The Positive Haryana

The Positive Haryana n/a

अख़बार के ऊपरी हिस्से पर एक प्राइवेट हॉस्पिटल के इश्तिहार देखो और नीचे सरकारी अस्पताल की ख़बर पढ़े!और फिर अपने आप को कोड...
04/12/2023

अख़बार के ऊपरी हिस्से पर एक प्राइवेट हॉस्पिटल के इश्तिहार देखो और नीचे सरकारी अस्पताल की ख़बर पढ़े!
और फिर अपने आप को कोड़े मारने का मन करे तो बेशक मार ले!!

दर्जा बढ़ा, सुविधाएँ नहीं!!
ना जगह है ना संसाधन!!
रिहायशी मकानों में चल रहा है उपचार!!!

हर एक ज़िले में बच्चों का आईसीयू स्थापित करने की लिए, स्वास्थ्य विभाग को अगस्त 2021 में केंद्र की तरफ़ से बजट आवंटित हो ...
29/11/2023

हर एक ज़िले में बच्चों का आईसीयू स्थापित करने की लिए, स्वास्थ्य विभाग को अगस्त 2021 में केंद्र की तरफ़ से बजट आवंटित हो गया था। दो साल से भी ज़्यादा समय बीत चुका है और कम से कम महेंद्रगढ़ ज़िला आज भी इस सुविधा की बाट जोह रहा है।

नेता और अधिकारियों की लड़ाई!?काम चाहे यहाँ धेले का ना हो पर स्वाद सारे मिलेंगे😅निकाय चुनावों के समय तो ये महेंद्रगढ़ को ...
28/11/2023

नेता और अधिकारियों की लड़ाई!?

काम चाहे यहाँ धेले का ना हो पर स्वाद सारे मिलेंगे😅

निकाय चुनावों के समय तो ये महेंद्रगढ़ को चंडीगढ़ बनाने की ताल ठोक रहे थे अब इनसे जेई,एई ही नहीं मान रहे!
शायद दिल्ली बना कर छोड़ेंगे! जैसे वहाँ मंत्रियों और एलजी की लड़ाई चलती है वैसे ही यहाँ🤦👇

अटेलीवासियों से आग्रह है कि तस्वीर में दी गयी खबरों पर ध्यान ना दें और ज़िले में 30 नवंबर से शुरू होने वाली विकसित भारत ...
27/11/2023

अटेलीवासियों से आग्रह है कि तस्वीर में दी गयी खबरों पर ध्यान ना दें और ज़िले में 30 नवंबर से शुरू होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी करें।

मेरा बतौर नागरिक मानना है कि डबल इंजन सरकारें निरंकुश हो जाती हैं..लोगों की सुनवाई शून्य हो जाती है.. दोनों सरकारें एक द...
25/11/2023

मेरा बतौर नागरिक मानना है कि डबल इंजन सरकारें निरंकुश हो जाती हैं..लोगों की सुनवाई शून्य हो जाती है.. दोनों सरकारें एक दूसरे की गलतियों पर चुप रहती हैं..5 साल तक जनता कुछ भी कहे.. नौजवान बेरोजगार कुछ भी कहें..कितने भी धरने दें..डबल इंजन की सरकारें एक दूसरे की तारीफ करते हुए समय काट देती हैं..
250 दिन से उपर इस धरने को हो गए है और ये समय काट जाएंगे

भा । पा राज में आज भी ठेकेदारी प्रथा सुचारू रूप से कर्मचारियों का खून चूस रही है । बिजली विभाग में कौशल रोजगार मिशन के त...
25/11/2023

भा । पा राज में आज भी ठेकेदारी प्रथा सुचारू रूप से कर्मचारियों का खून चूस रही है ।

बिजली विभाग में कौशल रोजगार मिशन के तहत काम करने वाले 91 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है, ताकि विभाग में मेंटेनेंस का टेंडर लेने वाली निजी कंपनी के अधीन जबरदस्ती कम सैलरी में काम कराया जा सके ।
अब कर्मचारियों के पास दो विकल्प है ,
पहला या तो बेरोजगार होकर घर बैठे ..
या उसी कंपनी में जाए जबकि कर्मचारियों को कोशल रोजगार के तहत 18-23 हजार मिल रहे थे ।

