Hemant781gupta

Hemant781gupta News, Best offer, banking problem solution

05/09/2024

Baba Jinda Mela Bhojawas

17/01/2023

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

*1* *"बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, दोपहर 3 बजे पीएम का होगा संबोधन, जेपी नड्डा का बढ़ सकता है कार्यकाल"*

*2* *2023 में 'अग्निपथ' से कम नहीं है बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की राह, 5 में सरकार बचाने और 4 में जिताने की चुनौती*

*3* *जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी को खतरा! सुरक्षा एजेंसियों ने चेताया- कुछ जगहों पर पैदल न चलें*

*4* *एक घंटे में राहुल की सुरक्षा में 2 बार चूक, पंजाब में युवक जबरन गले लगा, दूसरी बार संदिग्ध सुरक्षा घेरा तोड़कर करीब पहुंचा*

*5* *राहुल गांधी से जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या वरुण गांधी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे ? तो इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा “वरुण अभी बीजेपी में हैं अगर वह यहां चलते हैं तो यह उनके लिए एक समस्या हो सकती है। मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से मेल नहीं खाती*

*6* *राहुल ने कहा, "भारत की सभी संस्थाओं को RSS और BJP कंट्रोल कर रही है. सभी संस्थाओं पर उनका दवाब है. चुनाव आयोग, नौकरशाही, न्यायपालिका पर उन्होंने कब्जा कर रखा है. जो पहले राजनीतिक लड़ाई होती थी वैसी लड़ाई नहीं है. अब लड़ाई भारत की संस्थाओं और विपक्ष के बीच है.*

*7* *मैं आरएसएस कार्यालय नहीं जा सकता, इससे पहले मुझे सिर कलम करना होगा। मेरे परिवार की एक विचारधारा है। वरुण ने दूसरी विचारधारा अपनाई और मैं उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता:राहुल गांधी*

*8* *भारत में कोरोना वायरस के 89 नए मामले सामने आए हैं, जो 27 मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है।सक्रिय मामलों में भी हुई गिरावट*

*9* *वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने PM मोदी के खिलाफ ‘नेगेटिव कैंपेन’ चलाने के लिए विपक्ष पर साधा निशाना*

*10* *संयुक्त राष्ट्र ने हाफिज सईद के रिश्तेदार अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया, भारत को मिली कामयाबी*

*11* *रिमोट वोटिंग प्लान:सियासी दलों को रास नहीं आई RVM, चुनाव आयोग ने रोका डेमो*

*12* *अब J&K पहुंच भाजपा को दर्द देंगे राउत! पंडितों के धरने में होंगे शामिल; भारत जोड़ो यात्रा से भी जुड़ेंगे*

*13* *चंडीगढ़ के मेयर होंगे BJP के अनूप गुप्ता, सिर्फ एक वोट से AAP के जसबीर सिंह को हराया*

*14* *राजस्थान:सचिन पायलट लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं और उनकी जनसभाओं में बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। सचिन पायलट का कहना है कि पेपर लीक के बड़े कसूरवारों पर कार्रवाई हो और नेतृत्व परिवर्तन पर आलाकमान फैसला लेगा*

*15* *उतरी भारत में हर जगह शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.मौसम विभाग का अनुमान है अगले विक जनवरी से शीतलहर की स्थिति खत्म हो जाएगी और लोगों को ठंड से राहत मिलेगी*

*16* *60 वर्षों में पहली बार चीन की आबादी घटी, जन्मदर कम होने से बढ़ी चिंता, जल्द बन सकता है बुजुर्गों का देश*

*17* *बड़ी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर*
*=============================*

16/01/2023

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*=============================*

