News Himachal 24

  • Home
  • News Himachal 24

News Himachal 24 NewsHimachal24

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह ने छात्रावास अधीक्षक भर्ती की अनुभव शर्तों में किया संशोधन अब दो वर्ष का अनुभव पर्याप्तमंडी ज...
19/08/2025

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह ने छात्रावास अधीक्षक भर्ती की अनुभव शर्तों में किया संशोधन अब दो वर्ष का अनुभव पर्याप्तमंडी जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह जिला मंडी के प्रधानाचार्य एस.डी. शर्मा ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए बालिका सदनों हेतु एक महिला एवं एक पुरुष अधीक्षक (अनुबंध आधार) की नियुक्ति के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 19 अगस्त को विद्यालय परिसर में किया जा रहा है। इस संबंध में 09 अगस्त 2025 को जारी सूचना में अनुभव संबंधी शर्तों में संशोधन किया गया है।...

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह ने छात्रावास अधीक्षक भर्ती की अनुभव शर्तों में किया संशोधन                  &nbs…

जोगिंदर नगर चुनाव आयोग के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार जिन पोलिंग बूथों में 1180 से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, वहां अनिवार्...
19/08/2025

जोगिंदर नगर चुनाव आयोग के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार जिन पोलिंग बूथों में 1180 से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, वहां अनिवार्य रूप से नए पोलिंग स्टेशन का गठन किया जाना है। इसी नियम को लागू करते हुए जोगिंदर नगर उपमंडल में तीन नए पोलिंग बूथ बनने तय हुए हैं। इस संबंध में एसडीएम कार्यालय जोगिंदर नगर में राजनितिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम ने की। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।...

जोगिंदर नगरचुनाव आयोग के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार जिन पोलिंग बूथों में 1180 से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, वहां अनिव.....

मंडी, हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष तथा भूतपूर्व सैनिक जिला बिलासपुर के जिलाध्यक्...
19/08/2025

मंडी, हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष तथा भूतपूर्व सैनिक जिला बिलासपुर के जिलाध्यक्ष सेवानिवृत्त कैप्टन बालक राम शर्मा की अगुवाई में हिमाचल प्रदेश व् गैलेंट 25 पंजाब रेजीमेंट के सेवानिवृत्त सैनिकों ने आज उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख 40 हजार रुपये का चेक भेंट किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कैप्टन नंद लाल शर्मा, राज कुमार ठाकुर, सूबेदार जगदीश चंद, मदन लाल, गोपाल दास, हवलदार गोपाल ठाकुर, प्रकाश चंद, मस्त राम और लाभ सिंह उपस्थित रहे।...

मंडी, हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष तथा भूतपूर्व सैनिक जिला बिलासपुर के ज...

मंडी उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि भारी बारिश एवं भूस्खलन के कारण बाधित मंडी-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग को सोमवार दोपह...
19/08/2025

मंडी उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि भारी बारिश एवं भूस्खलन के कारण बाधित मंडी-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग को सोमवार दोपहर बाद यातायात के लिए खोल दिया गया है। इस दौरान विभिन्न स्थानों में ठहरे यात्रियों व अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि गत दिवस भारी बारिश व भूस्खलन के कारण जिला के विभिन्न क्षेत्रों में आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग का मंडी से कुल्लू तक का भाग मूसलाधार बारिश व फ्लैश फ्लड के चलते औट, पनारसा, टकोली, थलौट सहित अनेक स्थानों पर बाधित हो गया था। स्थानीय प्रशासन ने संबंधित विभागों व एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आज दोपहर बाद इस सड़क मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया है। …...

मंडीउपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि भारी बारिश एवं भूस्खलन के कारण बाधित मंडी-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग को सोमव...

कुल्लू गत दिनों बंजार उपमंडल के घलिगंचा गाँव के समीप रोपी गाड़ नाले में अचानक बादल फटने और क्षेत्र में भारी वर्षा के कार...
19/08/2025

कुल्लू गत दिनों बंजार उपमंडल के घलिगंचा गाँव के समीप रोपी गाड़ नाले में अचानक बादल फटने और क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण फ्लाचन खड्ड का जलस्तर अधिक बढ़ गया। इससे घलिगंचा, दोगड़ा पुल , टीला पुल, घलियाड, बठाहड, में 12 परिवारों के होमस्टे, रेस्टोरेंट, पशुशाला और निजी भूमि को नुक़सान पहुँचा है। उपमंडल अधिकारी बंजार, पंकज शर्मा ने प्रभावित क्षेत्र का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से भेंट की। उन्होंने मौके पर ही प्रशासन की ओर से फ़ौरी राहत के रूप में प्रति प्रभावित परिवार 5,000 रुपये राहत राशि वितरित की।...

कुल्लू गत दिनों बंजार उपमंडल के घलिगंचा गाँव के समीप रोपी गाड़ नाले में अचानक बादल फटने और क्षेत्र में भारी वर्षा .....