ये आज के अख़बार के पन्ने हैं! ख़ुद ही देख लो ज़िला महेंद्रगढ़ की समस्याएँ!और हमारी जनता वोट का फ़ैसला चीन,पाकिस्तान,  इज...
25/11/2023

ये आज के अख़बार के पन्ने हैं!
ख़ुद ही देख लो ज़िला महेंद्रगढ़ की समस्याएँ!
और हमारी जनता वोट का फ़ैसला चीन,पाकिस्तान, इज़राइल- हमास पर विदेशनीति,अमरीका -फ़्रांस से ख़रीदे हथियारों को देख कर करती हैं! उनको चिंता रामायण-महाभारत और मुग़लकाल के समय क्या था उसकी ज़्यादा होती हैं!🤔

वहाँ अंबाला में 33 एकड़/300 करोड़ की लागत से वॉर मेमोरियल बन कर तैयार भी हो चुका है,वहीं नसीबपुर के 12 एकड़ में मात्र 35...
12/06/2023

वहाँ अंबाला में 33 एकड़/300 करोड़ की लागत से वॉर मेमोरियल बन कर तैयार भी हो चुका है,वहीं नसीबपुर के 12 एकड़ में मात्र 35 करोड़ से बनने वाला मेमोरियल आज भी फ़ाइलों में अटका पड़ा है।ये भी तब जब नसीबपुर पंचायत ने 5 करोड़ की राशि सीएम रिलीफ फण्ड में दी हुई है।

90 दिनों से धरने पर बैठे 40 गाँवों के लोगों को ch.dharambir का यह तोहफ़ा कि 152 D पर कट संभव नहीं है। अब भी अगर इन्हें स...
11/06/2023

90 दिनों से धरने पर बैठे 40 गाँवों के लोगों को ch.dharambir का यह तोहफ़ा कि 152 D पर कट संभव नहीं है। अब भी अगर इन्हें सांसद चुनेंगे तो भगवान ही मालिक है फिर।

अहीरवाल के सारे विधायक और स्वयं मुख्यमंत्री जी का ख़त (नितिन गड़करी जी को) भी क्षेत्र को एक कट नहीं दिला पाया। 👏👏 बड़े शर्म की बात हैं

महेंद्रगढ़ में चौधरी देवीलाल पार्क की आधारशिला 30 मार्क 2022को उप मुख्यमंत्री ने रखी थी, आपका काम शुरू करना अच्छी बात है...
10/06/2023

महेंद्रगढ़ में चौधरी देवीलाल पार्क की आधारशिला 30 मार्क 2022को उप मुख्यमंत्री ने रखी थी, आपका काम शुरू करना अच्छी बात है परंतु इस पार्क में घूमने का जो ट्रैक बनाया जा रहा है जिसकी गुणवत्ता ना के बराबर है, इंटरलॉकिंग टाइल्स को बिना रोड़ी सीमेंट मसाले के खाली मिट्टी के ऊपर रखा जा रहा है, दूसरे पार्क के गेट से लेकर चौधरी देवीलाल की मूर्ति तक भी इसी प्रकार कि लीपापोती कर के सड़क बनाई जा रही है,कृपया करके लोगों के पैसे की हो रही बर्बादी को रोका जाए ,वैसे इस पार्क की जमीन को लेकर भी काफ़ी दिनो से विवाद चल रहा है प्रशासन इस तरफ ध्यान दे ।

क्या सरकार इस मांग को लेकर कुछ संवेदनशील दिखाई दे रही है?  यह इलाके की जनता को तय करना है कि आप की मांगों को लेकर सरकार ...
10/06/2023