*1* अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों को मजबूत बनाने, भावी चुनौतियों के लिए तैयार करने में गेम चेंजर साबित होगी: प्रधानमंत्री.
*2* BJP की मीटिंग से पहले PM मोदी का रोड शो, दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, 9 राज्यों के चुनाव की स्ट्रैटजी बनेगी
*3* भाजपा कार्यकारिणी की बैठक आज शाम , जेपी नड्डा के कार्यकाल पर लगेगी मुहर , पीएम मोदी का मेगा रोड शो थोड़ी देर में
*4* सरकार बोली- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में हमारे प्रतिनिधि शामिल करें,कानून मंत्री की CJI को चिट्ठी- इससे 25 साल पुराने सिस्टम में पारदर्शिता-जवाबदेही तय होगी
*5* भारत जोडों यात्रा : राहुल गांधी के नेतृत्व में जालंधर से शुरु हुई यात्रा, 19 जनवरी को जम्मू में करेगी प्रवेश
*6* ऑक्सफैम की रिपोर्ट-अमीर-गरीब का फासला बढ़ा, कोरोना महामारी में भी बढ़ी अमीरों की संपत्ति
*7* भारत के 21 सबसे बड़े अरबपतियों के पास देश के 70 करोड़ लोगों से ज्यादा दौलत, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
*8* भारत में कोरोना से बड़ी राहत, 24 घंटे में आए सिर्फ 114 नए केस
*9* सुप्रीम कोर्ट: जोशीमठ भू-धंसाव को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग वाली याचिका खारिज, उत्तराखंड हाईकोर्ट जाने का निर्देश
*10* सुप्रीम कोर्ट: दुष्कर्म मामले में शाहनवाज हुसैन को बड़ा झटका, दिल्ली HC के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
*11* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को है मिडिल क्लास के दर्द का एहसास! क्या इस बजट में मिलेगी राहत?
*12* मिडिल क्लास पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही रहा है. कभी खाद्य महंगाई, तो कभी ईंधन की महंगाई तो कभी महंगी ईएमआई के रूप में. जीएसटी के दरों में बढ़ोतरी से भी उनकी जेब कटी है
*13* राजस्थान मैदान में पायलट, चिंतन में गहलोत, दिल्ली में वसुंधरा राजे, टेंशन में पूनिया ?परबतसर से पायलट की हुंकार, किस पर निगाह, निशाने पर कौन ?
*14* परबतसर- पायलट का बड़ा दांव, खुलकर मोदी तो इशारों में बरसे गहलोत पर पायलट!अपार भीड जनसभा में सचिन पायलट का बीजेपी पर प्रहार,मंहगाई, नफरत डर के नाम पर बीजेपी पर बोला हमला,राजस्थान में पेपर लीक पर भी इशारों में बरसे पायलट
*15* खुद छोड़ दो जगह नहीं तो..बुजुर्गों को अब युवाओं के लिए स्थान छोड़ देना चाहिए,अगर ऐसा नहीं किया गया तो नौजवान धक्के मारकर अपनी जगह बना लेगें,पायलट के मंच से अपने ही मंत्री हेमाराम चौधरी ने गहलोत को सुनाया
*16* मंत्री हेमाराम ने कहा, मेरी उम्र अब 75 हो गई है, फिर भी मैं इस चुनाव में पद के लिए डटा रहूं और दूसरों को मौका ना दूं तो यह कहां तक उचित है, आज युवा लोग भी उम्मीद रखते हैं, हम पुराने लोग जो 80 से सत्ता पर बैठे है संगठन में बैठे है, उन्हें विचार करने की जरूरत है
*17* राजस्थान कांग्रेस: कांग्रेस के 91 विधायकों का इस्तीफा मामले की सुनवाई अब 20 जनवरी को होगी,
*18* मैं तो दरी भी बिछा लूंगा, MP में बदलाव की चर्चाओं के बीच बोले शिवराज सिंह चौहान
*19* कड़ाके की ठंड में और गिरेगा पारा, पूरे सप्ताह शीत लहर का यलो अलर्ट, कोहरे में ट्रेनें लेट
*20* थोक महंगाई दिसंबर में घटकर 4.95% हुई, खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट का असर
*21* गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी लाल निशान पर बंद
*==============================*
*

16/01/2023

सुरेंद्र उर्फ चीकू उर्फ चेयरमैन पुत्र भगत सिंह जाट ने बहरोड में एडीजे-2 कोर्ट न्यायाधीश सत्यप्रकाश सोनी के सामने किया सरेंडर, बहरोड़ में बहुचर्चित नगर पालिका पार्षद त्रिलोकचंद हत्याकांड के मामले में कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित

11/01/2023
07/01/2023

करनाल से👉

👉राहुल गांधी के साथ यात्रा में चल रही कांग्रेस नेता किरण चौधरी को पेर में लगी चोट

▪️किरण चौधरी यात्रा में चलते हुए पैर फिसलने से गिरी

किरण करनाल के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती

07/01/2023

*TODAY AN EYE ON*

• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 11 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में विजेताओं को डिजिटल इंडिया पुरस्‍कार 2022 करेंगी प्रदान

• केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, संचार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) में सचिव, अलकेश कुमार शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे भाग

• उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सुबह 10 बजे करियप्पा परेड ग्राउंड, दिल्ली कैंट में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का औपचारिक उद्घाटन करेंगे

• बिहार जाति आधारित सर्वेक्षण सभी 38 जिलों में शुरू होगा और सर्वेक्षण का पहला चरण 21 जनवरी को घरों की सूची और घरों की संक्षिप्त जानकारी के लिए समर्पित होगा

• भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड के चाईबासा में टाटा कॉलेज मैदान में एक जनसभा को करेंगे संबोधित

• भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंदिरा स्टेडियम, कोरबा, छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को करेंगे संबोधित

• भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 119 विधानसभा बूथ स्तर के अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे

• तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव अभियान से संबंधित कई राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए मेघालय और त्रिपुरा के चुनावी राज्यों का करेंगी दौरा

• आंध्र प्रदेश इतिहास कांग्रेस का दो दिवसीय 45वां वार्षिक सत्र कडप्पा के योगी वेमना विश्वविद्यालय में होगा शुरू

• कंधमाल जिले के दारिंगबाड़ी में पांच दिवसीय शीतला महोत्सव (शीतकालीन महोत्सव) होगा शुरू

• एशियाई वाटरबर्ड जनगणना 2023 का आयोजन 7 जनवरी से 22 जनवरी, 2023 तक किया जाएगा

• भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, राजकोट में शाम 7 बजे होगा शुरू

• सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन आज

Address

Bhojawas
Kanina
123034

Telephone

+919813092781

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hemant781gupta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hemant781gupta:

Share