Himachal Abhi Abhi Live

Himachal Abhi Abhi Live First multimedia venture in Himachal named Himachal Abhi Abhi by Shree Balaji media innovations pvt. LTD.
(2)

First multimedia venture in Himachal named Himachal Abhi Abhi by Shree Balaji media innovations PVT. Himachal Abhi Abhi is a multi-platform publisher of news and and information which includes Mobile app, www.himachalabhiabhi.com, Weekly Tabloid.

08/09/2025

जय माँ नैना देवी

08/09/2025

ऊना।नार्थ जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप सोमवार को ऊना की राव बैडमिंटन अकादमी में आरम्भ हुई। चैंपियनशिप का शुभारंभ कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी मुकेश गुप्ता ने किया। इस मौके पर कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट के सौरभ गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुकेश गुप्ता ने इस मौके पर नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप के तमाम पुरस्कार स्पॉन्सर करने का ऐलान किया। इस मौके पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से पर्यवेक्षक अजय सिंघानिया, बी ए आई के कार्यकारी सदस्य व पूर्व अंतरराष्ट्रीय कोच सुरेंद्र महाजन, पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी कर्नल राज परमार, चंडीगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन की महासचिव गीता अग्रवाल, हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव रमेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष संजय कालिया, उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, चंद्रशेखर तुर्की व ज्ञान, संगठन के अन्य विजय काचरू, पदाधिकारी अशोक आंगरा, विभोर शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, पंकज शर्मा, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के पूर्व संयुक्त सचिव व नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप के संयोजक राजेंद्र शर्मा, विजय धौटा, सन्नी पापटा और ऊना बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर कोमल मलिक सहित संगठन के राज्य स्तरीय जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।

08/09/2025

भरमौर के गांव सचूई में बड़ा हादसा , गिर गया घर

08/09/2025

दिवंगत वीरभद्र को लेकर अनिरुद्ध ने क्या बोला-देखे

08/09/2025

जिला चंबा में भारी बारिश के कारण हुई क्षति का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार की एक अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम ने जिला चंबा का दौरा किया। टीम द्वारा जिला चंबा के विभिन्न उप मंडलों में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आपदा से हुए नुकसान का विस्तृत जायजा लिया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात बाद दोपहर टीम द्वारा जिला प्रशासन चंबा के अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में लोक निर्माण विभाग जल शक्ति विभाग विद्युत विभाग शहरी विकास विभाग इत्यादि से संबंधित आपदा प्रभावित योजनाओं को हुई क्षति बारे विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने केंद्रीय टीम प्रतिनिधियों का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया, तत्पश्चात उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित क्षति बारे विस्तृत जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि जिला चंबा में हुई भारी वर्षा के कारण 43432.73 लाख रुपए की क्षति हुई है, जिसमें कृषि व बागवानी विभाग को 2086.1 लाख रुपए, लोनिवि विभाग को 24461.50 लाख रुपए, जल शक्ति विभाग को 12586.58 लाख रुपए, एचपीएसईसीएल को 654.03 लाख रुपए, राष्ट्रीय राजमार्ग को 1264.55 लाख रुपए, उच्च शिक्षा विभाग को 256.35 लाख रुपए, प्रारंभिक शिक्षा विभाग को 55.95 लाख रुपए तथा मत्स्य पालन विभाग को 34.21 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जिला में विभिन्न प्रकार के 8608 मकान व अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त हुए हैं जिससे 189.30 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है इसके अलावा वन विभाग को 141.76 लाख, स्वास्थ्य विभाग को 87 लाख, नगर परिषद चंबा में 4.5 करोड़ तथा नगर परिषद डलहौजी में 3.40 करोड़ का नुकसान हुआ है। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने अपने विभागों की प्रभावित योजनाओं व कार्यों को हुई क्षति बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी।

08/09/2025

समाज सेवी वेला बॉबी के नाम से मशहूर सरबजीत सिंह बॉबी ने अब कुल्लू चंबा के आपदा प्रभावितों को क़रीब 50 लाख की मदद बांटने की बात कही है। बॉबी इससे पहले ऑलमाइटी ब्लेसिंग संस्था के माध्यम मंडी के सिराज में भी प्रभावित परिवारों को करीब 1 करोड़ की मदद कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने साफ़ किया कि पूरी मदद उनकी संस्था ऑलमाइटी ब्लेसिंग के माध्यम से ही की गई है। सरबजीत सिंह ने लोगों से भी मदद के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने लोगों से आर्थिक रूप या श्रमदान कर प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आने का आग्रह किया है।

08/09/2025

NH 154 A भरमौर से लेकर चंबा तक छोटे वाहनों के लिए विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद खोल दिया है जिससे सभी ने राहत की सांस ली है यहां यह बताते चले की मणिमहेश यात्रा के दौरान लगातार भूस्खलन और मूसलाधार बारिश के दौरान यह मार्ग जगह जगह बाधित हो गया था जिस कारण यात्रा भी रोकनी पड़ी और यात्रियों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू भी करना पड़ा था

08/09/2025

जिला बिलासपुर के उपमंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत टरवाड़ के लोअर टिकर म्योठ स्थित हरिजन बस्ती में हाल ही में लगातार हो रही लैंडस्लाइड से क्षेत्र के करीब 6-7 परिवारों के मकान खतरे की जद में आ गए हैं। इन परिवारों के घरों के आसपास जमीन खिसकने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोग डर के साए में जीवन यापन करने को मजबूर हैं।

08/09/2025

भारी बारिश के कारण चंबा- तीसा मुख्य मार्ग चांजू नाला में रोड बाधित हो गई थी, जिससे पेट्रोल-डीजल टैंकर चुराह तक नहीं पहुँच पा रहा था। अब राहत की बात ये है कि चांजू नाले में बड़े वाहनों के लिए रोड़ खुल गया है।

08/09/2025

PM Modi के दौरे को लेकर जयराम ठाकुर ने भरी हुंकार

Address

BALAJI VIHAR
Kangra
176001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Abhi Abhi Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal Abhi Abhi Live:

Share