क्या सरकार इस मांग को लेकर कुछ संवेदनशील दिखाई दे रही है?
यह इलाके की जनता को तय करना है कि आप की मांगों को लेकर सरकार कितनी संवेदनशील है ।
गांव सेहलंग और बाघोत के बीच NH152D पर कट बनाने के लिए आसपास के 40 गांवों के ग्रामीण पिछले 90 दिन ( 3 महीने) से अपना सारा काम छोड़कर अपने हक की मांग के लिए धरने पर बैठे हैं। सत्ता पक्ष तथा विपक्ष दोनों का कहना है ग्रामीणों की मांगें बिल्कुल जायज और तर्कसंगत हैं।
परंतु सरकार ने ग्रामीणों से संवाद के लिए अभी तक कोई टीम तक नहीं बनाई है। सहज अंदाजा लगाएं सरकार जनहित में कितनी गंभीर है।

यह किसी एक व्यक्ति की नहीं
बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता के हक की लड़ाई है ।
जिसका सभी जनप्रतिनिधियों और सभी वर्गों के नेतृत्व कर्ताओं, बुद्धिजीवियों सबको मिलकर सहयोग करना है ।
अपना तन ,मन, धन और समय देकर अपना नैतिक दायित्व जरूर निभाए ।
उम्मीद है कि सरकार लोगों की मांगों पर सकारात्मक रवैया अपनाते हुए इन जन समस्याओं का शीघ्र निराकरण करेगी.....
।।आप सब की जय हो।।

सरकार तो सो रही है उसके साथ साथ कॉलेज के अधिकारी भी सो रहे है  फरवरी से भरे जा रहे फार्म, स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया, अब त...
26/04/2023

सरकार तो सो रही है उसके साथ साथ कॉलेज के अधिकारी भी सो रहे है फरवरी से भरे जा रहे फार्म, स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया, अब तकनीकी खामी बता रहे

नाहड़ कॉलेज ने नहीं भरे 1000 से अधिक...

सेहलंग-बाघोत के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर कट छोड़े जाने की मांग को लेकर 40 गांवों के लोगों के द्वार...
20/04/2023

सेहलंग-बाघोत के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर कट छोड़े जाने की मांग को लेकर 40 गांवों के लोगों के द्वारा दिया जा रहा धरना 38वें दिन भी जारी रहा।

लू लगने से चाहे हमारी माैत ही क्याें न हाे...

12/04/2023

Free Kidney Dialysis Hospital in Delhi: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (DSGMC) ने देश का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस अस्पताल, सराय काले खां स्थित गुरुद्वारा बाला साहिब में खोला है।

राम ने 14 वर्ष का वनवास काटा दुनिया गुणगान करती है,पांडुओं ने 12 साल वनवास काटा सारी दुनिया में चर्चा है,बुद्ध जंगल गये ...
30/03/2023

राम ने 14 वर्ष का वनवास काटा दुनिया गुणगान करती है,पांडुओं ने 12 साल वनवास काटा सारी दुनिया में चर्चा है,बुद्ध जंगल गये तथागत हुए, स्वतंत्रता सेनानियों ने जेल काटी इतिहास में नाम दर्ज है।

यहाँ 12-12साल बदहाली(इंतज़ार के वनवास) में गुज़र जाती है फिर भी कोई वैल्यू नहीं है

25/03/2023

कनीना कस्बे हालत यहाँ रोड का तो कुछ अता पता है ही नहीं।गड्ढे भी इतने गहरे है कि इलाके में प्राइवेट गाड़ियों वालो ने ट्रैक्टर के टायर लगवाने शुरू कर दिए हैंताऊ खट्टर तेरे राज में गड्डो का विकास खूब हुआ
Manohar Lal सीताराम यादव

23/03/2023

Dr Abhe singh yadav जी ने NH 152 D पर कट को लेकर 11 दिन से चल रहे धरने स्थल पर जाकर ग्रामीणों को अपना समर्थन दिया और सकारात्मक परिणाम लाने का आश्वासन दिया हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं🙏

21/03/2023

जब भी पेट्रोल डलवाएं तो नोज़ल को थोड़ी देर ऐसे ही ऊपर रखवाएं हो सकता हे यह कलाकारी पूरे देश में अपनाई जा रही हो

एक तो पेट्रोल मंहगा ऊपर से यह चोरी

Address

Pota Changrod Road Pota
Kanina
123027

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Positive Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Kanina

Show All