News Himachal 24

  • Home
  • News Himachal 24

News Himachal 24 NewsHimachal24

किरण राही/पधर मंडी । खण्ड चिकित्सा अधिकारी पधर डॉ. संजय गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में जलजनित रोगों ...
23/07/2025

किरण राही/पधर मंडी । खण्ड चिकित्सा अधिकारी पधर डॉ. संजय गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में जलजनित रोगों से बचाव के लिए केवल उबले हुए और स्वच्छ पानी का ही सेवन करें। उन्होंने कहा कि इस मौसम में जल स्रोतों के प्रदूषित होने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे डायरिया, टाइफाइड, हैजा और पीलिया जैसे रोग तेजी से फैलने की संभावनाएं रहती हैं।...

किरण राही/पधर मंडी । खण्ड चिकित्सा अधिकारी पधर डॉ. संजय गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में जलजनित रो.....

विधायक मलेंद्र राजन ने आज इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मीलवां पंचायत में 63 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयज...
23/07/2025

विधायक मलेंद्र राजन ने आज इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मीलवां पंचायत में 63 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का विधिवत लोकार्पण किया। इस योजना के माध्यम से मीलवां पंचायत के तमोता तथा धमोता गाँव के लोगों को स्वच्छ और नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि राज्य सरकार जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा को हर घर तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार से भरपूर बजट लाया जा रहा है और आने वाले समय में अन्य पंचायतों में भी इस प्रकार की जनोन्मुखी योजनाएं लागू की जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।...

विधायक मलेंद्र राजन ने आज इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मीलवां पंचायत में 63 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठा.....

22 जुलाई 2025 को माननीय कृषि मंत्री की अध्यक्षता में मक्का फसल पर बढ़ते फॉल आर्मी वर्म (FAW) प्रकोप की समीक्षा हेतु एक उ...
23/07/2025

22 जुलाई 2025 को माननीय कृषि मंत्री की अध्यक्षता में मक्का फसल पर बढ़ते फॉल आर्मी वर्म (FAW) प्रकोप की समीक्षा हेतु एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नॉर्थ ज़ोन के अतिरिक्त कृषि निदेशक डॉ. राहुल कटोच, चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय (CSKHPKV), पालमपुर के कुलपति डॉ. नवीन कुमार, उप कृषि निदेशक डॉ कुलदीप धीमान उपस्थित रहे।...

22 जुलाई 2025 को माननीय कृषि मंत्री की अध्यक्षता में मक्का फसल पर बढ़ते फॉल आर्मी वर्म (FAW) प्रकोप की समीक्षा हेतु एक उच्.....

शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज भनाला में भनाला से चौरी वाया पक्का टियाला एचआरटीसी बस सेवा को...
23/07/2025

शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज भनाला में भनाला से चौरी वाया पक्का टियाला एचआरटीसी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस प्रतिदिन प्रातः 11:45 बजे शाहपुर से चलकर पक्का टियाला, भनाला व चौरी होते हुए वापसी करेगी। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित सरंकनी कूहल परियोजना पर ₹9 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है, और लगभग 90% कार्य पूर्ण हो चुका है। इस कूहल के निर्माण से भनाला, गोरड़ा, हटली और मंजग्रां पंचायतों के सैकड़ों किसान परिवारों की 488 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।...

शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज भनाला में भनाला से चौरी वाया पक्का टियाला एचआरटीसी बस स...

धर्मशाला के समीप स्थित शिल्ला चौक के रहने वाले और सक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 व...
23/07/2025

धर्मशाला के समीप स्थित शिल्ला चौक के रहने वाले और सक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र प्रथम पुरी ने इंसानियत और संवेदनशीलता की एक मिसाल पेश की है।प्रथम पुरी लंबे समय से प्लेस्टेशन फाइव (PS5) गेमिंग कंसोल खरीदने के लिए अपनी गुल्लक में पैसे जमा कर रहा था। लेकिन जब उसे हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले के सिराज क्षेत्र में आई भीषण आपदा की जानकारी मिली, तो उसका दिल पीड़ितों की मदद के लिए पसीज गया।...

धर्मशाला के समीप स्थित शिल्ला चौक के रहने वाले और सक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वा....

एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।एसडी...
23/07/2025

एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समयबद्ध एवं सुनियोजित ढंग से सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रशासन एवं पूर्व सैनिक लीग पालमपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।...

एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया ग....

