी। योजना के तहत अब तक 10 वाहनों को विभिन्न विभागों में ई-टैक्सी के रूप में लगाया जा चुका है, जबकि 9 अन्य मामलों में एग्रीमेंट प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने योजना के तहत प्राप्त प्रस्तावों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और युवाओं से इसका लाभ उठाने की अपील की।

हलेड़ गांव में 9 लाख के नए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन, विधायक मलेंद्र राजन ने किया समर्पितइंदौरा, 30 सितंबर: इंदौरा विधानसभा...
01/10/2025

हलेड़ गांव में 9 लाख के नए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन, विधायक मलेंद्र राजन ने किया समर्पित

इंदौरा, 30 सितंबर: इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने ग्राम पंचायत राजा खासा के हलेड़ गांव में 63 केवीए क्षमता वाले नवीनतम ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया। 9 लाख रुपये की लागत से स्थापित इस ट्रांसफॉर्मर से ग्रामीणों को वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी और बिजली आपूर्ति सुचारू व निर्बाध होगी।

विधायक ने कहा कि राजा खासा गाँव को पहला ‘सोलर मॉडल विलेज’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए एक करोड़ रुपये का अनुदान मिलेगा, जिसका उपयोग सौर स्ट्रीट लाइट, सौर वॉटर हीटर और सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने में किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सिंचाई और सड़क निर्माण की मांग उठाई। विधायक ने जल शक्ति विभाग को स्थायी समाधान देने के निर्देश दिए और भूमि विवाद सुलझाने के लिए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की।

मलेंद्र राजन ने कहा कि जनसमस्याओं का स्थायी समाधान सरकार की प्राथमिकता है और क्षेत्र में विकास कार्य लगातार गति से आगे बढ़ रहे हैं।

इस अवसर पर एक्सईएन विद्युत बोर्ड संदीप सन्याल, एसडीओ शंकर दयाल, जेई अश्वनी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कांगड़ा में नशा रोकथाम पर बैठक: युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए बहुआयामी रणनीतियों पर जोरधर्मशाला, 30 सितंबर: कांगड़ा ज...
01/10/2025

कांगड़ा में नशा रोकथाम पर बैठक: युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए बहुआयामी रणनीतियों पर जोर

धर्मशाला, 30 सितंबर: कांगड़ा जिले में राष्ट्रीय नार्को समन्वय पोर्टल (एनकार्ड) की बैठक आज एनआईसी सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त हेम राज बैरवा ने की और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए बहुआयामी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की।

उपायुक्त ने नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्रों की क्षमता बढ़ाने पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि जल्द ही प्रयास भवन, धर्मशाला में नया नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र खोला जाए। उन्होंने संपर्क ट्रेसिंग को प्रभावी बनाने और सप्लाई चैन तक पहुंच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता बताई।

बैठक में स्कूलों की भूमिका पर जोर दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि स्कूल परिसर और आसपास नशा संबंधित गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस या एसडीएम को दी जाए। इसके साथ ही, शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए नियमित कार्यशालाएँ आयोजित की जाएं।

उन्होंने जिले की सभी पंचायतों में नशा मुक्ति जागरूकता संबंधी होर्डिंग्स लगाने, निजी नशा मुक्ति केंद्रों का मासिक मूल्यांकन करने और एक मजबूत निरीक्षण तंत्र बनाने के निर्देश भी दिए। स्वास्थ्य विभाग को पीएचसी और सीएचसी स्तर पर डॉक्टरों के लिए नशा छुड़वाने वाली दवाओं और उपचार संबंधी कार्यशालाएँ आयोजित करने को कहा गया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अदिति, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएनटीएफ) राजेन्द्र जसवाल, एसडीएम धर्मशाला मोहित रत्न, जिला कल्याण अधिकारी साहिल मांडला, डीसी एक्साईज प्रीतपाल सिंह, सहायक अधीक्षक जेल लेख राम ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी, एनजीओ प्रतिनिधि और जिले के सभी एसडीएम, डीएसपी और बीएमओ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित रहे।

मंडी के पधर की निवासी सिमरन 'न्यायिक सेवा परीक्षा' उत्तीर्ण कर बनी जज बहुत-बहुत शुभकामनाएं
01/10/2025

मंडी के पधर की निवासी सिमरन 'न्यायिक सेवा परीक्षा' उत्तीर्ण कर बनी जज
बहुत-बहुत शुभकामनाएं

Address

Shahpur
Kangra
176206

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HIM Live Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HIM Live Tv:

Share