कुल्लूउपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में एनसीसी हैंगर स्थापना से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ...
19/08/2025

कुल्लूउपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में एनसीसी हैंगर स्थापना से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ एनसीसी एयर विंग, एयर पोर्ट अथॉरिटी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त ने निर्माणाधीन एनसीसी हैंगर कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा – निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि एनसीसी हैंगर का निर्माण कार्य प्रदेश एवं जिला के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगा, क्योंकि इसके माध्यम से एनसीसी कैडेट्स को आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रशिक्षण स्थल उपलब्ध हो सकेगा। उपायुक्त ने कहा कि एनसीसी हैंगर की स्थापना न केवल कैडेट्स के लिए प्रशिक्षण के अवसर बढ़ाएगी बल्कि जिले के युवाओं को राष्ट्रीय धारा से जोड़ने का एक मजबूत मंच भी प्रदान करेगी।...

कुल्लूउपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में एनसीसी हैंगर स्थापना से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बै....

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में दिनांक सोमवार से आगामी दस दिवसीय खगोलीय यंत्र निर्माण ...
19/08/2025

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में दिनांक सोमवार से आगामी दस दिवसीय खगोलीय यंत्र निर्माण कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। कार्यशाला के संयोजक एवं ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ.मनोज श्रीमाल ने बताया कि यह कार्यशाला ज्योतिषजगत् के लिए अत्यन्त महत्वपूर्णा है। इससे ज्योतिष शास्त्र के विद्यार्थियों को ज्योतिष शास्त्र में प्रयोग किए जाने वाले विविध यन्त्रों के निर्माण एवं उनके प्रयोगविधि का सहज रूप से ज्ञान प्राप्त होगा एवं वे सिद्धान्तस्कन्ध की सूक्ष्मज्ञानराशि एवं उसके व्यापक प्रभाव की स्थिति को समझ पाने में सक्षम होंगे। …...

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में दिनांक सोमवार से आगामी दस दिवसीय खगोलीय यंत्.....

किरण राही/पधर/ मंडी। एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने उपमण्डल पधर में 19अगस्त को सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों और आगनबाड़...
19/08/2025

किरण राही/पधर/ मंडी। एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने उपमण्डल पधर में 19अगस्त को सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों और आगनबाड़ी केन्द्र बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। उपमंडल पधर में भारी वर्षा और भूस्खलन जैसी परिस्थितियों के चलते स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी के बच्चों की आवाजाही सुरक्षित नहीं हो सकती है। आवाजाही को प्रतिंबंधित करने के लिए शिक्षण संस्थानों को 19 अगस्त को एक दिन के लिए बंद किया गया है।उन्होंने कहा कि यह सार्वजनिक सुरक्षा का मामला है, अतः इन संस्थानों के प्रमुख आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

किरण राही/पधर/ मंडी। एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने उपमण्डल पधर में 19अगस्त को सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों और आग...

मिलाप कौशल खुंडियां उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत पिहडी के गांव खलियाना में मदन गोपाल सुपुत्र ओम प्रकाश की पशुशाल...
18/08/2025

मिलाप कौशल खुंडियां उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत पिहडी के गांव खलियाना में मदन गोपाल सुपुत्र ओम प्रकाश की पशुशाला गिर गई। पशुशाला की दीवार गिरने से पशुशाला क्षतिग्रस्त हो गई है जिसमें जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है। पशुशाला के मालिक मदन गोपाल ने बताया कि अभी तक नुकसान का कोई भी आंकलन नहीं लगाया गया है साथ ही कहा कि इसके बारे गांव पंचायत पिहडी के प्रधान विक्रम सिंह राणा को सूचित कर दिया है ताकि पंचायत पशुशाला को आपदा में डालकर सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजा दिला सके।

मिलाप कौशल खुंडियां उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत पिहडी के गांव खलियाना में मदन गोपाल सुपुत्र ओम प्रकाश क.....

पालमपुर धौलाधार रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा नगर निगम पालमपुर के वार्ड नं. 13 में विशेष वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। ...
18/08/2025

पालमपुर धौलाधार रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा नगर निगम पालमपुर के वार्ड नं. 13 में विशेष वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की , जबकि दिव्या यादव, आईएएस ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। अभियान के तहत “एक पेड़ माँ के नाम” की थीम को अपनाते हुए जैकरांडा, टेकोमा, सिल्वर ओक, थुजा, हिबिस्कस सहित 70 से अधिक प्रजातियों के पौधे लगाए गए। सभी विशिष्ट अतिथियों ने व्यक्तिगत रूप से एक-एक पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएँ और युवा शामिल हुए।...

पालमपुर धौलाधार रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा नगर निगम पालमपुर के वार्ड नं. 13 में विशेष वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया...

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने गत सांय यहां...
18/08/2025

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने गत सांय यहां व्यापार मंडल सोलन द्वारा आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने इस अवसर पर सभी को जन्माष्टमी महोत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को सदैव और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में कार्यक्रम को अधिक बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे तथा ज्यादा संख्या में टीमें भाग लेंगी।...

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने गत सा....

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने नगर निगम सोल...
18/08/2025

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने नगर निगम सोलन तथा जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए हैं कि सोलन शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाने के लिए हर सम्भव उपाय सुनिश्चित बनाएं। डॉ. शांडिल ने आज नगर निगम सोलन की महापौर, पार्षदों, उपायुक्त तथा जल शक्ति विभाग एवं नगर निगम सोलन के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ सोलन शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाले भण्डारण टैंकों का निरीक्षण किया और पेयजल की कमी से उत्पन्न स्थिति का जायज़ा लिया।...

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने नगर न....

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Himachal 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Himachal 24:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share