ई-ऑफिस प्रणाली को अपनाने के भी दिए निर्देशहमीरपुर 22 जुलाई। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को...
23/07/2025

ई-ऑफिस प्रणाली को अपनाने के भी दिए निर्देशहमीरपुर 22 जुलाई। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिला सुशासन सूचकांक यानि डिस्ट्रिक्ट गुड गवर्नेंस इंडेक्स (डीजीजीआई) के सभी संकेतकों से संबंधित डाटा को अपडेट करें और इसे अतिशीघ्र जिला सांख्यिकीय अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करें। अगर किसी संकेतक या योजना में विभाग का प्रदर्शन ठीक नहीं है तो उसमें सुधार के लिए त्वरित कदम उठाएं। …...

ई-ऑफिस प्रणाली को अपनाने के भी दिए निर्देशहमीरपुर 22 जुलाई। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारि...

जिला स्तरीय एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देशहमीरपुर 22 जुलाई। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जिला के सभी स...
23/07/2025

जिला स्तरीय एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देशहमीरपुर 22 जुलाई। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जिला के सभी सेकंडरी और उच्च शिक्षण संस्थानों तथा व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने संस्थानों में रैगिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध करें। मंगलवार को जिला स्तरीय एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में रैगिंग जैसी घटनाओं को रोकने तथा इसमें संलिप्त विद्यार्थियांे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रैगिंग निषेध अधिनियम में बहुत ही कड़े प्रावधान किए गए हैं। …...

जिला स्तरीय एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देशहमीरपुर 22 जुलाई। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जिला के...

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, आवश्यक आदेशों तथा सरकारी योजनाओं के बा...
23/07/2025

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, आवश्यक आदेशों तथा सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से भी अधिक प्रचार प्रसार करें। उन्होंने इन सूचनाओं को डीसी कुल्लू पेज सहित विभिन्न महत्वपूर्ण सोशल मीडिया पेज तथा अन्य हैंडल के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीपीआरओ, डीडीएम्ए पेज का भी प्रभावी रूप से सूचना प्रसार के लिए प्रयोग करें।...

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, आवश्यक आदेशों तथा सरकारी योजना.....

दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद...
23/07/2025

दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। राम कुमार चौधरी आज दून विधानसभा क्षेत्र के बरोटीवाला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 67 लाख रुपए से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित बच्चों व लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आवश्यकतानुसार नए पाठ्यक्रम आरम्भ कर रही है। उन्होंने कहा कि बद्दी क्षेत्र में शीघ्र ही राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के निर्माण के लिए 1.5 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। स्कूल के बनने से बच्चों को अपने घर-द्वार पर विश्व स्तरीय शिक्षा उपलब्ध होगी।...

दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए ....

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज अपने एक दिवसीय दौरे पर कोटखाई उपमण्डल के अंतर्गत देवरी खनेटी में मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने ...
23/07/2025

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज अपने एक दिवसीय दौरे पर कोटखाई उपमण्डल के अंतर्गत देवरी खनेटी में मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने ऐतिहासिक रिहाली मेले में पहुँच कर माता देवी नंदन का आशीर्वाद लिया। रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर मेले में आये स्थानीय लोगों और बाहर से आये लोगों को मेले की शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि रिहाली मेला माँ देवी नंदन के सम्मान में मनाया जाने वाला एक पारंपरिक और ऐतिहासिक मेला है जो प्रतिवर्ष सावन के महीने में मनाया जाता है, जिसमे स्थानीय और साथ लगते इलाकों से बढ़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि हमारी समृद्ध संस्कृति पूरे विश्व में अनूठी है और मेले एवं त्यौहार इसका एक प्रमुख अंग है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान करते हुए बताया कि वह अपनी संस्कृति से जुड़े रहें और इस प्रकार के आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लें।...

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज अपने एक दिवसीय दौरे पर कोटखाई उपमण्डल के अंतर्गत देवरी खनेटी में मौजूद थे जहाँ पर उन्...

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 1970 में स्थापित हुआ था और तब से शिक्षा, अनुस...
23/07/2025

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 1970 में स्थापित हुआ था और तब से शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है। अनिरुद्ध सिंह आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 56वें स्थापना दिवस समारोह का दीप प्रज्वलन के साथ शुभारम्भ करने के उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के इस पावन अवसर पर यहां उपस्थित होना उनके लिए अत्यंत गर्व और प्रसन्नता का विषय है।...

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 1970 में स्थापित हुआ था और तब से शिक्षा, अ....

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Himachal 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Himachal 24:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share