फौजी देश की शान

फौजी देश की शान 🥰देश के लिए लड़ना कोई ❣️❣️ नौकरी नहीं बल्कि एक जूनून है।♥️🫡 फौजी देश की शान
(3)

मनीषा का अंति'म संस्कार, छोटे भाई नें दी मुखाग्नि, पिता के नहीं थमे आंसू!
21/08/2025

मनीषा का अंति'म संस्कार, छोटे भाई नें दी मुखाग्नि, पिता के नहीं थमे आंसू!

 #सीमा पर खड़ी है  #सीमा_भवानीदेश की रक्षा में है जुटी सीमा भवानीना कोई डर है ना कोई चिंता हैबस देश प्रेम है जो सब कुछ ह...
21/08/2025

#सीमा पर खड़ी है #सीमा_भवानी
देश की रक्षा में है जुटी सीमा भवानी
ना कोई डर है ना कोई चिंता है
बस देश प्रेम है जो सब कुछ है

फ़ौजी का परिवार,,कैसा लगा दोस्तो...!!  जय हिंद 🇮🇳Army lover follow 👉  फौजी देश की शान
20/08/2025

फ़ौजी का परिवार,,कैसा लगा दोस्तो...!!
जय हिंद 🇮🇳
Army lover follow 👉 फौजी देश की शान

सब्ज़ी बेचने वाले पिंटू को मिली विदेशी दुल्हन, “Hii” और “How are you” से शुरू हुआ प्यार बना शादी का बंधन ❤️🌍💑कहते हैं प्...
17/08/2025

सब्ज़ी बेचने वाले पिंटू को मिली विदेशी दुल्हन, “Hii” और “How are you” से शुरू हुआ प्यार बना शादी का बंधन ❤️🌍💑

कहते हैं प्यार न जात देखता है, न धर्म, न सरहद। यही सच्चाई साबित की है गुजरात के अंकलेश्वर के रहने वाले पिंटू प्रसाद ने, जिनका परिवार wholesale में सब्ज़ियाँ बेचने का काम करता है। पिंटू की मुलाकात सोशल मीडिया पर फेसबुक के ज़रिए फिलीपींस की रहने वाली लिंबजाने मैगडाओ से हुई। शुरुआत सिर्फ एक “Hii” और “How are you” से हुई थी, लेकिन यही बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती और फिर गहरे प्यार में बदल गई। 💌

भाषा की दिक्कत के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे से जुड़ाव महसूस किया। वे दोनों न ठीक से अंग्रेज़ी बोल पाते थे, न एक-दूसरे की भाषा समझते थे, लेकिन दिल से जुड़ा रिश्ता हर मुश्किल से पार निकल गया। करीब दो साल तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप चलने के बाद पिंटू ने लिंबजाने को एक पार्सल भेजा जिसमें केक और तोहफ़े रखकर उन्होंने प्रपोज़ किया। इसके बाद दोनों आधिकारिक रूप से बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बन गए।

इसके बाद पिंटू फिलीपींस पहुँचे और लिंबजाने के माता-पिता से शादी की बात की। परिवार ने उनका स्वागत किया और इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। साल 2024 में दोनों की शादियाँ दो परंपराओं के अनुसार हुईं — पहले फिलीपींस में ईसाई रीति-रिवाजों से और फिर भारत में हिंदू मान्यताओं के साथ। 💒🇮🇳

पिंटू इस समय 22 साल के हैं, जबकि लिंबजाने 24 साल की हैं। जहाँ पिंटू का परिवार सब्ज़ी बेचने का काम करता है, वहीं लिंबजाने होटल मैनेजमेंट से ग्रेजुएट हैं और अपने परिवार का रेस्टोरेंट संभालती थीं।

यह अनोखी प्रेम कहानी बताती है कि प्यार न उम्र देखता है, न धर्म और न ही देश। सच्चा दिल हो तो “Hi” और “How are you” से शुरू हुई छोटी-सी बातचीत भी उम्रभर के रिश्ते में बदल सकती है। ❤️✨

💍🌏

सीमा में रहकर कभी सफलता नहीं मिलती जीत के लिए सीमा पार करनी पड़ती है !!   #हद  #कामयाबी  #जीत  #पार
17/08/2025

सीमा में रहकर कभी सफलता नहीं मिलती जीत के लिए सीमा पार करनी पड़ती है !! #हद #कामयाबी #जीत #पार

 #जन्म का समय नहीं था ये  #समय का जन्म था आप सभी को  #कृष्ण_जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
16/08/2025

#जन्म का समय नहीं था ये #समय का जन्म था
आप सभी को #कृष्ण_जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

जपते है सब  राधे -कृष्ण ,गूंज रहा मधुर शोर हैप्रेम में प्रिय लगते सब, कान्हा की बात कुछ और है.श्री कृष्ण जन्माष्टमी की श...
16/08/2025

जपते है सब राधे -कृष्ण ,गूंज रहा मधुर शोर है
प्रेम में प्रिय लगते सब, कान्हा की बात कुछ और है.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!❤️
Happy Janmashtami ! 🙏

🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🇮🇳"लड़े जंग वीरों की तरह,जब ख़ून खौल फ़ौलाद हुआ,मरते दम तक डटे रहे वो,तब ही तो ...
15/08/2025

🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🇮🇳
"लड़े जंग वीरों की तरह,
जब ख़ून खौल फ़ौलाद हुआ,
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आज़ाद हुआ… 🙏"

आओ, उन शहीदों को नमन करें,
जिनके बलिदान से हम आज़ाद भारत में साँस ले रहे हैं।
जय हिंद! जय भारत! ❤️💪

#हैशटैग

सुन्दर है जग में सबसे नाम भी न्यारा हैजहां जाति-भाषा से बढ़कर देश-प्रेम की धारा हैजहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय ...
15/08/2025

सुन्दर है जग में सबसे नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्छल पावन प्रेम पुराना वो #भारत देश हमारा है

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमाराहम बुलबुलें हैं इस की ये गुलिस्तां हमाराग़ुर्बत में हों अगर हम रहता है दिल वतन मेंसम...
15/08/2025

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलिस्तां हमारा

ग़ुर्बत में हों अगर हम रहता है दिल वतन में
समझो वहीं हमें भी दिल हो जहां हमारा

पर्वत वो सब से ऊंचा हम-साया आसमाँ का
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा

गोदी में खेलती हैं इस की हज़ारों नदियाँ
गुलशन है जिन के दम से रश्क-ए-जिनाँ हमारा

ऐ आब-रूद-ए-गंगा वो दिन है याद तुझ को
उतरा तिरे किनारे जब कारवाँ हमारा

मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा

यूनान ओ मिस्र ओ रूमा सब मिट गए जहाँ से
अब तक मगर है बाक़ी नाम-ओ-निशाँ हमारा

कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-ज़माँ हमारा

इक़बाल कोई महरम अपना नहीं जहाँ में
मालूम क्या किसी को दर्द-ए-निहाँ हमारा

Address

Kanina
123027

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when फौजी देश की शान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share