
12/10/2025
सुजानपुर, बिंदिया ठाकुर। पहाड़ और महिलाओं के जीवन में अद्भुत समानता है- दोनों ही अद्भुत रूप से शांत, शालीन, दृढ़ निश्चयी और परोपकारी। प्रकृति की यह दोनों ही अनमोल एवं संवेदनशील रचनाएं जितनी शांत और स्थिर दिखती हैं वह अपने जीवन में उतनी ही हलचलों और दबावों को समेटे रहती हैं। अगर इनकी निष्काम सेवा भावना और दर्द को आज हमने नहीं समझा तो कल इसके गंभीर परिणाम होंगे। पहाड़ों पर बढ़ता दबाव जहां एक और बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं के रूप में प्रकट हो रहा है वहीं दूसरी ओर महिलाओं के जीवन पर यह दबाव बढ़ते कुपोषण और खराब स्वास्थ्य के रूप में दिखाई दे रहा है। ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है की नए विचारों से ओत प्रोत युवा बेटियां पोषण अभियान और पर्यावरण संरक्षण को सामुदायिक आंदोलन का रूप दें और उसका कार्यभार अपने हाथों में लें।...
सुजानपुर, बिंदिया ठाकुर। पहाड़ और महिलाओं के जीवन में अद्भुत समानता है- दोनों ही अद्भुत रूप से शांत, शालीन, दृढ़ निश...