Pashu Ratan

Pashu Ratan पशुओ की सभी बीमारियों का घरेलू तरीके से समाधान🙏 Vicky Pansari
(1)

28/10/2025

30 Oct 2025, श्री कामधेनु गौशाला, गरुड़वासी मोड, चाकसू, जिला जयपुर ( राजस्थान ) में एक शाम गौ माता के नाम, जरूर पधारे 🙏 Vicky Pansari ||

28/10/2025

🙏 एक शाम गौमाता के नाम 🙏

आप सभी गौभक्तों, गाँववासियों और सेवा प्रेमियों को सादर आमंत्रण है श्री कामधेनु गौशाला, चाकसू में आयोजित एक भव्य भक्ति कार्यक्रम में।
दिनांक 30 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को श्री कामधेनु गौशाला के वार्षिकोत्सव के अवसर पर भजन संध्या एवं सामूहिक गौभोजन का आयोजन किया जा रहा है।

इस पावन अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक श्री गोकुल शर्मा जी अपनी मधुर वाणी से भक्ति रस की अमृतधारा प्रवाहित करेंगे।
साथ ही श्री भारत सिंह राजपुरोहित जी, श्री गोपाल सोलंकी जी एवं गौ सेवक विक्की पंसारी जी की विशेष उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी।

यह कार्यक्रम गौमाता की सेवा, श्रद्धा और भारतीय संस्कृति को समर्पित है।
आइए, अपने परिवार सहित पधारें और इस भक्ति, सेवा व प्रेम से भरे आयोजन का हिस्सा बनें 🕉️🐄

📍 स्थान: श्री कामधेनु गौशाला, गरुड़वासी मोड़, बाईपास, चाकसू, जिला जयपुर (राजस्थान)
🗓️ दिन: गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

आप सभी गौभक्तों का सप्रेम स्वागत रहेगा 💐
जय गौमाता 🙏
#गौसेवा #गौभक्ति #भजनसंध्या #कामधेनुगौशाला #जयगौमाता

28/10/2025

🌼 !! जय गौ माता !! 🌼
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🐄

गोपाष्टमी का पावन पर्व गौ सेवा और गौ पूजन का प्रतीक है। इस शुभ अवसर पर आइए, हम सब मिलकर गौ माताओं की सेवा का संकल्प लें और इस पुण्य कार्य में भागीदार बनें।

हमारी गौशाला में प्रतिदिन 3000+ गौ माताओं की सेवा की जाती है। इस गोपाष्टमी पर आप भी ₹501/- के गुड़ प्रसाद द्वारा गौ माता को गुड़ खिलाकर अपनी श्रद्धा और सेवा का भाग जोड़ सकते हैं।

आपका प्रत्येक सहयोग न केवल गौ सेवा का आधार बनेगा बल्कि ईश्वरीय आशीर्वाद का भी कारण बनेगा।
📿 सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।

📱 दान हेतु Scan करें या Google/Phone Pay करें – 7027790800
🏦 Vicky Pansari Charitable Foundation
UCO Bank | A/C – 30140210001882 | IFSC – UCBA0003014

🙏 गौ सेवा में जुड़ें – पुण्य कमाएँ, आशीर्वाद पाएँ।

28/10/2025

किसान भाइयों को हार्दिक आमंत्रण 🙏
29 अक्टूबर 2025 को मुज़फ्फरनगर की नवीन मंडी में “राष्ट्रीय कृषि प्रगति” के अंतर्गत एक भव्य किसान मेला व कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियाँ अपने आधुनिक कृषि उपकरणों और नवीन तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी। साथ ही, गौ सेवक विक्की पंसारी जी द्वारा पशुओं की देसी घरेलू चिकित्सा की विशेष जानकारी दी जाएगी, जिससे किसान भाई अपने पशुओं की सेवा खुद कर सकें और उन्हें स्वस्थ रख सकें।

यह मेला किसानों के ज्ञान, अनुभव और प्रगति के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहाँ खेती-बाड़ी से जुड़ी नई जानकारी, तकनीक और समाधानों का साझा मंच मिलेगा। कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों के लिए भोजन की भी विशेष व्यवस्था की गई है।

आइए, इस आयोजन का हिस्सा बनकर अपने अनुभवों को बढ़ाएँ और कृषि क्षेत्र में नई दिशा की ओर कदम बढ़ाएँ 🌾

आपके स्वागत मैं उपस्थित रहेंगे —
सूरज ट्रेडिंग कंपनी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश ( 9412711049 )

28/10/2025

29 Oct 2025, मुजफ्फरनगर UP के किसान मेला में आप सभी सादर आमंत्रित हैं 🙏 Vicky Pansari ||

27/10/2025

अब छोटे किसान भी पशुओ से लाखों रुपए कमा सकते है👍| छोटे Calf को मोटा तगड़ा कैसे बनाए👍| Vicky Pansari


For online order of Pashu Ratan Calf Growth Powder
please contact :- 📞9416157532 , 📞8222057532

24/10/2025

100 रुपए का नोट गौ माताओ की जान बचा रहा है 🙏 | Vicky Pansari |

For Gau Sewa :- 7027790800 ( Only WhatsApp )

For Donation :-
Account Details :-
Name :- Vicky Pansari Charitable Foundation
Bank :- UCO Bank
A/C No. :- 30140210001882
IFSC Code :- UCBA0003014

Phone Pay / Google Pay No. :- 7027790800

21/10/2025

छोटी सी कोशिश किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए 🙏❤️ | Diwali Special | Vicky Pansari |

दिवाली के अवसर पर गौ माता की सेवा में अपना सहयोग जरूर करे 🙏 || Vicky Pansari ||             Account Details :- Vicky Pan...
20/10/2025

दिवाली के अवसर पर गौ माता की सेवा में अपना सहयोग जरूर करे 🙏 || Vicky Pansari ||
Account Details :-

Vicky Pansari Charitable Foundation

UCO Bank
Account No. - 30140210001882
IFSC Code - UCBA0003014

Phone Pay / Google Pay no. - 7027790800

Address

Kanina
Kanina Khas
123027

Telephone

+91 94161 57532

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pashu Ratan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category